लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत दिलाएंःशर्मा
बाडमेर, 22 फरवरी। पिछले कई वर्षाें से लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत दिलवाई जाए। आगामी समय मंे प्रस्तावित न्याय आपके द्वार अभियान के लिए भी प्रकरणांे को चिन्हित किया जाए। ताकि अभियान के दौरान ऐसे प्रकरणांे को भी प्राथमिकता से निस्तारित किया जा सके। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि सहकारी बैंक की ओर नए खाते खुलवाने, भामाशाह योजना मंे सीडिंग एवं अन्य कार्य संपादित करने के लिए ग्राम पंचायत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इन शिविरांे मंे अब तक खाता खुलवाने से वंचित रहे लोगांे के खाते खुलवाने के साथ भामाशाह योजनान्तर्गत सीडिंग का कार्य भी प्राथमिकता से करवाया जाए। उन्हांेने कहा कि जिले मंे पास मशीनांे के जरिए राशन सामग्री का वितरण शुरू हो रहा है। ऐसे मंे ग्रामीणांे से बताया कि वे परिवार के प्रत्येक सदस्य का आधार सीडिंग करवाएं, ताकि उनको राशन सामग्री प्राप्त करने मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान बकाया राजस्व प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को इसका निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने रोड़ा एक्ट के मामलांे मंे भी वसूली मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सीलिंग प्रकरण, पेडिंग म्यूटेशन के प्रकरणांे को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नेशनल लैंड रिकार्ड माडर्नाइजेशन प्रोग्राम के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को इसमंे तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान की पूर्व तैयारी की जाए। उन्हांेने कहा कि कई ग्राम पंचायतांे मंे भामाशाह सीडिंग कार्य अभी तक 80 फीसदी से कम है। ऐसी ग्राम पंचायतांे मंे संबंधित अधिकारी समन्वित प्रयासांे से सीडिंग बढाएं। उन्हांेने कहा कि सीडिंग के कार्य को प्राथमिकता से कराया जाए। इसमंे घर-घर पहुंचकर सूचनाएं एकत्रित की जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने राजस्व संबंधित प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए म्यूटेशन, नेकमबंदी, सीमा ज्ञान के प्रकरण प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणांे की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को इनका समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान फसल नीलामी की राशि राजकोष मंे जमा कराने के निर्देश दिए गए।
नई पंचायतांे के भूखंड आवंटन के प्रस्ताव भिजवाएंः राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने नई पंचायतांे के लिए भूखंड आवंटन के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि नई ग्राम पंचायतांे के लिए भूखंड आवंटन के प्रस्ताव भिजवाने से पूर्व संबंधित तहसीलदार मौका मुआयना करें।
जल स्वावलंबन अभियान की प्रभावी मोनेटरिंग करेंः राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं सहायक अभियंता ताराचंद ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे जानकारी दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को कार्याें की स्वीकृति के लिए 25 फरवरी तक तकनीकी स्वीकृतियां भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे को दिए।
अवैध खनन की रोकथाम को चलेगा अभियानः राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान जिले मंे अवैध खनन की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार संयुक्त अभियान चलाने पर विचार-विमर्श हुआ। जिला कलक्टर ने जिले मंे अवैध खनन स्थलांे को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियांे को भी ओवरलोडेड वाहनांे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
पास मशीनांे से होगी रसद सामग्री वितरणः बाड़मेर जिले मंे पास मशीनांे से राशन सामग्री का वितरण होगा। जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 1052 पास मशीनें प्राप्त हुई है। यह पास मशीन उचित मूल्य दुकानदारांे को वितरण करने के साथ उनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले मंे अप्रैल माह से समस्त दुकानांे पर पास मशीनांे के जरिए रसद सामग्री वितरण की जाएगी। बायोमेट्रिक्स पर आधारित पास मशीनांे के इस्तेमाल से पारदर्शिता को बढावा मिलेगा।