बाड़मेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिष्ट ने आरोग्य योजना की प्रगति किसमीक्षा की ,कई केन्द्रो का किया निरीक्षण
बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने आज आरोग्य योजना सहित विभिन योजनाओ की समीक्षा की ,उन्होंने आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्य केन्द्रो का निरिक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये ,बिष्ट ने उप स्वास्थ्य केंद्र कनाना का निरिक्षण किया ,परिचारिका इनदरधनुष कार्यक्रम के लिये जा चुकी थी मेल नर्स सुराराम चौधरी मिला उसे नसबंदी के लक्ष्य सौ फीसदी प्राप्त करने के निरदेश दिये -आरोग्य व भामाशाह योजना का प्रचार प्रसार करने व पोस्टर लगाने के निरदेश दिये ,उन्होंने पारलू स्वास्थ्य केंद्र -का निरिक्षण किया जन्हा स्टाफ़ उपसिथत मिला डा खतरी को अस्पताल के बाहर का सौनदरीकरण के बारे -रग रोगन -नारा लेखन सात दिवस मे करने के आदेश दिये परिवार कल्याण व Ppiucd -कम डिलीवरी होने व इसमें सुधार करने के निरदेश दिये
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदडी के निरिक्षण के दौरान उन्होंने -भामाशाह बीमा योजना के संबंध मे मैनेजर ( नयु इंडिया इनसोरनस ) व चिकित्सा अघिकारियों व स्टाफ़ व मारगदरशक के साथ चर्चा की इसकी बेहतर व सफल किरयानवति हो व आम जन को राहत व लाभ ले सके,बिष्ट ने मेली ,सिणधरी का भी निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए
परिवार कल्याण शिविरो में सफलता
बिष्ट ने बताया की सिणधरी और गिड़ा में आयोजित परिवार कल्याण शिविरो में क्रमश 78 और 55 नशाबंदी ऑपरेशन सर्जन डॉ शिव मंगल द्वारा सम्पादित किये गए उन्होंने बताया की परिवार कल्याण शिविरो में बाड़मेर जिले को अच्छी सफलता मिली हैं लोगो का रुझान परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रति बढ़ा हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें