गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

जालोर।खेत में पानी देने गए दंपती की करंट लगने से मौत



जालोर।खेत में पानी देने गए दंपती की करंट लगने से मौत


जालोर के सायला थाना इलाके में खेत में पानी देने गए दंपती की गुरुवार को सुबह करंट लगने से मौत हो गई। करंट खेत में भरे पानी वाले स्थान पर दौड़ा हुआ था।

खेत में पैर रखते ही किसान को जोरदार करंट लगा। उनकी पत्नी उसे बचाने दौड़ी। करंट लगने से दोनों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार खेतलावास निवासी पचास वर्षीय खिदाराम चौधरी और उसकी पत्नी 42 वर्षीय पंकु देवी रात को खेत में पानी देने गए थे। रात में खेत में फव्वारा लगाकर वे वापस लौट आए।

आज सुबह करीब पांच बजे वे खेत में पानी संभालने गए। खेत में बने कुएं के पास जैसे ही खिदाराम ने पैर रखा उसे जोरदार करंट लगा। चिल्लाने पर पंकु देवी भी उसे बचाने पहुंची।

इससे दोनों करंट की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

समदड़ी।कीटनाशक छिड़काव से किशोरी की मौत



समदड़ी।कीटनाशक छिड़काव से किशोरी की मौत


क्षेत्र के मजल गांव में कृषि कुएं पर कीटनाशक छिड़काव के दौरान एक किशोरी बेहोश हो गई। जोधपुर उपचार दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

थाना प्रभारी भंवरसिंह पोकरणा ने बताया कि समदड़ी निवासी मोहनराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मजल गांव स्थित उसके कुएं पर मंगलवार शाम कीटनाशक छिड़काव के दौरान उसकी पुत्री अनिता (17) बेहोश हो गई।

समदड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया। देर रात उसने जोधपुर में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिवार वालों को सुपुर्द किया।

बाड़मेर. बगैर शोक के झुका रहा राष्ट्रध्वज

बाड़मेर. बगैर शोक के झुका रहा राष्ट्रध्वज


बाड़मेर. कलक्ट्रेट परिसर में मंगलवार सुबह 8.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज एक फीट झुका हुआ फहरा दिया गया। जागरूक लोगों की इस पर नजर पड़ी तो जिम्मेदारों को बताया और फिर ध्वज को गरीमा के साथ ऊंचा किया गया। इतना कुछ हो गया और प्रशासन का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी ही नहीं है।
कलक्ट्रेट परिसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय ध्वज झुका हुआ नजर आया। सुबह जब ध्वज फहराया गया तो यह ध्वज करीब एक फीट नीचे लहराता नजर आया। इसको लेकर पत्रिका को जानकारी मिलने पर संबंधित कार्मिकों से पूछताछ की तो उन्होंने गलती स्वीकारी और फिर दुरुस्त कियाकब रहता है झुका हुआ ध्वज
राष्ट्रीय ध्वज उसी परिस्थिति में झुका हुआ रहता है जब राज्य या राष्ट्रीय शोक हो। इसके अलावा ऐसा होने पर यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माना जाता है।
कार्रवाई करेंगे
राष्ट्रीय ध्वज झुकाने के कोई निर्देश नहीं थे। यदि ऐसा हुआ है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ओ.पी. विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर

बाड़मेर. तकनीकी कार्मिक करते फॉल्ट, बिजली रही गुल

बाड़मेर. तकनीकी कार्मिक करते फॉल्ट, बिजली रही गुल

बाड़मेर. विद्युत तकनीकी कर्मचारियों की हड़ताल का बाड़मेर जिले में बुधवार को व्यापक असर नजर आया। राज्य सरकार की सख्ती के बाद जिले के 8 कार्मिकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए, जबकि 6 कार्मिक नेताओं को निलंबित कर दिया है। इसके बावजूद जिले के कई इलाकों में बिजली गुल रही। जिले में 740 में से 260 कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर रहे।

मंगलवार रात विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रदेश स्तरीय नेताओं की तलाश में पुलिस अधिकारी डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ तलाशी में लगे रहे। घरों और इनके ठिकानों पर पहुंचे, लेकिन कर्मचारी नेता हाथ नहीं लगे। तड़के चार बजे तक पुलिस अधिकारियों ने नेताओं की तलाश की और सुबह भी धरना स्थल पर पुलिस तैनात रही।रात में शिव में तीन, बायतु में एक, चौहटन में दो, बाड़मेर में चार और सिणधरी व अन्य क्षेत्र में एक-एक लाइन को तकनीकी कर्मचारियों ने ट्रिप कर दिया, जिससे बिजली बाधित हो गई। जिले में कई क्षेत्रों में 12 से 14 घंटे तक विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाई। इसे दुरुस्त करने में डिस्कॉम का पूरा जोर लग रहा है।

एक ही फीडर पर 3 बार फॉल्ट

शहर के आकाशवाणी फीडर पर बुधवार दोपहर दो बजे बिजली गुल हो गई। इसके बाद डिस्कॉम की ओर से इसे शाम करीब पांच बजे दुरुस्त किया गया तो दस मिनट बाद फिर से बिजली गुल हो गई। रात करीब साढ़े आठ बजे यहां बिजली सुचारू हुई। इस दौरान तीन बार फॉल्ट हुए। इसके अलावा भी शहर के एक-दो फीडर की बिजली बंद रही।

यह हुए निलंबित

बाड़मेर में तकनीकी कर्मचारियों के प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर, प्रदेश सचिव खीमकरण खींची, संभाग अध्यक्ष आईदानसिंह इंदा व जिलाध्यक्ष हिंगलाजदान को निलंबित किया गया। ये सभी तकनीकी कर्मचारी हैं

बाड़मेर डिस्कॉम के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामले दर्ज


बाड़मेर डिस्कॉम के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामले दर्ज

बिना बताए अनुपस्थित रहने पर डिस्कॉम के दो तकनीकी कर्मचारियों के खिलाफ रेस्मा एक्ट में मामले दर्ज किए गए।

डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता प्रदीपसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि तकनीकी कर्मचारी गणपतलाल माली व लक्ष्मणराम मेघवाल गुरूवार कोे बिना बताए अनुपस्थित रहे।

वहीं दूरभाष पर पूछने पर एसोसिएशन के धरने व हड़ताल में शामिल होने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मैनपुरी।दुल्‍हन ने मंडप में लिया दूल्‍हे का आईक्यू टेस्‍ट, लौटाई बारात


मैनपुरी।दुल्‍हन ने मंडप में लिया दूल्‍हे का आईक्यू टेस्‍ट, लौटाई बारात

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक शादी के दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। हुआ यूं कि शादी के मंडप में दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने को इसलिए मना कर दिया क्योंकि दूल्हा आईक्यू टेस्ट में फेल हो गया। खुशबू सक्सेना की औरेया के ओमवीर सिंह से शादी होने थी। लड़का ग्रेजुएट बताया गया था।
इस झूठ का खुलासा तब हुआ जब ओमवीर मंडप में सही तरीके से मंत्र नहीं पढ़ पा रहा था। खुशबू ने सच जानने के लिए ओमवीर से मोबाइल में अपना मोबाइल नंबर डायल करने को कहा, लेकिन वो अपना नंबर भूल गया। वहीं, शादी के मंच पर मेहमानों से बधाई लेने के दौरान भी ओमवीर हकला रहा था।
परिवार से ली आईक्यू की इजाजत
खुशबू ने ओमवीर के घर वालों से कहा कि अगर वे चाहते हैं कि मैं ओमवीर से शादी करूं तो वो उसका एक टेस्ट लेना चाहती है। इसके बाद दूल्हा और उसके भाई इसके लिए राजी हो गए। इसके बाद खुशबू ने ओमवीर को कुछ सिक्के दिए और उससे उन्हें जोडऩे को कहा लेकिन वो उसे नहीं कर पाया।
टच स्क्रीन फोन भी नहीं चला पाया
खुशबू ने ओमवीर को एक टच स्क्रीन फोन दिया और इसे यूज करने को कहा, लेकिन वो फोन को यूज नहीं कर पाया। वो फोन के एप्स को देखकर उलझ गया। बस फिर क्या था खुशबू ने ओमवीर से अपनी शादी तोड़ दी। इन सबके बाद लड़के वालों ने दुल्‍हन को मनाने के सारे जुगत लगाए, लेकिन दुल्‍हन ने साफ इंकार कर दिया। आखिरकार बारात वापस हो गई।

बाड़मेर अपने जिले के विकास पर निरुत्तर रहे मंत्री।।

बाड़मेर अपने जिले के विकास पर निरुत्तर रहे मंत्री।।

राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रभारी मंत्री अमराराम चौधरी अपने ही जिले विकास के मुद्दों पर पत्रकारो के सवालो पर निरुत्तर हो गए।रॉयल्टी बालोतरा को जिला ।रिफायनरी पविजल योजनाए सहित कई प्रश्नो का जवाब नही दे पाये।जालोर सांसद देव Jई पटेल द्वारा रिफायनरी भवा ताड़ा में लगाने के लिए किये जा प्रयासों पर उमहोने इतना ही कहा की हर साासद को विकास अपने क्ष्वतर में चाहिए।।अस्पताल से लेकर स्थानीय मुद्दों पर मंत्री जवाब नही दे पाये।।BNT###$

भीनमाल,जालौर मानवता को किया शर्मसार नंगा करके पूरे शहर में घुमाया युवक को



भीनमाल,जालौर मानवता को किया शर्मसार नंगा करके पूरे शहर में घुमाया युवक को


मानवता हुई शर्मसरा भीनमामल मेें एक यूवक को

नगां करके पूरे शहर में घुमाया साथ ही मारपीट से

हालाथ इस कदर हुई की पुलिस को युवकों को

अस्पाताल में भर्ती करवाना पड़ा

किराने की दुकान में चोरी करने के आरोप है यूवक पर

आम लोगों के हाथ चड़ने की वजह से हुए ऐसे हालाथ

भीनमाल की सडक पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा युवक को

मानवता को किया शर्मसार नंगा करके पूरे शहर में

घुमाया युवक को

भीनमाल,जालौर

मानवता हुई शर्मसरा भीनमामल मेें एक यूवक को

नगां करके पूरे शहर में घुमाया साथ ही मारपीट से

हालाथ इस कदर हुई की पुलिस को युवकों को

अस्पाताल में भर्ती करवाना पड़ा

किराने की दुकान में चोरी करने के आरोप है यूवक पर

आम लोगों के हाथ चड़ने की वजह से हुए ऐसे हालाथ

भीनमाल की सडक पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा युवक को

मानवता को किया शर्मसार नंगा करके पूरे शहर में

घुमाया युवक को

जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट एरिया में बांग्लादेशी घुसपैठिये को पकड़ा

जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट एरिया में बांग्लादेशी घुसपैठिये को पकड़ा 


ब्रेकिंग न्यूज़. जैसलमेर के सीमावर्ती तनोट एरिया में सजग बी एस एफ के जवानो ने पाकिस्तान जाने की फ़िराक में एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को पकड़ा . पूछताछ जारी .रफीकुल नामक बांग्लादेशी के पास वेदय पासपोर्ट व भारत का वीजा हे ...