जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में बैंकों ने लिए गांव गोद
जालोर 16 जनवरी -जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राज्य सरकार द्वारा तैयार व क्रियान्वित की जाने वाली महत्वाकांक्षी व दूरगामी परिणामों वाली मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में जिले के सभी बैंकर्स का सहयोग व समर्थन प्राप्त करने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी बैंकर्स की बैठक ली।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने बताया कि 27 जनवरी से प्रारम्भ होकर 27 जून तक चलने वाली इस योजना में जिले के 51 ग्रामों का चयन किया गया हैं। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिले के विभिन्न बैंकों ने इस अभियान में चिन्हित गांवों को गोद लिया हैं जिसमें आरएमजीबी बैंक ने गोदन, एसबीबीजे बैंक ने सामतीपुरा, एचडीएफसी बैंक ने लेटा, यूनियन बैंक ने भागलसेफ्टा, काॅर्पोरेशन बैंक ने रेवतडा, कैनरा बैंक ने महेशपुरा, ओरिएन्टल बैंक आॅफ काॅमर्श ने कोरा, आईडीबीआई बैंक ने भागली पुरोहितान, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया ने सरदारगढ, बैंक आॅफ इण्डिया ने ऊण, यस बैंक ने बादनवाडी, यूको बैंक ने लियादरा, पीएनबी बैंक ने दासपां, आईसीआईसीआई बैंक ने देसू, एक्सिस बैंक ने सांकरणा, एसबीआई बैंक ने बिछावाडी गांव को गोद लिया हैं। ये बैंक इन गांवों में सरपंचों व ग्राम सचिवों से सम्पर्क कर 22 जनवरी तक अपना वित्तीय सहयोग उपलब्ध करवाने के साथ ही सूचना, शिक्षा व प्रचार का कार्य भी देखेंगे।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि यह राज्य सरकार की एक अति महत्वाकांक्षी योजना हैं जिसके दूरगामी परिणाम होंगे। इस योजना के लिए बैंकों के अलावा धार्मिक ट्रस्टों, काॅर्पोरेट, औद्योगिक इकाईयों आदि से भी सहयोग प्राप्त करने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि यह अभियान अपने प्रथम चरण में जिले के 51 ग्रामों में 27 जनवरी से 30 जून तक चलाया जायेगा जिसके सफल होने पर इन गांवों को वर्षो तक जल समस्या से निजात मिल जायेगी। इस अभियान के लिए आईएएस, आरएएस, इंजीनियर एसोसिएशन ने अपना एक दिन का वेतन दिया हैं।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी, मार्गदर्शी बैंक अधिकारी आर.एस.भाटी सहित जिले की विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
---000---
चारण/160116
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें