गुरुवार, 7 जनवरी 2016

बाड़मेर सीटी सेंटर का मामला।1करोड़75 लाख भरने का नोटिस

बाड़मेर सीटी सेंटर का मामला।1करोड़75 लाख भरने का नोटिस


बाड़मेर। महावीर नगर में निर्मित मल्टीफ्लेक्स बिल्डिंग सिटी सेन्टर को दिया नगर परिसद ने 1करोड़75 लाख भरने का नोटिस ।नियमो विरुद बनी इस इमारत को नगर परिसद ने नोटिस देकर कहा है की अगर यह राशि जमा नहीं की जायेगी तो यह बिल्डिंग शीज की जायेगी। आयुक्त ने बताया की ऐसी कई बाड़मेर में नियमो विरुद् बिल्डिंगे बनी हुई है उन पर भी शीघ्र कार्वाई की जावेगी।

बाड़मेर पचपदरा के पास फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक

बाड़मेर पचपदरा के पास फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक

बाड़मेर आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई का दौर जारी
आबकारी अधिकारी मोहन लाल पूनिया के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक अजय जैन कस रहे हैं "अवैधियो" पर नकेल
पचपदरा के पास फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक
लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेताओ में जबर्दस्त हड़कम्प
पचपदरा के पास पकड़े शराब से भरे ट्रक में 1400 से ज्यादा कार्टन होने की आशंका

इस्लामाबाद।पठानकोट हमले पर चर्चा के लिए नवाज ने की उच्च स्तरीय बैठक



इस्लामाबाद।पठानकोट हमले पर चर्चा के लिए नवाज ने की उच्च स्तरीय बैठक


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने प्रमुख अधिकारियों के साथ गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर पठानकोट आतंकवादी हमले पर चर्चा की।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस उच्च स्तरीय बैठक के दौरान राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा हुई, बैठक में पठानकोट हमले के संबंध में भारत की ओर से पाकिस्तान को दी गयी जानकारी पर भी चर्चा की गई।

भारत सरकार ने हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत वहां की सरकार को सौंपे हैं। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल नसीर खान जंजुआ, विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी तथा खुफिया ब्यूरो के प्रमुख आफताब सुल्तान समेत कई अन्य अधिकारी शामिल हुए।

भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाते हुये स्पष्ट कर दिया है कि पठानकोट हमले को लेकर उपलब्ध कराए गए सुरागों पर त्वरित और निर्णायक कार्रवाई के बाद ही द्विपक्षीय बातचीत की गाड़ी आगे बढ़ सकती है। माना जा रहा है कि भारत की ओर बनाये गये दवाब के मद्देनजर ही यह उच्च स्तरीय बैठक की गई है।

लंदन।कच्चे तेल की कीमत 12 साल बाद न्यूनतम स्तर पर, कम होंगे पैट्रोल-डीज़ल के दाम !



लंदन।कच्चे तेल की कीमत 12 साल बाद न्यूनतम स्तर पर, कम होंगे पैट्रोल-डीज़ल के दाम !


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 12 साल बाद 33 डॉलर से नीचे उतरकर 32 डॉलर प्रति बैरल के करीब तक लुढ़क गया। इसकी बड़ी वजह अमेरिका में पेट्रोलियम भंडार के बढऩे को देखा जा रहा है।

लंदन में कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड पांच प्रतिशत टूटकर 32.16 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया। अप्रैल 2004 के बाद यह पहला मौका है जब ब्रेंट 33 डॉलर से नीचे उतरा है।

हालांकि, बाद में इसमें थोड़ा सुधार देखा गया और यह बुधवार की तुलना में 3.4 प्रतिशत नीचे 33.07 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

अमेरिकी क्रूड वायदा भी 32.10 डॉलर प्रति बैरल तक उतरने के बाद कुछ संभलकर 32.72 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। कच्चा तेल की इस गिरावट से पिछले साल बाजार अध्ययन और सलाह कंपनी गोल्डमैन सैक्स द्वारा की गई उस भविष्यवाणी के सच होने की आशंका पैदा हो गई है जिसमें उसने कहा था कि 2016 में कच्चा तेल 20 डॉलर प्रति बैरल तक लुढ़क सकता है।

अमेरिका में बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह कच्चा तेल का भंडार एक करोड़ छह लाख बैरल बढ़ गया था। अमेरिका के पेट्रोलियम भंडार में इतनी बड़ी बढ़ोतरी 1993 के बाद से नहीं देखी गई थी। पहले से अति उत्पादन का दबाव झेल रहे कच्चा तेल में इससे और गिरावट आई है।

साथ ही दुनिया के प्रमुख तेल उपभोक्ता देशों में से एक चीन में जारी आर्थिक मंदी और उसके अपनी मुद्रा यूआन का पांच महीने में तीसरी बार अवमूल्यन करने से भी इस पर दबाव रहा।

पश्चिम एशिया में सऊदी अरब और ईरान के बीच जारी तनाव से खाड़ी देशों के उत्पादन घटाने पर राजी होने की संभावना कम हुई है। इससे भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसके दाम उतरे हैं।

कोटा.महिला तस्कर को 5 साल कठोर कैद

कोटा.महिला तस्कर को 5 साल कठोर कैद

कोटा. जीआरपी थाने में गिरफ्तार महिला तस्कर को अदालत ने गुरुवार को 5 साल कठोर कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

जीआरपी के तत्कालीन थानाधिकारी के नेतृत्व में 15 जून 2011 की रात प्लेटफार्म पर चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान इंदौर-निजामुद्दीन ट्रेन आई। इसके जनरल कोच में चैकिंग के दौरान एक महिला संदिग्ध नजर आई तो उसकी तलाशी ली।

महिला के पास एक किलो अफीम मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम रतलाम के ताल थाना क्षेत्र स्थित भूतिया गांव निवासी रेखा उर्फ तेज कंवर बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

विशिष्ट लोक अभियोजक रितेष मेवाड़ा ने बताया कि अदालत ने दोषी पाए जाने पर महिला को 5 साल कठोर कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

हैदराबाद।ओवैसी को IS की धमकी! कहा- 'अपना मुंह बंद रख'



हैदराबाद।ओवैसी को IS की धमकी! कहा- 'अपना मुंह बंद रख'


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन यानी एमआईएम नेता असदुद्दीन औवेसी ने आतंकी संगठन आईएस से धमकी मिलने का चौंकाने वाला दावा किया है। ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा है कि उन्हें आईएस ने अपना मुंह बंद रखने को लेकर भी चेताया है।

आईएएस से मिली धमकी का दावा करते हुए औवेसी ने कहा कि उनके‍ ट्विटर अकाउंट पर अबोटलाउट से एक संदेश आया है। इस सन्देश में लिखा है, ''अगर तू आईएस के बारे में नहीं जानते तो बेहतर होगा अपना मुंह बंद रखो। आईएस भारत पर जल्‍द चढ़ाई करेगा।''

एक अन्‍य ट्वीट में लिखा है, ''तुम्हारा भारतीय मुस्लिमों के प्रति अपमान और आईएस का विरोध तुम्‍हे ऐसी जगह ले जाएगा जहां अंत से पहले पश्‍चाताप होगा।''

इन ट्वीट्स का खुलासा करते हुए औवेसी ने कहा कि वो किसी से नहीं डरते।

ज्लीटेन, लीबिया।लीबिया: पुलिस ट्रेनिंग कैंप में ज़बरदस्त विस्फोट, 65 की मौत- 100 से ज़्यादा घायल



ज्लीटेन, लीबिया।लीबिया: पुलिस ट्रेनिंग कैंप में ज़बरदस्त विस्फोट, 65 की मौत- 100 से ज़्यादा घायल


लीबिया के ज्लीटेन स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र पर एक ट्रक में बम विस्फोट की घटना में 65 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस विस्फोट में घायल होने वालों की संख्या 100 के करीब बताई जा रही है।

विस्फोट में मरने वालों में ज़्यादातर आम नागरिक शामिल हैं। घायलों को पास ही के मिसराता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक़ विस्फोटकों से भरे एक ट्रक में ब्लास्ट हुआ है। यह ट्रक लीबिया के आतंरिक मंत्रालय के ट्रेनिंग कैम्प में घुस गया था। बताया जा रहा है कि इस कैम्प में 400 प्रशिक्षु मौजूद रहते हैं। जिस वख्त विस्फोट हुआ तब प्रशिक्षुओं का खुले मैदान में सुबह का अभ्यास चल रहा था।

गौरतलब है कि ज्लीटेन लीबिया की राजधानी त्रिपोली से करीब 100 मील दूरी पर स्थित है। विस्फोट की अभी तक किसी भी संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है।

नई दिल्ली।आमिर की जगह अब अमिताभ बोलेंगे 'अतुल्य भारत', बने अभियान के नए ब्रांड एंबेसडर



नई दिल्ली।आमिर की जगह अब अमिताभ बोलेंगे 'अतुल्य भारत', बने अभियान के नए ब्रांड एंबेसडर

भारत सरकार के अतुल्य भारत अभियान के नए ब्रांड एंबेसडर अभिनेता अमिताभ बच्चन होंगे। पर्यटन मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी है कि आमिर खान की भूमिका अतुल्य भारत अभियान में पूरी हो गई है।



पर्यटन मंत्रालय के अनुसार सरकार और उस कंपनी का करार अब पूरा हो गया है, जिसके ब्रांड अंबेसडर आमिर खान थे। जबकि विपक्ष इसे राजनीतिक साजिश बता रहा है। विपक्ष के मुताबिक सरकार कंपनी के बहाने असहिष्‍णुता वाले बयान के चलते आमिर खान को निशाना बना रही है।



गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन पहले ही गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर हैं। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश सरकार के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं।







भारत अतुल्य है: आमिर
इस पूरे मामले पर आमिर खान ने कहा, 'मैं ब्रांड अबेंसडर रहूं, न रहूं, भारत अतुल्य है, मैं सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं।' आमिर खान उस समय से विवादों में हैं जब उन्होंने भारत में असहिष्णुता बढऩे की बात कही थी।







क्यों हटाए गए आमिर
भारत सरकार के लिए अतिथि देवो भव: अभियान का विज्ञापन बनाने वाली कंपनी मैक्केन वर्ल्डवाइड का करार खत्म हो गया है। कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद अब यह पर्यटन मंत्रायल के लिए विज्ञापन नहीं बनाएगी।



एजेंसी के मुखिया और गीतकार प्रसून जोशी ने कहा कि मैक्केन का पर्यटन मंत्रालय के साथ सामाजिक जागरुकता अभियान अतिथि देवो भव: को लेकर समझौता हुआ था। आमिर खान ने इसमें अपना सहयोग दिया था।

जयपुर MOU: केयर्न इंडिया बाड़मेर में 3 सालों में लगाएगी 333 RO प्लांट



जयपुर MOU: केयर्न इंडिया बाड़मेर में 3 सालों में लगाएगी 333 RO प्लांट 
ro plant

प्रदेश के बाड़मेर ज़िले के लोगों को अब आरओ प्लांट से साफ़ सुथरा पीने का पानी मिल सकेगा। राजस्थान सरकार ने इसके लिए केयर्न इंडिया से बड़ा करार किया है। इस करार के तहत केयर्न इंडिया बाड़मेर में आने वाले तीन सालों में 333 आरओ प्लांट लगाएगी।

संभावना जताई जा रही है कि इतने बड़े पैमाने पर आरओ प्लांट के लग जाने के बाद बाड़मेर ज़िले के 800 से भी ज़्यादा गांवों को पीने का साफ़ पानी मिल सकेगा।

गुरुवार को इस सिलसिले में राजस्थान सरकार के जलदाय विभाग और केयर्न इंडिया के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

 

शासन सचिवालय में जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव जेसी महान्ति और केयर्न इंडिया के सीएसआर हेड मनोज अग्रवाल की मौजूदगी में यह अहम करार हुआ। जलदाय विभाग की ओर से मुख्य अभियंता ग्रामीण अखिल कुमार जैन जबकि केयर्न की ओर से सिद्धार्थ बालाकृष्णन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
mou
एमओयू के मुताबिक केयर्न इंडिया आगामी तीन वर्षों में बाड़मेर जिले में 333 स्वच्छ पेयजल प्लांट स्थापित करेगी। ये प्लांट आस-पास के गांवों तक अधिकतम पहुंच के हिसाब से स्थापित होंगे और वितरण को सुगम बनाने के लिए कई स्थानों पर वाटर एटीएम भी लगाए जाएंगे।

गौरतलब है कि इन प्लांट्स की स्थापना का खर्च केयर्न इंडिया से जुड़ा केयर्न एंटरप्राइज सेंटर वहन करेगा। जबकि जलदाय विभाग भूमि, जल स्त्रोत और विद्युत उपलब्धता में ग्राम पंचायत की सहायता से सहयोग करेगा।

इस प्रोजेक्ट में वाटर एटीएम कियोस्क की स्थापना गांवों में ऐसे स्थानों पर की जाएगी, जहां ग्रामीण आसानी से पहुंच सकें। ये जल कियोस्क ग्राम जल समिति द्वारा संचालित किए जाएंगे।

हालांकि आरओ प्लांट से स्वच्छ पानी के लिए ग्रामीणों को न्यूनतम भुगतान करना होगा।

एमओयू के मौके पर जलदाय विभाग की संयुक्त सचिव उर्मिला राजोरिया और उप सचिव दिनेश शर्मा के साथ ही केयर्न इंडिया के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।