शनिवार, 16 जनवरी 2016

बाड़मेर शहीद धर्माराम की माता को 3 लाख की सहायता सौंपी



बाड़मेर शहीद धर्माराम की माता को 3 लाख की सहायता सौंपी
शहीद धर्माराम की माता अमरू देवी को जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने शनिवार को उनके गांव बिलासर पहुंच कर शहीदांे के आश्रितांे को देय पैकेज के रूप मंे प्राप्त राशि तीन लाख रूपए का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। इससे पहले शहीद के परिजनों को बीस लाख रूपए सहायता के रूप मंे दिए गए थे।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से शहीद के आश्रितांे को देय भूमि, फ्लैट के एवज मंे दी जाने वाले सहायता के रूप मंे मुख्य मंत्री कार्यालय से प्राप्त तीन लाख रूपए का डिमांड ड्राफ्ट शहीद धर्मा राम के गांव पहुंचकर उनकी माता अमरू देवी को सौंपा। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, चैहटन उपखंड अधिकारी श्रवणसिंह राजावत, स्वामी प्रतापपुरी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने शहीद धर्माराम की माता अमरूदेवी को सांत्वना देते हुए जिला प्रशासन की ओर से गांव के विकास के लिए यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के 1 अप्रैल 2015 से शहीद के आश्रितांे को देय पैकेज के रूप मंे भूमि, फ्लैट के एवज मंे 20 लाख रूपए नकद सहायता देने का प्रावधान किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें