जालोर 26 जनवरी तक विद्यार्थियों को मिलेगी चरण पादुकाएँ
जालोर 16 जनवरी - जालोर जिला जो शिक्षा के दृष्टिकोण से पिछडा हुआ हैं। यहां आम जनता की आर्थिक स्थिति भी विषम हैं। ऐसी स्थिति में कई विद्यार्थियों के अभिभावक 6 से 18 आयु वर्ग के विद्यालय जाने वाले बालक-’बालिकाओं के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने में असमर्थ रहते हैं। कई बालक-बालिकाओं को सर्दी,गर्मी व वर्षा ऋतु में नंगे पांव घर से विद्यालय आना-जाना करना पडता हैं। ऐसे विद्यार्थी अन्य विद्यार्थियों से अपने आप को हीन महसूस करते हैं एवं कई बार ऐसे विद्यार्थी अध्ययन बीच में छोड भी देते हैं। उपर्युक्त स्थिति में श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय द्वारा विद्यार्थियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए नवाचार के तौर पर विद्यार्थी चरण पादुका अभियान की शुरूआत दिनांक 15 जनवरी, 2016 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूडसी से की गई। इस अवसर पर भामाशाह द्वारा 120 विद्यार्थियों को चरण पादुकाएँ उपलब्ध करवाई गई।
विद्यार्थी चरण पादुका अभियान में जालोर जिले के प्रत्येक राजकीय विद्यालय के संस्था प्रधान दिनांक 20 जनवरी 2016 तक अपने विद्य़ालय में बिन जूते-चप्पल, नंगे पाव विद्यालय आनो वाले बालक-बालिकाओं की सूची तैयार करेंगे तथा स्थानीय भामाशाहों को प्रेरित कर उन्हें दिनांक 26 जनवरी 2016 को गणतन्त्रा दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालय में आयोजित होने वाले समारोह में भामाशाह एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ऐसे बालक-बालिकाओं को चरण पादुकाएँ उपलब्ध करवायेंगे।
जिन विद्यालयों में स्थानीय स्तर पर भामाशाह द्वारा चरण पादुकाएँ उपलब्ध करवाया जाना सम्भव नहीं होगा वहां के संस्था प्रधान सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी/तहसीलदार/विकास अधिकारी से सम्पर्क कर उनके स्तर से भामाशाहों को प्रेरित कर ऐसे बालक-बालिकाओं के लिए चरण पादुकाएँ दिनांक 26 जनवरी, 2016 को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त संस्था प्रधान ऐसे भामाशाहों को गणतन्त्रा दिवस समारोह मंे विद्यालय स्तर पर सम्मानित करेंगे। जिले में सर्वाधिक चरण पादुकाऐं उपलब्ध करवाने वाले ब्लाॅकवार 1-1 भामाशाहों को अगले राष्ट्रीय पर्व पर जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।
इस योजना में सहयोग करने वाले भामाशाहों एवं विद्यार्थियों की सूचना संस्था प्रधान नोडल प्रधानाचार्य/ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिनांक 30 जनवरी, 2016 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
विद्यार्थी चरण पादुका अभियान की विस्तृत जानकारी के लिए भामाशाह एवं संस्था प्रधान श्री जयनारायण द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जालोर, श्री सैय्यद अली जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) जालोर, समस्त उपखण्ड अधिकारी जिला जालोर, समस्त विकास अधिकारी जिला जालोर एवं श्री भैराराम अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जालोर से अथवा जिला कलेक्ट्रेट हैल्पलाईन नम्बर 02973-222216 से सम्पर्क कर सकते हैं।
----000---