शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

झालावाड़ खेती के आधुनिक तरीकों से किसान बढ़ा सकतें है अपनी आय- श्री दुष्यन्त सिंह



झालावाड़ खेती के आधुनिक तरीकों से किसान बढ़ा सकतें है अपनी आय- श्री दुष्यन्त सिंह
झालावाड़ 22 अप्रेल। सांसद झालावाड-बारंा श्री दुष्यन्त सिंह ने कहा है कि किसान खेती के आधुनिक तरीके अपनाकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं।

सांसद आज झालावाड़ जिला मुख्यालय पर स्थित खेल संकुल में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा तथा जिला प्रशासन झालावाड़ द्वारा आयोजित एक दिवसीय जल प्रबंधन कार्यशाला में झालावाड़ एवं कोटा जिले के किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ज्यादा पानी, ज्यादा ऊर्वरक तथा ज्यादा कीटनाशी के उपयोग से जमीन बंजर होती है, फसल खराब होती है, वातावरण प्रदूषित होता है तथा किसान की आय घटती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पूरे राज्य में जल संरक्षण के बडे कार्यक्रम चलायें है तथा खेती की आधुनिक तकनीक को बढावा देने के लिए कई योजना आरंभ की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी ने अपने पिछले कार्यकाल में राजस्थान के अधिकारियों को इजराइल तथा जल गांव भेजा तथा वहां से तकनीक लाकर राजस्थान में किसानों तक पहुंचाई। मुख्यमंत्राी द्वारा इस कार्य को वर्तमान कार्यकाल में भी जारी रखा गया है। उन्होंने किसानों का आव्हान किया कि वे ड्रिप इरिगेशन तथा फव्वांरा सिंचाई को अपनाएं। हम सब का भविष्य इसी में सुरक्षित है।

श्री दुष्यन्त सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने परवन परियोजना के लिए 700 करोड़ रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है जिससे झालावाड़ एवं बारां जिले के किसानों को सिंचाई एवं पेयजल के लिए जल मिल सकेगा तथा इस पूरे क्षेत्रा में खुशहाली आएगी।

सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने सोलर पम्पस् को बढावा देने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर सबसीडी की व्यवस्था की जिससे बडी संख्या में किसानों ने सोलर पम्प को अपनाया और उनकी जिन्दगी में खुशहाली आई। उन्होंने कहा कि जिले में कालीसिंध, पिपलाद, कनवाड़ा, रेवा, रोशनबाडी, गुराडिया, चंवली, भीमनी, भीमसागर आदि जितनी भी सिंचाई परियाजनाऐं है अथवा आने वाली है उन सब में किसान अनिवार्य रूप से बूंद-बंूद सिंचाई तथा फव्वांरा सिंचाई को ही अपनाएं। इससे पानी की बरबादी रूकेगी, जमीन बंजर होने से बचेगी तथा नहर के टेल-एण्ड पर बैठे किसानों को भी सिंचाई के लिए जल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पॉली हाऊस के माध्यम से आज बहुत से किसान लाखों रूपये सालाना की आमदनी ले रहे हैं।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्य स्तरीय जन अभाव अभियाग निराकरण एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने कहा कि कुप्रबंधन के कारण खेती घाटे का सौदा बनती जा रही हैं। किसान आधुनिक तरीके एवं जल प्रबंधन के उपाय सिख कर इसे लाभ के सौदे में बदल सकते है। उन्होंने कहा कि राजस्थान नहर के किसान जल कुप्रबंधन के कारण सेम की समस्या से पीड़ित हो गये। सेम की समस्या से पंजाब, हरियाणा, गंगानगर, हनुमानगढ़ आदि क्षेत्रों के ,खेत तो बरबाद हुए ही साथ ही लोगों के घर भी दलदल में डुब गये।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने कहा कि जिले के किसानों के लिए विशेषज्ञों एवं सांचोर के प्रगतिशील किसानों द्वारा प्रशिक्षण दिलवाया जाना एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं सांसद श्री दुष्यन्त सिंह का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि आज जिले में जितने भी बडे बांध एवं सिंचाई परियोजनाएं दिखाई दे रही हैं वे उन्हीं की देन है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर आयोजित इस कार्यशाला में झालावाड़, कोटा एवं जालोर जिलों के लगभग 1400 किसानों ने भाग लिया है तथा अपने अनुभवों से अन्य किसानों को भी लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि जालोर एवं बाडमेर जिलों में 1790 किलो मीटर लम्बे नर्बदा नहर के तंत्रा ने यह सिद्ध कर दिया है कि किसानों के लिए बंूद-बूंद सिंचाई योजना परियाजना ही सर्वोत्तम सिचाई पद्धति है। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले में भी आने वाली समस्त सिंचाई परियोजनाओं में फव्वांरा सिंचाई एवं बूंद-बंूद सिंचाई के ही कनेक्शन दिये जाएंगे।

कार्यशाला में विधायक खानपुर नरेन्द्र नागर ने कहा कि अब समय आ गया है जब झालावाड़ जिले के किसान पानी का महत्व समझें एंव ड्रिप इरिगेशन को अपनाएं। पूरा प्रदेश आज पानी की कमी से जूझ रहा है मुख्यमंत्राी स्वयं इसके लिए चिन्तित है तथा जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के माध्यम से किसानों को वर्षभर जल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। मनोहरथाना विधायक कंवर लाल मीणा ने मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झालावाड़ जिले के किसानों को सांचोर के प्रगतिशील किसानों के माध्यम से जल प्रबंधन का प्रशिक्षण दिलवाया जाना निःसंदेह एक महत्वपूर्ण कार्य हैं। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले के कुछ किसान भी मल्चिंग एवं ड्रिप इरिगेशन के माध्यम से आधुनिक खेती से जुड रहे है। डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल ने कहा कि जल कुप्रबंधन का सबसे बडा उदाहरण झालावाड़ जिला है जहां राज्य की सर्वाधिक वर्षा होती है तथा खेती के लिए काली मिट्टी उपलब्ध है फिर भी खेती घाटे में जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मारवाड के लोगों ने जल के महत्व को समझा, उसी प्रकार हमारे जिले के किसानों को भी जल के महत्व को समझना होगा।

कार्यशाला में नर्बदा परियोजना के मुख्य अभियन्ता राजीव चौधरी, कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ. आई.बी. मोर्य, डॉ. अर्जुन कुमार वर्मा, संयुक्त निदेशक एन.आर. बामनिया ने किसानों को जल प्रबंधन की नवीनतम तकनीक से अवगत कराया। सीलू गांव के भियाराम, सांचोर के नरसिंगाराम, निम्बाराम, हीराराम, कोटा के जय प्रकाश गहलोत आदि प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव बताये तथा उनके द्वारा जल गांव, पूसा, हिसांर तथा दिल्ली आदि भ्रमण के समय प्राप्त की गई जानकारियां भी शेयर की।

कार्यशाला में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियन्ता एस.एल. माथुर एवं अधीक्षण अभियन्ता कैलाश दान संादू, उप जिला प्रमुख भागचन्द दांगी, भवानीमंडी प्रधान, झालरापाटन प्रधान भारती नागर, संजय जैन ताऊ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सांसद ने किया प्रगतिशील किसानों का सम्मान

सांसद श्री दुष्यन्त सिंह ने जालोर जिले के आये प्रगतिशील किसान हीराराम, निम्बाराम, भियाराम, प्रभूराम, नरसिंगाराम, पूराराम, गणपत, कैलाश पुरी, इसाराम को माला पहनाकर उनका सम्मान किया।

प्रदर्शनी का अवलोकन किया

सांसद, सतर्कता समिति के अध्यक्ष, जिला कलक्टर, जिला प्रमुख तथा विधायकों सहित समस्त गणमान्य व्यक्तियों एवं कार्यशाला में आए किसानों ने कार्यशाला स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा इसे किसानों के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया।

--00--

मुख्यमंत्राी ने उज्जैन के सिंहस्थ महाकुम्भ पर रायपुर टोल नाके से एक माह के लिए टोल हटाया
झालावाड़ 22 अप्रेल। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज से आरंभ हुए उज्जैन के सिंहस्थ महाकुम्भ पर 22 अप्रेल से 21 मई तक की अवधि के लिए रायपुर टोल नाके से निकलने वाले यात्रियों का टोल माफ कर दिया है।

सांसद श्री दुष्यन्त सिंह तथा राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्राी ने एक माह के लिए टोल हटाकर उज्जैन जाने वाली धर्मप्रिय जनता को सौगात दी है।

---00---

काॅलेज व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा का अनिवार्य पेपर 24 अप्रेल को 86 हजार 170 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे



काॅलेज व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा का अनिवार्य पेपर 24 अप्रेल को

86 हजार 170 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे

अजमेर 22 अपे्रल। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही काॅलेज व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा 2014 का अनिवार्य प्रश्न पत्रा तृतीय परीक्षा रविवार 24 अपे्रल को आयोजित होगी। यह परीक्षा राज्य के सभी सात संभागीय मुख्यालयों के 257 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसमें 86 हजार 170 परीक्षार्थी परीक्षा देगे ।

अजमेर व भरतपुर में 23-23, जोधपुर में 28, बीकानेर में 31, जयपुर में 128, कोटा में 11 तथा उदयपुर संभागीय मुख्यालय पर 13 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है। यह परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित होगी ।

आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के.पंवार ने आज इस परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए और सभी संभागीय मुख्यालयों के परीक्षा प्रभारियों से भी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बातचीत की।

बाड़मेर समाचार डायरी ,बाड़मेर जिले से आज के ताज़ा समाचार

बाड़मेर समाचार डायरी ,बाड़मेर जिले से आज के ताज़ा समाचार 
परिवादांे पर गंभीरता से कार्रवाई कर पीड़ित को राहत पहुंचाएं: खोलिया

अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष पेश किए

गए परिवादांे की बारीकी से जांच पड़ताल के निर्देश

बाड़मेर, 22 अप्रेल। जन सुनवाई के दौरान पेश किए गए परिवादांे पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए पीड़ित पक्ष को राहत पहुंचाने के साथ आयोग को रिपोर्ट भिजवाएं। इसमें किसी तरह की कौताही बरती गई तो संबंधित अधिकारियांे के खिलाफ प्रसंज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने यह बात शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कांफ्रेस हाल मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान कही।

जन सुनवाई के दौरान आयोग के उपाध्यक्ष खोलिया ने कहा कि राज्य सरकार एवं आयोग अनुसूचित जाति पर होने वाले अत्याचारांे को लेकर बेहद गंभीर है। जन सुनवाई के दौरान पेश किए जाने वाले परिवादांे पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए गए है। प्रत्येक परिवाद पर की जाने वाली कार्रवाई से संबंधित परिवादी को अवगत कराया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई के दौरान बायतू पुलिस स्टेशन मंे दर्ज मारपीट के मामले मंे कार्रवाई नहीं होने, नेहरू नगर मंे अतिक्रमण हटाने के मामले मंे भेदभाव रूप से कुछ लोगांे को नोटिस जारी करने, अनुसूचित जाति की जमीनांे पर दूसरे व्यक्तियांे के कब्जे होने समेत कई मामले आयोग उपाध्यक्ष के समक्ष रखे गए। इस पर उपाध्यक्ष खोलिया ने संबंधित अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई करते हुए आयोग को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान परिवादी उदाराम मेघवाल ने ग्राम पंचायत ढूढा समेत कई स्थानांे पर निर्धारित मापदंडांे को दरकिनार कर आदर्श विद्यालय के रूप मंे चयन नहीं करने संबंधित परिवाद पेश किया। इस पर आयोग उपाध्यक्ष ने जिला कलक्टर को इस प्रकरण की वस्तुस्थिति से आयोग को अवगत कराने को कहा। जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उप वन संरक्षक लक्ष्मणलाल, एसडीएम एच.आर.मेहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जन सुनवाई मंे एक दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपितांे पर उसके पति को जान से मारने की धमकियां देने एवं मामला वापिस लेने के लिए दबाब बनाने संबंधित परिवाद पेश किया। आयोग के उपाध्यक्ष खोलिया ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले मंे तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर पीड़ित पक्ष को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से पीड़ित पक्ष को सहायता राशि नहीं दिए जाने पर भी नाराजगी जताते हुए सहायक निदेशक को सहायता राशि स्वीकृत करने के आदेश दिए। इस दौरान परिवादी उदाराम मेघवाल ने अनुसूचित जाति के व्यक्तियांे की जमीन के विभिन्न मामलांे मंे पुलिस के चालान पेश करने के उपरांत भी पीड़ित पक्षांे को जमीन का कब्जा नहीं मिलने का मामला उठाया। इसी तरह अनुसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन के नाम से दूसरे स्थान पर विद्युत कनेक्शन लेने, देदूसर मंे आबादी भूमि पर तारबंदी करने से दलित लोगांे की आवाजाही प्रभावित होने, राशन डीलरांे से संबंधित जानकारी गायब होने केे मामले आयोग उपाध्यक्ष के समक्ष रखे गए। इसी तरह चैहटन निवासी कानजी राम मेघवाल ने परिवाद पेश किया कि उसको आवंटित की गई 40 बीघा जमीन पर पाडौसी खातेदार कब्जे का प्रयास कर रहे है, पुलिस एवं राजस्व विभाग से शिकायत करने के बावजूद उसको राहत नहीं मिल रही है। आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने इन मामलांे पर ठोस कार्रवाई कर आयोग एवं पीड़ित पक्ष को सूचित करने के निर्देश दिए।

-0-

-2-

अत्याचार के मामलों में राज्य सरकार एवं आयोग गम्भीर- खोलिया
बाडमेर, 22 अप्रेल। अनुसूचित जाति से जुडे अत्याचार के मामलों में राज्य सरकार एवं अनुसूचित जाति आयोग बेहद गम्भीर है। ऐसे मामलों में प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही के लिए राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया है। अत्याचार के मामलों में संबंधित अधिकारियों को पीडित परिवारों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए है।

अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने शुक्रवार को बाडमेर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बाडमेर जिले में जन सुनवाई के दौरान एक प्रकरण में पुलिस अधीक्षक को पीडित परिवार को राहत पहुंचाने एवं आरोपियों को गिरफतार करने के निर्देश दिए गए है। वहीं जमीन से जुडे मामलों में जिला कलक्टर को कार्यवाही करने को कहा गया है। उन्होने कहा कि आयोग विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर जन सुनवाई में आम जन की समस्याएं सुन रहा है। उन्होने डेल्टा मेघवाल प्रकरण में भी आयोग की ओर से पीडित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए नियमित रूप से प्रयास करने की बात कहीं। उन्होने कहा कि पीडिता के परिवार की ओर से की गई मांग के बाद इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाई जा रही है।

-0-

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 30 को
बाडमेर, 22 अ्रपेल। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में 30 अप्रेल को दोपहर 3.00 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, जिले में पेयजल, विद्युत, मनरेगा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला एव ंबाल विकास विभाग की योजनाओं पर चर्चा, जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

ई मित्र केन्द्रों द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा  दरें लिये जाने पर होगी कार्यवाही
बाडमेर, 22 अप्रेल। जिले में संचालित ई मित्र केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूल करना पाये जाने पर उस केन्द्र की सेवाएं समाप्त की जाकर कडी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिले के सभी ई मित्र केन्द्रों के संचालकों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने ई मित्र केन्द्र पर राज्य सरकार से प्राप्त सेवाओं की दरों को तालिका के माध्यम से 7 दिवस में प्रदर्शित करेंगे। सात दिवस बाद किसी भी ई मित्र केन्द्र पर दरे प्रदर्शित नहीं पाई जाने पर उक्त केन्द्र की तत्काल प्रभाव से सेवाएं बन्द कर दी जाएगी।

उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नये राशन कार्ड के लिये आवेदन हेतु तीस रूपये, सदस्य का नाम जुडवाने, हटवाने एवं अन्य सुधार करवाने हेतु बीस रूपये, डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन हतु बीस रूपये तथा नये, डुप्लीकेट राशन कार्ड को पूर्व मुद्रित स्टेशनरी पर रंगीन प्रिन्ट कराने एवं बुकलेट में स्पेटल करने हेतु बीस रूपये की दर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार शुद्धिकरण राशन कार्ड के लिए आवेदन हेतु पन्द्रह रूपये, मूल निवास, जाति और अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हेतु पन्द्रह रूपये, बिजली व पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन हेतु पचास रूपये की दर निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि आधार नामांकन, नवीन भामाशाह परिवार नामांकन, नये सदस्य का नाम जुडवाना एवं पानी, बिजली के बिल जमा करने के कार्य हेतु कोई शुल्क देय नहीं है, यह कार्य निःशुल्क किये जाएगे।



कुडला में उपखण्ड अधिकारी की रात्रि चैपाल अब 29 को
बाडमेर, 22 अप्रेल। ग्राम पंचायत कुडला में जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल का आयोजन अब 29 अप्रेल को किया जाएगा।

उपखण्ड अधिकारी बाडमेर एच.आर. मेहरा ने बताया कि ग्राम पंचायत कुडला में पूर्व में 26 अप्रेल को जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था जो स्थगित किया गया है अब पुनः 29 अप्रेल को निर्धारित किया गया है। उन्होने सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को 29 अप्रेल को ग्राम पंचायत कुडला में आयोजित जन सुनवाइ्र एवं रात्रि चैपाल में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

बाल विवाह की रोकथाम के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त
बाडमेर, 22 अप्रेल। कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर अक्षय तृतीया के पर्व पर आयोजित होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिले में समस्त उपखण्ड मजिस्टेªट को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी अधिनियम की धारा 16 (3 क) के प्रावधानुसार अपने क्षेत्र में बाल विवाहों के अनुष्ठापन के विरूद्ध कार्यवाही कर निवारण करना सुनिश्चित करेंगे।

कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा समस्त उपखण्ड मजिस्टेªट को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यालय में नियन्त्रण कक्ष स्थापित कर अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले समस्त विवाहों की सूचना ग्राम सेवक, पटवारियों के माध्यम से एकत्र करेंगे जिसमें वर वधु की आयु भी शामिल हो ताकि उन विवाहों के दौरान होने वाले बाल विवाहों पर पूरी निगरानी रखी जाकर बाल विवाहों की रोकथाम की जा सके। साथ ही उन्होने क्षेत्र में बाल विवाह के आयोजन की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

-0-

मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता  कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाडमेर, 22 अप्रेल। विभिन्न सडक दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने बताया कि सडक दुर्घटना में मृतक देराजराम पुत्र भेराराम जाति जाट निवासी बांटा तहसील गुडामालानी, मृतक अणदाराम पुत्र कुम्भाराम जाति जाट निवासी डुगराणियों की ढाणी सवाउ पदमसिंह तहसील गिडा, मृतक अरूणा देवी पत्नी चन्द्र कान्त जाति व्यास श्रीमाली निवासी श्रीमालियों की गली बालोतरा, मृतक सुमेरसिंह पुत्र बाबूसिंह जाति राजपूत निवासी आसाराबा दुदावतान तहसील पचपदरा तथा मृतक पारसमल पुत्र उतमाराम जाति माली निवासी बलदेव नगर बाडमेर को पचास -पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।

-0-

जैसलमेर भीषण गर्मी के चलते पशु हो रहे बेहाल, ग्रामीणों ने की जिला प्रमुख से गुहार

जैसलमेर भीषण गर्मी के चलते पशु हो रहे बेहाल, ग्रामीणों ने की जिला प्रमुख से गुहार


जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने शुक्रवार को गांव कबीर बस्ती, सोनाराम की ढ़ाणी रामगढ़, खालतो की ढ़ाणी रामगढ़, सेरावा, कुचछी आदि स्थानों का दौरा किया। सोनाराम भील की ढाणी रामगढ़ से कुछ ही दूरी पर स्थित होने के बावजूद ग्रामीणों ने यहां विद्युतिकरण की कमी बताई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सोनू, नवलसिंह की ढ़ाणी तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में पशु बिमार पड़ रहें हैं, जिला प्रमुख से ग्रामीणवासियों ने पशु जांच दल भेजने की मांग की तथा अपने पशुधन को बचाने में सहयोग की प्रषासन से गुहार की। ग्रामीण दौरे के दौरान जिला परिषद सदस्य कुंदन प्रजापत व अन्य कार्यकर्ता भी संग रहे। 

बारां.रात को दोस्त की शादी में गया युवक की मिली लाश

बारां.रात को दोस्त की शादी में गया युवक की मिली लाश
Video: रात को दोस्त की शादी में गया युवक की मिली लाश

जिले के छबड़ा क्षेत्र में मोतीपुरा चौकी थर्मल पावर प्लांट के सामने शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिला। उसकी पहचान चौकी गांव निवासी राजपाल अहीर के रूप में हुई।


राजपाल गुरुवार रात बापचा में दोस्त की शादी में बाइक से गया था। शुक्रवार सुबह उसका शव ही मिला।


मौके से उसकी बाइक, पर्स, मोबाइल गायब मिले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।




लूट या रंजिशवश हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान भी हैं।

पटना।मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!



पटना।मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!
मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!

बिहार में भगवान राम पर केस दर्ज होने के बाद अब उनके भक्त हनुमान को भी नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। राम भक्त हनुमान नगर निगम का बकाया नहीं चुका पा रहे हैं। जिसके चलते उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी टैक्स नहीं भरा गया तो शहर के 6 जगहों पर हनुमान जी की होर्डिंग लगाकर उनका नाम सार्वजनिक किया जाएगा।

यह मामला बिहार के आरा जिले हैं। भगवान हनुमान नगर निगम के 4 लाख 33 हजार के बकाएदार है। नगर निगम टैक्स वसूलने के लिए उन्हें दो बार सूचना दे चुका है।

कैसे बकाया है 4 लाख 33 हजार

नगर निगम के रजिस्टर में बकायेदार के नाम की जगह मठिया हनुमान जी का नाम लिखा है। हनुमान के नाम पर वार्ड नंबर-37 में तीन होल्डिंग है। 587 नंबर होल्डिंग पर 3.17 लाख रुपए, होल्डिंग नंबर- 607 पर 94 हजार रुपए और होल्डिंग नंबर 624 पर 22 हजार रुपए बकाया है।

क्या है नियम?

नगर निगम के नियम के मुताबिक जिसके नाम पर होल्डिंग है, बकाये की वसूली भी उसे से की जाएगी। इसी नियम के तहत रजिस्टर में मंदिर प्रबंधन की जगह भगवान हनुमान का नाम दर्ज है।

पटना।मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!

पटना।मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!
बिहार में भगवान राम पर केस दर्ज होने के बाद अब उनके भक्त हनुमान को भी नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। राम भक्त हनुमान नगर निगम का बकाया नहीं चुका पा रहे हैं। जिसके चलते उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी टैक्स नहीं भरा गया तो शहर के 6 जगहों पर हनुमान जी की होर्डिंग लगाकर उनका नाम सार्वजनिक किया जाएगा।

यह मामला बिहार के आरा जिले हैं। भगवान हनुमान नगर निगम के 4 लाख 33 हजार के बकाएदार है। नगर निगम टैक्स वसूलने के लिए उन्हें दो बार सूचना दे चुका है।

कैसे बकाया है 4 लाख 33 हजार

नगर निगम के रजिस्टर में बकायेदार के नाम की जगह मठिया हनुमान जी का नाम लिखा है। हनुमान के नाम पर वार्ड नंबर-37 में तीन होल्डिंग है। 587 नंबर होल्डिंग पर 3.17 लाख रुपए, होल्डिंग नंबर- 607 पर 94 हजार रुपए और होल्डिंग नंबर 624 पर 22 हजार रुपए बकाया है।

क्या है नियम?

नगर निगम के नियम के मुताबिक जिसके नाम पर होल्डिंग है, बकाये की वसूली भी उसे से की जाएगी। इसी नियम के तहत रजिस्टर में मंदिर प्रबंधन की जगह भगवान हनुमान का नाम दर्ज है।

जोधपुर सरहद के जवानों के लिए पानी व गर्मी की समस्याओं का निकालेंगे हल: शर्मा



जोधपुर सरहद के जवानों के लिए पानी व गर्मी की समस्याओं का निकालेंगे हल: शर्मासरहद के जवानों के लिए पानी व गर्मी की समस्याओं का निकालेंगे हल: शर्मा


सरहद पर तैनात जवानों के लिए पानी और गर्मी जनित समस्याओं का निराकरण निकालेंगे। यह बात शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के के शर्मा ने कही। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के के शर्मा ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बताया कि बॉर्डर पर हमारे जवानों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ता है।

साथ ही कुछ इलाकों में पेयजल की समस्याएं भी हैं। जिनका जल्दी ही निराकरण निकाला जाएगा। एयरपोर्ट पर पहुंचे सीसुब के महानिदेशक का जोधपुर बीएसएफ राजस्थान सीमांत के महानिरीक्षक डॉ. बी आर मेघवाल व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।




जवानों से मिल कर समस्याओं का निकालेंगे हल

दो दिवसीय दौरे के दौरान महानिदेशक बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था और वहां की सुविधाओं का जायजा लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर इनको और बेहतर बनाने पर चर्चा करेंगे। वे जैसलमेर जाकर सीमा पर तैनात जवानों से भी मिलेंगे। फिलहाल एयरपोर्ट से वे सीधे जोधपुर बीएसएफ के मुुख्यालय के लिए निकल गए। रात्रि विश्राम के बाद वे शनिवार को जैसलमेर बॉर्डर के लिए प्रस्थान करेंगे।  

राजसमंद.पेड़ से टकरा कर 3 बार पलटी कार, 3 छात्रों की दर्दनाक मौत



राजसमंद.पेड़ से टकरा कर 3 बार पलटी कार, 3 छात्रों की दर्दनाक मौत

पेड़ से  टकरा कर 3 बार पलटी कार, 3 छात्रों की दर्दनाक मौत
केलवाड़ा थाना क्षेत्र के काकरवा में शुक्रवार सुबह बेकाबू कार पलटने से उसमें सवार तीन विद्यार्थियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पेड़ से टकराने के बाद कार तीन बार पलटी, मगर चालक को कोई चोट नहीं आई, जो हादसे के बाद फरार हो गया।

देने आए थे वार्षिक परीक्षा

पुलिस के अनुसार कोदार निवासी गीता (12) पुत्री मोहनसिंह चदाणा, भावना (11) पुत्र भूरसिंह चदाणा व रमेश (13) पुत्र मानसिंह चदाणा बुधवार सुबह राजकीय विद्यालय काकरवा में सातवीं की वार्षिक परीक्षा देने आए थे।


परीक्षा देकर वापस विद्यालय से बाहर निकले, तभी गांव का परिचित कार लेकर वहां से गुजरा। लिफ्ट मांगने पर तीनों ही छात्र छात्राओं को कार में बैठा लिया और करीब आधा किमी. तक कार आगे बढ़ी और बेकाबू होकर एक पेड़ से टकराने के बाद तीन बार पलट गई।


हादसे में बाहर हाथ व मुंह निकालकर बैठे तीनों ही छात्र छात्रा की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक कार से निकालकर फरार हो गया। सूचना पर केलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों के शव केलवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया।