बुधवार, 13 जनवरी 2016

इस्लामाबाद।पठानकोट हमला: हिरासत में जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर, पूछताछ जारी



इस्लामाबाद।पठानकोट हमला: हिरासत में जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर, पूछताछ जारी


पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले में जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को बुधवार शाम को हिरासत में लिया गया है। मसूद के साथ उसके भाई रऊफ को भी हिरासत में लिया गया है। मसूद से हमले को लेकर पूछताछ जारी है। इसे पाकिस्तान की ओर से की गई सबसे बड़ी कार्रवाई के रुप में देखा जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने कई जैश आतंकियों को पकड़ने का दावा किया था।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अभी भी छापेमारी जारी है। पाकिस्तान की ओर से बुधवार को दिनभर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर छापेमारी की गई। अभी तक अलग-अलग शहरों से कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का सरगना और संस्थापक है।

इस्लामाबाद पठानकोट हमलाः PAK की ओर से बड़ी कार्रवाई, जैश के कई आतंकी अरेस्ट, दफ्तर सील



इस्लामाबाद पठानकोट हमलाः PAK की ओर से बड़ी कार्रवाई, जैश के कई आतंकी अरेस्ट, दफ्तर सील


पठानकोट अटैक पर भारत के कड़े रुख के बाद पाकिस्तान की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई।पाकिस्तान ने पठानकोट हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्म्द के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान द्वारा पठानकोट हमले के सिलसिले में की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। बता दें कि पठानकोट हमले की निंदा करते हुए पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

जैश के कई कार्यालय सील

पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने टॉप अधिकारियों के साथ चर्चा करके इन गिरफ्तारियों की घोषणा की। गिरफ्तारी के अलावा जैश-ए-मोहम्मद के कई कार्यालय भी सील कर दिए गए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि आतंकवादी संगठन के कार्यालयों का पता लगाकर उन्हें सील किया जा रहा है। बताया जा रहा है पाकिस्तान ने यह कदम दबाव के चलते उठाया। पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को इस्लामाबाद में एक हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग में आईएसआई के डीजी भी शामिल हुए।

जांच के एक टीम भारत भेजना चाहता है पाकिस्तान

पाक पीएमओ के एक स्टेटमेंट के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से अधिकारियों की एक टीम भारत आएगी। हालांकि भारत की ओर से यह स्पष्ट नहीं है कि उनको यहां आने की परमिशन दी जाएगी या नहीं। पाकिस्तान की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि सरकार हमले की आगे की जांच के लिए एक विशेष जांच दल को भारत के पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर भेजना चाहती है।

विदेश सचिव स्तर की वार्ता पर संशय बरकरार

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से यह कार्रवाई विदेश सचिव स्तर की मीटिंग से ठीक 48 घंटे पहले की गई। भारत-पाकिस्तान विदेश सचिव स्तर की मीटिंग 15 जनवरी को होनी है। पाकिस्तान की ओर से हुई कार्रवाई के बाद उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच मीटिंग होगी। हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी तरह का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

जोधपुर 17 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार, एक फरार



जोधपुर 17 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार, एक फरार


खेड़ापा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बंद बाड़े में खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से करीब 17 क्विंटल यानि 1740 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया।

एसएचओ सुरेश चौधरी ने बताया कि लवेरा कलां तारादों की ढाणी के एक बंद बाड़े में ट्रैक्टर ट्रॉली में भारी मात्रा में डोडा-पोस्त रखे होने की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद खेड़ापा पुलिस ने बाड़े में दबिश देते हुए वहां पड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में से 1740 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया।

लवेरा कलां में तारादों की ढाणी निवासी जेठाराम पुत्र धन्नाराम को अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया, वहीं अन्य आरोपी मूलाराम कुराडि़या मौके से फरार हो गया। खेड़ापा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

जोधपुर बेरोजगारी ने ली युवक की जान, ट्रेन के आगे कूदा



जोधपुर बेरोजगारी ने ली युवक की जान, ट्रेन के आगे कूदा


बेरोजगारी से परेशान हो कर एक युवक ने बुधवार तड़के ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीआरएम कार्यालय के पीछे रेलवे ट्रैक पर युवक एक ट्रेन के आगे कूद पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। शेरगढ़ निवासी सुरेंद्र पुत्र नानकराम मेघवाल एमए का छात्र था।

उसकी साईकिल पर रखे रजिस्टर में से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि वह अपनी बेरोजगारी से परेशान है और अपनी मर्जी से जान दे रहा है।

लखाहाकम में ऑनर किलिंग, पिता ने ली बेटी की जान

लखाहाकम में ऑनर किलिंग, पिता ने ली बेटी की जान

रायसिंहनगर. सीमा क्षेत्र के गांव लखाहाकम में ऑनर किलिंग का बड़ा मामला सामने आया है। प्रेम विवाह करने की जिद के चलते पिता ने बेटी की रात के किसी समय गला दबाकर हत्या कर दी।

वारदात को अंजाम देने के बाद पिता नारायण राम जाट ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर नारायणराम को गिरफ्तार कर लिया। मृतका ने जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को उसके परिजनों को पाबंद करने की गुहार लगाई थी।

पुलिस ने मृतका के परिजनों को पाबंद भी किया था लेकिन पाबंद किए जाने के बावजूद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार बुधवार तड़के नारायणराम ने पुलिस को सूचना दी कि उसने अपनी पुत्री रजनी (22) की गला घोंटकर हत्या कर दी है।

जानकारी मिलते ही सकते में आए थानाधिकारी अरविन्द बिश्रोई मौके पर पहुंचे तथा घर में ही चारपाई पर पड़े मृतका के शव को कब्जे में लेकर रायसिंहनगर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।

राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने नारायणराम के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने किया था पाबंद

स्नातक द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत मृतका रजनी ने 21 दिसंबर को जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद देकर अवगत करवाया था कि वह 85 आरबी निवासी युवक के साथ प्रेम करती है तथा उससे शादी करना चाहती है जबकि उसके परिजन उसकी शादी अन्यत्र करना चाहते है।

जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने 29 दिसंबर को रायसिंहनगर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाधिकारी बिश्रोई ने मृतका के आवास पर उसके बयान लेकर परिजनों को पाबंद किया।

उधर जिला कलक्टर के निर्देश पर आठ जनवरी को एसडीएम ने आदेश जारी कर युवती को उनके समक्ष पेश करने के निर्देश पुलिस को दिए। पुलिस के अनुसार बुधवार को ही युवती को एसडीएम के समक्ष पेश किया जाना था कि रात को ही रजनी के पिता ने वारदात को अंजाम दे दिया।

ऑपरेशन घुसपैठ: अनोखे तरीके से सीमा पर होती है तस्करी


ऑपरेशन घुसपैठ: अनोखे तरीके से सीमा पर होती है तस्करी 
 
तस्कर 440 वोल्ट के फेंस से भी नहीं डरते


पाकिस्तान ना सिर्फ भारत में आतंक की पौध को खाद पानी देता है बल्कि हमारे समाज में नौजवानों को बरगलाने और उन्हें नशे के अंधेरी दुनिया में गर्त करने का मंसूबा भी रखता है. पहली बार बीएसएफ ने पाकिस्तानी तस्करों के सीमा पार नशे की खेप भेजने के अनोखे तरीके का पता लगाया. ये पता चला है कि तस्कर 440 वोल्ट के फेंस से भी नहीं डरते हैं.

बीएसएफ के जवानों को खुफिया रिपोर्ट मिली कि भारत और पाकिस्तान की सीमा पर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर ड्रग्स की एक बड़ी खेप भेजी जानी है. बीएसएफ के पास पुख्ता जानकारी थी कब कहां इसे अंजाम दिया जाएगा. बस जानकारी नहीं थी तो ये कि तस्कर इसे कैसे अंजाम देंगे. जब मौके पर बीएसएफ की टीम पहुंची तो वो दिखा जो पहले कभी नहीं दिखा था.

बीएसएफ के जवानों को एक पाइप दिखाई दी. उस पाइप के जरिए अरबों के ड्रग्स और हथियार भारत में खपाए जाते हैं. बीएसएफ के जवान ने पाइप के अंदर हाथ डाला तो लाल कपड़ों की छोटी थैली हाथ लगी. हर थैली एक दूसरे से गुत्थी हुई थी. बाहर खींचने पर पूरा का पूरा माल निकलते गया. इस तरह नशे की पूरी पोटली बीएसएफ के हाथ लग गई.

कटीले तारों में दौड़ती है हाईवोल्टेज बिजली
भारत और पाकिस्तान के बीच लगे कटीले तारों के बीच में ये पाइप डाली जाती है. ये पाइप प्लास्टिक की होती है. इससे कटीले तारों में दौड़ रही बिजली का कोई असर नहीं होता. पाइप में ड्रग्स, नकली नोट और हथियारों का जखिरा भरा होता है. सीमा के इस पार खड़े नेटवर्क का शख्स जो कि बीएसएफ जवान या फिर और कोई तस्कर होता है बड़ी आसानी से इस खेप को निकाल लेता है.

जबरदस्त चौकसी के बावजूद होती है घुसपैठ
भारत-पाक को बांटती 3 हजार 323 किलोमीटर लंबी सीमा की चौकसी है. पाकिस्तानी फौज, पाक रेंजर्स, आतंकियों की टोली और तस्करों का पूरा नेटवर्क भारत की जमीन को अपने मंसूबे के लिए इस्तेमाल करना चाहता है. लिहाजा चौकसी और जबरदस्त इंतजामों के बावजूद भी घुसपैठ होती है. हाल में हुए बीएसएफ के जवानों की गिरफ्तारी ने तस्करों के पूरे नेटवर्क और घुसपैठ कराने के तरीके पर से पर्दा उठाया है.

फुल प्रुफ साजिश के तहत होती है तस्करी
बीएसएफ के गिरफ्तार जवानों ने जब राज उगले तो सुरक्षा एजेंसियों का सच से सामना हुआ कि कैसे एक फुल प्रुफ साजिश के तहत तस्करी को अंजाम दिया जाता था. सबसे पहले पाकिस्तान में बैठा तस्कर पाकिस्तानी नंबर पर फोन करता है. ये नंबर सीमा पर तैनात आरोपी बीएसएफ जवान के पास होता है. पाकिस्तानी हैंडलर बीएसएफ जवान की तैनाती का लोकेशन जानना चाहता है.

गूगल मैप से साझा करते हैं लोकेशन
पाक हैंडलर पूछते है कि तुम्हारे सामने पाकिस्तान का कौन सा सुरक्षा चौकी दिख रहा है. बीएसएफ का जवान उस पोस्ट की जानकारी देता है. इसके बाद ये पता चल जाता है कि बीएसएफ का जवान कहां तैनात है. यदि सामने पोस्ट नहीं होता तो जवान गूगल मैप के जरिए अपने लोकेशन की जानकारी साझा करता है. इसके बाद पाकिस्तानी हैंडलरों के लिए काम बेहद आसान हो जाता है.

पाकिस्तानी सिम का होता है इस्तेमाल
वह उस जगह पहुंच कर मौके का इंतजार करने लगते हैं. सीमा के इस पार तैनात जवान को भी सभी जानकारी होती है. क्योंकि उसके पास पाकिस्तान के मोबाइल फोन का सिम होता है. दोनों लगातार बात करते रहते हैं.. इसके बाद पाकिस्तानी हैंडलर बीएसएफ जवान की तैनाती की जगह पर सीमा के उस पार छुपा रहता है. जैसे ही सुरक्षा टावर की नजर हटी कि समानों से भरे जखीरे को इस पार फेंक देता है.

नशे में टल्ली युवती ने किया जमकर हंगामा


नशे में टल्ली युवती ने किया जमकर हंगामा 
 
यूपी के कासगंज की घटना


यूपी के कासगंज में एक युवती ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पहुंचे नदरई गेट चौकी प्रभारी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. नशा उतरने के बाद पुलिस ने उसे उसके घर छोड़ दिया. अराजक तत्वों ने उसको शराब पिला दी थी.

चौकी प्रभारी देशराज सिंह यादव ने बताया कि युवती शहर के मोहल्ला मोहन गली कायस्थान की रहने वाली है. उसके उत्पात मचाने की जानकारी स्थानीय वाशिंदों ने दी. मौके पर जाकर देखा तो वह नशे की हालत में सहावर गेट इलाके में उत्पात मचा रही थी.

डॉक्टर ने की नशे में होने की पुष्टि
उन्होंने बताया कि युवती को बड़ी मुश्किल से पकड़कर जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसके शराब के नशे में होने की बात की पुष्टि की और नशा उतारने की दवा दी. इसके बाद पुलिस ने युवती को अपनी गाड़ी में बिठाकर उसके घर पर छोड़ दिया.

प्रेमी के साथ किया जमकर हंगामा
बताते चलें कि पिछले साल नवंबर में यूपी के ही झांसी जिले में नशे में टल्ली होकर एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ जमकर हंगामा किया था. पुलिस उन्हें लेकर थाने आई, तो वहां भी उपद्रव किया. पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया था.

पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाका, अब तक 15 लोगों की मौत, सेना ने इलाके की घेराबंदी की


पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाका, अब तक 15 लोगों की मौत, सेना ने इलाके की घेराबंदी की 

 
धमाके में कई लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए


पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुए एक धमाके में तकरीबन 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह धमाका एक पोलियो सेंटर के पास हुआ.

क्वेटा शहर का सैटेलाइट टाउन बुधवार की सुबह एक तेज धमाके से दहल गया. धमाका एक पोलियो केंद्र के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले ज़ोरदार विस्फोट ने क्षेत्र को हिलाकर रख दिया, और बाद में फायरिंग की आवाज़ सुनाई दी.

धमाके के फौरन बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है. विस्फोट के बाद पुलिस और बचावकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. विस्फोट में घायल हुए लोगों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भेजा गया है.

दरअसल, सोमवार से क्वेटा और बलूचिस्तान के अन्य जिलों में एक तीन दिवसीय पोलियो विरोधी अभियान शुरू किया गया था. बुधवार को उसका अतिंम दिन है. उसी के तहत पोलियो सेंटर से बच्चों को दवा पिलाने के लिए टीम भेजी जा रही थी.

इस पोलियो अभियान का मकसद इन जिलों के पांच साल की उम्र से कम के 2.4 लाख बच्चों पोलियो की दवा पिलाना है. इनमें अफगान शरणार्थियों के 55,000 से अधिक बच्चों को भी शामिल किया गया है.

सुरक्षा बलों के सूत्रों ने कहा जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त पोलियो टीमें पोलियो केंद्र से लक्षित इलाकों की तरफ रवाना हो रही थी. पाकिस्तान में लंबे वक्त से पोलियो कार्यकर्ताओं जासूसी या मुसलमानों को बांझ करने की अफवाहों के चलते निशाना बनाया जाता रहा है.

बीकानेर सावधान! सफर में कट सकती है जेब

बीकानेर सावधान! सफर में कट सकती है जेब

सावधान! यदि आप आटो या बस में सफर कर रहे हैं तो आपकी जेब कट सकती है। पिछले कई दिनों से महिलाओं का एक समूह शहर में घूम रहा है। जो आटो अथवा बस में पुरुष यात्री को बातों में उलझा कर उसकी जेब तराश लेती हैं। बीछवाल पुलिस ने मंगलवार को ऐसी ही दो महिलाओं को पकड़ा है, जो सफर के दौरान जेब साफ कर रफूचक्कर हो जाती थी। पकड़ी गई महिलाओं से 35 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं।
एसएचओ धीरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि लूणकरणसर निवासी सुनीता पत्नी रमेश बावरी एवं किन्ना उर्फ किरण पत्नी जीतूराम बावरी को पकड़ा गया है। उनके पास से 35 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं। दोनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया।
फलौदी निवासी चन्द्रसिंह राजपुरोहित सात जनवरी को बीकानेर आया हुआ था। उसने कृषि उपज मंडी स्थित बैंक से 35 हजार रुपए निकलवाए। वह रुपए लेकर टैक्सी में सवार होकर बस स्टैंड जाने लगा। तब टैक्सी में उसके साथ दो महिलाएं भी सवार हो गई। उक्त महिलाओं ने उसका ध्यान बंटाने के लिए बातचीत शुरू कर दी। इस दरम्यिान मौका पाकर महिलाओं ने उसके 35000 रुपए पार कर लिए और रास्ते में उतर गई। चन्द्रसिंह को रुपए पार होने का पता चला तो उसने बीछवाल पुलिस थाने में शिकायत की।
सादा वर्दी में लगाए जवान
एसएचओ शेखावत ने बताया कि घटना के बाद कांस्टेबल पुष्पेन्द्रसिंह व अशोक कुमार को सादा वर्दी में कृषि उपज मंडी के आसपास लगाया गया। मंगलवार सुबह सुनीता व किन्ना की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पकड़ा गया। थाने लाकर पूछताछ की गई। यह महिलाएं कृषि मंडी में अनाज बेचने आने वाले कई किसानों को लूट चुकी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में कोटगेट थाना पुलिस ने भी लूणकरणसर क्षेत्र की बावरी जाति की महिलाओं को ऑटो में बैठकर सवारियों के जेब तराशने व रुपए चोरी करने के मामले में पकड़ा था।