मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

जयपुर। लग्जरी बाइक्स लेकर फरार हुए दो शातिरों को पुलिस ने लिया हिरासत में

जयपुर। लग्जरी बाइक्स लेकर फरार हुए दो शातिरों को पुलिस ने लिया हिरासत में


जयपुर। राजधानी के बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महंगी बाइक के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है। पुलिस के मुताबिक जयपुर के बजाज नगर इलाके में किराए पर मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने का काम करने वाली एक कंपनी से दोनों शातिर चोरों ने ऑनलाइन बाइक बुक कराई और उसे किराए पर लेकर फरार हो गए। जिसपर पीड़ित दुकानदार ने मामला दर्ज कराया। इस पर बजाज नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने दो बाइक बरामद की है। एक बाइक 8 लाख और दूसरी दो लाख की बताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।

jaipur-police-detained-two-thieves-with-two-luxury-bikes-in-jaipur-23897

जयपुर। अब बिजली विभाग काटेगा बकाया राशि होने पर सरकारी विभागों के कनेक्शन

जयपुर। अब बिजली विभाग काटेगा बकाया राशि होने पर सरकारी विभागों के कनेक्शन



जयपुर। घाटे से जूझ रहा जयपुर डिस्कॉम अब सख्ती बरतने जा रहा है, डिस्कॉम समय पर बिल जमा नहीं कराने वाले विभागों की बिजली काटेगा। जयपुर डिस्कॉम का जिले में बिजली का बकाया लगातार बढ़ रहा है। जयपुर सिटी व जिला सर्किल में सरकारी विभागों पर बकाया राशि होने पर कनेक्शन काटने की कवायद तेज कर दी है। जलदाय विभाग पर बिजली बिल की सबसे ज्यादा बकाया राशि है। जलदाय विभाग पर दो करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है। जयपुर डिस्कॉम ने जलदाय विभाग को 15 दिन में बकाया राशि जमा करवाने का नोटिस दिया है।

now-electricity-connection-cut-if-department-found-due-payments-of-electricity-23569

बिजली कंपनी ने लगातार बढ़ते बकाया को देख वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया। बकाया वसूली के लिए शनिवार व रविवार को छुट्टी के दिन भी बिजली कंपनी के दफ्तर खोले जा रहे हैं। वहीं सब डिविजन वाइज टीमें गठित की गई हैं। टीमें उपभोक्ताओं से संपर्क कर वसूली कर रही हैं। बकाया राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं।



अधीक्षण अभियंता ने इंजीनियरों को चालू माह के साथ पिछले बकाया की वसूली के निर्देश भी दिए हैं। जयपुर डिस्कॉम के आला अधिकारियों ने सभी सरकारी विभागों के अधीक्षकों को बकाया राशि जमा करवाने का नोटिस थमा दिया है। जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एसके माथुर का कहना है कि जलदाय विभाग सहित अन्य विभागों को 15 दिन का नोटिस दिया है।

दौसा। मासूम की स्कूल के पानी टैंक में गिरकर हुई मौत, दौसा के पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

दौसा। मासूम की स्कूल के पानी टैंक में गिरकर हुई मौत, दौसा के पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार


दौसा। ​दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में मासूम बच्चे के पानी के टैंक में गिरकर मौत होने का मामला। दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 6 साल के बच्चे की मौत हुई थी। परिजनों ने पैतृक गावं दौसा के बसवा थाना क्षेत्र के मुही गुढ़ा में किया बच्चे का अंतिम संस्कार।

innocent-boy-dead-found-in-water-tank-of-ryan-international-school-of-delhi-85647

दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल वसंत कुंज में पानी के टैंक में गिर कर हुई स्कूली बच्चे की मौत की खबर से परिजनों सहित बच्चे के पैतृक गांव बसवा थाना क्षेत्र के मुही गुढा में शोक का माहौल हो गया। आज सुबह मृतक बच्चे दिव्यांश 6 वर्ष का शव लेकर जब बच्चे के परिजन गांव पहुंचें तो माहौल गमगीन हो गया, हर किसी की आंखों में बच्चे के खोने का डर था तो वहीं स्कूल प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट रहा था।



जानकारी के अनुसार कक्षा प्रथम में पढने वाले बच्चा दिव्यांश की उसी के स्कूल रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई थी। वहीं बच्चे के पिता रामहेत मीना का कहना था कि स्कूल प्रशासन ने उसके बच्चे की हत्या कर उसे सूचना दी। वहीं उनका कहना था कि सरकार से मांग है कि पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच की जानी चाहिए।गौरतलब है कि बच्चे के शव का आज सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। जहां हर किसी की आंखें नम थी।

चूरू। धर्म परिवर्तन का मामला, वार्ड के लोगों ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

चूरू। धर्म परिवर्तन का मामला, वार्ड के लोगों ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप



चूरू। सरदारशहर में वार्ड 13 में ईसाई मिशनरी से संबंधित कुछ लोग गरीब लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड 12 के एक घर में एक महिला व एक पुरूष किराए पर रहते थे। इनके पास मणीपुर के 9 लोग आए थे। जिनपर स्थानीय लोगों को धर्म परिवर्तन कराने का शक हुआ जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

conversion-matter-in-sardarshahar-churu-23789

बता दें कि वार्ड 13 के एक घर में एक लड़की बीमार थी। उस बीमार लड़की को देखने के लिए ये लोग उसके घर पर गए और उसको देखकर उसके सर पर हाथ रखकर कुछ मंत्र पढ़कर उसको कुछ कहने लगे। जिसके बाद वार्ड के लोगों को बात का पता चलने पर लोगों ने उनको घेर लिया और धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।



वार्ड के लोगों ने बताया कि ये लोग वार्ड के घरों में जाकर कुछ ईसाई धर्म की पुस्तकें वितरित करते थे। इसके साथ ही वे अपने धर्म के बारे में भी बताते थे। इस दौरान ये लोग सामने वाले आदमी के दिमाग में धर्म को ग्रहण करने के लिए प्रेरित होने की कोशिश करते थे। पुलिस ने जहां पर ये किराए के मकान में रहते थे, घर की तलाशी ली तो ईसाई धर्म से जुड़ी हुई सामग्री मिली है। जब पुलिस की गाड़ी किराए के मकान की तलाशी लेने आई तो घर के आगे लोगों का हुजूम देखने के लिए उमड़ पड़ा। हालांकि अभी तक पुलिस थाने में इस बात को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

खुश खबरी :- राजस्थान पटवारी भर्ती एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करे

खुश खबरी :- राजस्थान पटवारी भर्ती एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करे


राजस्थान पटवारी भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के इस लिंक पर क्लिक करे

Link 1 :- http://www.rajasthanpatwari2015recruitment.in/…/rsmssbrajas…
Link 2 :- http://www.patwari.rajasthan-govnic.in/patwari-admit-card-d…

रविवार, 31 जनवरी 2016

रविवार को जैसलमेर में होगा मेगा सुवेरस्पेसलिटी मेडिकल केम्प।।जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने किया पोस्टर विमोचन।।



रविवार को जैसलमेर में होगा मेगा सुवेरस्पेसलिटी मेडिकल केम्प।।जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने किया पोस्टर विमोचन।।



जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर स्वर्गीय चौखाराम धनदे समाज सेवा संसथान जैसलमेर के सहयोस् द्वारा रविवार सात फरवरी को प्रताप मैदान में निशुल्क मेगा सुपव्रस्पेसलिटी मेडिकल केम्प का आयोजन किया जा रहा हे जिसके पोस्टर बेनर का विमोचन आज नगर परिषद् के सभा कक्ष में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल डॉ अशोक तंवर मदनलाल लायचा ने किया।।समारोह को संबोधित करते हुए अंजना मेघवाल ने कहा की जैसलमेर में स्वास्थ्य सुविधाओ की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महत्वपूर्ण हैं।उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स की युवा टीम जिस तरह बाड़मेर में कार्य कर रही हे उसकी चर्चा यहां तक होती हैं।युवा शक्ति की सोच को सकारात्मक रूप से बदलना महती हे।उन्होंने कहा की शिविर में जो सुविधाए आम जन को निशुल्क उपलब्ध काराई जा रही हैं उससे आम आदमी को फायदा लंबे समय तक मिलेगा।उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स की टीम के साथ हमारा परिवार खड़ा हैं हर तरह का सहयोग उपलब्ध हैं।अंजना ने कहा की एक साथ नौ विशेषज्ञ चिकित्सको का जांच सुविधाओ के साथ आना जैसलमेर की जनता के लिए तोहफे से कम नही।इस शिविर का प्रचार प्रसार गाँव गांव तक किया जाएगा ताकि आम आदमी कोशिविर का फायदा मिल सके।।इस अवसर पर डॉ अशोक तंवर ने कहा की ग्रुप ने जैसलमेर की जनता के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध करने का जो बीड़ा उठाया वो सराहनीय हैं।उन्होंने कहा की शिविर में अनेक विशेषज्ञ चिकित्सको का पूरा दल आ रहा हैं जो अपने आप में अनूठा हैं।उन्होंने कहा जैसलमेर के युवाओ को इस स्वास्थ्य शिविर से जुड़ कर सेवा करनी चाहिए।।डॉ तंवर ने शिविर को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।।ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य इन्दर प्रकाश पुरोहित ने कहा की ग्रुप बाड़मेर में चरणबद्ध तरीके से बेहतर कार्य कर रहा हैं यकीनन ग्रुप शिविर के माध्यम से जैसलमेर की जनता को फायदा पहुंचाएगा।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाले इस शिविर में फिजिसियन ,नेत्र रोग,नाक कान गला ,हार्ट विशेषज्ञ,यूरोलोजिस्ट,स्त्री रोग विषषज्ञ ,अस्थि रोग विशेषज्ञ सहित नो चिकित्सको की सेवाए उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा की शिविर ने निशुल्क जांच की सुविधाये उपलब्ध होगी।उन्होंने आम जनताऔर युवाओ से आग्रह किया कीIशिविर आयोजन में सहयोग करे।जैसलमेर की जनता को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए।उन्होंने बताया की शिविर में सामान्य बीमारियो के लिए सीनियर सिटीजन के लिए निशुल्क दवाईयो की व्यवस्था की गयी हैं।।विमोचन समारोह में दलवीर सिंह भाटी ,हरीश धनदे, मूल शंकर व्यास मामा ,अनिल शर्मा,दीन मोहम्मद,राजेन्द्र सिंह चौहान,उम्मेद सिंह जंगा,बाड़मेर से आये बाबू भाई शेख,रमेश कड़वासरा ,स्वरुप सिंह भाटी ,अविनाश बिस्सा,अमित व्यास,परषद आनंद व्यास सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।।शिविर के पोस्टर बेनर गाँव गांव तक भेजे जाएंगे।।




आयोजको ने शिविर स्थल का अवलोकन कर शिविर का नजरिया खाक तैयार किया।महाराणा प्रताप नेदं में सात फरवरी को शिविर का आयोजन किया जाना हैं।।।

ऐसा होगा फरवरी में जयपुर का आसमान, खुली आंखों से देख सकेंगे पांच ग्रह

ऐसा होगा फरवरी में जयपुर का आसमान, खुली आंखों से देख सकेंगे पांच ग्रह

जयपुर। तारों से जान-पहचान बढ़ाने के लिए फरवरी सबसे अच्छा महीना है. बात जयपुर की हो तो इस महीने न ज्यादा सर्दी न गर्मी और आसमान से चमकते-दमकते अनगिनत तारें.तारों से सजी महफिल के बीच ग्रहों की अपनी एक अलग ही आभा है. कोरी आंखों से हम सिर्फ पांच ग्रहों को ठीक-ठीक देख पाते हैं. फरवरी में पांचों प्रमुख ग्रह रात्रि आसमान को आलोकित करने वाले हैं. बृहस्पति को छोड़ बाकी चार ग्रहों का जोर भोर में ही है, लेकिन बृहस्पति संध्याकाश से भोर तक बना रहेगा.

इस प्रकार सुबह सवेरे पांचों ग्रहों को एक साथ देखने का एक सुनहरा अवसर आपके पास है. सूर्योदय से एक घण्टे पहले बिस्तर से निकलिए और ग्रहों को पहचानने का प्रयास कीजिए. बीएम बिड़ला प्लेनेटोरियम के सहायक निर्देशक संदीप भट्टाचार्य के अनुसार इनका सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है-




पूरे महीने पूर्वी क्षितिज पर रहेगा चंचल बुध:
धनु से मकर तक गतिमान चंचल बुध सीधी चाल में पूरे माह पूर्वी क्षितिज पर लगभग 10-15 डिग्री ऊपर बचा रहेगा. सुबह -सवेरे चमकदार शुक्र से तीन-चार डिग्री नीचे ज़रा उत्तर में इसे पहचानने का प्रयास सफलता दिलवा सकता है. प्रयास कीजिए. बुध की चमक एक तारे जैसी है.


सूर्योदय से पहले जगमाएगा 'दैत्यगुरु':सबसे चमकदार ग्रह शुक्र जिसे हिंदू धर्म में ’दैत्यगुरू’ की उपमा दी गई है, पूर्वी क्षितिज पर अपना जलवा बिखेर रहा है. यह भी बुध के पीछे-पीछे ही धनु से मकर तक गतिमान है और क्षितिज पर दिनोंदिन नीचे उतर रहा है. सूर्यादय से पहले क्षितिज पर बस नजर उठाने की देर है - जगमगाता शुक्र आपको दिख जाएगा.


40 डिग्री पर आधी रात के बाद से महारथी मंगल:महारथी मंगल तुला में है और आधी रात के आसपास और बाद में उससे भी पहले पूर्वी क्षितिज पर उदय होंगे. भोर में गुलाबी रंगत में कन्या के चमकदार नक्षत्र चित्रा से पूर्व दिशा में आप इसे पहचान लेंगें. चित्रा सफेद रंगत मे और लाल ग्रह से चमक में भी जरा कम लग रहा है. पूरे माह दक्षिण क्षितिज से 40 डिग्री ऊपर मंगल बना रहेगा.


अंधेरा घिरते ही पूर्वी क्षितिज पर चमकेंगे ग्रहराज बृहस्पति:संध्याकाश मे शासन चल रहा है, ग्रहराज बृहस्पति का. सिंह पर सवार बृहस्पति वक्री चाल मे हैं. यह दिनोदिन पूर्वी क्षितिज पर जल्दी और जल्दी उदय हो रहा है, साथ ही साथ इसकी चमक भी बढ़ रही है. अंधेरा घिरते ही पूर्वी क्षितिज पर सफेद उज्जवल आभा में इसे पहचाना जा सकता है. एक दूरबीन से देखने पर इसके चार चन्द्रमा भी नजर आ जाते है. यह पूरे माह, पूरी रात नजर आएगा.


उत्तर में सर्पमाल तारामंडल में मौजूद है वलयधारी शनि:
वलयधारी शनि वृश्चिक राशि में है. सच पूछिए तो यह वृश्चिक राशि के ऊपर यानी उत्तर में सर्पमाल (Ophiucus) तारामण्डल में मौजूद है. भोर में वृश्चिक राशि के चमकदार लाल नक्षत्र ज्येष्ठा से उत्तर में इसे पकड़ा जा सकता है. दूरबीन से शनि के सुन्दर वलय भी दिख जाते हैं.

वसुंधरा के अभियान में आगे आए पुलिस अफसर, नागौर में एक-एक गांव लेंगे गोद

वसुंधरा के अभियान में आगे आए पुलिस अफसर, नागौर में एक-एक गांव लेंगे गोद

नागौर जिला पुलिस ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जल संरक्षण का बीड़ा उठाया है.इसके तहत नागौर एसपी गौरव श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव गोद लेने की घोषणा की है. अब जिले में एसपी, एएसपी, डीएसपी एवं सभी 32 थानों के थानाधिकारी गांवों को गोद लेंगे और जल संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएंगे.

वसुंधरा के अभियान में आगे आए पुलिस अफसर, नागौर में एक-एक गांव लेंगे गोद

उल्लेखनीय है कि नागौर एसपी द्वारा गांवों को गोद लेने की इस पहल से पुलिस की नकरात्मक छवि में सुधार तो होगा ही साथ ही मुख्यमंत्री के इस महत्वाकांशी अभियान में पुलिस की भागीदारी भी सामने आएगी. साथ ही खुद पुलिस भी दुरदराज के थानों में पानी की इस समस्या से जुझती रहती है. ऐेसे में गांव गोद लेने और जल संरक्षण की यह पहल बड़ा सकारात्मक सामाजिक बदलाव माना जा रहा है.

दूसरी तरफ जिला कलेक्टर राजन विशाल भी मुख्यमंत्री के इस अभियान को लेकर बेहद संजीदा है. कलेक्टर के प्रयासों से अब तक 5 करोड़ 5 लाख का आर्थिक एवं जन सहयोग नागौर जिले में इस अभियान को मिला है. इस अभियान के लिए कलेक्टर-एसपी द्वारा कदम से कदम मिलाने की इस पहल से निशिचत तौर पर नागौर की जनता को फायदा मिलेगा और जल स्त्रोतों का संरक्षण हो पाएगा. प्रभारी मंत्री अजय किलक एवं सांसद सीआर चौधरी भी जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना कर चुके हैं.

वसुंधरा सरकार ने RPSC में की 3 नए सदस्यों की नियुक्ति

वसुंधरा सरकार ने RPSC में की 3 नए सदस्यों की नियुक्ति

राजस्थान सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की है.नियुक्ति में सरकार ने सोशल इंजीनियरिंग का खास ख्याल रखा है. नियुक्ति किए गए तीनों सदस्यों में से दो सदस्यों एच के खिचर और श्यामसुन्दर शर्मा ने शपथ ली.

दोनों सदस्यों को डिप्टी सेक्रेटरी भगवत सिंह ने शपथ दिलाई. नव नियुक्त दोनों ही सदस्यों ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताते हुए कहा कि उनकी कोशिश रहेगी वे नई मिली जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाएंगे और राज्य सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

वहीं तीसरे नव नियुक्त सदस्य शिव सिंह राठौड़ भी शपथ लेंगे. तीन सदस्यों की नियुक्ति के बाद भी आयोग में एक सदस्य का पद अभी भी रिक्त रहेगा.

श्यामसुन्दर शर्मा ने शपथ लेने के बाद सर्किट हाऊस में अजमेर के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी से मुलाकत की, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शर्मा का स्वागत किया. वहीं मंत्री वासुदेव देवनानी ने शर्मा को नई मिली जिम्मेदारी के लिए बधाई दी.