शनिवार, 23 अप्रैल 2016

जालोर आने वाली पीढी के लिए जल का संचय आवश्यक - खींवसर



आने वाली पीढी के लिए जल का संचय आवश्यक - खींवसर

प्रभारी मंत्राी ने बाला ग्राम में जिला स्तरीय कार्यशाला एवं श्रमदान में लिया भाग


जालोर 23 अप्रेल - राज्य के उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने कहा कि राज्य की मुख्य मंत्राी ने आने वाले समय में जल की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान प्रारभ्भ किया है कि जिसमें हम सब को तन-मन व धन जुडना होगा तथा आने वाली पीढी के लिए जल का संचय करते हुए एक मिशाल पेश करनी होगी।

जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने उक्त विचार शनिवार को आहोर पंचायत समिति के बाला ग्राम में जिला स्तरीय कार्यशाला एवं दानदाता सम्मान समारोह में व्यक्त किए । उसके पूर्व प्रभारी मंत्राी ने बाला नाडी के मरम्मत एवं जीर्णाेद्वार कार्य का विधिवत रूप से शिलान्यास किया तथा आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना के साथ नाडी में फावडे से तगारी में मिट्ी भरकर अपने सिर पर रखते हुए ट्रेक्टर की ट्राली में डाला।

समारोह में प्रभारी मंत्राी ने उपस्थित दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विकास के लिए सडके बनाई जा सकती है, स्कूल व काॅलेज खोले जा सकते है तथा कल कारखाने प्रारभ्भ किए जा सकते है परन्तु पानी पैदा नही किया जा सकता है, जल प्रकृति की देन है तथ जल है तो कल है इसलिए जल की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए राज्य की लोकप्रिय मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने दूरदृष्टिता से मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान प्रारभ्भ किया है जिसके लिए हम सब को राज्य की महत्ती आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रारभ्भ किया गया है इसलिए सभी लोग अपनी शक्ति के अनुसार इसमें अपना महत्ती योगदान दें। उन्होनें समारोह में बडी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों से आहवान् किया कि वे जन सहयोग से करवायें जाने वाले इस नाडी खुदाई कार्य में कम से कम 2-2 घंटे श्रमदान अवश्यक ही करें ताकि वर्षाकाल में यह नाडी पूरी भर जाये जोकि ग्रामवासियों के काम में आयेगी।

समारोह में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि आहोर पंचायत समिति के बाला ग्राम में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है जोकि बाला ग्राम के लिए गर्व की बात है इसलिए ग्रामवासियों को चाहिए कि वे नियमित रूप से नाडी खुदाई में श्रमदान करें। उन्होनें मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की प्रंशसा करते हुए कहा कि गांव का पानी गांव में तथा खेत का पानी खेत में रोकने सहित जल का प्रभावी ढंग से संरक्षण इस अभियान के दौरान किया जायेगा। उन्होनें आहोर क्षेत्रा में जवाई नहर के नाले व खालियों को जोकि क्षतिग्रस्त हो गए है उन्हें पक्का करवाने की भी आवश्यकता जताई।

समारोह में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि बाला ग्राम में इस नाडी के जीर्णोद्वार व मरम्मत के लिए ग्रामवासियों में उत्साह है तथा अब तक 3 लाख रूपयों की राशि जन सहयोग के रूप में प्राप्त हो चुकी है वही अनेक दानदाता आगे आ रहे है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिले में परम्परागत जल स्त्रोतों का जीर्णोद्वार वैज्ञानिक दृष्टि से किया जा रहा है ताकि गांव का पानी गांव में ही रहे जिससे ग्रामवासी भी स्वावलम्बी बन सकें। उन्होनें कहा कि यह अभियान महत्वपूर्ण है जिसमें पीने के पानी से लेकर सिंचाई तक के लिए विभिन्न कार्य करवाये जा रहे है जिसमें आमजन की अधिकाधिक सहभागिता आवश्यक है।

समारोह में प्रभारी मंत्राी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियन में 10 हजार रूपयों से अधिक की राशि, सामग्री या श्रम शक्ति देने वाले 10 दानदाताओं को प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया वही समारोह के अन्त में बाला ग्राम की सरपंच ममता मेघवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के अन्त में बाला ग्राम के गैर न्त्यकों ने परम्परागत वेश भूषा में आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति की। समारोह का संचालन नरपत आर्य ने किया। समारोह के प्रारभ्भ में प्रभारी मंत्राी का प्रवेश द्वार पर बालिकाओं ने मंगल कलश के साथ अगवानी की तत्पश्चात प्रभारी मंत्राी ने जीर्णोद्वार कार्य के शिलापट् का विधिवत रूप से अनावरण किया। प्रभारी मंत्राी ने नाडी खुदाई के कार्य के पूर्व बाला ग्राम में ही एमजेएस के तहत चल रहे कार्य भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह, आहोर पंचायत समिति सदस्य सुमन मेघवाल, विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित, रामा सरपंच राजूराम, भोरडा सरपंच भलाराम, गोदन सरपंच निम्बाराम, सामाजिक कार्यकत्र्ता महावीरसिंह मंडलावत जलग्रहण के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी व आईईसी प्रभारी यज्ञदत्त एवं वोराराम जीनगर आदि सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित थें।

----000----

प्रभारी मंत्राी ने एमजेएस अभियान सहित पानी व बिजली व चिकित्सा कार्यो की समीक्षा की

जालोर 23 अप्रेल - जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने शनिवार को सांयकाल स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बिजली, पानी, चिकित्सा एवं मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा की तथा अधिकारियों से ग्रीष्मकाल में पानी की आपूर्ति के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।

प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी,एल सुथार से जिले में पीने के पानी की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शीघ्र ही जालोर नगरीय क्षेत्रा में 48 घंटे के अन्तराल पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें वही समर कंटीजेन्सी प्लान के तहत पानी की समस्या से प्रभावित सभी गांवों व ढाणियों में पानी की पहुच उपलब्ध करें। उन्होनें डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल ने जिले में विधुत आपूर्ति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि विधुत चैरी को रोकने की दिशा में डिस्कांम प्रभावी कार्यवाही करें।

उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जी.एस. देवल से जिले में चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि संभावित मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए आवश्यक प्रबंधन करें वही राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क दवाईयों की आपूर्ति यथेष्ट रूप से बनाये रखें। बैठक में प्रभारी मंत्राी ने जिला कलेक्टर से कहा कि वे नर्मदा नहर से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी संकलित की जाये ताकि जयपुर में क्षेत्रा के विधायकों की उपस्थिति में जलदाय मंत्राी के साथ वार्ता की जाकर क्षेत्रा की प्रमुख समस्याओं का निपटारा किया जा सकें।

बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने प्रभारी मंत्राी को जिले में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि गत जुलाई व अगस्त माह में भीनमाल व सांचैर क्षेत्रा में हुई अतिवृष्टि के बाद जलदाय व डिस्कांम ने व्यवस्थाओं को पुनः सुचारू किया जिसके लिए बजट प्राप्त नही हुआ है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिले स्वच्छता अभियान के तहत गत वर्ष 48 हजार 184 के मुकाबले 56 हजार 420 शौचालयों का निर्माण करवाया गया है तथा 24 ग्राम पंचायते खुले में शौच से मुक्त हो चुकी है। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने प्रभारी मंत्राी को बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिले में चिन्हित 49 ग्राम पंचायतों में 1355 कार्यो को शामिल किया गया है जिन पर जिले में 60 करोड 54 लाख रूपयों की राशि व्यय की जायेगी उन्होनें बताया कि जिलें में 290 कार्य प्रथम चरण में पूर्ण हो चुके है तथा 30 जून तक कार्यो को पूर्ण कर लिया जायेगा।

बैठक में उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने जालोर व भीनमाल में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने तथा भीनमाल क्षेत्रा में नर्मदा के ईआर प्रोजेक्ट को गति देने की आवश्यकता जताई जबकि बैठक में जिला परिषद के सदस्य मंगलसिंह एवं कृषक नेता रतनसिंह ने भी समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित किया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकार जवाहर चैधरी, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे संबोधित,प्रसारण दिखाने के निर्देष



प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे संबोधित,प्रसारण दिखाने के निर्देष



बाड़मेर, 23 अप्रेल। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। ग्रामीणांे को सीधा प्रसारण रेडियो पर दिखाने अथवा रेडियो पर सुनाने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देष दिए गए है।




जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंें स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा योजना, भामाशाह योजना सामाजिक अंकेक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना में परिवारों की वरीयता सूची, केंद्र राज्य सरकार की व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ग्राम पंचायतों में विकास योजनाआंे को तैयार करने का मुख्य एजेंडा रहेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि ग्राम सभाआंे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 बजे संबोधित करेंगे। इसको लेकर सभी ग्राम सभा स्थल पर टेलीविजन लगाने के निर्देश ग्राम सेवकों को दिए गए हैं। जहां पर टीवी के जरिए प्रसारण दिखाना संभव नहीं हो वहां रेडियो के जरिए प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण सुनाने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,कौन हुआ सरकारी योजनाआंे से लाभांवित, ग्राम सभाआंे मंे देंगे आज जानकारी



बाड़मेर,कौन हुआ सरकारी योजनाआंे से लाभांवित, ग्राम सभाआंे मंे देंगे आज जानकारी
बाड़मेर, 23 अप्रेल। राज्य सरकार के बजट भाषण 2016-17 के बिन्दु संख्या 227 की अनुपालना में वर्ष 2015-16 में हस्तांतरित किए गये लाभों का प्रषासनिक प्रतिवेदन रविवार 24 अप्रेल को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में प्रस्तुत किया जाकर पढ़कर सुनाया जाएगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इस दौरान प्राप्त आपतियों का इन्द्राज करने के साथ मौके पर ही उनका निराकरण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को प्रषासनिक प्रतिवेदन व फ्लेक्स उपलब्ध करवा दिए गए है। पंचायत स्तर पर भामाषाह नामांकन, सीडिंग, माईक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर ई-मित्र माईक्रो एटीएम एवं बीसी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। लाभार्थी को ग्राम सभा में अवितरित भामाषाह कार्ड, रूपे कार्ड एवं पिन नंबर का भी वितरण किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों को प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण के आयोजन की फोटो भामाषाह पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देष दिए गए है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का आज होगा अनुमोदन

जिला कलक्टर ने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रविवार को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में भाग लेकर सबको आवास-2022 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए तैयार की गई वर्गवार वरीयता सूची के अनुमोदन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके।

बाड़मेर, 23 अप्रेल। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की वरीयता सूची का अनुमोदन ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में रविवार को होने वाली ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। यह वरीयता सामाजिक एवं आर्थिक जातीय आधारित जनगणना, 2011 के आधार पर तैयार की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत के अनुमोदन के बाद वर्गवार वरीयता की अंतिम सूची तैयार होगी। ग्राम सभा में प्रस्तुत की जाने वाली वर्गवार वरीयता सूची में ग्राम के किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वह एक माह के अंदर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। उन्हांेने बताया कि कमेटी को प्राप्त होने वाली आपत्तियों का 30 मई तक आवश्यक रूप से निस्तारण कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में भाग लेकर सभी को ‘आश्रय-2022 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए तैयार की गई वर्गवार वरीयता सूची के अनुमोदन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके। उन्हांेने बताया कि भारत उदय से भारत उदय अभियान 24 अप्रेल तक चलाया जा रहा है। इसके तहत 24 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार लाभार्थियांे का चयन सेक-2011 की रिपोर्ट के अनुसार डाटा की सूची ग्राम पंचायतवार उपलब्ध करा दी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियांे के क्रियान्वयन के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। ताकि वर्ष 2016-17 की स्वीकृतियां 1 मई 2016 को जारी की जा सके। उन्हांेने बताया कि ग्राम पंचायतांे को पात्र लाभार्थियांे की वर्गवार वरीयता सूची 21 अप्रेल तक उपलब्ध कराई जानी है। ग्राम सभा मंे वरीयता सूची का सत्यापन, अनुमोदन रविवार 24 अप्रेल को किया जाएगा। उन्हांेने ग्राम सभा मंे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही करवाकर अंतिम वरीयता सूची भिजवाने के निर्देश दिए है।

जैसलमेर ग्राम रिवडी में किया श्रमदान



जैसलमेर ग्राम रिवडी में किया श्रमदान
आज बैशाख माह की प्रतिपदा के पावन अवसर पर जैसलमेर जिले की सम पंचायत समिति के ग्राम रिवडी में मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन् अभियान के तहत विशाल श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अभियान में स्थानीय ग्राम के महिलाओ और पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, बैशाख माह के प्रथम दिन के महत्व अनुसार महिलाओ ने तालाब में स्थित खेजड़ी के वृक्षों को जल अर्पित कर पूजा अर्चना की।

स्थानीय तलाब की खुदाई के लिए बड़ी संख्या में 100 के लगभग सरकारी अधिकारी और कर्मचारी जिला कलेक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा के नेतृत्व में, सीमा सुरक्षा बल के लगभग 80 जवान इंस्पेक्टर चौधरी के नेतृत्व में तथा गांव के स्त्री पुरुष समाजसेवी श्री क्षेत्रपाल पालीवाल की अगुआई में एकसाथ आज इस पुनीत कार्य में सम्मिलित हुए। महिलाओं ने बधाई गीत और हरजस किये, ग्रामीणों ने भी गीत और रागनी गा कर। श्रमदान को जीवंत बना दिया।

श्रमदान के साथ साथ बी एस एफ और जलग्रहण विभाग तथा पंचायती राज विभाग कर्मचारी ख़ुशी और उमंग से तगारी और फावड़े की ताल पर ही नाचे और गाये जिसमे सभी ने ठुमके भी लगाये।

इस श्रमदान में जिला कलेक्टर के साथ साथ सीईओ जिलापरिषद् श्री नारायण सिंह चारण, जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री भगीरथ बिश्नोई, अधिशाषी अभियंता श्री गंगा सिंह राठौर और आईदान सिंह राठौर, उपखण्ड अधिकारी श्री जयसिंह, तहसीलदार श्री तुलसाराम, विकास अधिकारी श्री लादूराम, सभी ए इन, जे ई इन, जे टी ए, पटवारी, ग्रामसेवक आदि उपस्थित रहे।

आज के उत्साहपूर्वक श्रमदान को देखकर ग्रामवासी भी प्रेरित हुए और नियमित श्रमदान की प्रतिबद्धता दोहराई।

जिला कलेक्टर ने मौके पर ही ग्राम सभा कर सभी ग्राम वासियों के आभाव अभियोग सुने और उनके निराकरण हेतु आश्वाशन भी दिया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन्न अभियान के तहत प्रदेश में मनाये जा रहे जल स्ववलंबन्न सप्ताह के तहत आयोजित हुआ।

जैसलमेर रविवार को आयोजित होने वाला मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन कार्यक्रम अपरिहार्य कारण से स्थगित



जैसलमेर  रविवार को आयोजित होने वाला मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन कार्यक्रम अपरिहार्य कारण से स्थगित



जैसलमेर, 23 अप्रेल/ राजस्व ,उपनिवेषन राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री अमराराम चैधरी के मुख्य आतिथ्य में रविवार 24 अप्रेल को जैसलमेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अभियान में सहयोग करने वालों भामाषाओं को सम्मानित करने का समारोह और इस अभियान को लेकर हुई प्रगति के लिए समीक्षा बैठक और आयोजित होने वाला मुख्य कार्यक्रम फिलहाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने बताया कि प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्यक्रम के आगामी आयोजन होने के संबंध में पृथक से सूचना जारी कर दी जाएगी।

---000---

जैसलमेर,जरुरतमंद लोगों के परिवादों को गंभीरता व बेहतर ढंग से त्वरित गति के साथ कार्यवाही कर निष्पादित करें और पीड़ितों को समय रहे राहत पहुंचाएं:- आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया



जैसलमेर,जरुरतमंद लोगों के परिवादों को गंभीरता व बेहतर ढंग

से त्वरित गति के साथ कार्यवाही कर निष्पादित करें और

पीड़ितों को समय रहे राहत पहुंचाएं:- आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया




जैसलमेर, 23 अप्रेल/राजस्थान अनुसूचित जाति अयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेष खोलिया ने कहा है कि सीमावर्ती जैसलमेर जिले के जरुरतमंद लोगों के परिवादों का संबंधित विभागों के अधिकारीगण अत्यंत गंभीरता से लें एवं उन्हें बेहतर ढंग से सुनकर त्वरित गति के साथ अपेक्षित कार्यवाही कर उसका समाधान समय रहते निष्पादित करें तथा पीड़ितों को राहत पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि इस जन सुनवाई का मूल उद्धेष्य पीड़ित व्यक्तियों को राहत पहुंचाना हैं।

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेष खोलिया शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जन सुनवाई के दौरान उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। जनसुनवाई के अवसर पर सर्वप्रथम आयोग के उपाध्यक्ष ने सभी अधिकारीगण से परिचय प्राप्त किया एवं उनके क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से समीक्षा की। आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया ने कहा कि हमारे प्रदेष की माननीया मुख्यमंत्री महोदया श्रीमती वसुंधरा की मंषा के अनुरुप प्रत्येक क्षेत्र में अनुसूचित जाति के लोगों को राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा उनके लिए लागु की गई विविध विकासोन्मुखी और कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक पूरा-पूरा लाभ मिलें एवं उन्हें योजनाओं की जानकारी प्रदान करना हैं।

जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा , उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे , सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया , आयोग के उपाध्यक्ष के निजी सचिव रतनलाल अटल, जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण , उप सभापति नगरपरिषद रमेष जीनगर , समाजसेवी कवंराजसिंह चैहान , सहायक निदेषक जिला सांख्यिकी विभाग डाॅ. बृजलाल मीणा तथा जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया , जिला षिक्षाधिकारी मा. हरिप्रकाष डिढोंर के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विभागों नगरपरिषद ,जलदाय, विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

जन सुनवाई के अवसर पर आयोग के उपाध्यक्ष श्री खेालिया को उपस्थित परिवादियों ने एक-एक करके अपनी-अपनी जनसमस्याओं से संबंधित परिवाद प्रस्तुत किए। उन्होने परिवादीगण के द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रार्थना पत्रों को सहानुभूतिपूर्वक धैर्य से पढ़ कर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा को प्रस्तुत किए एवं उन्हें संबंधित विभागों के माध्यम से इन समस्याओं का शीघ्रातीष्ीघ्र कार्यवाही कर समाधान करने के निर्दष दिए।

आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया ने जैसलमेर के जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा से जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए किए गये क्रियाकलापों तथा इस मरुस्थलीय जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं में अब तक हुई प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। जनसुनवाई के तत्पष्चात उनके चैम्बर में जिला कलक्टर शर्मा ने आयोग के उपाध्यक्ष के समक्ष यहां पडे़ कई रिक्त पदों को शीघ्र भरने की बात कही। आयोग के उपाध्यक्ष ने जिला कलक्टर को जिले के सभी अधिकारीगण को पूरे मनोयोग के साथ टीम की भावना के साथ आगे आकर आमजन की जन समस्याओं को अत्यंत गंभीरतापूर्वक लेकर उनका तत्काल समाधान करवाने विषेष बल दिया।

जनसुनवाई के अवसर पर परिवादीगण ग्राम मैकूबा निवासी श्रीमती इन्द्रो , ग्राम मेकुबा निवासी खमाराम , चांधन निवासी गोपालसिंह ने नहरी कृषि भूमि का तबादला करवने के संबंध में आयोग के उपाध्यक्ष के समक्ष प्रार्थना-पत्र किए तो उन्होंने इस पर उपनिवेषन विभाग से नियमानुसार आवाष्यक कार्यवाही करने को कहा। इसी प्रकार जैसलमेर शहर जीनगर मौहल्ला निवासी जेठमल जीनगर ने जीनगर पाड़ा में एक-एक सप्ताह भर जलापूर्ति नहीं होने तथा मौहल्ले की कई रोज से नगरपरिषद के सफाईकर्मियों द्वारा सफाई नहीं करने की षिकायत की तो आयोग के उपाध्यक्ष ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को लताड़ लगायी और कहा कि इन मूलभूत समस्याओं का तत्काल समाधान कर रिपोर्ट पेष करें।

इसी क्रम में जागरुक समाजसेवी उम्मेद इणखिया ने एस.सी. के लोगों को नहरी क्षेत्र में बारानी भूमि आवंटन करने की मांग रखी तो आयोग उपाध्यक्ष ने इस प्रस्ताव को उपनिवेषन विभाग को भेजने के निर्देष दिए। जीनगर मोहल्ला शहर जैसलमेर निवासी तरुण पंवार विद्युत वाॅल्टेज की समस्या बताते हुए एक उच्च क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाये जाने को कहा तो इस पर श्री खोलिया ने विद्युत विभाग के अभियंता को तत्काल नया ट्रंासफोर्मर लगाने के मौके पर ही निर्देष दिए।

जनसुवाई के दोरान आयोग ने अनुसूचित जाति के साथ हो रहे अत्याचारों को बेहद गंभीरता से लिया एवं पुलिस विभाग के उपअधीक्षक श्री दवे को ऐसे लोगों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध आवष्ययक कानूनी कार्यवाही कर तत्काल रिपोर्ट पेष करने के निर्देष दिये। सहायक निदेषक, हिम्ममसिंह कविया ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जिले में किए गए अब तक कार्यो का एजेण्डा पेष किया तथा समाज कल्या विभाग कल्याणकारी पालनहार योजना के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बाल श्रमिकों के साथ हो रहे शौषण के लिए बाल कल्याण विभाग द्वारा उठाये गए कदमों एवं उनकी आवष्यक रोकथाम के बारे में चाईल्ड हैल्प लाईन के बारे में उपाघ्यक्ष महोदय को विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने आयोग के उपाध्यक्ष को श्रम कल्याण की विविध कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की तथा होटलों ढाब्बों इत्यादि में लगे बाल श्रमिकों को चिन्हित किया जाकर इस दिषा में आवष्यक कार्यवाही करने को कहा।

जन सुनवाई के दौरान जैसलमेर के कई बुद्धिजीवियों ,मीडियाकर्मी ,जनप्रतिनिधियों ने मुख्य रुप से शहर में पेयजल/सफाई की समस्या बतायी और नगर की नालियों की माली हालत होने से मुख्य चैराहों पर नालियों का गंदा पानी आ जाता हैं जिसे नगरवासियों को आवागमन में भयंकर गंदगी से सामना करना पड़ रहा हैं तो इस पर आयोग के अध्यक्ष श्री खोलिया तत्काल जनसुनवाई के मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण को इस संबंध में तत्काल आवष्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट करने को कहा। जनसुनवाई के मौके पर अच्छी संख्या में विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण परिवादीगण/मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। अंत में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया एवं प्रषासनिक अधिकारियों /मीडियाकर्मियों का तहेदिल से सधन्यवाद ज्ञापित किया।



अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीषर्मा नें ग्राम पंचायत

खींवसर में सुने ग्रामीणेंा के अभाव अभियोग


जैसलमेर 23 अपे्रल । अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीभागीरथ षर्मा द्वारा षुक्रवार कों प0स0 जैसलमेर की ग्राम पंचायत खीवसर में रात्री चैपाल के दौरान ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने ग्राम वासियों द्वारा प्रस्तुत क्षैत्र में पेयजल,विद्धुत.चिकित्सा तथा षिक्षा सेवा सबंधी समस्याओं की जानकारी ली। रात्री चैपाल में प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर गम्भीरता से विचार किया मौके पर उपस्थित सबंधित विभाग के अधिकारियों को यथा संभव त्वरित कार्यवाही कर समाधान के निर्देष दिए।

जन सुनवाई के दौारान ग्राम पंचायत की केषूराम की ढाणी में पेयजल आपूर्ती तथा हरचन्द , साॅगाराम गोविन्दराम की ढाणी केषूराम की ढाणी,दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत में विद्धुतीकरण से जोडनें कण्डियाला कलस्टर आदेष 2015 के क्रियान्वयन करनें तथा गत दस वर्षों से कार्य में गबन की जाॅच बाबत पेष हुई । ग्राम पंचायत में डीडीटी छिडकाव डामरीकरण तथा विधालय क्रमोन्नत करनें तथा पषुओं की चिकित्सा हेतु षिविर लगाकर उपचार की माॅग के साथ साथ आबादी भूमि विस्तार करानें की माॅग की गई ताकि शोचालय निर्माण लाभ मिल सके रात्री चैपाल में कुल 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुवे जिसमें मोके पर निस्तारण योग्य 1 प्रार्थना पत्र बाबत पषु चिकित्सा षिविर नियत करनें बाबत सबंधिरत अधिकारियों को आगामी माह में ही तिथी नियत कर केम्प लगानें के निर्देष दिए गये।

प्रभारी एडोप्टर कैलाषचन्द्र षर्मा तहसीलदार जैसलमेर नें पूर्व के बकाया में सत्यापन कार्य पूर्ण हो जाना अवगत कराया तथा सुनवाई के दौरान सरपंच औकारराम ओड नें प्रषासन की और से ग्राम पंचायत क्षेत्र में पहली जन सुनवाई रखनें व समस्याओं को सुननें के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा क्षेत्र की पेयजल व अन्य समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करानें के लिए अनुरोध किया ।

---000---



राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष

श्री खोलिया ने स्थानीय मीडियाकर्मियों की ली प्रेस काॅन्फ्रेंस


जैसलमेर ,23 अप्रेल। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री विकेष खोलिया ने अपनी एक दिवसीय जैसलमेर भ्रमण के दौरान जैसलमेर मीडियाकर्मियां के साथ शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुवाई कार्यक्रम के तत्पष्चात ’’ ’’ प्रेस काॅन्फ्रेस ’’ ली। जिले में अनुसूचित जाति गतिविधियों की जानकारी ली

प्रेस काॅन्फ्रेस के अवसर पर आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया ने जैसलमेर जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ हो रहे अत्याचारों के संबंध में मीडिया पूर्ण सहयोग कर अपनी अहम् भूमिका अदा करें। तथा समय-समय पर आयोग को रिपोर्ट करें। इस अवसर समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान तथा स्थानीय पिं्रट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रेसप्रतिनिधिगण मौजूद थे। प्रेस काॅन्फ्रेस के दौरान मीडिया बंधुओं ने आयोग के उपाध्यक्ष श्री खोलिया को विषेष रुप से वर्तमान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर विस्तार से परिचर्चा की तो उपाध्यक्ष में नगरपरिष के अधिकारियों को इस संबंध में बेहतर ढंग से ध्यान देकर तत्काल आवष्यक कार्यवाही इस स्वर्ण नगरी के सौंदर्यकरण को अक्षुण बनाए रखने पर दिषा-निर्देष दिए।





बाड़मेर परिंडे और प्याऊ लगाएंगे ग्रुप फॉर पीपुल्स रविवार को ,पुलिस अधीक्षक प्याऊ का लोकार्पण करेंगे



बाड़मेर  परिंडे और प्याऊ लगाएंगे ग्रुप फॉर पीपुल्स रविवार को ,पुलिस अधीक्षक प्याऊ का लोकार्पण करेंगे

बाड़मेर सामाजिक सरोकारों से जुड़े युवाओं के ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा रविवार को बाड़मेर शहर में मूक पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जाएंगे वहीं राहगीरों के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए प्याऊ स्थापित की जाएगी ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा जन सेवा के उद्देश्य से गर्मी की भीषणता के कारन आम राहगीरों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजकीय अस्प्ताल के बाहर पूल के नीचे प्याऊ पुलिस अधीक्षक पेरिस देशमुख द्वारा स्थापित की जायेगी। उन्होंने बताया की गर्मी के कारन मूक पक्षियों के लिए पेयजल की बड़ी समस्या देखते हुए इस बार भी ग्रुप एक हज़ार परिण्डे विभिन स्थानों पर लगाएगा जिसकी शुरुआत रविवार प्रातः ग्यारह बजे राजकीय अस्पताल में की जायेगी। ग्रुप कार्यालय में शनिवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की शहर में दस प्याऊ और एक हज़ार परिण्डे लगाए जाए ,बैठक में अक्षयदां बारहट ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखनी ,नरेश देव सारण ,बाबू भाई शेख ,अमित बोहरा ,ओम प्रकाश जोशी ,छोटू सिंह पंवार ,ललित छाजेड़ ,देरावर सिंह भाटी ,मांग सिंह ,दर्जन सिंह गुडिसर उपस्थित थे।



बांसवाड़ा.कलयुगी सीता ने 'लव-कुश' को फेंका कुंए में, हुई मौत



बांसवाड़ा.कलयुगी सीता ने 'लव-कुश' को फेंका कुंए में, हुई मौत
Video- कलयुगी सीता ने 'लव-कुश' को फेंका कुंए में, हुई मौत

कहते हैं भगवान से भी ऊंचा दर्जा मां को दिया गया। जो स्वयं तो लाखों कष्ट सहन कर सकती है, लेकिन अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देती। यह प्रकृति इंसानों में ही नहीं दुनिया के हर एक प्राणी में होती है। लेकिन घाटोल में एक मां से कुछ एेसा कर दिया। जिससे मां की ममता पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के खैरवा गांव में एक मां इतनी निष्ठुर हो गई कि उसने तैश में आकर अपने दो कलेजे के टुकड़ों को कुंए में फेंक दिया। इससे दोनों मासूमों की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 28 वर्षीय सीता के पति गजेंद्र के अवैध संबंधों के चलते पत्नी- पति से अनबन हुई। इस पर बात बिगड़ी तो पत्नी तैश में आ गई और दोनों मासूमों को कुंए में फेंक दिया।कुएं में फेंके गए एक बच्चा ढाई वर्ष का है। जिसका नाम सुभाष बताया जा रहा है। जबकि दूसरा बच्चा पांच वर्षीय रोहित बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त वारदात 21 अप्रैल की है लेकिन घटना की जानकारी 22 अप्रैल की रात 11 बजे लगी। इस पर जब जानकारी लगी तो एक बच्चों को रात ग्यारह बजे निकाल लिया गया। जबकि दूसरे बच्चे का शव डेढ़ बजे निकाला गया। वहीं, पुलिस ने आरोपित मां महिला सीता ने पूछताछ कर रही है।

जोधपुर दरिंदगी की हद: बच्चे का सिर पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या



जोधपुर दरिंदगी की हद: बच्चे का सिर पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या
दरिंदगी की हद: बच्चे का सिर पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या

जोधपुर के पुराने सिनेमा घर के पीछे एक मकान के बाहर बच्चे का खून से लथपथ शव मिला। दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए किसी ने उसका सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर डाली। रात से गायब इस बच्चे के परिजनों ने सुबह इसे ढूंढा तो ये खून से लथपथ हालत में उन्हें मिला।

सूचना पर सरदारपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पास खून से सना एक पत्थर भी मिला है। आशंका जताई जा रही है कि इसी पत्थर से बच्चे का सिर कुचल कर हत्या की गई है। फिलहाल शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद इस मामले में और खुलासा हो पाएगा।

पुलिस ने बताया कि पांच वर्षीय मासूम लालिया पुत्र सुमेरदास वैष्णव सरदारपुरा की झुग्गी झोपड़ी में रहता है। शुक्रवार रात उसके पिता का एक दोस्त लालिया को टॉफी, बिस्किट दिलाने का लालच देकर बाहर ले गया और रात भर नहीं लौटा। प्रथम दृष्ट्या सुमेरदास के दोस्त पर ही हत्या की आशंका जताई जा रही है।

सुबह तक भी जब बालक नहीं लौटा तो घरवाले उसे ढूंढते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए। वहीं लोगों ने भी बालक का शव देख कर पुलिस को सूचित किया। बच्चे की मां ने कपड़ों और हुलिए से अपने बच्चे की पहचान की। पुलिस को दिए बयान में लालिया की मां ने पति के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है। जिस मकान के सामने बच्चे की लाश मिली, उसी के सीसीटीवी फुटेज से हत्या के प्रमाण मिलने की पुलिस उम्मीद कर रही है।