मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

जयपुर। लग्जरी बाइक्स लेकर फरार हुए दो शातिरों को पुलिस ने लिया हिरासत में

जयपुर। लग्जरी बाइक्स लेकर फरार हुए दो शातिरों को पुलिस ने लिया हिरासत में


जयपुर। राजधानी के बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महंगी बाइक के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है। पुलिस के मुताबिक जयपुर के बजाज नगर इलाके में किराए पर मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने का काम करने वाली एक कंपनी से दोनों शातिर चोरों ने ऑनलाइन बाइक बुक कराई और उसे किराए पर लेकर फरार हो गए। जिसपर पीड़ित दुकानदार ने मामला दर्ज कराया। इस पर बजाज नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने दो बाइक बरामद की है। एक बाइक 8 लाख और दूसरी दो लाख की बताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।

jaipur-police-detained-two-thieves-with-two-luxury-bikes-in-jaipur-23897

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें