दो गुटों में खूनी संघर्ष |
कोनरा गांव में एक ही समुदाय के बीच लाठी भाटा जंग में १३ घायल, दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज |
. |
बाड़मेर.चौहटन कोनरा गांव में आपसी कहासुनी को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 13 जने घायल हो गए। दो गुटों के बीच करीब आधे घंटे तक लाठी भाटा जंग चली। माहौल गरमाने के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से घायलों को उपचार के लिए पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौहटन लेकर आई। वहां से गंभीर घायलों को बाड़मेर रेफर कर दिया । इधर, पुलिस थाना चौहटन में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मामले दर्ज किए गए। कोनरा गांव में शनिवार को जीप की टक्कर से एक बालक को मामूली चोट लगने के मामले ने तूल पकड़ लिया। इससे एक ही समुदाय के लोग आमने -सामने हो गए और काफी देर तक लाठी-भाटा जंग चली। इससे दोनों गुटों के 13 जने घायल हो गए। थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि कोनरा निवासी सलीम ने मामला दर्ज करवाया कि कमरदीन खान, जीमण खान एवं अली खान पर अमीद, इलियास, आरब, हाजी रेशम, हासम खान, हाकम खान, बिलाल, जलाल, शेरू, सफर दीन, लूणा व मौसम ने एकराय होकर धारदार हथियारों से उनपर हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए हाकम व महावत भी घायल हो गए। इधर, दूसरे पक्ष के हाकम ने क्रॉस मामला दर्ज करवाया कि सलीम खान ने जीप से बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। विरोध जताने पर सलीम खान, जानु खान, शंकर दीन, रहमान खान, कमरदीन, अदरुप खान, गुलाम अली, लूणा व मोहबतखान ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। सभी घायलों का बाड़मेर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। |
रविवार, 31 जुलाई 2011
कोनरा गांव में एक ही समुदाय के बीच लाठी भाटा जंग में १३ घायल, दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें