शनिवार, 16 अप्रैल 2016

बाड़मेर.पुलिसकर्मी अपना व्यवहार अच्छा रखें



बाड़मेर.पुलिसकर्मी अपना व्यवहार अच्छा रखें


पुलिस थानों का प्रतिवर्ष होने वाले वार्षिक निरीक्षण को लेकर पुलिस थाना कोतवाली में शनिवार को पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण व भौतिक सत्यापन में आवश्यक निर्देश दिए।

किया निरीक्षण दिए निर्देश

इसको लेकर उन्होंने मालखाने, अपराध, बरामद वाहन, हवालात, बैरक, मैस व स्वच्छता का निरीक्षण किया। गर्मी के मौसम में पुलिस कर्मियों के लिए पंखे व कूलर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अनुसंधान अधिकारियों की बैठक में उन्होंने थाने में दर्ज व लम्बित प्रकरणों के बारे में जानकारी ली।

यहां पर कार्यरत कार्मिकों की बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परिवादियों के साथ पुलिसकर्मी अपना अच्छा व्यवहार रखें। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने अपनी कई समस्या पुलिस अधीक्षक के सामने रखी। इस मौके पर थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई व उपनिरीक्षक ओमप्रकाश चौधरी उपस्थित रहे।

करौली दर्दनाक हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत



करौली दर्दनाक हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत


करौली-धौलपुर मार्ग स्थित सरमथुरा थानान्तर्गत बथुआ खोह के समीप शुक्रवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें से तीन की मौके पर मौत हुई जबकि तीन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अभी भी घायल 13 में से कुछ की गंभीर स्थिति बनी हुई है।कैलादेवी से दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की खुशियों को शुक्रवार देर रात हुए हादसे ने गम में बदल दिया। अपनों के खो देने के गम में घायल अपना दर्द भुला बैठे। हादसे की दहशत से उनकी आंखें पथरा गईं।


सरमथुरा थाने के एएसआई रामदीन शर्मा ने बताया कि एक ही परिवार के 18 सदस्य जीप से शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे आगरा के फतेहाबाद थानान्तर्गत पोखर पाण्डे गांव से कैलादेवी दर्शनों को रवाना हुए थे। वहां दर्शन कर रात करीब 12 बजे वापस लौट रहे थे।




इसी दौरान करौली-धौलपुर मार्ग स्थित सरमथुरा थानान्तर्गत बथुआ खोह के समीप चालक को नींद की झपकी आ जाने से जीप पुलिया की सुरक्षा दीवार से जा टकराई। गति तेज होने के कारण जीप सुरक्षा दीवार पर जा चढ़ी।




इससे जीप में सवार लज्जाराम (70) पुत्र पातीराम जाटव, पूनिया देवी (65) पत्नी लज्जाराम, रोशनी (13) पुत्री रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना स्थल पर घायलों की चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची सरमथुरा पुलिस ने मृतकों को सरमथुरा अस्पताल भिजवाया। घायलों को एम्बुलेंस से करौली सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया।




अस्पताल पहुंचते ही अनिल (35) पुत्र किशन सिंह जाटव ने दम तोड़ दिया। गंभीर स्थिति होने पर पुलिस ने रणजीत (30) पुत्र लज्जाराम को रैफर किया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। जबकि गौतम (8) पुत्र रणजीत ने अस्पताल में उपचार के दौरान सुबह 11 बजे दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।




घायलों को ले गए आगरा

दुर्घटना में चालक सहित 13 जने घायल हो गए। इसमें टोडीपुरा निवासी सीमा पत्नी राजकमल, रोहित पुत्र राजकमल, अवनी पुत्री राजकमल, मोहित पुत्र राजकमल, बंटी पुत्र महावीर, नेमवती पत्नी बंटी, निशा पुत्री बंटी, अमन पुत्र बंटी, रूबी पुत्री किशन सिंह, लक्ष्मी पत्नी रणजीत, विशाल पुत्र रणजीत, बंटू पुत्र छविराम सहित एक अन्य घायल हो गए। परिजन सभी को डिस्चार्ज कराकर आगरा ले गए।

Breaking News : कुएं में गिरने से दो सगी बहनों की मौत

Breaking News : कुएं में गिरने से दो सगी बहनों की मौत

अकलेरा. भालता थाना क्षेत्र के बैरागढ़ गांव मेंं शनिवार दोपहर एक कुएं पर पानी पीने गई दो सगी बहनों की कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बैरागढ़ गांव निवासी मोना (8) गांव के ही एक कुएं पर पानी पीने के लिए अपनी बहन प्रीति (10) के साथ गई थी। सीढि़यों वाले इस कुएं में उतरते समय मोना का पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरी। बहन को कुएं में गिरा देख प्रीति भी उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गई, लेकिन दोनों को तैरना नहीं आता था।

इस कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। निकट ही मौजूद एक बालिका ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बालिकाओं के शव बाहर निकाले।



शव अकलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र्र पर लेकर आए, जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

केवल बची है मां

बैरागढ़ निवासी अर्जुनसिंह गुर्जर ने बताया कि बताया कि मृतक बालिकाओं के पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। दोनों बालिकाओं की मौत के बाद अब परिवार में केवल उनकी मां व बड़ी बहन रह गई है। जिसकी भी शादी हो चुकी है।

कोरबा।किन्नर से हुई आंखें चार, सीना चीर के किया प्यार का इजहार



कोरबा।किन्नर से हुई आंखें चार, सीना चीर के किया प्यार का इजहार


छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में किन्नर के प्रेम में दीवानगी की सभी हदें पार करते हुए एक युवक ने उसके समक्ष स्वयं को लहूलुहान कर लिया। घायल युवक को इलाज के लिए यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की इस घटना के बाद किन्नर स्वयं को असहज पाते हुए युवक के घर से निकल गया और युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

सीने पर धारधार हथियार से किया हमला

युवक ने किन्नर के समक्ष प्रेम में अपना सब कुछ न्यौछावर करने की बात करते हुए उसके सामने ही सीने पर धारदार हथियार से रक्त निकाल दिया। चिकित्सकों का कहना है कि 22 वर्षीय सुलभ दास की स्थिति खतरे के बाहर है।

ट्रेन में हुई पहली मुलाकात

सूत्रों ने प्रारंभिक पड़ताल के बाद बताया कि कोरबा जिले के कुसमुंडा निवासी युवक सुलभ दास की कुछ दिनों पहले ट्रेन में यात्रा के दौरान एक किन्नर से मुलाकात हुई। इसी दौरान दोनों के बीच मोबाइल फोन नंबर का आदान प्रदान हुआ। दोनों में आए दिन अक्सर लंबी बातें होती रहती थीं। दरअसल युवक किन्नर से प्रेम करने लगा था और वह उससे विवाह करना चाहता था।

ऐसे किया प्यार का इजहार

सूत्रों ने कहा कि युवक ने शुक्रवार को किन्नर को अपने निवास पर बुलाया और उसके समक्ष प्रेम का इजहार करते हुए विवाह का प्रस्ताव रख दिया। किन्नर ने अपनी मजबूरियां जाहिर करते हुए विवाह से इंकार कर दिया। किन्नर ने यह भी जानना चाहा कि वह उसके लिए क्या कर सकता है। इसके बाद उसने उसके लिए मरमिटने की बात की और सीने पर ब्लैड चला दी। इस घटनाक्रम के बाद किन्नर वहां से भाग निकला और लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया।

नई दिल्ली।इस्लाम में महिलाओं को समझा जाता है पैरों की जूती: साक्षी



नई दिल्ली।इस्लाम में महिलाओं को समझा जाता है पैरों की जूती: साक्षी


बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने इस्लाम पर जमकर निशाना साधा है। साक्षी ने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को पैर की जूती समझा जाता है। उन्हें मस्जिद जाने की भी अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि कोर्ट को इस मामले में दखल देना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साक्षी महाराज ने शनिवार को कहा कि इस्लाम में महिलाओं को पैर की जूती समझा जाता है। जब मन आए तो पहन लो, जब मन आए उतार के फेंक दो। महिलाओं को मस्जिद जाने का हक नहीं है। इसके लिए महिलाएं आंदोलनरत हैं। वो मांग उठा रही हैं।

साक्षी महाराज ने कहा कि देश संविधान से चलता है फतवे से नहीं। उन्होंने कहा कि ये देश भारत के संविधान के अनुसार चले। ये सरकार को भी और न्‍यायपालिका को सुनिश्‍च‍ित करने की आवश्‍यकता है।

बांसवाड़ा।Shocking: प्रेमी युगल को पेड़ से बांध कर दी सरेआम यातना



बांसवाड़ा।Shocking: प्रेमी युगल को पेड़ से बांध कर दी सरेआम यातना


बांसवाड़ा के डोबापाड़ा गांव में शनिवार को एक प्रेमी युगल को पेड़ से बांधकर यातना देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमी को अर्धनग्न भी किया गया। युवती को दो घंटे बाद छोड़ दिया गया, लेकिन प्रेमी को शाम तक बांधे रखा गया और बाद में पहुंची पुलिस उसे छुड़ाकर थाने ले गई।

यूं हुआ घटनाक्रम

18 साल की अविवाहित युवती व टामटिया राठौड़ पंचायत के टामटिया पाल निवासी कांतिलाल कटारा (36) पुत्र रमणलाल कटारा प्रेम सम्बन्धों के चलते 1 फरवरी से फरार थे। शुक्रवार को दोनों के अहमदाबाद में होने की जानकारी मिली तो युवती के घर के लोग रात को ही निजी वाहन से वहां पहुंचे और दोनों को बांधकर डोबापाड़ा लाए। शनिवार सुबह11 बजे दोनों को मुख्य सड़क किनारे पेड़ से बांध दिया।

चला भांजगड़ा

करीब दो घंटे बाद युवती को छोड़ दिया गया लेकिन युवक को बांधे रखकर लोग भांजगड़ा [समझौता वार्ता] करने में जुटे।




READ: प्यार की ऐसी सजा, प्रेमी जोड़े को पशुओं के खूंटे से बांधा

पुलिस ने पहले जताई अनभिज्ञता, फिर की कार्रवाई

युवक-युवती के भागने पर दोनों पक्षों में से किसी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट नहीं दी। शनिवार तड़के इन्हें लाने के बाद डोबापाड़ा के दिनभर के घटनाक्रम पर अरथूना थाना प्रभारी सुरेन्द्र सोलंकी ने अनभिज्ञता जताई। शाम छह बजे चर्चा पर उन्होंने कहा कि अब इत्तला मिली है, तो मौके पर जा रहे हैं। इसके बाद शाम करीब सात बजे अरथूना थाने से हेड कांस्टेबल हिम्मतसिंह मय जाप्ता पहुंचे। उन्होंने बंधक कांति को छोडऩे को कहा, तो परिजनों ने विरोध कर सामाजिक भांजगड़ा होने पर छोडऩे की बात कही। पुलिस ने समझाइश की, तो लोग राजी हुए। उसके बाद कांति को खोलकर पुलिस अपने साथ थाने ले गई।







ऐसे हुआ प्रेम

युवती जिस निजी बस से कॉलेज जाती थी, कांति उसका चालक रहा है। जौलाना से लाम्बीडूंगरी तक एक किमी की दूरी पर निजी कॉलेज तक के सफर के बीच परिचय के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ और 1 फरवरी को दोनों भाग गए।

दो शादियां की, घर में दो बच्चे

ग्रामीणों के अनुसार कांति पहले नातरा प्रथा से दो शादियां कर चुका है। पहली पत्नी उसे छोड़ कर चली गई, तो दूसरी से शादी की। उससे दो बच्चे हैं। उसके बाद वह छात्रा के प्रेम में पड़ा।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

इससे पूर्व लोहारिया क्षेत्र में इसी तरह प्रेमी युगल भागने पर परिजनों द्वारा लाकर इसी तरह बांधकर यातनाएं देने का मामला सामने आया था। तब राजस्थान पत्रिका ने घटना को उजागर किया था।

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2016

बाड़मेर। अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा बाड़मेर जिला कार्यकारणी का हुआ गठन

बाड़मेर। अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा बाड़मेर जिला कार्यकारणी का हुआ गठन




बाड़मेर। 
अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह रावणा के निर्देशानुसार बाड़मेर जिला अध्यक्ष नारायण सिंह पंवार ने अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा बाड़मेर की कार्य कारणी का किया गठन। कार्य कारणी में  महामंत्री - प्रकाश सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष - गणपत सिंह साँखला, नरपत सिंह विदा,किशन सिंह गोहिल,कल्याण सिंह वाघेला,प्रेम सिंह खोखर, लूण सिंह सोढ़ा,शेर सिंह चौहान, वैल सिंह चौहान,सवाई सिंह साँखला कोषाध्यक्ष - वीर सिंह सोलंकी सहकोषाध्यक्ष - शैतान सिंह चौहान सचिव -  रघुवीर सिंह राठौड़,प्रेम सिंह सोलंकी,हिन्दू सिंह गोहिल,हरि सिंह राठौड़,बादल सिंह दईया खेल मंत्री - गोपाल सिंह गोहिल ,जयमल सिंह पड़िहार संगठन मंत्री - मान सिंह चौहान,पदम् सिंह राठौड़,खिम सिंह सोढा,ईश्वर सिंह राठौड़,लाभु सिंह पड़िहार,शंकर सिंह सोलंकी, मदन सिंह राठौड़,अभिषेक सिंह दईया प्रचार मंत्री - कमलेश  सिंह चौहान,श्याम सिंह परिहार,रमेश सिंह पंवार सांस्कृतिक मंत्री - सुरेन्द्र सिंह चौहान,बिहारी सिंह पड़िहार,सुरेन्द्र सिंह गोहिल कार्यकारणी सदस्य - विक्रम सिंह राठौड़,भीम सिंह पंवार,मेघ सिंह गहलोत,विरध सिंह पड़िहार,गिरधारी सिंह पंवार,जयवीर सिंह राठौड़ आमंत्रित सदस्य-चून सिंह जी भाटी,गोरधन सिंह जी सोढ़ा,नीम सिंह जी पंवार, उगम सिंह जी सोलंकी,इंद्र सिंह जी राठौड़,शंकर सिंह जी परमार

जल्द ही तहसीलस्तर पर संगठन का विस्तार किया जाऐगा । अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा का एक ही लक्ष्य है की ढाणी से गाँव, गाँवो से तहसील,तहसीलो से जिला व् जिलो से प्रदेश तक एक पारदर्शी मजबूत संगठन बने जिससे समाज के हर सदस्य को संगठन का सहयोग मिल सके ।

bnt के लिए चित्र परिणाम

राजस्थान में 'मिलावटी' शराब का खेल, 20 फ़ीसदी नमूने FAIL

राजस्थान में 'मिलावटी' शराब का खेल, 20 फ़ीसदी नमूने FAIL


बाड़मेर में शराब दुखांतिका ने एक बार फिर से पूरे प्रशासन को हिला दिया है। इसके बावजूद मिलावट का खेल प्रदेश के कई जिलों में बड़े स्तर पर चल रहा है। सरकार हर साल कंपनियों की शराब की जांच अपने स्तर पर कराती है, लेकिन उसके बाद भी शराब में मिलावट का खेल जारी है। एक अप्रेल 2014 से लेकर 15 सितंबर 2015 तक प्रदेश भर के सभी जिलों में शराब के 9 हज़ार 891 नमूनों की जांच की गई है। इन नमूनों की जांच में करीब 20 फ़ीसदी नमूने फेल हुए हैं। इनमें नागौर, बाड़मेर, पाली, झुंझुनुं जैसे जिलों में देशी शराब में मिलावट का स्तर बहुत ज्यादा पाया गया है।



जयपुर-अलवर की शराब 'खरी'इन नमूनों की जांच में जयपुर शहर में शराब शत-प्रतिशत सही मिली है। वहीं सबसे ज्यादा करीब छह हजार नमूने अलवर से उठाए गए हैं जिसमे भी सभी नमूने जांच में सही पाए गए हैं।


इन जिलों में बिक रहा 'ज़हर'
लेकिन ज़्यादातर जिले ऐसे हैं जहां शराब के नमूनों में भारी मिलावट सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बारां में 12 में से 12 फेल, जोधपुर में 379 में से 108 फेल, बीकानेर में 204 में से 80 फेल, चूरु में 98 में से 54 फेल, डूंगरपुर में 6 में से 6 फेल, उदयपुर में 108 में से 106 फेल, जयपुर ग्रामीण में 176 में से 83 फेल, नागौर में 150 में से 124 नमूने फेल हो गए हैं।अन्य जिलों में से कई में भी यही हाल है। हालांकि धौलपुर, भरतपुर, अलवर और जयपुर जैसे कई जिले ऐसे हैं, जहां पर शत-प्रतिशत जांच सही पाई गई है। जयपुर शहर में 321 नमूनों की जांच में 321 नमनूे सही पाए गए हैं।

जालोर। आयुक्त से शिकायत की तो ठेकेदार ने परिषद में ही कर दी पार्षद की धुनाई

जालोर। आयुक्त से शिकायत की तो ठेकेदार ने परिषद में ही कर दी पार्षद की धुनाई


जालोर। शहर के वार्ड नंबर 29 के पार्षद को वार्ड में रुके पड़े निर्माण कार्यों की आयुक्त से शिकायत करना महंगा पड़ गया। शिकायत से नाराज ठेकेदार ने पार्षद को नगरपरिषद परिसर में बुलाकर जमकर धुनाई कर दी। बाद में वहां मौजूद अन्य पार्षदों और लोगों ने उसे छुड़ाया। जानकारी के अनुसार वार्ड 29 में निर्माण कार्यों के लिए ठेकेदार की ओर से डाली गई सामग्री के कारण नालियां अट गई थी और इससे पानी ओवरलो होकर मार्ग पर फैल रहा था। वहीं सामग्री डालने के काफी समय बाद भी काम शुरू नहीं होने पर भाजपा समर्थित निर्दलीय पार्षद जितेंद्र प्रजापत ने नगरपरिषद आयुक्त अर्जुनदान देथा के घर जाकर उन्हें यह समस्या बताई। जिस पर उन्होंने जेईएन शैलेंद्र यादव को मौके पर जाकर संबधित ठेकेदार से काम शुरूकरवाने की बात कही। इसके कुछ ही देर बाद जेईएन ने पार्षद को फोन कर नगरपरिषद में बुलाया। इस पर जैसे ही पार्षद प्रजापत वहां पहुंचा तो ठेकेदार व अन्य लोगों ने मिलकर उसकी जोरदार पिटाई कर दी। सूचना पर आयुक्त देथा, पार्षद ओमप्रकाश माली, भरत मेघवाल व हंसमुख नागर समेत पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलावस्था में पार्षद को अस्पताल ले जाया गया।



बीच-बचाव कर छुड़ाया
नगरपरिषद में पार्षद से हाथापाई के दौरान मौके पर पार्षद चंदनसिंह व एक पार्षद पति भी मौजूद थे। जिनका कहना है कि जेईएन, ठेकेदार व उसके साथ कुछ लोगों ने मिलकर पार्षद की पिटाई शुरू कर दी। बाद में बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया गया।

फाड़ दिए कपड़े
सरकारी दफ्तरों व नगरपरिषद की भी रामनवमी को लेकर शुक्रवार को छुट्टी थी। पार्षद का कहना है कि छुट्टी के बावजूद उसे जेईएन ने फोन कर नगरपरिषद में बुलाया और ठेकेदार के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान पार्षद के कपड़े तक फाड़ दिए। वहीं उसे गले, मुंह, पेट और पैर पर चोटें आई हैं।

अस्पताल में लगी भीड़
ठेकेदार की ओर से नगरपरिषद परिसर में पार्षद के साथ मारपीट की घटना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। पार्षद को अस्पताल ले जाने के बाद अस्पताल में शहरवासियों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान अस्पताल की गैलेरी में खड़े लोग आपस में चर्चा करते नजर आए।

जेईएन ने फोन किया बंद
मारपीट में जेईएन के शामिल होने के आरोप लगने पर जेईएन से सपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। रामनवमी का अवकाश होने के कारण वे परिषद में भी नहीं दिखे।

मेरे सामने की मारपीट
जेईएन शैलेंद्र यादव व ठेकेदार समेत कुछ लोगों ने मेरे सामने ही पार्षद जितेंद्र प्रजापत से मारपीट की। जिसके बाद मैंने और मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे छुड़वाया था। बाद में उसे घायलावस्था में अस्पताल ले गए। जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया है।- चंदनसिंह, भाजपा पार्षद, वार्ड 11

दर्ज करवाया मामला

जेईएन शैलेंद्र यादव और ठेकेदार शकूर खान ने मुझे फोन पर धमकियां देते हुए कहा कि निर्माण कार्य को लेकर किसी से शिकायत ना करें। बाद में एईएन ने फोन कर मुझे नगरपरिषद बुलाया और सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की। - जितेंद्र प्रजापत, भाजपा समर्थित पार्षद, वार्ड 29

की जाएगी कार्रवाई
पार्षद के साथ मारपीट की सूचना पर मैं मौके पर पहुंच गया था। साथ ही उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। संबधित  के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाईकी जाएगी। अगर जेईएन शामिल है तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।- अर्जुनदान देथा, आयुक्त, नगरपरिषद जालोर