शुक्रवार, 11 मार्च 2016

झालावाड़ सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के छात्रावासों का नियमित निरीक्षण होगा



झालावाड़ सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के छात्रावासों का नियमित निरीक्षण होगा
झालावाड़ 11 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अजीत शर्मा को निर्देश दिये हैं कि सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के अधीन आने वाले समस्त छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाये तथा अनियमितताओं को दूर किया जाये।

उपनिदेशक अजीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर गुरुवार को डग स्थित महिला छात्रावास का निरीक्षण किया गया जिसके दौरान 25 रेजीडेन्ट छात्राओं के स्थान पर 14 छात्राएं ही छात्रावास मंे उपस्थित मिली। छात्रावास की अधीक्षक को तुरन्त प्रभाव से हटाकर नई अधीक्षक लगाई गई है।

झालावाड़ जिला स्तरीय अधिकारी आज असनावर मंे श्रमदान करेंगे



झालावाड़ जिला स्तरीय अधिकारी आज असनावर मंे श्रमदान करेंगे

झालावाड़ 11 मार्च। समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आज 12 मार्च को असनावर ग्राम पंचायत मंे तलाई निर्माण कार्य पर श्रमदान करेंगे।

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रत्येक शनिवार को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों पर श्रमदान दिवस आयोजित करने का आह्वान किया था। जिसे देखते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी असनावर ग्राम पंचायत मंे तलाई कार्य मंे प्रातः 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक श्रमदान करने का निर्णय लिया है।

इस शहर के लोगों के लिए खुशखबरी,एक छत के नीचे होंगे सभी OFFICE

इस शहर के लोगों के लिए खुशखबरी,एक छत के नीचे होंगे सभी OFFICE

अजमेर अजमेर में प्रदेश का पहला हाईटैक महिला एवं बाल विकास विभाग का अपना भवन जयपुर रोड पर बनेगा। इसके निर्माण पर दो करोड़ रुपए की लागत आएगी। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल के प्रयासों से मुख्यमंत्री ने इसके लिए वित्तीय मंजूरी दे दी है। नए भवन के बनने के बाद विभाग के सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे आ जाएंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग अगले माह निविदाएं जारी कर निर्माण कार्य शुरू करेगा। इस वर्ष के अंत तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

अभी एक कक्ष में

मौजूदा समय में महिला एवं बाल विकास विभाग का कार्यालय लोक सेवा आयोग के पुराने भवन के एक कक्ष से संचालित हो रहा है। लेकिन यहां सिर्फ उपनिदेशक बैठते हैं। स्थान के अभाव के कारण वर्तमान में विभाग के कार्यालय अलग अलग स्थानों पर संचालित हैं। खासकर जिला स्तरीय महिला बाल विकास विभाग से जुड़े अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशाओं आदि की सम्मिलित बैठकें आदि आयोजित करने में खासी मुश्किलें आती हैं।

प्रयास रंग लाए

मंत्री भदेल ने बताया कि नया भवन बनने के बाद उपनिदेशक, समेकित बाल विकास विभाग, महिला व बाल विकास अधिकारी तथा महिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय एक साथ सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगे।

सर्व सुविधायुक्त होगा नया भवन

भदेल ने बताया कि बनने के बाद सर्व सुविधायुक्त नया भवन प्रदेश का पहला हाईटेक कार्यालय होगा। भवन बनने के बाद जिला स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में बाल विकास सेवाओं को और प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सकेगा। भदेल ने बताया कि प्रस्तावित भवन में आईटी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिससे सरकारी योजनाओं को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया जा सकेगा। साथ ही विभागीय उपलब्धियों की समीक्षा भी की जा सकेगी।

साढ़े पांच हजार वर्गफीट में बनेगा

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जयपुर रोड स्थित लोक सेवा आयोग भवन के पास महिला एवं बाल विकास विभाग के नए भवन का निर्माण साढ़े पांच हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में किया जाना है। इसमें सभी आधुनिक सुविधा युक्त अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी

सीकर।जीप-ट्रेक्टर भिड़ंत में 4 की मौत, शादी में शरीक होकर लौट रहा था परिवार



जीप-ट्रेक्टर भिड़ंत में 4 की मौत, शादी में शरीक होकर लौट रहा था परिवार



सीकर।

शादी में शरीक होकर सीकर से चौमूं लौट रहे लोगों की जीप मंडा मोड़ के पास आज सुबह ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में जीप सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद जयपुर-सीकर हाईवे पर जाम लग गया।

पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। हादसा आज सुबह करीब 10 बजे हुआ। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि जीप में 16 लोग सवार थे। मरने वालों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।

जयपुर कंगाली के द्वार पर राजस्थान सरकार, खाते में सिर्फ 50 करोड़



जयपुर कंगाली के द्वार पर राजस्थान सरकार, खाते में सिर्फ 50 करोड़


राज्य के आर्थिक हालात चिंताजनक हैं। रिजर्व बैंक में राज्य सरकार के खाते में महज 50 करोड़ रुपए बचे हैं। एेसे में आमजन की शिक्षा और सेहत सहित अन्य विकास योजनाओं पर कैंची चलना तय है। राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को पेश बजट में राज्य के यही हालात बयां हो रहे हैं। सरकार ने आगामी बजट में विश्वविद्यालयों को मदद के साथ रोजगार, पेयजल, शहरी विकास, सड़क, ग्रामीण पर्यटन, स्वास्थ्य, गरीबों को आवास से लेकर खेल तक की अनेक योजनाओं पर खर्च घटाने की मंशा भी जाहिर कर दी है।

सरकार के खाते में पिछले साल 1 अरब 16 करोड़ रुपए शेष थे। इस बार लक्ष्य 2 अरब 90 करोड़ से ऊपर ले जाने का था। अब हालत विपरीत हैं। रिजर्व बैंक में सरकार की नकदी बढऩा तो दूर घटकर आधी से भी कम रह गई है। वर्तमान सरकार के पास 50 करोड़ 65 लाख रुपए की नकदी ही शेष है। इस बार भी सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष में जमा शेष को एक अरब 29 करोड़ रुपए से अधिक करने का संकल्प किया है। अहम यह भी है कि सरकार इस बार बेहद घाटे में है। राजकोषीय घाटा 9.9 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है। जबकि कानूनन यह 3 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता।

यहां भी की गई कटौती

इसी प्रकार उदयपुर के कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि, बीकानेर के स्वामी केशवानंद विवि, नर्मदा परियोजना व लघु सिंचाई कार्ययोजना, पर्यटन स्थलों के विकास और राजीव गांधी खेल अभियान को भी तय बजट से कम राशि मिलेगी। अन्तरजातीय विवाह, सड़क आधुनिकीकरण, मनरेगा, नि:शुल्क दवा और नि:शुल्क जांच योजना, कौशल एवं आजीविका मिशन, बेरोजगारी भत्ता योजना, ग्रामीण न्यायालय के बजट में भी कटौती की गई है।

विकास पर कम होगा खर्च

राज्य सरकार कच्चे तेल की कीमत में कमी, केन्द्र से मिलने वाली हिस्सा राशि घटने और बिजली कंपनियों के घाटे के भार के कारण आर्थिक हालात बिगडने का तर्क दे रही है। जमीनी हकीकत यह है कि कई योजनाओं में तो आवंटित बजट खर्च ही नहीं हुआ है। संशोधित बजट अनुमान में कई योजनाओं का आकार भी घटाया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार योजनाओं को धन मिले या नहीं मिले, लेकिन जो मिला है उसे खर्च करना ही समझदारी है। सरकार ने गत वर्ष बजट में राजस्व जुटाने का जो लक्ष्य तय किया था, वह भी इस बार पूरा नहीं हो सका।

जन योजनाओं पर चलेगी कैंची

इस पैसे से तो वेतन बांटना ही मुश्किल होगा। उत्पादकता पर जोर के साथ उपयोगिता भी दिखनी चाहिए। पिछली घोषणाएं पूरी नहीं हुई। एनआरएचएम, सर्व शिक्षा, कौशल विकास पर खर्च कम किया।

एन.एम. यादव, बजट विशेषज्ञ और भारतीय लेखा सेवा के पूर्व अधिकारी

जयपुर।जयपुर के होटल में दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप



जयपुर।जयपुर के होटल में दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप
राजधानी में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उससे सामूहिक रेप करने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लड़की को दस्तयाब कर लिया है।

माणक चौक पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप के इस मामले में मुख्य आरोपी खिरनी फाटक निवासी आरिफ कुरैशी और उसके दो अन्य साथी शाहरुख और रवि को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी नार्थ अंशुमान भौमियां के मुताबिक़ पीड़ित नाबालिग लड़की 10वीं कक्षा में पढ़ती है और इन दिनों उसकी बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। लड़की के परिजनों ने 9 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ करवाई थी। मामले की तफ्तीश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्त में लिया है।
पूछताछ में सामने आया है कि मुख्य आरोपी आरिफ कुरैशी फ्रूट चाट का ठेला लगाता है। कुछ दिनों पहले उसकी जान पहचान 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय लड़की से हुई थी। आरिफ इस स्कूली बच्ची को बहला फुसलाकर अज्ञात स्थान पर ले गया। इसके बाद उसने एक होटल में उसके साथ रेप किया।







हद तो तब हो गई जब आरिफ ने स्कूली बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसे अपने दोस्तों को सौंप दिया। आरिफ के बाद रवि और शाहरुख ने अलग अलग उसके साथ रेप किया। आखिर में सभी ने मिलकर उसके साथ रेप किया।



पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने दो दिन तक अलग-अलग होटलों और सुनसान ठिकानों पर लेजाकर उसकी आबरू लूटी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इस घिनौने खेल का पर्दाफ़ाश किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया।

बीदासर.चूरू में फायरिंग: पूर्व सरपंच के बेटे की जिंदगी जोखिम में, गुस्से में बाजार बंद



बीदासर.चूरू में फायरिंग: पूर्व सरपंच के बेटे की जिंदगी जोखिम में, गुस्से में बाजार बंद


कस्बे के बेरी चौक में गुरुवार सुबह अज्ञात लोगों ने एक ऑफिस में फायरिंग की, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। दिनदहाड़े हुई फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई। फिलहाल ना आरोपितों का पता चल पाया है औरा ना ही फायरिंग की वजह का। घटना के विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार बीदासर निवासी बाबूलाल करड़वाल अपने दोस्तों के साथ अपनी ऑफिस में बैठा था। करीब 11 बजे एक बिना नंबरी गाड़ी में तीन-चार युवक आए और पिस्टल से उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इससे वह घायल हो गया।

हो-हल्ला होने पर हमलावर मौके से भाग गए। आस-पास के लोगों ने घायल बाबूलाल को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर आरोपितों की तलाश शुरू की। बाबूलाल के पिता पूर्व सरपंच हनुमान मल ने बताया कि करीब पन्द्रह दिन पहले बाबूूलाल को फोन पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी

टोंक।स्मैक के साथ दो को पकड़ा



टोंक।स्मैक के साथ दो को पकड़ा


कोतवाली थाना पुलिस ने नौशेमियां का पुल तथा धन्नातलाई क्षेत्र में गुरुवार को छापा मारकर स्मैक बेच रहे दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 9.300 मिलीग्राम स्मैक जब्त की है।

इसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश डाबरिया ने बताया कि रजबन स्थित जालका कुआं निवासी शाकिर पुत्र रोशन नौशेमियां के पुल के समीप स्मैक बेचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो जेब में माचिस की डिब्बी मिली। इसमें 28 पूडिय़ों में 5.500 मिलीग्राम स्मैक मिली।

इसी प्रकार बहीर निवासी ताहिर पुत्र मोहम्मद हुसैन धन्नातलाई क्षेत्र में स्मैक लेकर घूम रहा था। संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास तीन पूडिय़ों में 3.800 मिलीग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद कर ली।

भारत एक हिन्दू राष्ट्र, इसे सशक्त बनाएं: स्वान्त रंजन

भारत एक हिन्दू राष्ट्र, इसे सशक्त बनाएं: स्वान्त रंजन

'भारत एक हिन्दू राष्ट्र है। हमें अपने राष्ट्र को सशक्त करना है। हमारा सौभाग्य है कि हमें स्वयंसेवक बनने का मौका मिला है। जब हम स्वयंसेवक बने हैं तो हमें सम्पूर्ण हिन्दू समाज को संगठित करने का काम करना है।'

यह बात आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के तहत मंगलवार को आयोजित स्वयंसेवक संगम-2016 में भाग लेने आए स्वयंसेवकों से अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख स्वान्त रंजन ने कही।

जिले से आए स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब ईश्वरीय कार्य करने के अच्छे उपकरण बनें। समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हुए रंजन ने कहा कि हम सशक्त हैं, हमारी शक्ति समाज की सेवा के लिए है। इसलिए स्वयंसेवक अपनी जान की बाजी लगाकर समाज की सेवा करें।

स्वयंसेवक संगम में मंच पर आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत, जोधपुर प्रांत के संघचालक ललित शर्मा एवं स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक भगवती प्रकाश उपस्थित थे।