बुधवार, 13 जनवरी 2016

इस्लामाबाद।पठानकोट हमला: हिरासत में जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर, पूछताछ जारी



इस्लामाबाद।पठानकोट हमला: हिरासत में जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर, पूछताछ जारी


पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले में जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को बुधवार शाम को हिरासत में लिया गया है। मसूद के साथ उसके भाई रऊफ को भी हिरासत में लिया गया है। मसूद से हमले को लेकर पूछताछ जारी है। इसे पाकिस्तान की ओर से की गई सबसे बड़ी कार्रवाई के रुप में देखा जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने कई जैश आतंकियों को पकड़ने का दावा किया था।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अभी भी छापेमारी जारी है। पाकिस्तान की ओर से बुधवार को दिनभर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर छापेमारी की गई। अभी तक अलग-अलग शहरों से कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का सरगना और संस्थापक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें