सोमवार, 7 दिसंबर 2015

जयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बाड़मेर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी भाग लेंगे



राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त मुख्य संगठक राकेश पारीक के बनीपार्क स्थित कांग्रेस सेवादल कार्यालय जयपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बाड़मेर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी भाग लेंगे ।




कांग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक नरसिंग राम मेघवाल, प्रदेश संगठन मंत्री कांतिलाल सोनी, सुभाष जोशी, महिला मुख्य जिला संगठक कमला चौधरी के नेतृत्व में कल प्रदेश कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त मुख्य संगठक राकेश पारीक के सवाई जय सिंह मार्ग स्थित कांग्रेस सेवादल कार्यालय बनीपार्क में आयोजित प्रातः 9 बजे भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष किशनलाल बारूपाल बायतु, रहमान खान परेऊ, महेंद्र सिंह सिवाना, तपन देवासी पादरू, कैलाश भार्गव गुङामालानी, रमेश गोदारा धोरिमिन्ना, बालाराम् प्रजापत सेड़वा, मनोहर सिंह शिव, हनुमान राम गौड़, बाड़मेर शहर, भरत गहलोत पचपदरा अतिरिक्त जिला मुख्य संगठक सोनाराम मंसूरिया, जिला संगठक नरेश माली, कानाराम चौधरी , पुरषोतम सोनी, लालखां सेड़वा, जिला संगठन मंत्री गणपत दवे,प्रकाश चवदहिया, लूणाराम पन्नू, संदीप माचरा ,पुष्पा माचरा, हरदानराम माचरा, पहलवान खान, जगदीश मेघवाल, मदनलाल आचार्य, जेठुदांन चारण, जीवराज सोनी,हैदरअली, प्रवीण कुमार, राजू खान, फैज खान, शौकत खान कोतवाल, हनुमान सिंह राजपुरोहित, ठाकराराम प्रजापत, तोगाराम सेड़वा

भाग लेंगे ।

क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी नवनिर्मित छतरी पर पुष्प अर्पित कर दी श्रधांजलि



 क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी नवनिर्मित छतरी पर पुष्प अर्पित कर दी श्रधांजलि
बाड़मेर। बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद और क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी की पुण्य तिथि के अवसर पर सोमवार को सुबह पुष्प अर्पित कर सादर श्रदांजलि दी! श्री क्षत्रिय युवक संघ के संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर के सान्निध्य में श्री राजपूत मोक्ष धाम बाड़मेर स्थित उनके पुण्य स्मारक नव निर्मित छतरी पर विधिवत रूप से प्रार्थना कर पुष्प अर्पित कर सादर श्रद्धांजली दी गई इस अवसर पर क्षत्रिय युवक संघ के स्वयंसेवकों सहित मारवाड़ की छतीस कौम के मोज़िज लोग भी उपस्थित रहे!

जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को

साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न


जालोर 7 दिसम्बर -मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग से सम्बन्धित साप्ताहिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने विभागों के अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क में लम्बित सभी मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग इससे सम्बन्धित मामलों मंे अपने आपको अद्यतन रखे। उन्होंने विद्युत सब स्टेशन के पास डम्पिंग की समस्या के निराकरण के लिए विभाग के अधिकारियों को जालोर उपखण्ड अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश भी प्रदान किये वही ढीली तारों को सही करने भी अधिकारियों को निर्देश दिये।
उन्होंने ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) की माॅर्निंग फाॅलोअप के लिए अधिकारियों को पाबन्द करते हुए कहा कि जो विकास अधिकारी साधन की कमी के चलते इस टाॅस्क को पूरा नहीं कर पा रहे हैं वे अन्य अधिकारियों से सहयोग लेकर माॅर्निंग फाॅलोअप के अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। रसद विभाग को दूध,घी, तेल एवं अन्य खाद्य पदार्थो की चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करने व सेम्पल लेने के निर्देश भी प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि पिछले दिनों कुल 39 सेम्पल लिये गये हैं जिनमंे से कुल सेम्पल की रिपोर्ट भी आ गई हैं जिन पर कार्यवाही की जा रही हैं। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा निर्मित जालोर हेण्डीक्राफ्ट की वेबसाईट का उद्घाटन 10 दिसम्बर को प्रभारी मंत्राी द्वारा करवाये जाने की जानकारी भी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा बैठक में दी गई।
उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन से वंचित लोगों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सम्बन्धित विकस अधिकारियों से मिलकर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) सैय्यद अली सैय्यद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को
जालोर 7 दिसम्बर - आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये 10 दिसम्बर गुरूवार को दोपहर 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग व सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 10 दिसम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा । उन्होने बताया कि शिविर में पूर्व आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविरों में दर्ज एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

----000-----

पांच दिवसीय वात्सल्य जन चेतना जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत
जालोर 7 दिसम्बर - क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर-जैसलमेर द्वारा ऊण ग्राम पंचायत में पांच दिवसीय वात्सल्य जन चेतना जागरूकता कार्यक्रम 7 दिसम्बर से प्रारम्भ किया गया हैं।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत ऊण व स्थानीय प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में खेल-कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, मुख्यमंत्राी शुभलक्ष्मी योजना, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि पर प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट मंगलसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सरकार की योजनाओं के साथ कई खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया।

जालोर रिक्त पदों पर सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापकों से मांगे आवेदन



जालोर रिक्त पदों पर सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापकों से मांगे आवेदन
जालोर 7 दिसम्बर - जिले में राजकीय विद्यालयों में व्याख्याताओं के विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर योग्यताधारी सेवानिवृत पात्रा वरिष्ठ अध्यापकों को संविदा पर लगाया जायेगा जिसके लिए आवेदन मांगे गये हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में व्याख्याताओं के विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर योग्यताधारी सेवानिवृत पात्रा वरिष्ठ अध्यापकों को संविदा पर लगाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि पात्रा सेवानिवृत अध्यापक जो अधिस्नातक हो तथा विषय व्याख्याता की शैक्षणिक योग्यता रखता हो वे अंतिम वेतन भुगतान पत्रा, पीपीओ आदेश की प्रति व कार्यालयाध्यक्ष का प्रमाण पत्रा के साथ निर्धारित प्रपत्रा में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को



जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को
जालोर 7 दिसम्बर - आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये 10 दिसम्बर गुरूवार को दोपहर 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग व सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 10 दिसम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा । उन्होने बताया कि शिविर में पूर्व आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविरों में दर्ज एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।                                                          ----000-----

जालोर जिले को मिला श्रेष्ठ जिले का सम्मान



जालोर जिले को मिला श्रेष्ठ जिले का सम्मान
जालोर 7 दिसम्बर - राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में जालोर जिले को श्रेष्ठ जिला श्रेणी में चयनित किया गया।

जालोर जिले में पिछले एक वर्ष में विशेष योग्यजन के कल्याण के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सोमवार को निदेशालय विशेष योग्यजन, जयपुर स्थित आॅडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी डाॅ. अरूण चतुर्वेदी व निदेशालय के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव पी.आर.पण्डत ने जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को श्रेष्ठ जिला श्रैणी का प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी अरूण चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में डाॅ. सोनी द्वारा जिले में विशेष योग्यजन के कल्याण के लिए किए गए प्रयासों की भरपूर सराहना की।

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज के सरकारी समाचार

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज के सरकारी समाचार 
पंचायत समिति जैसलमेर की आम सभा बैठक गुरुवार को
जैसलमेर 07 दिसम्बर/पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक 10 दिसंबर गुरुवार दोपहर 2ः15 बजे पंचायत समिति जैसलमेर बैठक सभागार मे पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन की अध्यक्षता मे आयोजित की जाएगी।

विकास अधिकारी जैसलमेर छोगाराम विष्नोई ने बताया कि इस बैठक मे महानरेगा योजना की वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्ययोजना के संबंध मे विचार विमर्ष किया जाएगा।

---000---

9 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामसभा का आयोजन
जैसलमेर 07 दिसम्बर/राज्य सरकार के निर्देषानुसार 9 दिसंबर बुधवार से जिले की संपूर्ण ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सभा का आयोजन होने जा रहा है।

राजस्थान कौषल एवं आजिविका विकास निगम जैसलमेर के जिला प्रबंधक अषोक सांगवान ने बताया कि आयोजित की जाने वाली ग्रामसभा के दौरान जरूरतमंद बैरोजगारों का चिन्हीकरण किया जाएगा और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना के अन्तर्गत ग्रामसभा मे फार्म भरवाये जाऐंगे उन्हे रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होने जिले के सभी ग्रामीण अंचलो के ग्रामीणजनो से आग्रह किया है कि वे इन ग्रामसभाओ का पूरा-पूरा लाभ उठावें।

---000---

जिला स्तरीय टास्क फोर्स व रोजगार षिविर आयोजन को लेकर बैठक संपन्न
जैसलमेर 07 दिसम्बर/कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर आयोजन समय रहते तैयारी कर सुनिष्चित किया जावें। निर्माण श्रमिको का पंजीयन और षिविर आयोजित किये जाकर लक्ष्य समय पर पूर्ण करे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स व रोजगार षिविर आयोजन के संबंध मे आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थ। इस अवसर पर श्री चारण ने कहा कि अभी निर्माण श्रमिको के संबंध मे जिले मे विषेष अभियान चलाया जा रहा है तथा संबंधित अधिकारीगण निर्धारित गाईड लाईन के निर्देषानुसार समय रहते अपने अपने लक्ष्य पूरे कर लें।

बैठक मे जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण को निर्देष दिये कि वे रोजगार षिविर मे निर्माण श्रमिको का आवष्यक पंजीयन करावे और स्थानीय नियोजको तथा बाहर के निजी प्रतिष्ठानों की स्टाॅल लगवाकर प्रात्र आषार्थियो का चयन करना सुनिष्चित करावे। उन्होने बताया कि रोजगार उद्यमिता षिविर का अयोजन आगामी 21 नवंबर को ग्रामीण हाट बाजार मे किया जाएगा। षिविर के दौरान राजस्थान कौषल एवं आजिविका निगम द्वारा प्रायोजित प्रषिक्षण केन्द्रो की स्टाॅल लगाई जाएगी ताकि जरूरतमंद प्राप्तियो को विभिन्न ट्रेड के लिए आवेदन पत्रो की पूर्ति करवाई जाएगी ताकि वे हुनर सीखकर अपनी आजिविका चलाई जा सके।

बैठक मे जिला प्रबंधक आर.एल.डी.सी अषोक सांगवान, आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठोड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, सूचना एवंज न सम्पर्क अधिकारी प्रमोद सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सी.एस.कल्ला, मुख्य प्रबंधक लीड बैंक आर.के भवरांयथ, होटल एसोसियन के अध्यक्ष प्रथ्वीराज कुमावत, मित्रा एर्नेजी ई लिमिटेड के प्रतिनिधि राधेष्याम पारीक, विड वल्र्ड के प्रबंधक अरविंद षर्मा के साथ ही अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

राज्य सरकार के दो वर्ष जैसलमेर जिला दर्षन पुस्तिका का प्रकाषन व प्रदर्षनी का आयोजन



राज्य सरकार के दो वर्ष जैसलमेर जिला दर्षन पुस्तिका का प्रकाषन व प्रदर्षनी का आयोजन
जैसलमेर 07 दिसम्बर/राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रषासन एवं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के तत्वाधान मे बुधवार 9 दिसंबर को जैसलमेर जिला दर्षन पुस्तिका ‘सच होते सपने पूरे होते वादे’ पुस्तिका का लोकार्पण जिला प्रभारी मंत्री राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी करेंगे। इसी अवसर पर 14 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रदर्षनी का भी आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने बताया कि ‘‘सच होते सपने पूरे होते वादे’’ जैसलमेर जिला दर्षन पुस्तिका में वर्तमान सरकार की उपलब्धियों के दो वर्षो का कैनवास अभिव्यक्त किया गया है। इसमे समग्र विकास की कथा यात्रा का वृतांत है। इसी तरह 14 दिसंबर को दो वर्षो की राज्य सरकार व जिला स्तर पर उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्षनी भी लगाई जाएगी। यह प्रदर्षनी आगामी 17 दिसंबर तक आमजन के अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी।

---000---





जैसलमेर जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिए आवष्यक निर्देष


जैसलमेर जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिए आवष्यक निर्देष
जैसलमेर 07 दिसम्बर/जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने सोमवार को यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवष्यक निर्देष प्रदान किए है।

जिला कलक्टर ने विभिन्न विकास कार्याे की प्रगति, मरम्मत कार्यो और विभिन्न कार्याे के क्रियान्वयन के त्वरित गति से करने की हिदायत दी तथा समयबद्ध रूप से कार्य संपन्न कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर बल दिया। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को सिटी पार्क के सौंदर्यकरण और आकर्षण संबधी कार्यो की समीक्षा की। बाडमेर रोड से सिटी पार्क की तरफ साफ रास्ता हो तथा संकेत बोर्ड मय लाईटिंग सुनिष्चित करनी है। सिटी पार्क में फव्वारे चालू करने और ओपन थियेटर को सही प्रबंधन और ओपन एयर थियेटर को सही प्रबंधन सुनिष्चित भी करें। पार्क के भीतर की घास को भी सुव्यवस्थित की जाए।

उन्होने पी.एम.ओ. को निर्देष दिये कि हाॅस्पिटल्स में डाॅक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ व तकनीकी स्टाफ द्वारा ड्रेस कोड मे उपस्थित रहने पर पाबंद करे। इसके साथ ही नेम प्लेट व एप्रिन पहनना भी सुनिष्चित रहे। पषुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण की समीक्षा की तथा इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत दी। आयुर्वेद विभाग के सीवरेज अवेयरनेस कैम्प की नियमितता के निर्देष दिए। इसके साथ ही विभाग कार्य संबंधी पेम्पलेट का वितरण भी किया जाए। उन्होेने कलेक्ट्रेट परिसर, सर्किट हाऊस परिसर की रंग रोगन एवं अन्य मरम्मत व दुरूस्तीकरण व्यवस्था सुनिष्चित करने की भी हिदायत दी। इसके साथ ही पीएचईडी को भी निर्देष दिए कि बिना किसी दबाव के अवैध कनेक्षन काटे, पानी की सफाई, सैम्पलिंग व क्लोरिनेषन व पंपिंग व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जाए। भूजल विभाग को भी आवष्यक निर्देष दिए।

बैठक मे एडीएम भागीरथ षर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

---000---