|
बाड़मेर.शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित सुंदर एज्यूकेशन एंड अवेयरनेस सोसायटी ने एएनएम प्रशिक्षण का झांसा देकर 182 छात्राओं से करीब 1 करोड़ 63 लाख रुपए हड़प लिए। इसका खुलासा होने के बाद छात्राओं के अभिभावकों ने संस्थान कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस थाना सदर में संस्था संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। सुंदर एज्यूकेशन एंड अवेयरनेस सोसायटी के माध्यम से वर्ष 2010 में एएनएम की ट्रेनिंग के लिए 182 छात्राओं से प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक छात्रा से 90 हजार रुपए शुल्क के तौर पर वसूले गए। इन्हें आंध्रप्रदेश के गुंटूर स्थित एक कॉलेज में परीक्षा दिलाकर डिग्री दिलाने का झांसा दिया गया। इसके बाद 22 जुलाई 2011 को सोसायटी संचालक मूलशंकर छात्राओं को परीक्षा के लिए आंध्रप्रदेश लेकर गया। जहां दो दिन तक रुकने के बाद कॉलेज की मान्यता नहीं होने की बात कहते हुए छात्राओं को फीस पुन: लौटाने की बात कही। बाड़मेर लौटी छात्राओं ने घर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद सोमवार को अभिभावक इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सोसायटी कार्यालय पहुंचे। जहां शुल्क के तौर पर दिए पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान संचालक मौके से फरार हो गया। इधर, सदर थानाधिकारी रमेश कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। जहां अभिभावकों से समझाइश कर समूचे मामले की जानकारी लेने के बाद सोसायटी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। |
रविवार, 31 जुलाई 2011
नर्सिंग ट्रेनिंग का झांसा देकर हड़पे डेढ़ करोड़़
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें