सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

बाडमेर लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत दिलाएंःशर्मा



लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत दिलाएंःशर्मा
बाडमेर, 22 फरवरी। पिछले कई वर्षाें से लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत दिलवाई जाए। आगामी समय मंे प्रस्तावित न्याय आपके द्वार अभियान के लिए भी प्रकरणांे को चिन्हित किया जाए। ताकि अभियान के दौरान ऐसे प्रकरणांे को भी प्राथमिकता से निस्तारित किया जा सके। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि सहकारी बैंक की ओर नए खाते खुलवाने, भामाशाह योजना मंे सीडिंग एवं अन्य कार्य संपादित करने के लिए ग्राम पंचायत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि इन शिविरांे मंे अब तक खाता खुलवाने से वंचित रहे लोगांे के खाते खुलवाने के साथ भामाशाह योजनान्तर्गत सीडिंग का कार्य भी प्राथमिकता से करवाया जाए। उन्हांेने कहा कि जिले मंे पास मशीनांे के जरिए राशन सामग्री का वितरण शुरू हो रहा है। ऐसे मंे ग्रामीणांे से बताया कि वे परिवार के प्रत्येक सदस्य का आधार सीडिंग करवाएं, ताकि उनको राशन सामग्री प्राप्त करने मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान बकाया राजस्व प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को इसका निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने रोड़ा एक्ट के मामलांे मंे भी वसूली मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सीलिंग प्रकरण, पेडिंग म्यूटेशन के प्रकरणांे को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नेशनल लैंड रिकार्ड माडर्नाइजेशन प्रोग्राम के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को इसमंे तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान की पूर्व तैयारी की जाए। उन्हांेने कहा कि कई ग्राम पंचायतांे मंे भामाशाह सीडिंग कार्य अभी तक 80 फीसदी से कम है। ऐसी ग्राम पंचायतांे मंे संबंधित अधिकारी समन्वित प्रयासांे से सीडिंग बढाएं। उन्हांेने कहा कि सीडिंग के कार्य को प्राथमिकता से कराया जाए। इसमंे घर-घर पहुंचकर सूचनाएं एकत्रित की जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने राजस्व संबंधित प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए म्यूटेशन, नेकमबंदी, सीमा ज्ञान के प्रकरण प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणांे की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को इनका समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान फसल नीलामी की राशि राजकोष मंे जमा कराने के निर्देश दिए गए।

नई पंचायतांे के भूखंड आवंटन के प्रस्ताव भिजवाएंः राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने नई पंचायतांे के लिए भूखंड आवंटन के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि नई ग्राम पंचायतांे के लिए भूखंड आवंटन के प्रस्ताव भिजवाने से पूर्व संबंधित तहसीलदार मौका मुआयना करें।

जल स्वावलंबन अभियान की प्रभावी मोनेटरिंग करेंः राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं सहायक अभियंता ताराचंद ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे जानकारी दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को कार्याें की स्वीकृति के लिए 25 फरवरी तक तकनीकी स्वीकृतियां भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे को दिए।

अवैध खनन की रोकथाम को चलेगा अभियानः राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान जिले मंे अवैध खनन की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार संयुक्त अभियान चलाने पर विचार-विमर्श हुआ। जिला कलक्टर ने जिले मंे अवैध खनन स्थलांे को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियांे को भी ओवरलोडेड वाहनांे के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

पास मशीनांे से होगी रसद सामग्री वितरणः बाड़मेर जिले मंे पास मशीनांे से राशन सामग्री का वितरण होगा। जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 1052 पास मशीनें प्राप्त हुई है। यह पास मशीन उचित मूल्य दुकानदारांे को वितरण करने के साथ उनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले मंे अप्रैल माह से समस्त दुकानांे पर पास मशीनांे के जरिए रसद सामग्री वितरण की जाएगी। बायोमेट्रिक्स पर आधारित पास मशीनांे के इस्तेमाल से पारदर्शिता को बढावा मिलेगा।

मुंबई।Twitter पर बिग बी ने शेयर किए दर्द भरे पल



मुंबई।Twitter पर बिग बी ने शेयर किए दर्द भरे पल


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बुरी खबर। बिग बी की तबियत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है। उनके शरीर में इतना दर्द है कि वह बिस्तर से भी उठने में असमर्थ है। इस बात की जानकारी बिग बी ने खुद ट्विटर के जरिए दी है। हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है।

बिग बी ने लिखा, 'यह चिंता की बात नहीं है लेकिन इसके कारण मैं बिस्तर से भी नहीं उठ पा रहा हूं। मुझे दुख है कि इस कारण मैं जी अवॉर्ड्स में भी शामिल नहीं हो सका। उन्होंने लिखा कि जब शरीर को तकलीफ होती है तो उसके साथ मन और आत्मा को भी तकलीफ होती है। अपनों से बात न कर पाने की भी तकलीफ होती है। कई दिनों से खुद को सबसे अलग महसूस कर रहा हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा।'

गौरतलब है कि शनिवार शाम को मुंबई को जी सिने अवॉर्ड्स 2016 का आयोजन हुआ था। स्वस्थ ठीक न होने के चलते बिग बी वहां शिरकत नहीं कर सके। इस आयोजन में फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के गोली मारी, एक घायल

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के गोली मारी, एक घायल
बीकानेर सदर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर भूपेन्द्र सिंह उर्फ भूपसा ने सोमवार को दिन-दहाड़े छात्रसंघ नेता पर गोली चला दी।

इस घटना में एक अन्य छात्र भी घायल हुआ है।

छात्रसंघ नेता की हालत गंभीर होने पर उसे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर से जयपुर रैफर कर दिया गया है।

सीआई महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि जस्सूसर गेट के अंदर नेहरू शारदा पीठ कॉलेज के बाहर भूपेन्द्रसिंह उर्फ भूपसा ने छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शोभासर निवासी विक्रमसिंह पर गोली चलाई।

गोली विक्रम की पीठ पर लगी है।
आरोपी ने घटनास्थल पर करीब तीन फायर किए, जिससे विकास बिजारणिया भी घायल हो गए।

घटना की इत्तला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस घायलों को पहले कोठारी हॉस्पिटल तथा बाद में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर ले गई।उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के मुताबिक विक्रमसिंह के कमर में रीढ़ की हड्डी के पास गोली फंसी है।उसकी हालात नाजुक होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है।

कार्यवाहक सीओ सिटी ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि पता चला है कि विक्रमसिंह और भूपसिंह में दो दिन पर कहासुनी हुई थी।


पुरानी रंजिश के चलते सोमवार दोपहर भूपेन्द्र उर्फ भूपसा मोटरसाइकिल पर अपने एक अन्य साथी के साथ पहुंचा। यहां भूपेन्द्र और विक्रमसिंह के बीच गाली-गलौज व हाथापाई हुई।



इसके बाद भूपेन्द्र ने पिस्टल निकाल कर विक्रम सिंह पर गोली चला दी।



गोली विक्रम की पीठ में लगी, जिससे वह वहीं गिर गया।



गोली का छर्रा कॉलेज में परीक्षा देकर बाहर निकले विकास बिजारिणया के पैर में लगा, जिससे वह भी जख्मी हो गया।





वारदात को अंजाम देने के बाद भूपेन्द्र फरार हो गया।



थाने में मामला दर्ज, छात्रों में रोष



नेहरू शारदा पीठ कॉलेज के मुख्यद्वार के सामने हुई गोलीबारी की घटना से छात्रों में रोष है।



घटना की इत्तला मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र पहले कॉलेज और वहां से पीबीएम पहुंच गए।



छात्रों ने हमले के आरोपी भूपेन्द्र सिंह उर्फ भूपसा को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।



वहीं दूसरी ओर इस संबंध में कॉलेज के छात्र जस्सूसर गेट बाहर निवासी पुखराज पुत्र बनवारीलाल कुम्हार ने जानलेवा हमला करने के आरोप में नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है।

चित्तौडग़ढ़ बारात में गई मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

बारात में गई मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

रेलमगरा. रेलमगरा, थाना क्षेत्र के जगपुरा (मेवाती खेड़ा) से चित्तौडग़ढ़ जिले के राशमी में बारात में गई एक आठ वर्षीय बालिका के साथ दूसरी बारात में शामिल युवक ने दुष्कर्म किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जगपुरा में एक विवाह समारोह के दौरान दूल्हे की बारात राशमी पहुंची। इस बारात में शामिल होने के लिए आठ वर्षीय बालिका अपने बड़े पिता के साथ गई। इस दौरान बालिका बारात के आवास पर ही सो गई। सभी बाराती बिन्दोली में शामिल होने के लिए आवास से निकल गए।

इसी दौरान भीलवाड़ा से यहीं आई बारात में शामिल गांधी नगर हुसैन चौक भीलवाड़ा का निवासी अरबाज खाँ पुत्र निजाम खाँ बारात के आवास पर पहुंचा और अकेली लड़की को सोया देख उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। लड़की के जाग जाने पर वह चिल्लाने लगी लेकिन अरबाज ने कपड़े से उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म किया।

कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे अन्य बारातियों ने संदिग्धावस्था में युवक को देखकर एकबारगी तो उसे दबोच लिया लेकिन बाद में मौका पाकर आरोपी फरार हो गया।

रविवार देर शाम को बारात के पुन: जगपुरा पहुंचने पर परिवार की महिलाओं ने बालिका की हालत देखकर उसके साथ दुष्कर्म होने की बात कही जिसके बाद परिजन पीडि़त बालिका को लेकर रेलमगरा पुलिस थाना पहुंचे।

जहां से पुलिस ने राशमी थाने की घटना होने से प्रकरण वहीं दर्ज कराने के लिए कहा। जिसपर परिजनों ने राशमी थाना पहुंच घटना का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने पीडि़त बालिका का मेडिकल करा आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बीकानेर: बारातियों की वैन ट्रक से भिड़ी, छह की मौत

बीकानेर: बारातियों की वैन ट्रक से भिड़ी, छह की मौत


बीकानेर नागौर से लूणकरणसर तहसील के कालू गांव जा रही बारात की वैन और गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक की सोमवार दोपहर को श्रीगंगानगर-जयपुर बाइपास पर आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

हादसा इतना भयंकर था कि वैन में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवतियां गंभीर घायल हो गई।

घटना की इत्तला मिलने पर बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है।

बीछवाल एसएचओ धीरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार को नागौर जिले के रुण गांव से कमलकिशोर के भतीजे सुनील की बारात लूणकरणसर तहसील के कालू गांव जा रही थी।

दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बारात में शामिल वैन श्रीगंगानगर-जयपुर बाइपास पर सामने से भारत गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक से टकरा गई,

जिससे किशनगढ़ निवासी राधेश्याम पुत्र रमेश सेवग (30), सरोज पत्नी राधेश्याम (25), कुचौर थानाक्षेत्र के रुण निवासी ओमा पुत्री हरिकिसन सेवग (18), जयश्री पुत्री कमलकिशोर सेवग (13), अमित पुत्र राधेश्याम सेवग (9) एवं राजू (25) की मौत हो गई।

जबकि वैन में सवार पूजा पुत्री पृथ्वीराज (22) व खुशबू पुत्री पृथ्वीराज (18) गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घटना की इत्तला मिलने पर बीछवाल थानाधिकारी सहित सिपाही सुभाष, अशोक व पुष्पेन्द्र मौके पर पहुंची।

पुलिस ने ट्रक को थाने आई जबकि वैन बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिसे सड़क किनारे खड़ा करवा दिया है। शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

जयपुर। विधानसभा स्पीकर के विवादित बोल, कहा- 'देश की राजनीति एक बोतल पर बिकी'


जयपुर।
विधानसभा स्पीकर के विवादित बोल, कहा- 'देश की राजनीति एक बोतल पर बिकी'
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का विवादित बयान सामने आया है। मेघवाल ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश की राजनीति एक बोतल पर बिक गई है। मेघवाल ने अपनी ये 'मन की बात' प्रेस क्लब में आयोजित हुए एक पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह के दौरान कही।
दरअसल, मेघवाल मौजूदा राजनीति के बदलते दौर पर अपनी चिंता रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के लिए 6 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई है। ऐसा इसलिए किया गया कि देश में लोकतंत्र आये। लेकिन वर्त्तमान परिस्थिति में काफी कुछ बदलाव आ गया है। देश की राजनीति एक बोतल में बिक गई है। ये देखकर दुःख होता है।






मौजूदा सियासत के बारे में अपनी बात आगे बढ़ाते हुए मेघवाल बोले कि अब रीजनल पॉलिटिक्स हावी हो गई है और नेशनल केरेक्टर ख़त्म हो गया है, जो ठीक नहीं है। पहले की तरह अब विचारों की राजनीति सुरक्षित नहीं रह गई है। आज की स्थिति अभी और बदलाव आएगा, इसका इंतज़ार करना होगा।



मेघवाल ने कहा कि आज़ादी से पहले के भारत और आज़ादी के बाद के भारत में बदलाव आया है। आज का युग धर्म सत्ता का युग है। सभी इसका लाभ ले रहे हैं।



'गहलोत राजनीति के पुरोधा पुरुष'
मेघवाल ने एक और चौंकाने वाली टिप्पणी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजनीति का पुरोधा पुरुष का तमगा दे डाला।







मेघवाल ने अपने सम्बोधन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजनीति का पुरोधा पुरुष बताया। समारोह में खुद गहलोत भी मौजूद थे।



'स्पीकर स्पीचलेस होते हैं '





विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पद को लेकर भी बेबाक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि स्पीकर स्पीचलेस होता है। मेघवाल ने कहा,''मेरे पास कहने को कुछ नहीं है, स्पीकर स्पीचलेस होते हैं। मेरा पद ब्रिटिश कार्यप्रणाली से लिया गया है।''

चंडीगढ़।जाट आंदोलन की आग में 16 जिंदगियां खाक, कई शहरों में अभी भी कर्फ्यू



चंडीगढ़।जाट आंदोलन की आग में 16 जिंदगियां खाक, कई शहरों में अभी भी कर्फ्यू


हरियाणा सरकार ने आज दावा किया कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर राज्य में उग्र हुए जाट आंदोलन में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सोमवार को सोनीपत में हिंसा तथा फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अभी भी अनेक शहरों में कर्फ्यू लागू है तथा वहां सेना और पुलिस संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर रही है। कुछ क्षेत्र में उपद्रवियों और सेना के बीच टकराव होने की सूचनाएं हैं।

सोनीपत में 3 की मौत

सोनीपत में ऐसी ही एक घटना के दौरान उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए की गई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। इस बीच राज्य में जाट आंदोलन के कारण उत्पन्न हालात की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने बताया कि जाट आंदोलन के दौरान अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में कमेटी का गठन

शर्मा ने दावा किया कि जाट और खाप नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निवास पर रविवार को बैठक हुई थी। बैठक में केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन का फैसला किया गया है। पार्टी के केंद्रीय नेताओं तथा जाट और खाप नेताओं द्वारा गई अपीलों का असर दिखने लगा है। राज्य में हिंसा की घटनाओं में गिरावट आई है।

जोधपुर हार्डकोर अपराधी मांजू को भेजा जेल



जोधपुर हार्डकोर अपराधी मांजू को भेजा जेल


चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत चाणक्य नगर स्थित मकान का पूर्ण भुगतान किए बगैर कब्जा करने के मामले में रिमाण्ड पर चल रहे हार्डकोर बदमाश पूर्व सरपंच कैलाश मांजू को सोमवार को न्यायालय ने जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार प्रकरण में आरोपी मूलत: बालेसर थानान्तर्गत भाटेलाई पुरोहितान हाल डीपीएस के सामने मानसरोवर कॉलोनी निवासी कैलाश मांजू पुत्र रामचन्द्र विश्नोई को रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि चाणक्य नगर निवासी आशा कल्ला ने अपना मकान 91 लाख रुपए में अंकुर जालानी व ओमप्रकाश जालानी को बेचा था। बदले में दोनों ने उसे दो लाख रुपए ही दिए। शेष राशि देने की बजाय प्रदीप विश्नोई ने मकान पर कब्जा जमा लिया था। पुलिस को आशंका है कि चूंकि प्रदीप विश्नोई व कैलाश मांजू साझेदार हैं। इसलिए कैलाश ने ही उसके मार्फत मकान पर कब्जा करवाया था।

नागौर पुरानी रंजिश में अंधाधुंध फायरिंग, 3 घायल, आरोपी फरार



नागौर पुरानी रंजिश में अंधाधुंध फायरिंग, 3 घायल, आरोपी फरार


डीडवाना तहसील के गांव फोगड़ी में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार देर रात को तीन युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है।

बोलेरो कैम्पर गाड़ी में भरकर आए आरोपी गोलियां बरसाकर फरार हो गए। फायरिंग में तीनों युवक घायल हो गए, घायलों में एक युवक सेना का जवान मोहम्मद अली है, जिसे हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों को पकडऩे के लिए जिले भर में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन हमलावर पकड़े नहीं जा सके। मौलासर थानाधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि फोगड़ी गांव निवासी मोहम्मद अली, मोहम्मद हुसैन व इरशाद शनिवार की रात को गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

वे कुछ दूर गांव की स्कूल के समीप ही पहुंचे थे कि इसी दौरान फोगड़ी निवासी जगराम, सेवाराम, रामचन्द्र, मांगीलाल तथा सिंघाना निवासी रूघाराम बोलेरो में सवार होकर वहां पहुंचे और तीनों युवकों पर फायरिंग करने लगे।

अचानक हुई इस घटना से तीनों घबराकर भागे, लेकिन गोलियों के छर्रे लगने से तीनों घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को डीडवाना के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार प्रारम्भ किया। इस दौरान मोहम्मद अली की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे रात को ही जयपुर रैफर कर दिया।

शरीर से निकाले छर्रे

घायलावस्था में बांगड़ अस्पताल पहुंचाए गए युवकों का चिकित्सकों ने तुरंत उपचार प्रारम्भ किया। चिकित्सकों की टीम ने युवकों के शरीर में धंसे छर्रे निकाले।

दबिश के बावजूद हाथ नहीं आए आरोपी

पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए जिले भर में नाकाबंदी करवाई और उनकी धरपकड़ के लिए रात को अनेक स्थानों पर दबिशें दी, लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं लगा।

एक आरोपी से पूछताछ

मामले में नामजद आरोपी सेवाराम को पुलिस पकड़कर लाई है। जिससे फायरिंग मामले में पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। एहतियातन पुलिस बल तैनात किया है।

हुई थी मामूली कहासुनी

बताया जा रहा है कि आरोपी जगराम व घायल युवकों के बीच कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत की बैठक में कहासुनी हो गई थी। जिसकी परिणति में फायरिंग की यह घटना हुई है।

घायल मोहम्मद अली है सेना का जवान

फायरिंग में घायल हुए मोहम्मद अली सेना के जवान है। वे कुछ समय पूर्व ही छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे और अगले एक-दो दिन में उन्हें अपनी ड्यूटी पर भी लौटना था।

इनका कहना है

प्रथम दृष्टया फायरिंग की पुष्टि हुई है। फायरिंग के कारण क्या रहे, इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। कोई पुरानी अनबन बताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

शंभू सिंह, थानाधिकारी मौलासर