शनिवार, 20 फ़रवरी 2016

बाड़मेर हल्ला बोल होगा भरष्ट अधिकारियो के कार्यालय के आगे

बाड़मेर हल्ला बोल होगा भरष्ट अधिकारियो के कार्यालय के आगे 


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर सरकारी दफ्तरों में चल रहे भरषटाचार को रोकने के उद्देश्य से सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकारी कार्यालय के आगे हल्ला बोल कार्यक्रम चलाएगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर शहर में ऐसे चार सर्वाधिक भ्रष्ट अधिकारियो को चिन्हित किया गया हैं ,इन भ्रष्ट अधिकारियो के कार्यालय के आगे ढोल थाली बजा कर भरष्टाचार बंद करने का आह्वान किया जायेगा ,

सी एस आर के बजट को सार्वजनिक करने को लेकर आम जनता के बीच चलेगा हस्ताक्षर अभियान

सी एस आर के बजट को सार्वजनिक करने को लेकर आम जनता के बीच  चलेगा हस्ताक्षर अभियान


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा कैरन इंडिया और राजवेस्ट कम्पनियो के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने सहित आठ  सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरने के बाद अब आंदोलन को गति देते हुए आम जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी नेबताया की  सी एस आर बजट की धांधली राज्य और केंद्र सरकार के साथ केयर्न के सीईओ और राजवेस्ट के निदेशक सज्जन जिंदल तक पहुँच चुकी हैं ,राज्य सरकार की और कल पेट्रोलियम राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा ने सी एस आर बजट में धांधली की बात स्वीकार चुके हैं,ऐसे में ग्रुप अब वृहद स्तर पर ५० मीटर लम्बे कपडे के बैनर पर हस्ताक्ष अभियान शुरू करेगा ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य अनिल सुखानी ने बताया की ओर कार्यक्रम की रूप रेखा तय की जा चुकी हैं ,मार्च के पहले सप्ताह से प्रत्येक गाँव में बैनर पहुँच जायेंगे कार्यकर्ताओ के साथ ,

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर आज होंगे कई कार्यक्रम

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर आज होंगे कई कार्यक्रम 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरशा समिति बाड़मेर द्वारा मायड़ भाषा दिवस पर रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंग।समिति से जिला सह संयोजक नरेश देव सारण ने बताया की रविवार को विश्व मातृ भाषा दिवस को मायड़ भाषा के रूप में मनाया जाएगा ,उन्होंने बताया की समिति की और से स्थानीय डाक बंगलो में शाम तीन बजे विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ,समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता को लेकर गोष्ठी में विचार विमर्श किया जाएगा ,

पुड्डुचेरी 9वीं की छात्राओं ने कक्षा में पी शराब, हुई बेहोश



पुड्डुचेरी 9वीं की छात्राओं ने कक्षा में पी शराब, हुई बेहोश


पुड्डुचेरी में सरकारी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कुछ छात्राओं ने कथित तौर पर कक्षा में शराब पी और इसके बाद बेहोश हो गई। सूत्रों के मुताबिक कल नौवीं कक्षा में पढ़ाई चल रही थी इसी दौरान कुछ लड़कियों ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पी ली और साथ कि ही कुछ अन्य छात्राओं को भी पिला दी इसके बाद इनमें से पांच लड़कियां बेहोश हो गई।

शिक्षकों ने मामले की जांच की पाया कि ये छात्रांए नशे में चूर थीं जिसके बाद उन्हें कक्षा से बाहर ले जाया गया। स्कूल ने तत्काल अभिभावकों को इसकी सूचना दी और उन्हें स्कूल बुलाया। इस घटना की जानकारी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी और इस संबंध में जांच की जा रही है कि लड़कियों तक शराब कैसे पहुंची और किसे उसे छात्राओं तक पहुंचाया।

जोधपुर बीस हजार लीटर पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी आग, हादसा टला



जोधपुर बीस हजार लीटर पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी आग, हादसा टला

सालावास ऑइल डिपो से पेट्रोल भर कर बालोतरा ले जा रहे एक फ्यूल टैंकर में शनिवार को आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पर लिया गया जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। टैंकर चालक व खलासी को भी सुरक्षित निकाल लिया गया।

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि सालावास ऑइल डिपो से फ्यूल टैंकर 20 हजार लीटर पेट्रोल भरवा कर बालोतरा जा रहा था। खुडाला फाटा और जाटियासनी गांव के बीच पहुंचने पर टैंकर के इंजिन की डीजल पाइप में लीकेज होना शुरू हो गया, जिससे डीजल पाइप के आस-पास व कैबिन में आग लग गई। गांव के लोगों ने आग लगी देख टैंकर रुकवाया और पुलिस को सूचित किया।

गांव वालों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए ड्राईवर और खलासी दोनों को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने समय पर पहुंच कर 3 दमकलों को बुलाया। समय रहते बोरानाडा से पहुंची तीन दमकलों ने आग पर काबू पा लिया। बोरानाडा थाना सब इंस्पेक्टर नेहा राजपुरोहित ने बताया कि समय रहते आग को काबू में नहीं किया जाता तो टैंकर पूरा ब्लास्ट हो सकता था जो काफी बड़े हादसे में तब्दील हो जाता।

धारुहेडा. अलवर.जाट आरक्षण : अलवर रेलवे लाइन पर जाटों का कब्जा, गाडिय़ां ठप, पुलिस तैनात



धारुहेडा. अलवर.जाट आरक्षण : अलवर रेलवे लाइन पर जाटों का कब्जा, गाडिय़ां ठप, पुलिस तैनात

जाट आरक्षण को लेकर गांव बुडाना-बुडानी, सुलखा के निकट सडक पर सूखा पेड़ डालकर जाम लगा दिया। वहीं गांव रानोली के निकट जाट समाज के लोग अलवर रेलवे लाइन पर बैठ गए है, जिससे रेवाड़ी-जयपुर की आने व जाने वाली सारी टे्रन ठप हो गई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे एसपी बलवान सिंह राणा व उपायुक्त ने लोगों को समझाते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी रह। पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट करवा दिया।

जाट समाज की ओर से आरक्षण को लेकर जहां हरियाणा में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं शनिवार को गांव बुडानी के आस-पास के युवकों ने पेड़ डालकर लगा दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा सड़क से पेड़ का हटवाते हुए मार्ग को चालू कवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की नहीं सुनी।




हाइवे को जाम करने को प्रयास



गांव मालपुरा के के पास भी बडी संया में एकत्रित हुए तथा जाम लगाने को प्रयास किया, लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात होने के कारण ग्रामीण हाईवे पर पर नहीं आए। हाईवे पर जगह-जगह सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।




सुलखा के पास लगाया जाम



रेवाडी-शाहजाहपुर गांव में पास सुलखा के पास आस-पास के आधा दर्जन गांव के लोगों ने जाम लगा दिया। जाम के चलते वाहनों का जाम लग गया। जाम के चलते पुलिस ने रेवाड़ी से वाहनों को डायवर्ट किया।





रेलवे लाइन पर कब्जा



जाट समाज से जुड़े लोगों ने अलवर रेलवे लाइन पर गांव रानौली के पास रेलवे लाइन पर बैठ गए है। अलवर की ओर जाने व आने वाली सभी गाडिय़ां ठप हो गई हैं।



एसपी बलवान सिंह राणा ने आमजन से शांति से अपनी बात रखने व रेलवे लाइन खाली करने की अपील की। ग्रामीण रेलवे लाइन पर बैठे हुए हैं। वहीं पास में पुलिस बल तैनात किया गया है।

डेजर्ट फेयर जैसलमेर सुरेन्द्र सिंह मिस्टर डेजर्ट और प्रेरणा शर्मा मिस मूमल बनी

डेजर्ट फेयर जैसलमेर सुरेन्द्र सिंह मिस्टर डेजर्ट और प्रेरणा शर्मा मिस मूमल बनी 



जैसलमेर विश्व विख्यात मरू मेले की बहुप्रतिष्ठित मिस्टर डेजर्ट और मिस मूल की प्रतियोगिता काफी काठी रही ,  सुरेन्द्र सिंह मिस्टर डेजर्ट का ख़िताब जितने में कामयाब रहे वाही प्रेरणा शर्मा मिस मूमल का खताब जीत गयी 

जिला कलक्टर शर्मा एवं जैसलमेर विधायक भाटी ने ढोल पर थाप बजाकर किया तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव - 2016 का आगाज


जिला कलक्टर शर्मा एवं जैसलमेर विधायक भाटी ने ढोल पर थाप बजाकर किया

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव - 2016 का आगाज


उमर पडा मरु महोत्सव में सैलानियों का ज्वार



जैसलमेर, 20 फरवरी/जैलसमेर के सोनार दुर्ग की तलहटी में स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीन दिवसीय 37 वां मरु महोत्सव 2016 का आगाज मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा एवं जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने ढोल की थाप बजाकर विधिवत आगाज किया एवं इसके शुभारंभ की घोषणा की। जग विख्यात मरु महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, सभापति नगरपरिषद कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र सिंह, उपवन सारंक्षक श्रीमती सुदीप कौर, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास , मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पण्ड्या उपस्थित थें एवं उन्होंने भी मांगलिक कार्य के लिए ढोल नगाडो को बजाया एवं इस मरु महोत्सव के आगाज के साक्षी रहें। जिला कलक्टर शर्मा ने माइक्रो फोन पर इस तीन दिवसीय मरु महोत्सव के शुभारंभ की घोषणा की।

मरु महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर हजारों की संख्या में देषी - विदषी सैलानियों की उपस्थित में नासिक के ढोल वादकों द्वारा शानदार ढोल वादन की प्रस्तुति की वहीं कच्ची घोडी नृत्य की भी शानदार प्रस्तुति रहीं। मंच के पीछे दुर्ग की तलहटी के नीचे स्थित पूनम स्टेडियम में सीमा सुरक्षा बल के उपसमादेष्टा कुलदीपसिंह चैधरी के नेतृत्व में 48 उटों का कांरवा एवं उस पर बैठे सीमा सुरक्षा प्रहरियो का दृष्य भी दृष्कों को मोहित कर रहा था। शुभांरभ समारोह में शहीद पूनम सिंह स्टेडियम दृर्षकों से खचाखच भरा था एवं रंग - बिरंगी पोषाकों से सुसज्जित इन दृष्कों के दृष्य से पूनम स्टेडियम का नजारा रंग - बिरंगा से नजर आ रहा था एवं सभी सैलानी इस उदघाटन समारोह का आनंद उठा रहे थे। मरु महोत्सव का संचालन आकाषवाणी के वरिष्ठ उदघोषक जफर खां सिंधी ने अपनी खनकती आवाज में पेष करके समा बांधे रखा।

जैसलमेर डेजर्ट फेयर मूमल - महेन्द्रा की झांकिया रही आकर्षक



जैसलमेर डेजर्ट फेयर मूमल - महेन्द्रा की झांकिया रही आकर्षक
शोभा यात्रा में ऊॅटो पर मरुश्री प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सुसज्जित प्रतिभागियों ने सम्मिलित होकर उसकी शोभा बढाई वहीं मूमल-महेन्द्रा के प्रतिभागी ऊँटों पर बैठे बहुत सुंदर लग रहे थे। शोभा यात्रा कमान खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने संभाली। यह शोभा यात्रा गडीसर सरोवर से प्रारंभ होती हुई आसनी रोड, सालमसिंह की हवेली, गोपा चैक, जिन्दानी चैक, गांधी चैक, हनुमान चैराहा होती हुई शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुँच कर समारोह में परिवर्तित हो गई। लगभग डेढ किलोमीटर की यात्रा तय करके पूनम सिंह स्टेडियम पंहुच गई। जहां पर वे मंच के आगे लोक नृत्य करते हुए गुजरें वहीं उपसमादेष्टा कुलदीपसिंह चैधरी एवं अन्य सजे - धजें सीमा प्रहरीयों ने सलामी मंच पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा को सलामी देते हुए आगे गुजरें। शोभायात्रा में वर्षो से आ रहे पैलेस आॅन व्हील्स मोबाइल कैमल कार्ड म्यूज्यिम पुष्कर के अषोक टांक भी इसकी शोभा बढा रहें थे। शोभा यात्रा में बास्केट बाॅल अकादमी के खिलाडी विभिन्न तख्तियां लिये हुए पूरा सहयोग प्रदान कर रहे थे।

शोभा यात्रा के पूरे मार्ग में कलाकारों ने पेष की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

शोभायात्रा में पारम्परिक वेशभूषा, आँचलिक संस्कृति, लोकजीवन, लोकवाद्यों, गीत-नृत्यों, मूमल-महेन्द्रा झाॅंकियों के समावेश ने यादगार छाप छोड़ी। शोभा यात्रा में रंग बिरंगी पोषाको में स्थानीय लोक कलाकर अपने लोक वाद्यों के माध्यम से राजस्थानी गीतो को प्रस्तुत कर पूरे मार्ग को सांस्कृतिक झलकी से सरोबार सा कर दिया। शोभा यात्रा में लालआंगी गैर के लोक कलाकारों ने जगह-जगह पर गैर नृत्य प्रस्तुत किया। शोभा यात्रा के पूरे मार्ग पर नगरवासी अपने आवासों की छत पर खडे होकर पूरे शोभा यात्रा के कार्यक्रम का दष्र्यावलोकन किया एवं शोभा यात्रा पर अपने हाथों से पुष्प वर्षा की ।

संस्कृति की रंग में रम गये देषी - विदेषी सैलानी

इस बहुुरंगी शोभायात्रा में अच्छी संख्या मंे विदेषी सैलानी शामिल हुए एवं उन्होंने इस मरु महोत्सव की शोभा यात्रा से की गई। इस भव्य शुभारंभ कार्यक्रम को उत्साह के साथ देखा एवं वे भी राजस्थानी एवं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत से हो गये। वहीं उन्होंने शोभायात्रा के सभी दृष्यांे की फोटोग्राफी की। इस शोभायात्रा का देषी सैलानियों ने भी भरपूर लुत्फ उठाया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठौड, समाजसेवी कंवराजसिंह चाहौन, अरुण पुरोहित, दषरथ केला, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम, इवेंट कंपनी परसेप्ट के प्रतिनिधि समरितसिंह के साथ ही नगर के प्रबुद्व नागरिक तथा बड़ी संख्या में देषी-विदेषी सैलानी व कलाकार भी षामिल थे।