शुक्रवार, 15 अप्रैल 2016

जालोर। आयुक्त से शिकायत की तो ठेकेदार ने परिषद में ही कर दी पार्षद की धुनाई

जालोर। आयुक्त से शिकायत की तो ठेकेदार ने परिषद में ही कर दी पार्षद की धुनाई


जालोर। शहर के वार्ड नंबर 29 के पार्षद को वार्ड में रुके पड़े निर्माण कार्यों की आयुक्त से शिकायत करना महंगा पड़ गया। शिकायत से नाराज ठेकेदार ने पार्षद को नगरपरिषद परिसर में बुलाकर जमकर धुनाई कर दी। बाद में वहां मौजूद अन्य पार्षदों और लोगों ने उसे छुड़ाया। जानकारी के अनुसार वार्ड 29 में निर्माण कार्यों के लिए ठेकेदार की ओर से डाली गई सामग्री के कारण नालियां अट गई थी और इससे पानी ओवरलो होकर मार्ग पर फैल रहा था। वहीं सामग्री डालने के काफी समय बाद भी काम शुरू नहीं होने पर भाजपा समर्थित निर्दलीय पार्षद जितेंद्र प्रजापत ने नगरपरिषद आयुक्त अर्जुनदान देथा के घर जाकर उन्हें यह समस्या बताई। जिस पर उन्होंने जेईएन शैलेंद्र यादव को मौके पर जाकर संबधित ठेकेदार से काम शुरूकरवाने की बात कही। इसके कुछ ही देर बाद जेईएन ने पार्षद को फोन कर नगरपरिषद में बुलाया। इस पर जैसे ही पार्षद प्रजापत वहां पहुंचा तो ठेकेदार व अन्य लोगों ने मिलकर उसकी जोरदार पिटाई कर दी। सूचना पर आयुक्त देथा, पार्षद ओमप्रकाश माली, भरत मेघवाल व हंसमुख नागर समेत पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलावस्था में पार्षद को अस्पताल ले जाया गया।



बीच-बचाव कर छुड़ाया
नगरपरिषद में पार्षद से हाथापाई के दौरान मौके पर पार्षद चंदनसिंह व एक पार्षद पति भी मौजूद थे। जिनका कहना है कि जेईएन, ठेकेदार व उसके साथ कुछ लोगों ने मिलकर पार्षद की पिटाई शुरू कर दी। बाद में बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया गया।

फाड़ दिए कपड़े
सरकारी दफ्तरों व नगरपरिषद की भी रामनवमी को लेकर शुक्रवार को छुट्टी थी। पार्षद का कहना है कि छुट्टी के बावजूद उसे जेईएन ने फोन कर नगरपरिषद में बुलाया और ठेकेदार के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान पार्षद के कपड़े तक फाड़ दिए। वहीं उसे गले, मुंह, पेट और पैर पर चोटें आई हैं।

अस्पताल में लगी भीड़
ठेकेदार की ओर से नगरपरिषद परिसर में पार्षद के साथ मारपीट की घटना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। पार्षद को अस्पताल ले जाने के बाद अस्पताल में शहरवासियों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान अस्पताल की गैलेरी में खड़े लोग आपस में चर्चा करते नजर आए।

जेईएन ने फोन किया बंद
मारपीट में जेईएन के शामिल होने के आरोप लगने पर जेईएन से सपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। रामनवमी का अवकाश होने के कारण वे परिषद में भी नहीं दिखे।

मेरे सामने की मारपीट
जेईएन शैलेंद्र यादव व ठेकेदार समेत कुछ लोगों ने मेरे सामने ही पार्षद जितेंद्र प्रजापत से मारपीट की। जिसके बाद मैंने और मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे छुड़वाया था। बाद में उसे घायलावस्था में अस्पताल ले गए। जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया है।- चंदनसिंह, भाजपा पार्षद, वार्ड 11

दर्ज करवाया मामला

जेईएन शैलेंद्र यादव और ठेकेदार शकूर खान ने मुझे फोन पर धमकियां देते हुए कहा कि निर्माण कार्य को लेकर किसी से शिकायत ना करें। बाद में एईएन ने फोन कर मुझे नगरपरिषद बुलाया और सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की। - जितेंद्र प्रजापत, भाजपा समर्थित पार्षद, वार्ड 29

की जाएगी कार्रवाई
पार्षद के साथ मारपीट की सूचना पर मैं मौके पर पहुंच गया था। साथ ही उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। संबधित  के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाईकी जाएगी। अगर जेईएन शामिल है तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।- अर्जुनदान देथा, आयुक्त, नगरपरिषद जालोर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें