बुधवार, 13 जनवरी 2016

'शक्ति-2016Ó : महाजन फायरिंग रेंज में हुआ संयुक्त अभ्यास

'शक्ति-2016Ó : महाजन फायरिंग रेंज में हुआ संयुक्त अभ्यास


बीकानेर.महाजन महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत-फ्रांस की सेनाओं के बीच जारी संयुक्त युद्धाभ्यास 'शक्ति -2016Ó के तहत बुधवार को दोनों देशों के सैनिकों ने एक-दूसरे के साथ रणनीति बनाकर काल्पनिक दुश्मन पर हमला कर कुछ ही मिनटों में उसे नेस्तनाबूद कर दिया।

युद्धाभ्यास प्रारम्भ होने से पूर्व दोनों देशों के उच्चाधिकारियों ने काल्पनिक नक्शा बनाकर दुश्मन के छुपे होने व उस पर हमला करने के रास्तों की जानकारी सैनिकों को दी।

अभ्यास आरम्भ होते ही फ्रंास व भारत के जंाबाजों ने चन्द ही मिनटों में दुश्मन को घेर कर ढेर कर दिया

जोधपुर दोस्ती का हुआ खून, मारपीट कर खान में धकेला



जोधपुर दोस्ती का हुआ खून, मारपीट कर खान में धकेला


दो दोस्तों ने मिलकर दोस्ती जैसे रिश्ते का ही खून कर दिया। दोनों दोस्तों ने अपने एक दोस्त के साथ मारपीट कर उसे पानी से भरी खान में धकेल दिया। बालक की खान में डूबने से मौत हो गई। सूरसागर थाने में मृतक के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि अम्बेडकर कॉलोनी कालीबेरी, सूरसागर निवासी प्रकाश (14) पुत्र मत्ताराम भील अपने दोस्तों मूलाराम व उदेश के साथ खेल रहा था। मूलाराम व उदेश पर आरोप है कि दोनों ने प्रकाश के साथ पहले मारपीट की और फिर उसे पानी से भरी खान में धक्का दे दिया।

पानी से भरी खान में डूबने से प्रकाश की मौत हो गई। 11 सितंबर की इस घटना में पूर्व में भी मर्ग दर्ज किया गया था। अब मृतक के पिता ने अपने बेटे की हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।

आनन्दपाल का साथी हो गया है गिरफ्तार, खुल सकते हैं कई बड़े राज

आनन्दपाल का साथी हो गया है गिरफ्तार, खुल सकते हैं कई बड़े राज


अजमेर बीकानेर जेल में कुख्यात ईनामी अपराधी आनन्दपालसिंह के साथ जख्मी हुए नेमीचन्द फरारी में मददगार नेमीचन्द उर्फ नेमला को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बुधवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपित की मेडिकल मुआयना कराने के बाद

दो साल पहले बीकानेर जेल में हुई फायरिंग की घटना में नेमीचन्द उर्फ नेमला भी आनन्दपाल के साथ जख्मी हुआ था। जबकि वारदात में जयप्रकाश और उसके साथी गिरफ्तार हुए थे। मामले की जांच अजमेर एसओजी को सौंपी थी।

यह थे मददगार

एसओजी और नागौर पुलिस की

पांच माह में नहीं लगा सुराग




इनका कहना है...

बीकानेर जेल में फायरिंग की घटना में नेमीचन्द भी आनन्दपाल के साथ था। प्रकरण में उसे जयपुर जेल से गिरफ्तार किया है। गुरुवार को बीकानेर में अदालत में पेश किया जाएगा।

पवन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी अजमेर चौकी

लखनऊ इंडियन डांसर ने पाक प्रेमी के लिए बदला सेक्स, बना लड़की



लखनऊ इंडियन डांसर ने पाक प्रेमी के लिए बदला सेक्स, बना लड़की


प्यार को पाने के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है। उसे पाने के लिए अपनी पहचान तक दाव पर लगा देते हैं। ऐसा ही उदाहरण लखनऊ में देखने को मिला है, जहां एक डांसर ने अपने प्यार के लिए अपना सेक्स चेंज करा लिया। लखनऊ के रहने वाले कथक डांसर गौरव शर्मा ने अपने प्रेमी रिजवान के लिए सेक्स चेंज करवाकर मीरा रख लिया है।

कुछ यूं शुरू हुई प्रेम कहानी

एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए मीरा ने बताया कि हम दोनों लोग पीएचडी के रिसर्च वर्क को लेकर एक सोशल साइट पर मिले थे। रिसर्च वर्क सूफिज्म से संबंधित था। रिजवान एक सूफी स्कूल का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और उन्होंने मुझे मेरे काम की बारीकियों के बारे में समझाया। एक समय ऐसा भी आया कि जब हमने एक दूसरे के प्रति खिंचाव महसूस करना शुरू किया। हमें लगने लगा कि हम एक दूसरे के लिए ही बने हैं। रिजवान ने मुझे सेक्स चेंज करवाने का ऑफर दिया, ताकि हम लोग बाकी की जिंदगी साथ में बिता सकें।

फिर ऐसे गौरव बना मीरा

इसके बाद गौरव ने सेक्स चेंज सर्जरी करवाने का फैसला किया। गौरव ने अपने प्यार के लिए अपनी पहचान ही खो दी। इसके बाद गौरव ने मुंबई के एक डॉक्टर से सलाह ली और हार्मॉन के लिए इलाज लेना शुरू कर दिया। उसके बाद उसने नौ महीने कई सर्जरी करवाई और गौरव मीरा बना गया।

इस प्रेम कहानी में गौर करने वाली बात ये है कि मीरा और रीजवान अभी तक एक दूसरे से मिले नहीं हैं। अभी तक इनकी केवल स्काइप पर ही बात होती है। रिजवान मीरा से मिलने के लिए मार्च में भारत आ रहे हैं।

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिष्ट ने आरोग्य योजना की प्रगति किसमीक्षा की ,कई केन्द्रो का किया निरीक्षण



बाड़मेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिष्ट ने आरोग्य योजना की प्रगति किसमीक्षा की ,कई केन्द्रो का किया निरीक्षण


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने आज आरोग्य योजना सहित विभिन योजनाओ की समीक्षा की ,उन्होंने आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्य केन्द्रो का निरिक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये ,बिष्ट ने उप स्वास्थ्य केंद्र कनाना का निरिक्षण किया ,परिचारिका इनदरधनुष कार्यक्रम के लिये जा चुकी थी मेल नर्स सुराराम चौधरी मिला उसे नसबंदी के लक्ष्य सौ फीसदी प्राप्त करने के निरदेश दिये -आरोग्य व भामाशाह योजना का प्रचार प्रसार करने व पोस्टर लगाने के निरदेश दिये ,उन्होंने पारलू स्वास्थ्य केंद्र -का निरिक्षण किया जन्हा स्टाफ़ उपसिथत मिला डा खतरी को अस्पताल के बाहर का सौनदरीकरण के बारे -रग रोगन -नारा लेखन सात दिवस मे करने के आदेश दिये परिवार कल्याण व Ppiucd -कम डिलीवरी होने व इसमें सुधार करने के निरदेश दिये

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदडी के निरिक्षण के दौरान उन्होंने -भामाशाह बीमा योजना के संबंध मे मैनेजर ( नयु इंडिया इनसोरनस ) व चिकित्सा अघिकारियों व स्टाफ़ व मारगदरशक के साथ चर्चा की इसकी बेहतर व सफल किरयानवति हो व आम जन को राहत व लाभ ले सके,बिष्ट ने मेली ,सिणधरी का भी निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए


परिवार कल्याण शिविरो में सफलता
बिष्ट ने बताया की सिणधरी और गिड़ा में आयोजित परिवार कल्याण शिविरो में क्रमश 78 और 55 नशाबंदी ऑपरेशन सर्जन डॉ शिव मंगल द्वारा सम्पादित किये गए उन्होंने बताया की परिवार कल्याण शिविरो में बाड़मेर जिले को अच्छी सफलता मिली हैं लोगो का रुझान परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रति बढ़ा हैं

बाड़मेर गुरूकृपा तीर्थ प्रतिष्ठा की प्रथम जाजम 24 जनवरी को



बाड़मेर गुरूकृपा तीर्थ प्रतिष्ठा की प्रथम जाजम 24 जनवरी को



बाड़मेर 13.01.2016 / श्री आर्य गुण गुरूकृपा जैन श्वेताम्बर तीर्थ, रामजी का गोल की आगामी 21 जनवरी 2017 को होने वाली भव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम चढ़ावों की जाजम तीर्थ प्रेरक, राजस्थान दीपक, साहित्य दिवाकर परम पूज्य आचार्य भगवंत कलाप्रभसागरसूरीश्वर महाराज की पावनतम निश्रा में 24 जनवरी 2016, रविवार को प्रातः 9 बजे से वसंत स्मृति हाॅल, दादर (पूर्व), मुंबई में आयोजित की गई हैं।

प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक भीमराज बोहरा ने बताया कि गुरूकृपा जैन तीर्थ, रामजी का गोल की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम जाजम में विभिन्न अमृतानुष्ठानों के चढ़ावे बोले जाऐंगे। उन्होंने बताया कि चढ़ावों की द्वितीय जाजम गुजरात की मशहूर सिल्क सिटी सुरत में आयोजित की जायेगी। चढ़ावों के कार्यक्रम का संचालन नवकार महामंत्राराधक नरेन्द्र भाई नंदु के साथ कयवन्न, जय, मेघ बंधु त्रिपुटी करेंगे। इस अवसर पर मुंबई के उपनगरों सहित कई नगरों के श्रद्धालु भाग लेंगे।

बाड़मेर जिला स्तरीय उत्सव कमेटी में निजी विद्यालयों की भागीदारी हो- राठौड़



बाड़मेर जिला स्तरीय उत्सव कमेटी में निजी विद्यालयों की भागीदारी हो- राठौड़
 

गणतंत्र दिवस समारोह जैसे राष्ट्रीय पर्व में जिला स्तरीय कमेटी, सांस्कृतिक कार्यक्रम चयन समिति व व्यायाम कमेटी में निजी विद्यालयों के संचालकों की भागीदारी हो यह बात निजी शिक्षण संस्थान विकास समिति संघ के जिलाध्यक्ष बालसिंह राठौड़ ने अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नाई को दिए ज्ञापन में कही। उन्होने अपने ज्ञापन में बताया कि हर वर्ष गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में निजी विद्यालयों क सबसे ज्यादा विद्यार्थी भाग लेते है वहीं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भी ज्यादा भागीदारी रहती है। ऐेसे मे प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रमों में सम्मानजनक प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है। संघ ने अपने ज्ञापन में व्यायाम प्रदर्शन के दौरान समरूपता रखते हुए सभी विद्यार्थियों को सफेद पेंट या लाॅअर तथा टी-शर्ट उपलब्ध करवाने की मांग की। इस दौरान संघ अध्यक्ष बालसिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष जीवराज शर्मा, महामंत्री प्रेमाराम भादू, लखदान चारण, प्रेम परिहार, चेतनराम फडौदा, हनुमानराम पुरबिया सहित निजी विद्यालयों के संचालक मौजूद रहे।

राजस्व राज्य मंत्री आज से बाड़मेर के दौरे पर



राजस्व राज्य मंत्री आज से बाड़मेर के दौरे पर
बाड़मेर, 13 जनवरी। राजस्व उप निवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री अमराराम चौधरी चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

अनुभागाधिकारी रविन्द्र कुमार वासु ने बताया कि राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 14 जनवरी को दोपहर 1 बजे जयपुर से प्रस्थान कर शाम 8 बजे बालोतरा पहुंचेंगे। बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन 15 जनवरी को प्रातः 10 बजे भांडवपुर तहसील सायला के रवाना होकर दोपहर 12 बजे आयोजित होनेद वाले श्री भांडवपुर तीर्थ गुरू सप्तमी पर्व कार्यक्रम मंे मंे शामिल होंगे। राजस्व राज्य मंत्री 16 जनवरी को बालोतरा मंे जन सुनवाई करने के साथ स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। व्यास ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री 17 जनवरी को बालोतरा मंे मेघवाल समाज के छात्रावास लोकार्पण समारोह मंे शिरकत करने के बाद रात्रि 9 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

आसमान पर पंछियों का होता है पहला अधिकार:- बोहरा



आसमान पर पंछियों का होता है पहला अधिकार:- बोहरा

अहिंसा अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन, मकर सक्रान्ति पर पतंगबाजी नही करने का बच्चों ने लिया संकल्प


बाड़मेर। 13.01.2016 इंडि़या अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की ओर से सर्वाेदय अहिंसा अभियान के तहत् बुधवार को आराधना भवन स्थित ज्ञानशाला में मकर सक्रान्ति पर्व पर जीव हिंसा से बचने को लेकर पतंगबाजी न करने को संकल्प सभा एवं पोस्टर विमोचन कार्य्रकम का आयोजन किया गया ।

इंडि़या अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर के संयोजक मुकेश बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम में ज्ञानशाला के बच्चों को मकर सक्रान्ति पर्व पर पतंगबाजी न करने का संकल्प दिलाया गया । बोहरा ने कहा कि आसमान पर पहला अधिकार इन निरीह प्राणी पंछियों का होता है । वहीं इस दौरान ज्ञानशाला के उदय गुरूजी ने बच्चों को पतंगबाजी के दुष्परिणामों की जानकरी देते हुए कहा कि हर वर्ष मकर सक्रान्ति पर्व पर पतंगबाजी के चलते सैंकड़ों निर्दोष पक्षियों को अपनी जान गंवानी पड़ती है । वहीं कई इंसानों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है । कार्य्रकम में सर्वाेदय अहिंसा अभियान से जुड़े जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया । उल्लेखनीय है कि हर वर्ष मकर सक्रान्ति पर्व पर पतंग उडाने की होड़ में चाइनीज मांझे के कारण जहां पंछियों का मौत के घाट उतरना पड़ता है। बुधवार को शहर में इसी चाइनीज मांझे की चपेट में एक कबूतर फंस गया । जिसे अहिंसा प्रेमियों ने मांझे की उलझन से छुटकारा दिला नई जिन्दगी की सौगात दी । बुधवार को हुए अहिंसा अभियान के पोस्टर विमोचन के दौरान सुनिल छाजेड़, मांगीलाल जैन, गौेरव मालू, पुरूषोतम जैन सहित इंडि़या अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर के कई कार्यकर्ता व ज्ञानशाला के बच्चे उपस्थित रहे।