राजस्थान में 'मिलावटी' शराब का खेल, 20 फ़ीसदी नमूने FAIL
जयपुर-अलवर की शराब 'खरी'इन नमूनों की जांच में जयपुर शहर में शराब शत-प्रतिशत सही मिली है। वहीं सबसे ज्यादा करीब छह हजार नमूने अलवर से उठाए गए हैं जिसमे भी सभी नमूने जांच में सही पाए गए हैं।
इन जिलों में बिक रहा 'ज़हर'
लेकिन ज़्यादातर जिले ऐसे हैं जहां शराब के नमूनों में भारी मिलावट सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बारां में 12 में से 12 फेल, जोधपुर में 379 में से 108 फेल, बीकानेर में 204 में से 80 फेल, चूरु में 98 में से 54 फेल, डूंगरपुर में 6 में से 6 फेल, उदयपुर में 108 में से 106 फेल, जयपुर ग्रामीण में 176 में से 83 फेल, नागौर में 150 में से 124 नमूने फेल हो गए हैं।अन्य जिलों में से कई में भी यही हाल है। हालांकि धौलपुर, भरतपुर, अलवर और जयपुर जैसे कई जिले ऐसे हैं, जहां पर शत-प्रतिशत जांच सही पाई गई है। जयपुर शहर में 321 नमूनों की जांच में 321 नमनूे सही पाए गए हैं।
इन जिलों में बिक रहा 'ज़हर'
लेकिन ज़्यादातर जिले ऐसे हैं जहां शराब के नमूनों में भारी मिलावट सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बारां में 12 में से 12 फेल, जोधपुर में 379 में से 108 फेल, बीकानेर में 204 में से 80 फेल, चूरु में 98 में से 54 फेल, डूंगरपुर में 6 में से 6 फेल, उदयपुर में 108 में से 106 फेल, जयपुर ग्रामीण में 176 में से 83 फेल, नागौर में 150 में से 124 नमूने फेल हो गए हैं।अन्य जिलों में से कई में भी यही हाल है। हालांकि धौलपुर, भरतपुर, अलवर और जयपुर जैसे कई जिले ऐसे हैं, जहां पर शत-प्रतिशत जांच सही पाई गई है। जयपुर शहर में 321 नमूनों की जांच में 321 नमनूे सही पाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें