सोमवार, 18 जनवरी 2016

लेडी गैंग ने उड़ाए सात लाख

लेडी गैंग ने उड़ाए सात लाख


जयपुर बच्चा गिरोह के बाद राजधानी में अब लेडी गैंग गिरोह भी सक्रिय हो गया है। इस गिरोह की पहली वारदात टोंक रोड पर नगर निगम के सामने सोढ़ानी स्वीटस पर हुई।

पांच महिलाओं की इस गैंग ने पहले शटर ऊंचा किया और सबसे पतली युवती को दुकान मे घुसाया। दुकान के गल्ले में रखे सात लाख रुपए निकाले और फिर फरार हो गई।

सुबह दुकान मालिक आया तब घटना की जानकारी मिली। लेडी गैंग की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। गांधीनगर थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस ने बताया कि सोढ़ानी स्वीटस के मालिक जौहरीलाल ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी दुकान में चोरी हो गई। पुलिस ने मौका देखा तो सामने आया कि दुकान का शटर ऊंचा किया गया है।

दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज जांचे तो उसमें सलवार कुर्ते और शॉल लपेटे पांच महिलाएं नजर आई। उन्होंने पहले मौका देखा करीब पांच बजे शटर ऊंचाकर अपनी एक साथी को दुकान में दाखिल कराया।

दुकान में घुसी युवती गल्ले में रखे 7 लाख रुपए लेकर निकल गई। इसके बाद सभी आरोपी युवतियां फरार हो गई।

एक दिन का कलेक्शन था पांच लाख रुपए

मालिक जौहरीलाल ने बताया कि वह दुकान में एक दिन का कलेक्शन रात को रखता है। करीब डेढ़ लाख रुपए पहले के रखे हुए थे। उसका एक दिन का कलेक्शन पांच से साढ़े पांच लाख रुपए आता है। दुकान में दो गल्ले है जिसमें मिलाकर करीब सात लाख रुपए का कलेक्शन था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें