शुक्रवार, 11 मार्च 2016

बीदासर.चूरू में फायरिंग: पूर्व सरपंच के बेटे की जिंदगी जोखिम में, गुस्से में बाजार बंद



बीदासर.चूरू में फायरिंग: पूर्व सरपंच के बेटे की जिंदगी जोखिम में, गुस्से में बाजार बंद


कस्बे के बेरी चौक में गुरुवार सुबह अज्ञात लोगों ने एक ऑफिस में फायरिंग की, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। दिनदहाड़े हुई फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई। फिलहाल ना आरोपितों का पता चल पाया है औरा ना ही फायरिंग की वजह का। घटना के विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार बीदासर निवासी बाबूलाल करड़वाल अपने दोस्तों के साथ अपनी ऑफिस में बैठा था। करीब 11 बजे एक बिना नंबरी गाड़ी में तीन-चार युवक आए और पिस्टल से उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इससे वह घायल हो गया।

हो-हल्ला होने पर हमलावर मौके से भाग गए। आस-पास के लोगों ने घायल बाबूलाल को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर आरोपितों की तलाश शुरू की। बाबूलाल के पिता पूर्व सरपंच हनुमान मल ने बताया कि करीब पन्द्रह दिन पहले बाबूूलाल को फोन पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें