शुक्रवार, 8 जनवरी 2016

बीकानेर ऊंट उत्सव का आगाज कल, तैयारियां परवान पर



बीकानेर ऊंट उत्सव का आगाज कल, तैयारियां परवान पर


राजस्थानी कला व संस्कृति से देशी-विदेशी पर्यटकों को रू-ब-रू करवाने के उद्देश्य से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का शुभारम्भ शनिवार को शोभायात्रा से होगा। शोभायात्रा प्रात: 11:30 बजे ऐतिहासिक जूनागढ़ किले से रवाना होगी, जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए सार्दूल क्लब मैदान पहुंचेगी, जहां दो दिवसीय महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनके अलावा ऊंट की उपयोगिता को भी शोभायात्रा में दर्शाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस उत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसमें भाग लेेने के लिए में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से अनेक सैलानी बीकानेर पहुंचेगे।

ऊंट उत्सव में भाग लेने के लिए 17 दिसम्बर को बीकानेर पहुंची जापान की हेयर ड्रेसर मैगोमी टाकेइची ने गुरुवार को पर्यटन स्वागत केन्द्र में ओम प्रकाश बारूपाल के ऊंट की पीठ पर बाल कतराई कर कलात्मक वस्तुओं व जन जीवन को उकेर दिया। मैगोमी ने बताया कि वह लगातार तीसरी बार ऊंट उत्सव के मौके पर बीकानेर आई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने ऊंट को राज्य पशु का दर्जा देकर इसकी गरिमा व उपयोगिता को अधिक बढ़ा दिया है।

पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक अजय शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजस्थानी कला व संस्कृति के साथ देश के विभिन्न इलाकों के सांस्कृतिक वैभव से भी पर्यटक रूबरू हो सकेंगे। जसनाथजी सम्प्रदाय की स्तुति वंदना और धधकते अंगारों पर अग्नि नृत्य की प्रस्तुति मालासर गांव के रघुनाथ सिद्ध व पार्टी पेश करेंगी। इनके अलावा दोनों दिन आतिशबाजी के नजारे दर्शकों को देखने को मिलेंगे।

पहले दिन होंगी मिस मरवण एवं मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिताएं

उत्सव के पहले दिन 9 जनवरी को बीकानेर से 15 किलोमीटर दूर रायसर गांव में पर्यटकों के लिए सुबह आठ से दस बजे तक नि:शुल्क कैमल सफारी व कैमल राइड की व्यवस्था रहेगी। पर्यटकों को नि:शुल्क परिवहन सुविधा भी सुलभ करवाई जाएगी। इसके बाद ऊंट नृत्य, मिस मरवण व मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता के लिए 50 से अधिक ने आवेदन किया है।

दोनों दिन होगी ऊंट नृत्य प्रतियोगिता

उत्सव के दूसरे दिन 10 जनवरी को कार्यक्रमों की शुरूआत दोपहर साढ़े ग्यारह बजे देशी-विदेशी पुरुष व महिलाओं की खो-खो प्रतियोगिताओं से होगा। इसके बाद रस्सा कस्ती, ग्रामीण कुश्ती, कबड्डी की प्रतियोगिताएं दोपहर साढ़े बारह बजे से तीन बजे तक होगी। दोपहर तीन बजे साफा बांध प्रतियोगिता, ऊंट नृत्य प्रतियोगिता, महिला मटका दौड़, महिला म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पुरस्कार वितरण शाम पांच बजे किया जाएगा। रविवार को देश के विविध अंचलों से आए कलाकार शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। कार्यक्रम के बाद अग्नि नृत्य व आतिशबाजी का आयोजन होगा।

गुरुवार, 7 जनवरी 2016

जैसलमेर: पठानकोट हमले के बाद बढाई स्वर्णनगरी की सुरक्षा

जैसलमेर: पठानकोट हमले के बाद बढाई स्वर्णनगरी की सुरक्षा

जैसलमेर: पठानकोट हमले के बाद बढाई स्वर्णनगरी की सुरक्षा, I.G. सुरक्षा अमृत कलश ने किया सीमावर्ती इलाके का दौरा, S.P. ऑफिस में ली पुलिस व सुरक्षा अधिकारियों की बैठक, बैठक में सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के दिये निर्देश, सीमावर्ती बाडमेर व जैसलमेर में डोर टू डोर सर्वे की कही बात

बाड़मेर धोरीमन्ना डरा धमका कर तीन माह तक किया विवाहिता के साथ दुष्कर्म

बाड़मेर धोरीमन्ना डरा धमका कर तीन माह तक किया विवाहिता के साथ दुष्कर्म


डरा धमका कर तीन माह तक किया विवाहिता
के साथ दुष्कर्म
विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को इस्तगासे के जरिये मामला दर्ज करवाया
उड़ासर निवासी है विवाहिता 
पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी

बाड़मेर-मारपीट और लूट के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 बाड़मेर-मारपीट और लूट के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार 

मारपीट और लूट के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार 
नागाणा थाना पुलिस ने बायतु से किया गिरफ्तार 
कानाराम पुत्र अन्नाराम सांसी निवासी भीमडा को किया गिरफ्तार 
आरोपी ने 21 दिसम्बर को एक बाइक सवार के साथ मारपीट कर लुटे थे कानो में पहने गोखरू 
SHO राजेश विशनोई ने दी जानकारी

बाड़मेर पटवारी के साथ मारपीट करने के आरोपी मगाराम नैन गिरफ्तार

बाड़मेर पटवारी के साथ मारपीट करने के आरोपी मगाराम नैन गिरफ्तार


पुलिस की एक और बड़ी कामयाबी ।पटवारी के साथ मारपीट करने के आरोपी मगाराम नैन गुजरात से विशेष पुलिस दल के हाथो गिरफ्तार।मगाराम के पुत्र रामगजे सिंह की तलाश जारी।कल न्ययायालय में किया जायेगा पेश।।

जयपुर 18 जनवरी से 24 जनवरी के बीच चलेगा विशेष रोड सेफ्टी अभियान



जयपुर 18 जनवरी से 24 जनवरी के बीच चलेगा विशेष रोड सेफ्टी अभियान

लेन में व्हीकल चले इसके लिए लगेगे साईन बोर्ड

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो पर प्रदेशभर में होगी एक साथ कारवाइ

नए नियम के तहत एसी प्रकिर्या की गयी लागु

मोबाईल पर बात करते हुए गाड़ी चलायी तो मौबाईल भी किया जायेगा जब्त

राज्यभर में स्पीड लिमिट भी की गयी तय

अभियान की जागरूकता के लिए अगले बजट में 5 करोड़ रुपय दिए जाएगे

सड़क हादसों में भी अभियान से लायी जाएगी कमी

राज्य की सभी नगर पालिकाओ में हेलमेट लगाना किया गया अनिवार्य

साथ की डुब्लीकेट हलमेट लगाने पर भी होगी कारवाई

2015 में सड़क हादसों में आई कमी घायलों में भी आई कमी लेकिन हादसों में होने वाली मौतों में नहीँ आई कमी

सचिवालय में हुयी अहम बैठक में हुआ फैसला

ग्रह मंत्री गुलाब चंद कटारिया और मंत्री युनुस खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ फैसला

चौहटन(बाड़मेर)ताजा खबर निजी यात्री बस का रास्ता रोककर चालक के साथ की मारपीट

चौहटन(बाड़मेर)ताजा खबर निजी यात्री बस का रास्ता रोककर चालक के साथ की मारपीट


निजी यात्री बस का रास्ता रोककर चालक के साथ की मारपीट
बस चालक पर किया लाठियो से किया वार
यात्रियों व परिचालक के साथ की बदसलूकी
पांच युवकों ने बस रुकवाकर की मारपीट
पुलिस पहुंची मोके पर दो जनो को लिया हिरासत में
लूणाराम एवं बुटाराम को शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार
चौहटन के खारिया फांटा के पास का है मामला

बाड़मेर चोह्टन युवक ने फांसी का फंदा लगा कर की आत्महत्या

बाड़मेर चोह्टन युवक ने फांसी का फंदा लगा कर की आत्महत्या

युवक ने फांसी का फंदा लगा कर की आत्महत्या
विश्नोई नोहरे में की आत्महत्या
दिनेश गोदारा निवासी उपरला है मृतक
पुलिस कर रही मामले की जांच
नोहरे के पास इकठ्ठे हुए समाज के लोग

जैसलमेर किशनगढ़ पाक सरहद के निकट कंकाल मिला

जैसलमेर किशनगढ़ पाक सरहद के निकट  कंकाल मिला 


जैसलमेर पाकिस्तान  के पास  किशनग़ढ  सीमा पर 2 -3माह पुराना  एक लावारिश शव मिला । जैसलमेर  बी एस ऍफ़  और पुलिस मौके पर । शव का कंकाल मिलने से पुष्टी नहीं हुई। शव के पास 10 रूपये और 2,3,5,की पाकिस्तान करेंसी व् मोटरसाइकिल की चाबी मिली हे ।