शनिवार, 16 जनवरी 2016

जालोर 26 जनवरी तक विद्यार्थियों को मिलेगी चरण पादुकाएँ


  जालोर 26 जनवरी तक विद्यार्थियों को मिलेगी चरण पादुकाएँ
जालोर 16 जनवरी - जालोर जिला जो शिक्षा के दृष्टिकोण से पिछडा हुआ हैं। यहां आम जनता की आर्थिक स्थिति भी विषम हैं। ऐसी स्थिति में कई विद्यार्थियों के अभिभावक 6 से 18 आयु वर्ग के विद्यालय जाने वाले बालक-’बालिकाओं के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने में असमर्थ रहते हैं। कई बालक-बालिकाओं को सर्दी,गर्मी व वर्षा ऋतु में नंगे पांव घर से विद्यालय आना-जाना करना पडता हैं। ऐसे विद्यार्थी अन्य विद्यार्थियों से अपने आप को हीन महसूस करते हैं एवं कई बार ऐसे विद्यार्थी अध्ययन बीच में छोड भी देते हैं। उपर्युक्त स्थिति में श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय द्वारा विद्यार्थियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए नवाचार के तौर पर विद्यार्थी चरण पादुका अभियान की शुरूआत दिनांक 15 जनवरी, 2016 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूडसी से की गई। इस अवसर पर भामाशाह द्वारा 120 विद्यार्थियों को चरण पादुकाएँ उपलब्ध करवाई गई।

विद्यार्थी चरण पादुका अभियान में जालोर जिले के प्रत्येक राजकीय विद्यालय के संस्था प्रधान दिनांक 20 जनवरी 2016 तक अपने विद्य़ालय में बिन जूते-चप्पल, नंगे पाव विद्यालय आनो वाले बालक-बालिकाओं की सूची तैयार करेंगे तथा स्थानीय भामाशाहों को प्रेरित कर उन्हें दिनांक 26 जनवरी 2016 को गणतन्त्रा दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालय में आयोजित होने वाले समारोह में भामाशाह एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ऐसे बालक-बालिकाओं को चरण पादुकाएँ उपलब्ध करवायेंगे।

जिन विद्यालयों में स्थानीय स्तर पर भामाशाह द्वारा चरण पादुकाएँ उपलब्ध करवाया जाना सम्भव नहीं होगा वहां के संस्था प्रधान सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी/तहसीलदार/विकास अधिकारी से सम्पर्क कर उनके स्तर से भामाशाहों को प्रेरित कर ऐसे बालक-बालिकाओं के लिए चरण पादुकाएँ दिनांक 26 जनवरी, 2016 को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त संस्था प्रधान ऐसे भामाशाहों को गणतन्त्रा दिवस समारोह मंे विद्यालय स्तर पर सम्मानित करेंगे। जिले में सर्वाधिक चरण पादुकाऐं उपलब्ध करवाने वाले ब्लाॅकवार 1-1 भामाशाहों को अगले राष्ट्रीय पर्व पर जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।

इस योजना में सहयोग करने वाले भामाशाहों एवं विद्यार्थियों की सूचना संस्था प्रधान नोडल प्रधानाचार्य/ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिनांक 30 जनवरी, 2016 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

विद्यार्थी चरण पादुका अभियान की विस्तृत जानकारी के लिए भामाशाह एवं संस्था प्रधान श्री जयनारायण द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जालोर, श्री सैय्यद अली जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) जालोर, समस्त उपखण्ड अधिकारी जिला जालोर, समस्त विकास अधिकारी जिला जालोर एवं श्री भैराराम अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जालोर से अथवा जिला कलेक्ट्रेट हैल्पलाईन नम्बर 02973-222216 से सम्पर्क कर सकते हैं।

----000---

जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में बैंकों ने लिए गांव गोद


जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में बैंकों ने लिए गांव गोद
जालोर 16 जनवरी -जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राज्य सरकार द्वारा तैयार व क्रियान्वित की जाने वाली महत्वाकांक्षी व दूरगामी परिणामों वाली मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में जिले के सभी बैंकर्स का सहयोग व समर्थन प्राप्त करने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी बैंकर्स की बैठक ली।

बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने बताया कि 27 जनवरी से प्रारम्भ होकर 27 जून तक चलने वाली इस योजना में जिले के 51 ग्रामों का चयन किया गया हैं। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिले के विभिन्न बैंकों ने इस अभियान में चिन्हित गांवों को गोद लिया हैं जिसमें आरएमजीबी बैंक ने गोदन, एसबीबीजे बैंक ने सामतीपुरा, एचडीएफसी बैंक ने लेटा, यूनियन बैंक ने भागलसेफ्टा, काॅर्पोरेशन बैंक ने रेवतडा, कैनरा बैंक ने महेशपुरा, ओरिएन्टल बैंक आॅफ काॅमर्श ने कोरा, आईडीबीआई बैंक ने भागली पुरोहितान, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया ने सरदारगढ, बैंक आॅफ इण्डिया ने ऊण, यस बैंक ने बादनवाडी, यूको बैंक ने लियादरा, पीएनबी बैंक ने दासपां, आईसीआईसीआई बैंक ने देसू, एक्सिस बैंक ने सांकरणा, एसबीआई बैंक ने बिछावाडी गांव को गोद लिया हैं। ये बैंक इन गांवों में सरपंचों व ग्राम सचिवों से सम्पर्क कर 22 जनवरी तक अपना वित्तीय सहयोग उपलब्ध करवाने के साथ ही सूचना, शिक्षा व प्रचार का कार्य भी देखेंगे।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि यह राज्य सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजना हैं जिसके दूरगामी परिणाम होंगे। इस योजना के लिए बैंकों के अलावा धार्मिक ट्रस्टों, काॅर्पोरेट, औद्योगिक इकाईयों आदि से भी सहयोग प्राप्त करने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि यह अभियान अपने प्रथम चरण में जिले के 51 ग्रामों में 27 जनवरी से 30 जून तक चलाया जायेगा जिसके सफल होने पर इन गांवों को वर्षो तक जल समस्या से निजात मिल जायेगी। इस अभियान के लिए आईएएस, आरएएस, इंजीनियर एसोसिएशन ने अपना एक दिन का वेतन दिया हैं।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी, मार्गदर्शी बैंक अधिकारी आर.एस.भाटी सहित जिले की विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

---000---

चारण/160116

बाड़मेर किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की जयन्ती समारोह आज

बाड़मेर किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की जयन्ती समारोह आज


किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा एक मात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होने तमाम लूटेरों से किसानों को मुक्त कराया और किसानों को जागृत कर उन्हें सुनागरिक बनाने का प्रयास किया। किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की 127वीं जयन्ती समारोह किसान कन्या छात्रावास बलदेव नगर बाड़मेर मे आज सांय 04ः00 बजे हर्षोलास से मनाई जायेगी ।
श्री किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान के अध्यक्ष बलवन्तसिंह चैधरी ने बताया कि जयन्ती समारोह की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है । जिले के सभी किसान भाईयों एवं गणमान्य नागरिको से जयन्ती समारोह में अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने का आह्वान किया है ।

बाड़मेर 530 पेटी अवैध शराब जप्त, दो गिरफ्तार



बाड़मेर 530 पेटी अवैध शराब जप्त, दो गिरफ्तार
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर सदर थानांतर्गत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रक में आलू की बोरियो के नीचे छिपाये 530 पेटी अवैध शराब को पकड़ी। ट्रक ड्राइवर सहित दो जनो को गिरफ्तार किया।

सदर थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नाकबंदी कर एक ट्रक से लाखो रूपये की शराब बरामद कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है पुलिस की इस कार्यवाही में कुल 530 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी है जिन्हे एक ट्रक में आलू की बोरियो के नीचे छिपा कर हरियाणा के पानीपत से सूरत ले जाई जा रही थी। पुलिस ने इस कार्यवाही में ट्रक में सवार दो लोगो को गिरफ्तार किया है दोनों ही उत्तरप्रदेश के रहने वाले है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है की ये शराब हरियाणा के पानीपत से सूरत ले जाई जा रही थी जिसे बाद में मुखबिर की सुचना पर बाड़मेर सदर पुलिस ने अवैध शराब सहित ट्रक बरामद कर लिया।

बाड़मेर शहीद धर्माराम की माता को 3 लाख की सहायता सौंपी



बाड़मेर शहीद धर्माराम की माता को 3 लाख की सहायता सौंपी
शहीद धर्माराम की माता अमरू देवी को जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने शनिवार को उनके गांव बिलासर पहुंच कर शहीदांे के आश्रितांे को देय पैकेज के रूप मंे प्राप्त राशि तीन लाख रूपए का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। इससे पहले शहीद के परिजनों को बीस लाख रूपए सहायता के रूप मंे दिए गए थे।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से शहीद के आश्रितांे को देय भूमि, फ्लैट के एवज मंे दी जाने वाले सहायता के रूप मंे मुख्य मंत्री कार्यालय से प्राप्त तीन लाख रूपए का डिमांड ड्राफ्ट शहीद धर्मा राम के गांव पहुंचकर उनकी माता अमरू देवी को सौंपा। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, चैहटन उपखंड अधिकारी श्रवणसिंह राजावत, स्वामी प्रतापपुरी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने शहीद धर्माराम की माता अमरूदेवी को सांत्वना देते हुए जिला प्रशासन की ओर से गांव के विकास के लिए यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के 1 अप्रैल 2015 से शहीद के आश्रितांे को देय पैकेज के रूप मंे भूमि, फ्लैट के एवज मंे 20 लाख रूपए नकद सहायता देने का प्रावधान किया गया है।

बाड़मेर जल स्वावंलबन अभियान से जुड़ेगे संत, कलक्टर ने सौंपा मुख्यमंत्री का पत्र

बाड़मेर जल स्वावंलबन अभियान से जुड़ेगे संत, कलक्टर ने सौंपा मुख्यमंत्री का पत्र

बाड़मेर।
मुख्यमंत्री जल स्वावंलबन अभियान मंे साधु-संत भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बाड़मेर जिले मंे साधु संतों को इस अभियान से जोड़ने के लिए जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने शनिवार को तारातरा एवं चैहटन मठ पहंुचकर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की ओर से भिजवाए गए पत्र स्वामी प्रतापपुरी एवं जगदीशपुरी को सौंपे। उन्हांेने इस अभियान मंे यथासंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने शनिवार को तारातरा मठ मंे स्वामी प्रताप पुरी से मिलकर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की ओर से भिजवाया गया पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री की ओर से इस माह प्रारंभ होने वाले जल स्वावंलबन अभियान मंे साधु-संतांे को भागीदारी निभाने का अनुरोध किया गया है। इस पर स्वामी प्रताप पुरी से इस अभियान मंे पूर्ण भागीदारी निभाने एवं अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इसके उपरांत जिला कलक्टर शर्मा ने चैहटन मठ पहुंचकर स्वामी जगदीश पुरी को भी मुख्यमंत्री की ओर से भिजवाया गया पत्र सौंपा। उनकी ओर से भी इस अभियान मंे पूरा सहयोग कराने का भरोसा दिलाया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के तीन हजार गांवांे एवं ढाणियांे मंे शुरू होने वाले जल स्वावंलबन अभियान की शुरूआत धार्मिक स्थानांे से करने का निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिया गया है। इस अभियान के लिए विशेष रूप से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी की अध्यक्षता मंे कुछ समय पूर्व धार्मिक समन्वय ट्रस्ट प्रकोष्ठ का गठन भी किया गया था। इसमंे देवस्थान विभाग मंत्री ओटाराम देवासी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी भी शामिल है।
क्या है स्वावलंबन अभियानः
स्वावलंबन अभियान मंे राज्य सरकार ने जल संरक्षण उपाय से ग्रामीण इलाकांे मंे पीने का पानी उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है। इसके तहत प्राचीन बावडि़यांे एवं अन्य जल स्त्रोतांे के संरक्षण के साथ एनिकट निर्माण एवं वर्षा जल संरक्षण के जरिए पेयजल एवं कृषि मंे उपयोग मंे लेने के लिए जल संरक्षित करने की योजना है। इस अभियान के प्रथम चरण मंे 295 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा आमजन, भामाशाहांे, दानदाताआंे एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे से सहयोग मांगा गया है।

जैसलमेर स्टार्ट अप इण्डिया- एक नयी सोच:- डाॅ पुरोहित



जैसलमेर स्टार्ट अप इण्डिया- एक नयी सोच:- डाॅ पुरोहित
जैसलमेर सीनियर डिविजन एवं जुनियर डिविजन एन.सी.सी ईकाई एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय तथा सीनियर सैकण्डरी स्कूल के केडेट्स का स्टार्ट अप इण्डिया पर एक दिन का सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें सीनियर एवं जुनियर डिविजन के केडैट्स शमिल हुए।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ जे.के.पुरोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नये विजन स्टार्ट अप इण्डिया के संबंध में एक दिवसीय सेमीनार महाविद्यालय के रीडिंग रूम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होने केडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए तथा वैष्वीकरण एवं खुलेपन के दौर का लाभ उठाकर उन्हें स्वरोजगार से जुडना चाहिए ताकि देष के विकास मेेेेेें अपना योगदान दे सके। कार्यक्रम मे केडेट्स ने सी.एन. बी .सी. चैनल पर आयोजित परिचर्चा को सुना तथा उस पर विचार विमर्ष किया गया।

एन.सी.सी अधिकारी ले. अशोक कुमार तंवर में केडेटैस को स्टार्ट अप इण्डिया की नई योजना के बारे में विस्तार से बताया जिसमें आने वाले समय में लाइसेस राज खत्म करने से नये कारोबार एवं नये रोजगारों का सृजन होगा। उन्होने कहा कि यह एक कैपेन है इसमे युवा उद्यमियों को ऋण लेना आसान होगा। देष में विदेषी निवेष बढेगा इसमें कमजोर वर्गाे एवं महिलाओ को भी लाभ होगा।

जुनियर डिविजन के पूर्व एनसीसी अधिकारी नरेन्द्र छंगाणी ने इसका अधिकाधिक लाभ उठाने का आहान किया। केयर टेकर लीलाधर कुमावत ने कहा कि यह योजन युवाओं को लक्ष्य करके बनाई गयी है। क्वार्टर मास्टर हवलदार उम्मेद सिंह ने एनससी केडेट्स को जोष के साथ नये कारोबार एवं स्वरोजगार योजना से जुडकर देष के विकास मे भागीदारी निभानी चाहिए। अंत में सीनियर केडेट भाखर सिहं एवं शंभुसिंह सोढा ने सभी का आभार जताया ।

देहरादून।400 साल बाद इस मंदिर में दलितों को मिलेगा प्रवेश



देहरादून।400 साल बाद इस मंदिर में दलितों को मिलेगा प्रवेश


गढ़वाल के जौनसर बावर क्षेत्र में स्थित परशुराम राम मंदिर में चार सौ साल बाद अब महिलाएं और दलित भी पूजन-अर्चन कर सकेंगे। इस मंदिर में परम्परा के नाम पर इनके प्रवेश पर रोक थी।

मंदिर के प्रबंधन ने घोषणा की है कि अब यहां सभी को प्रवेश मिल सकेगा। खास बात यह भी है कि यहां अब पुश बलि भी नहीं दी जाएगी।

मंदिर में प्रवेश पाने के लिए सालों से संघर्ष करते आ रहे दलितों ने बताया कि अभी तो सिर्फ एक ही मंदिर में प्रवेश मिल सका है। अभी 339 मंदिर ऐसे हैं जहां दलितों और महिलाओं के प्रवेश पर अभी भी रोक है।

इनके लिए भी संघर्ष किया जाएगा। मंदिर कमेटी के प्रमुख जवाहर सिंह चौहान कहते हैं कि यह समय की मांग थी। क्षेत्र में साक्षरता बढ़ रही है। लोग बदलाव चाहते थे। इसीलिए कमेटी ने यह रोक हटाने का फैसला किया है।

लियोनिंग/चीन।पिता ने फाड़े 14 लाख रुपए, बेटे-बहू ने 3 महीने में जोड़े



लियोनिंग/चीन।पिता ने फाड़े 14 लाख रुपए, बेटे-बहू ने 3 महीने में जोड़े


बुढ़ापे में माता-पिता की सेवा नहीं करने का अंजाम कई बार बहुत ही नुकसनदायक भी हो सकता है। ऐसा ही एक वाकया चीन में घटित हुआ। जहां एक पिता बेटे के व्यवहार से इस कदर गुस्सा हुए कि उसने अपनी संपत्ति के 1.40 लाख युआन (14.22 लाख रुपए) को छोटे-छोटे टुकड़ो में काट दिया। घटना चीन के सिचुआन प्रांत की है।

सिचुआन के 85 वर्षीय चेन को लगा कि बुढ़ापे में उनके बेटे और बहू उनका सम्मान नहीं करते हैं। इसलिए वे चाहते थे कि उनकी संपत्ति का कोई भी हिस्सा उन्हें नहीं मिले। इसके बाद चेन ने इन पैसों को नष्ट कर दिया।

बैंक ने कहा रुपयों को जोड़े

बेटा लुओ रुपयों के टुकड़ो को लेकर बैंक में बदलने के लिए गया। जहां बैंक स्टॉफ ने उसे बताया कि बैंक कि ओर से कट-फटे नोट लेने का नियम तो है पर वह इस तरह से छोटे टुकड़ों में बंटे नोट को नहीं ले सकते। अगर वो इन रुपयों को सही से जोड़कर लाए तो बैंक उनके पूरे पैसे लौटाने में मदद कर सकता है।

तीन महीने में रुपयों को जोड़ा

उसके बाद लुओ और उनकी पत्नी ने मिलकर पूरे टुकड़ों को पूरे तीन महीने में पूरे 1,180 नोटों को आपस में जोड़ा और उन्हें पेपर पर चिपकाकर रुपए की शक्ल दी। दोनों ने एक दिन में लगभग 19 घंटे टुकड़ों को आपस में जोडऩे में लगाए। इसके बाद बैंक ने उन्हें पूरे पैसे लौटा दिए।

घर बेचकर मिले थे पैसे



चेन को अपना पुराना घर बेचकर 2 लाख युआन ( 20.57 लाख रु.) मिले थे।गुस्से में 1 लाख 40 हजार युआन नोट को काट दिया और लुओ को अब आशंका है कि वह बाकि बचे 60 हजार युआन को भी नष्ट कर देंगे। चीन में माता-पिता द्वारा संपत्ति नष्ट करने की कई घटनाए हो चुकी हैं।