बुधवार, 13 जनवरी 2016

बीकानेर सावधान! सफर में कट सकती है जेब

बीकानेर सावधान! सफर में कट सकती है जेब

सावधान! यदि आप आटो या बस में सफर कर रहे हैं तो आपकी जेब कट सकती है। पिछले कई दिनों से महिलाओं का एक समूह शहर में घूम रहा है। जो आटो अथवा बस में पुरुष यात्री को बातों में उलझा कर उसकी जेब तराश लेती हैं। बीछवाल पुलिस ने मंगलवार को ऐसी ही दो महिलाओं को पकड़ा है, जो सफर के दौरान जेब साफ कर रफूचक्कर हो जाती थी। पकड़ी गई महिलाओं से 35 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं।
एसएचओ धीरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि लूणकरणसर निवासी सुनीता पत्नी रमेश बावरी एवं किन्ना उर्फ किरण पत्नी जीतूराम बावरी को पकड़ा गया है। उनके पास से 35 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं। दोनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया।
फलौदी निवासी चन्द्रसिंह राजपुरोहित सात जनवरी को बीकानेर आया हुआ था। उसने कृषि उपज मंडी स्थित बैंक से 35 हजार रुपए निकलवाए। वह रुपए लेकर टैक्सी में सवार होकर बस स्टैंड जाने लगा। तब टैक्सी में उसके साथ दो महिलाएं भी सवार हो गई। उक्त महिलाओं ने उसका ध्यान बंटाने के लिए बातचीत शुरू कर दी। इस दरम्यिान मौका पाकर महिलाओं ने उसके 35000 रुपए पार कर लिए और रास्ते में उतर गई। चन्द्रसिंह को रुपए पार होने का पता चला तो उसने बीछवाल पुलिस थाने में शिकायत की।
सादा वर्दी में लगाए जवान
एसएचओ शेखावत ने बताया कि घटना के बाद कांस्टेबल पुष्पेन्द्रसिंह व अशोक कुमार को सादा वर्दी में कृषि उपज मंडी के आसपास लगाया गया। मंगलवार सुबह सुनीता व किन्ना की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पकड़ा गया। थाने लाकर पूछताछ की गई। यह महिलाएं कृषि मंडी में अनाज बेचने आने वाले कई किसानों को लूट चुकी है। उन्होंने बताया कि पूर्व में कोटगेट थाना पुलिस ने भी लूणकरणसर क्षेत्र की बावरी जाति की महिलाओं को ऑटो में बैठकर सवारियों के जेब तराशने व रुपए चोरी करने के मामले में पकड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें