आनन्दपाल का साथी हो गया है गिरफ्तार, खुल सकते हैं कई बड़े राज
अजमेर बीकानेर जेल में कुख्यात ईनामी अपराधी आनन्दपालसिंह के साथ जख्मी हुए नेमीचन्द फरारी में मददगार नेमीचन्द उर्फ नेमला को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बुधवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपित की मेडिकल मुआयना कराने के बाद
दो साल पहले बीकानेर जेल में हुई फायरिंग की घटना में नेमीचन्द उर्फ नेमला भी आनन्दपाल के साथ जख्मी हुआ था। जबकि वारदात में जयप्रकाश और उसके साथी गिरफ्तार हुए थे। मामले की जांच अजमेर एसओजी को सौंपी थी।
यह थे मददगार
एसओजी और नागौर पुलिस की
पांच माह में नहीं लगा सुराग
इनका कहना है...
बीकानेर जेल में फायरिंग की घटना में नेमीचन्द भी आनन्दपाल के साथ था। प्रकरण में उसे जयपुर जेल से गिरफ्तार किया है। गुरुवार को बीकानेर में अदालत में पेश किया जाएगा।
पवन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी अजमेर चौकी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें