जैसलमेर ग्राम रिवडी में किया श्रमदान
आज बैशाख माह की प्रतिपदा के पावन अवसर पर जैसलमेर जिले की सम पंचायत समिति के ग्राम रिवडी में मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन् अभियान के तहत विशाल श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अभियान में स्थानीय ग्राम के महिलाओ और पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, बैशाख माह के प्रथम दिन के महत्व अनुसार महिलाओ ने तालाब में स्थित खेजड़ी के वृक्षों को जल अर्पित कर पूजा अर्चना की।
स्थानीय तलाब की खुदाई के लिए बड़ी संख्या में 100 के लगभग सरकारी अधिकारी और कर्मचारी जिला कलेक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा के नेतृत्व में, सीमा सुरक्षा बल के लगभग 80 जवान इंस्पेक्टर चौधरी के नेतृत्व में तथा गांव के स्त्री पुरुष समाजसेवी श्री क्षेत्रपाल पालीवाल की अगुआई में एकसाथ आज इस पुनीत कार्य में सम्मिलित हुए। महिलाओं ने बधाई गीत और हरजस किये, ग्रामीणों ने भी गीत और रागनी गा कर। श्रमदान को जीवंत बना दिया।
श्रमदान के साथ साथ बी एस एफ और जलग्रहण विभाग तथा पंचायती राज विभाग कर्मचारी ख़ुशी और उमंग से तगारी और फावड़े की ताल पर ही नाचे और गाये जिसमे सभी ने ठुमके भी लगाये।
इस श्रमदान में जिला कलेक्टर के साथ साथ सीईओ जिलापरिषद् श्री नारायण सिंह चारण, जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री भगीरथ बिश्नोई, अधिशाषी अभियंता श्री गंगा सिंह राठौर और आईदान सिंह राठौर, उपखण्ड अधिकारी श्री जयसिंह, तहसीलदार श्री तुलसाराम, विकास अधिकारी श्री लादूराम, सभी ए इन, जे ई इन, जे टी ए, पटवारी, ग्रामसेवक आदि उपस्थित रहे।
आज के उत्साहपूर्वक श्रमदान को देखकर ग्रामवासी भी प्रेरित हुए और नियमित श्रमदान की प्रतिबद्धता दोहराई।
जिला कलेक्टर ने मौके पर ही ग्राम सभा कर सभी ग्राम वासियों के आभाव अभियोग सुने और उनके निराकरण हेतु आश्वाशन भी दिया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन्न अभियान के तहत प्रदेश में मनाये जा रहे जल स्ववलंबन्न सप्ताह के तहत आयोजित हुआ।