जैसलमेर चिकित्सा संस्थानों की निरीक्षण रिपोर्ट मोबाईल ऐप से
जैसलमेर 17 फरवरी/ डाॅं. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर से 15 फरवरी 2016 को जयपुर में चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किये जा रहे निरीक्षण के लिए मोबाईल ऐप, कुपोषण वाॅच साॅफ्टवेयर एवं मातृ मृत्यु की सूचना पर 200 रूपये के रिचार्ज कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है । उन्होने बताया कि चिकित्सको को सीधे मोबाईल ऐप से जोड कर कार्यक्रम व योजनाओं को बेहतर व त्वरित बनाने के लिए प्रयास किया गया है। जिला एवं ब्लाॅक अधिकारियों द्वारा अब मोबाईल ऐप से चिकित्सा संस्थानों की निरीक्षण,मोनिटरिंग से जुडी रिपोर्ट सीधे ही उपलब्ध कराई जायेगी ।
प्रसूता की मृत्यु की सूचना देने पर सूचनादाता को मिलेगा
200 रूपये का मोबाईल रिचार्ज
डाॅं. नायक ने बताया कि मातृ मृत्यु की तत्काल रिपोर्ट लेने के उद्देष्य से राज्य सरकार द्वारा अभिनव प्रयोग किया गया हैं । 15 से 49 वर्ष उम्र तक की प्रसूता महिलाओं की मृत्यु की सूचना 24 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नम्बर 104 एवं ई मित्र पर देने वाले सूचनादाता के मोबाईल को 200 रूपये की राषि का रिचार्ज किया जायेगा ।
कुपोषण वाॅच साॅफ्टवेयर प्रारम्भ
डाॅं. नायक ने बताया कि चिन्हित कुपोषित बच्चों में कुपोषण निराकरण एवं निगरानी प्रक्रिया को सषक्त बनानें के लिए राजस्थान में कुपोषण वाॅच साॅफ्टवेयर लागू किया गया है। कुपोषण वाॅच साॅफ्टवेयर द्वारा प्रत्येक बच्चें में कुपोषण की स्थिति एवं स्वास्थ्य सुधार प्रगति का मूल्यांकन किया जायेगा । इस साॅफ्टवेयर में प्रत्येक बच्चें के लिए 11 डिजीट का यूनीक पहचान कोड दिया जायेगा और इस पहचान कोड को कुपोषण वाॅच साॅफ्टवेयर में लिखते ही बच्चो से जुडी सम्पूर्ण मेडिकल जानकारी मिलेगी । कुपोषण उपचार केन्द्र से एक वाईस मैसेज इलाज उपरांत डिस्चार्ज होते ही बच्चें के परिजनों को एवं फोलोअप तारीख से एक दिन पहले संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ता को दिया जायेगा। इससे कुपोषण उपचार केन्द्र से डिस्चार्ज होने के बाद बच्चों के चारों फोलोअप करने में मदद मिलेगी।
---000---
मरु महोत्सव 2016 जैसलमेर में 20 से 22 फरवरी
प्रतियोगिताओ के लिए मापदंड निर्धारित
जैसलमेर 17 फरवरी/मरु महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जैसलमेर के स्थानीय लोगो को भी अपनी पहली प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जा रहा है। जैसलमेर गाॅट टेलेन्ट प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है। जिसमें समूह गायन, नृत्य समूह, एकल गायन, एकल नृत्य, मिमिकी एवं अन्य कोई भी प्रतिभा जो की मुख्य कार्यक्रम में प्रदर्षन योग्य हो को सम्मिलित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए में प्रतिभागियों को अपना प्रदर्षन करना होगा एवं इसमें चयनित होने पर मुख्य कार्यक्रमों में प्रदर्षन का मौका दिया जाएगा।
सहायक निदेषक विकास पण्डया ने बताया कि इसके साथ ही मरु श्री, मिस मूमल, मूंछ, साफा बांधो, मूूमल महिन्द्रा प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताओं को बांटा गया है। मरु श्री प्रतियोगिता में पारम्परिक वेषभुषा, आभूषण, शारीरिक श्रेष्ठता एवं प्रस्तुतिकरण के आधार पर अंक दिये जाएंगे। मिस मूमल के लिए भी पारम्परिक वेषभुषा, आभूषण, श्रृंगार एवं प्रस्तुतीकरण का आधार रखा गया है।
मूमल महेन्द्रा में झांकी का विषय श्रृंगार एवं प्रस्तुतीकरण का आधार रखा गया है। इसी प्रकार मूंछ प्रतिायेगिता में मूंछ का आकार, आभूषण, मूंछ का रख रखाव एवं प्रस्तुतीकरण को आधार बनाया गया है। कैमल डेकोरेषन प्रतियोगिता के लिए ऊंट का श्रृंगार, ऊंट की शारीरिक बनावत एवं ऊंट सवार की वेषभुषा के आधार पर अंक दिये जाएंगे। साफा बांधो प्रतिायोगिता में साफे बांधने के तरीके, साफा व्यवस्थित बंधा या नहीं एवं प्रस्तुतीकरण आधार रहेगा। शान - ए - मरुधरा में भी ऊंट सवार की वेषभुषा को आधार बनाया गया है।
सभी प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी, शुक्रवार को सांय 5 बजे तक होगी। उसक पष्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। प्रतियोगिताओं में पारदर्षिता के लिए निर्णायको का चयन कार्यक्रम स्थल परही पर्ची निकाल क रनाम की घोषणा के आधार पर होगा। प्रतियोगिताओं के लिए भाग लेने 10 वर्ष अथवा 10 वर्ष से अधिक होने चाहिए।