सोमवार, 18 जनवरी 2016

मेवात/नई दिल्ली।हरियाणा से गिरफ्तार किया गया अलकायदा का आतंकी

मेवात/नई दिल्ली।हरियाणा से गिरफ्तार किया गया अलकायदा का आतंकी

हरियाणा के मेवात जिले से सोमवार को आतंकी संगठन अलकायदा का एक आतंकी पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े इस शख्स का नाम अब्दुल सामी बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने हरियाणा के मेवात जिले के पुन्हाना स्थित मस्जिद से इस शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स की पहचान झारखंड निवासी अब्दुल सामी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि जमात में शामिल होने हरियाणा आया था।
गिरफ्तार किए गए अलकायदा के संदिग्ध आतंकी को 1 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि पिछले साल आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत उपमहाद्वीप में अपना विंग शुरू करने का ऐलान किया था।

भीलवाड़ा।मासूम से दरिंदगी करने वाले को दस साल का कारावास



भीलवाड़ा।मासूम से दरिंदगी करने वाले को दस साल का कारावास


विशिष्ट न्यायालय (अजा-जजा मामलात्) ने तीन साल की मासूम बालिका से दरिंदगी करने वाले फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश) हाल मलाण निवासी जसवंत तेली को दोषी मानते हुए सोमवार को दस साल के कारावास की सजा सुनाई। वहीं बीस हजार रुपए जुर्माने के आदेश दिए।

प्रकरण के अनुसार 4 मार्च 2012 को घर के बाहर खेल रही बालिका को चॉकलेट दिलाने के बहाने अभियुक्त अपहरण कर ले गया। कोटा बाइपास पर कोठारी नदी के निकट लेकर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे जगह-जगह से काट खाया तथा गम्भीर हालत में नाले में छोड़कर भाग गया। इस दौरान बालिका की पायजेब और मांदलिया भी लूटकर ले गया। प्रतापनगर थाने में पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। बालिका को बाद में महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

एक सप्ताह बाद आया हाथ

अगले दिन 5 मार्च को बालिका को तेरह घण्टे बाद सुखाडि़या सर्किल के निकट बेसुध हालत में राहगीरों ने देखा। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाई तो कई लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ की। जिन लोगों को थाने बुलाया जाता उनसे जसवंत मुलाकात करता और पुलिस पूछताछ के बारे में बात करता। आखिरकार यह बात पुलिस को पता लग गई। पुलिस ने जसंवत को हिरासत में लिया तो उसने पूछताछ में अपराध कबूल कर लिया। इस मामले का एक सप्ताह बाद खुलासा हो पाया।

पड़ौसी बना भक्षक

पीडि़त बालिका के पड़ौस में तीन-चार माह पूर्व अभियुक्त किराए पर रहता था। बाद में वहां से खाली करके मलाण रहने लग गया। वह शराब के नशे में पूर्व मकान मालिक से मिलने गया। लौटते समय उसे बालिका घर के बाहर खेलती मिली। परिचित होने का फायदा उठाकर जसवंत चॉकलेट दिलाने के बहाने बालिका को साइकिल पर बैठा ले गया। विशिष्ट लोक अभियोजक महेशचन्द्र विश्नोई ने अभियुक्त के खिलाफ 24 गवाह व 35 दस्तावेज पेश कर आरोप सिद्ध किया।

नवलगढ़ में सड़क हादसा: पिता-पुत्र समेत चार की मौके पर ही हो गई मौत




नवलगढ़ में सड़क हादसा: पिता-पुत्र समेत चार की मौके पर ही हो गई मौत





कस्बे में झाझड़ रोड पर पिलानिया मोड़ के पास सोमवार सुबह सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत चार जनों की मौत हो गई। दो जने घायल हो गए। घायलों में से एक जने की हालत गंभीर होने पर उसे सीकर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार खेदड़ों की ढाणी निवासी गिरधारी, बीलवा का ताराचन्द, रोहिताश, छोटूराम, धमोरा का रोहिताश व गोठड़ा निवासी रघुवीर सिंह सोमवार सुबह एक ट्रक में सवार होकर नवलगढ़ की तरफ आ रहे थे। इस दौरान झाझड़ रोड पर पिलानिया मोड़ के निकट ट्रक रोड के किनारे खड़े बजरी से भरे डम्पर में जा घुसा। आगे की स्लाइड्स में इस खौफनाक मंजर की अन्य तस्वीरें व गमजदा परिजन।

लेडी गैंग ने उड़ाए सात लाख

लेडी गैंग ने उड़ाए सात लाख


जयपुर बच्चा गिरोह के बाद राजधानी में अब लेडी गैंग गिरोह भी सक्रिय हो गया है। इस गिरोह की पहली वारदात टोंक रोड पर नगर निगम के सामने सोढ़ानी स्वीटस पर हुई।

पांच महिलाओं की इस गैंग ने पहले शटर ऊंचा किया और सबसे पतली युवती को दुकान मे घुसाया। दुकान के गल्ले में रखे सात लाख रुपए निकाले और फिर फरार हो गई।

सुबह दुकान मालिक आया तब घटना की जानकारी मिली। लेडी गैंग की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। गांधीनगर थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस ने बताया कि सोढ़ानी स्वीटस के मालिक जौहरीलाल ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी दुकान में चोरी हो गई। पुलिस ने मौका देखा तो सामने आया कि दुकान का शटर ऊंचा किया गया है।

दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज जांचे तो उसमें सलवार कुर्ते और शॉल लपेटे पांच महिलाएं नजर आई। उन्होंने पहले मौका देखा करीब पांच बजे शटर ऊंचाकर अपनी एक साथी को दुकान में दाखिल कराया।

दुकान में घुसी युवती गल्ले में रखे 7 लाख रुपए लेकर निकल गई। इसके बाद सभी आरोपी युवतियां फरार हो गई।

एक दिन का कलेक्शन था पांच लाख रुपए

मालिक जौहरीलाल ने बताया कि वह दुकान में एक दिन का कलेक्शन रात को रखता है। करीब डेढ़ लाख रुपए पहले के रखे हुए थे। उसका एक दिन का कलेक्शन पांच से साढ़े पांच लाख रुपए आता है। दुकान में दो गल्ले है जिसमें मिलाकर करीब सात लाख रुपए का कलेक्शन था।

रोहट।पालीः घर में घुस नाबालिग से किया रेप, बनाया MMS

रोहट।पालीः घर में घुस नाबालिग से किया रेप, बनाया MMS

थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय एक बालिका से नाबालिग किशोर द्वारा दुष्कर्म कर अश्लील फोटो एवं क्लिप बनाने का मामला सामने आया है। रविवार को बालिका के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने नाबालिग किशोर को संरक्षण में लिया।
रोहट थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह कविया ने बताया कि एक महिला ने रिपोर्ट दी कि 16 जनवरी को निकट के गांव गई हुई थी। रात्रि को घर में उसके दो छोटे पुत्र व 15 वर्षीय पुत्री अकेली थी। इस दौरान रोहट निवासी एक नाबलिग घर में घुसा तथा उसकी पुत्री से दुष्कर्म कर अश्लील फोटो एवं वीडियो बना दिया।
रविवार सुबह जब महिला घर पर आई तो पुत्री ने सारी घटना बताई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्जकर आरोपित नाबालिग को संरक्षण में लिया।
मोबाइल किया बरामद
पुलिस ने नाबालिग आरोपित से मोबाइल भी बरामद किया, जिसमें नाबालिग किशोरी के अश्लील फोटो एवं वीडियो थे।

लादूराम विश्नोई संसदीय सचिव नियुक्त

  लादूराम विश्नोई संसदीय सचिव नियुक्त 

नव नियुक्त संसदीय सचिव श्री लादूराम विश्नोई ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे तथा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी से मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया। 

समदड़ी। राशन डीलर की मनमानी से उपभोक्ता परेशान तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

समदड़ी। राशन डीलर की मनमानी से उपभोक्ता परेशान तहसीलदार को सौपा ज्ञापन


सुनील दवे 

समदड़ी। राशन डीलर की मनमानी से उपभोक्ता परेशान तहसीलदार को सौपा ज्ञापन ।। समदड़ी।पतों का वाड़ा ग्रामीणों ने परेसान होकर राशन डीलर के खिलाप खोला मोर्चा ।ग्रामीणों ने राशन डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा की ग्राम पन्सायत खेजरयाली में जो राशन डीलर हे।वह लोगो के साथ असभ्य तरिके से पेश आता हे।एवं जो लोग बी पी एल स्टेट बी पी एल अन्त्योदय की श्रेणी में आते हे।जिन्हें भी वह गेहू नही दे रहा हु।ग्रामीणों। ने बताया की पहले भी राशन डीलर के खिलाप शिकायत की थी।जिसका कोई हल नही हुआ।कियुकि राजनितिक दबाव के चलते उनके खिलाफ कोई कारवाई नही होने के कारण हम गरीब लोगो को इसका खामयाजा भुगतना पड़ रहा हे।

बालोतरा लूणी नदी में प्रदुषण की हुई जांच नदी में भरे मिले प्रदूषित पानी के बांध



बालोतरा लूणी नदी में प्रदुषण की हुई जांच  नदी में भरे मिले प्रदूषित पानी के बांध

ओम प्रकाश सोनी 
प्रदुषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति की शिकायत पर आज प्रदुषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियो ने लूणी नदी का निरिक्षण कर नदी का जायज लिया। निरिक्षण के दौरान लूणी नदी में रासायनिक प्रदूषित पानी भरा मिला।

समिति के अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी ने बताया कि समिति ने प्रदुषण नियंत्रण मंडल की चेयरपर्सन अपर्णा अरोड़ा को जयपुर में मिलकर लूणी नदी में प्रदुषण की रोकथाम की मांग की थी। चेयरपर्सन के निर्देशो पर आज स्थानीय क्षेत्रीय अधिकारी जगजितसिह के निर्देशो पर जगदीश व् देवेन्द्र ने समिति के साथ जसोल सरहद व् बिठूजा सरहद में नदी का निरिक्षण किया। इस दौरान जसोल सरहद व् बिठूजा में लूणी नदी में रासायनिक प्रदूषित पानी के बांध बने मिले। प्रदुषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति ने मरूगंगा लूणी नदी में प्रदुषण फेलाने वाली टेक्सटाइल इकाइयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

साथ ही गांधीपुरा इलाके में पम्प हाउस के पास से भी नदी में रासायनिक प्रदूषित पानी नदी में आता मिला। -------------------–----------------------------------

प्रदुषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
बालोतरा। प्रदुषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के पदाधिकारियो और सदस्यों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी ने कहा कि लूणी नदी में टेक्सटाइल उद्योगों से निकलने वाला प्रदुषण लगातार बढ़ रहा है पर स्थानीय प्रदुषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। साथ ही गांधीपुरा,बिठूजा सहित अनेक स्थानों से सीधा ही प्रदूषित पानी लूणी नदी में डाला जा रहा है। तीन दिनों में प्रदुषण नियंत्रण मंडल द्वारा प्रदुषण की रोकथाम के लिए सकारात्मक कदम नहीं उठाये जाने पर समिति द्वारा आंदोलन किया जायेगा।

बाडमेर, एएनएम के पदों पर चयनित अभ्यार्थियो के मूल दस्तावेजों का 22 को होगा सत्यापन



बाडमेर, एएनएम के पदों पर चयनित अभ्यार्थियो के मूल दस्तावेजों का 22 को होगा सत्यापन
बाडमेर, 18 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2013 की एएनएम भर्ती में चयनित अभ्यर्थो जिन्हे बाड़मेर जिला पदस्थापन्न हेतु आंवटन किया है। ऐसे 383 एएनएम के मूल दस्तावेजों का सत्यापन 22 व 23 जनवरी को प्रातः 10 बजे स्वास्थ्य भवन में किया जायेगा। सत्यापन के बाद उन्हें एएनएम के पद पर कार्यग्रहण कराया जायेगा।

उप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.एस. गहलोत ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी 22 जनवरी 2016 का प्रातः 10 बजे स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में मूल दस्तावेजों सहित जिला स्तरीय कमेटी अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर (प्रतिनिधि जिला कलक्टर), सदस्य विकास अधिकारी बाड़मेर (प्रतिनिधि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाड़मेर के समक्ष उपस्थित हों।

-3-