इस्लामाबाद।पठानकोट हमले पर चर्चा के लिए नवाज ने की उच्च स्तरीय बैठक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने प्रमुख अधिकारियों के साथ गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर पठानकोट आतंकवादी हमले पर चर्चा की।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस उच्च स्तरीय बैठक के दौरान राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा हुई, बैठक में पठानकोट हमले के संबंध में भारत की ओर से पाकिस्तान को दी गयी जानकारी पर भी चर्चा की गई।
भारत सरकार ने हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के सबूत वहां की सरकार को सौंपे हैं। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल नसीर खान जंजुआ, विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी तथा खुफिया ब्यूरो के प्रमुख आफताब सुल्तान समेत कई अन्य अधिकारी शामिल हुए।
भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाते हुये स्पष्ट कर दिया है कि पठानकोट हमले को लेकर उपलब्ध कराए गए सुरागों पर त्वरित और निर्णायक कार्रवाई के बाद ही द्विपक्षीय बातचीत की गाड़ी आगे बढ़ सकती है। माना जा रहा है कि भारत की ओर बनाये गये दवाब के मद्देनजर ही यह उच्च स्तरीय बैठक की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें