शुक्रवार, 11 मार्च 2016

इस शहर के लोगों के लिए खुशखबरी,एक छत के नीचे होंगे सभी OFFICE

इस शहर के लोगों के लिए खुशखबरी,एक छत के नीचे होंगे सभी OFFICE

अजमेर अजमेर में प्रदेश का पहला हाईटैक महिला एवं बाल विकास विभाग का अपना भवन जयपुर रोड पर बनेगा। इसके निर्माण पर दो करोड़ रुपए की लागत आएगी। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल के प्रयासों से मुख्यमंत्री ने इसके लिए वित्तीय मंजूरी दे दी है। नए भवन के बनने के बाद विभाग के सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे आ जाएंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग अगले माह निविदाएं जारी कर निर्माण कार्य शुरू करेगा। इस वर्ष के अंत तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

अभी एक कक्ष में

मौजूदा समय में महिला एवं बाल विकास विभाग का कार्यालय लोक सेवा आयोग के पुराने भवन के एक कक्ष से संचालित हो रहा है। लेकिन यहां सिर्फ उपनिदेशक बैठते हैं। स्थान के अभाव के कारण वर्तमान में विभाग के कार्यालय अलग अलग स्थानों पर संचालित हैं। खासकर जिला स्तरीय महिला बाल विकास विभाग से जुड़े अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशाओं आदि की सम्मिलित बैठकें आदि आयोजित करने में खासी मुश्किलें आती हैं।

प्रयास रंग लाए

मंत्री भदेल ने बताया कि नया भवन बनने के बाद उपनिदेशक, समेकित बाल विकास विभाग, महिला व बाल विकास अधिकारी तथा महिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय एक साथ सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगे।

सर्व सुविधायुक्त होगा नया भवन

भदेल ने बताया कि बनने के बाद सर्व सुविधायुक्त नया भवन प्रदेश का पहला हाईटेक कार्यालय होगा। भवन बनने के बाद जिला स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में बाल विकास सेवाओं को और प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सकेगा। भदेल ने बताया कि प्रस्तावित भवन में आईटी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिससे सरकारी योजनाओं को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया जा सकेगा। साथ ही विभागीय उपलब्धियों की समीक्षा भी की जा सकेगी।

साढ़े पांच हजार वर्गफीट में बनेगा

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जयपुर रोड स्थित लोक सेवा आयोग भवन के पास महिला एवं बाल विकास विभाग के नए भवन का निर्माण साढ़े पांच हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में किया जाना है। इसमें सभी आधुनिक सुविधा युक्त अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें