शनिवार, 5 दिसंबर 2015

जोधपुर मारपीट व कान का पर्दा फटने पर एफआईआर दर्ज



जोधपुर मारपीट व कान का पर्दा फटने पर एफआईआर दर्ज


युवती के गायब होने पर पूछताछ के लिए रातानाडा थाने लाए जाने के बाद कथित मारपीट से किशोर के कान का पर्दा फटने के मामले में थाने की महिला उप निरीक्षक व चार सिपाहियों पर शनिवार को जानलेवा हमला तथा मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस के अनुसार रातानाडा में शिव मंदिर रोड निवासी अरूण कुमार पुत्र चुन्नीलाल गुर्जर ने न्यायालय में पेश इस्तगासे के आधार पर रातानाडा थाने की उप निरीक्षक परमेश्वरी, कांस्टेबल उमेश, सतीश मीणा व दो अन्य के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, मारपीट व कान का पर्दा फटने का मामला दर्ज कराया है।

आरोप है कि क्षेत्र की एक लड़की के गुम होने के मामले में पुलिस ने गत 26 नवम्बर को उसके पुत्र पंकज गुर्जर को थाने बुलाया था, जहां लड़की के संबंध में उससे पूछताछ की गई। पुलिसकर्मियों ने उसके साथ जोरदार मारपीट की। मुर्गा भी बनाया। दो घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया। फिर वह घर पहुंचा, जहां उसने परिजन को आपबीती सुनाई।

परिजन ने उससे बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसे कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। अस्पताल में जांच कराई तो पता लगा कि उसके कान के पर्दे फट गए हैं। जिसे ठीक होने में तीन माह लगेंगे। परिजन थाने पहुंचे तथा शिकायत की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई और अपशब्द कहकर निकाल दिया गया। परिजन ने गत सोमवार को डीसीपी (पूर्व) विनीत कुमार राठौड़ से मिलकर परिवाद भी सौंपा था।

गुवाहटी।असम: बम धमाकों से 'दहला' गुवाहटी का फैंसी बाजार, 2 लोग घायल



गुवाहटी।असम: बम धमाकों से 'दहला' गुवाहटी का फैंसी बाजार, 2 लोग घायल


असम की राजधानी गुवाहटी में शनिवार दोपहर को कम तीव्रता के दो धमाके हुए। धमाके में दो लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका गुवाहटी के फैंसी बाजार में हुआ।

बताया जा रहा है कि धमाका दोपहर को करीब साढ़े तीन बजे हुआ। बम कूड़े के ढेर में पड़े थे। वहीं, दूसरी ओर बम धमाके में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुवाहटी पुलिस कमिश्नर मुकेश अग्रवाल ने बताया कि मौके पर पुलिस बल और फॉरेंसिक की टीम पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट के बाद मची भागदौड़ में दो-तीन लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने पूरे इलाके के घेरेबंदी करके जांच शुरु कर दी है। धमाके की वजह और इसके पीछे किसका हाथ है, इस बात का पता नहीं चल सका है।

तनसिंह जी की पुण्य तिथि सात को



तनसिंह जी की पुण्य तिथि सात को
बाड़मेर। बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद और क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी की पुण्य तिथि सात को मनाई जाएगी। सात दिसंबर को प्रातः साढे छ:बजे श्री क्षत्रिय युवक संघ के संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर के सान्निध्य में श्री राजपूत मोक्ष धाम बाड़मेर स्थित उनके पुण्य स्मारक नव निर्मित छतरी पर आयेजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में क्षत्रिय युवक संघ के स्वयंसेवकों के साथ मारवाड़ की छतीस कौम के मोज़िज लोग भी मौजूद रहेंगे।

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने लिया नहरी क्षेत्र का आकस्मिक जायजा अभियन्ताओं को पानी चोरी की रोकथाम के लिए दिये निर्देष

 जैसलमेर  जिला कलक्टर शर्मा ने लिया नहरी क्षेत्र का आकस्मिक जायजा
अभियन्ताओं को पानी चोरी की रोकथाम के लिए दिये निर्देष


       जैसलमेर 05 दिसम्बर जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने इन्दिरा गाँधी परियोजना क्षेत्र का शनिवार को बारिकी से जायजा लिया तथा मौके पर ही नहरी पानी के अपव्यय व चोरी को रोकने के निर्देष प्रदान किये।
       जिला कलक्टर नेे अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना जैसलमेर, उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर ,इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना के अन्य अभियन्ताआंे के साथ जिले के इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना क्षेत्र का सघन भ्रमण किया और कहा की यह परियोजना अत्यन्त महत्वकांक्षी हैं तथा इसका सदुपयोग और सुरक्षा हमारा कर्तव्य भी हैं और इससे न केवल हम क्षेत्रवासियों की पेयजल आवष्यकताओं बल्कि यहा की सुख सुविधाओं, सम्पन्नता और भविष्य की जरूरतों के प्रति भी समर्पित रह सकते है। उन्होने नहरी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान इन्दिरा गाँधी नहर 1454 आर.डी, मेन कैनाल 0 हैड से 133 आर.डी का भी अभियन्ताओं के साथ जायजा लिया। उन्होने मौके पर ही नहर के विभिन्न स्थानों से साईफन द्वारा चोरी किये जा रहे नहरी पानी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नष्ट करने के निर्देष दिये।   

                                  ---000--

नई दिल्ली।जासूसी रैकेट: PAK हाई कमीशन के अफसर से मिलने वाला था ISI एजेंट



नई दिल्ली।जासूसी रैकेट: PAK हाई कमीशन के अफसर से मिलने वाला था ISI एजेंट 


भारत में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में हाल में गिरफ्तार कथित एजेंट कैफतुल्ला खान ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वह न सिर्फ पाकिस्तान उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने वाला था, बल्कि उसे भारतीय सेना व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में नए जासूसों की भर्ती का निर्देश भी दिया गया था। एक उच्चस्तरीय आधिकारिक सूत्र ने शुक्रवार को यह खुलासा किया।

शीर्ष सूत्र ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि सेना व बीएसएफ में कार्यरत अपने संपर्क सूत्रों से संपर्क स्थापित करने के लिए अत्याधुनिक उपकरण खरीदने में भी पाकिस्तानी उच्चायोग से कैफतुल्ला को मदद मिलने वाली थी।

पाकिस्तान में दी जानी थी ट्रेनिंग

पुस्तकालय सहायक का काम करने वाले खान उर्फ मास्टर राजा (44) को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं प्राप्त करने और उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से साझा करने के आरोप में 26 नवंबर को गिरफ्तार किया था। एक सूत्र ने कहा, ''पाकिस्तानी उच्चायोग से निर्देश मिलने के बाद खान को पाकिस्तान का वीजा मिलने वाला था। आईएसआई के उसके आकाओं ने उससे कहा था कि भारत में जासूसी को अंजाम देने के लिए उसे कुछ प्रशिक्षण (पाकिस्तान में) दिया जाएगा।'

ISI एजेंटों से मिलने के थे निर्देश

खान के आईएसआई के आकाओं ने कथित तौर पर उसे पाकिस्तान उच्चायोग जाने और अपने उद्देश्यों के लिए उसे आईएसआई के एजेंटों से मिलने के लिए कहा था। सूत्र ने कहा, 'वीजा मिलने के बाद खान का उद्देश्य अगले मिशन यानी दिसंबर के अंत तक पाकिस्तान जाना था। उसे पाकिस्तान में तीन महीने तक ठहरने के लिए कहा गया था।'

पाक उच्चायोग के बाहर किसी अंजान आदमी से होनी थी मुलाकात

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रवींद्र यादव ने कहा कि खान को वीजा के लिए चाणक्यपुरी स्थित पाकिस्तान मिशन के बाहर किसी शख्स से मिलने और उसे अपना पासपोर्ट तथा पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों द्वारा सिफारिश पत्र सौंपने के लिए कहा गया था। यादव ने हालांकि यह बताने से इंकार कर दिया कि उसे वीजा लेने के लिए किस शख्स से मिलने के लिए कहा गया था।

खान को मिलना था जासूसी उपकरण

यादव ने कहा, 'जिस शख्स से वह मिलने वाला था, उससे उसे जासूसी के और उपकरण मिलने की बात कही गई थी।' उन्होंने कहा कि उसके पास से मिले पासपोर्ट और सिफारिश पत्र को जब्त कर लिया गया है। खान के आईएसआई के आकाओं ने अधिक से अधिक संख्या में मुस्लिम युवाओं खासकर गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाले उन युवाओं को भर्ती करने का भी लक्ष्य दिया था, जो बेरोजगार हों या खुद को उपेक्षित महसूस करते हों।

इत्तेमा में शरीक होने वालों की लेनी थी जानकारी

इस उद्देश्य के लिए खान आईएसआई के एक एजेंट के आदेश पर वर्ल्ड तबलीघी कांग्रेशन (इत्तेमा) में कौन-कौन शरीक हो रहे हैं, इसके बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए भोपाल जा रहा था। यह आयोजन 28-30 नवंबर के बीच होना था, जिसका उद्देश्य मुसलमानों को आत्मज्ञान से रूबरू कराना और शांति के संदेशों का प्रसार करना है।

26 नवंबर को नई दिल्ली स्टेशन पर किया गया था अरेस्ट

खान हालांकि अपनी योजना में सफल नहीं हो सका, क्योंकि अपराध शाखा के सहायक पुलिस उपायुक्त के.पी.एस.मल्होत्रा के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने 26 नवंबर को उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया, जहां से वह ट्रेन पकड़कर भोपाल जाने वाला था।

2013 में गया था पाकिस्तान

पूछताछ के दौरान खान ने खुलासा किया कि वह साल 2013 में एक निजी दौरे पर पाकिस्तान जा चुका था, जिस दौरान उसकी मुलाकात आईएसआई के एक एजेंट से हुई, और उसने उसे पैसों का लालच देकर सुरक्षा बलों से संबंधित गोपनीय जानकारी प्रदान करने की पेशकश की।

ई-मेल, वॉट्सएप और वाइबर से भेजता था सीक्रेट इन्फॉर्मेशन

शीर्ष सूत्र ने कहा, 'इस उद्देश्य के लिए उसने सेना व बीएसएफ में अपने संपर्क सूत्र बनाए और ई-मेल तथा मोबाइल संदेश एप व्हाट्स एप व वाइबर के माध्यम से उस शख्स को गोपनीय सूचनाएं भेजना शुरू कर दिया।' उन्होंने कहा कि बाद में इसी माध्यम से उसने आईएसआई को सूचनाएं भेजना जारी रखा। सूत्र ने कहा, 'खान को सुरक्षा बलों की तैनाती व वायु सेना के अभियानों से संबंधित सूचनाएं प्रदान करने का विशेष काम सौंपा गया था।'

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी के निवासी खान का चयन साल 1992 में बीएसएफ के लिए किया गया था, लेकिन उसने नौकरी नहीं की। बाद में साल 1993 में उसने जम्मू एवं कश्मीर पुलिस सेवा में नौकरी कर ली, लेकिन साल 1995 में पुस्तकालय सहायक की नौकरी मिलने के बाद उसने पिछली नौकरी छोड़ दी।

नई दिल्ली।ऑनलाइन सेक्स रैकेट पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब



नई दिल्ली।ऑनलाइन सेक्स रैकेट पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब


सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए चलाए जा रहे सेक्स रैकेट के के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट को दी गई याचिका में फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को आरोपी बनाया गया है।

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट की सोशल जस्टिस बेंच ने केंद्र सरकार को ऑनलाइन चलाए जा रहे चाइल्ड सेक्स रैकेट की जांच करके रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

कोर्ट को बताया गया था कि करीब 3000 पेडोफाइल (बाल यौन उत्पीड़क) फेसबुक पर बच्चों की अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और उन पर दूसरों की राय मांगते हैं। इनमें नाबालिग लड़कियों की तस्वीरें भी शामिल हैं, जिन्हें काफी शेयर किया जा रहा है।

8 जनवरी तक जवाब देना है केन्द्र कोरेप और उत्पीडऩ के खिलाफ अभियान चलाने वाली समाज सेविका सुनीता कृष्णन ने कोर्ट में याचिका दी थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया और चार नाबालिगों को मुक्त भी कराया था।

अलीराजपुर।बेटी की नाबालिग रूम पार्टनर का पिता ने किया RAPE, सुसाइड नोट में किया दर्द बयां



अलीराजपुर।बेटी की नाबालिग रूम पार्टनर का पिता ने किया RAPE, सुसाइड नोट में किया दर्द बयां


मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक नाबालिग छात्रा ने अपने एक टीचर पर दुष्कर्म का आरोप लगा कर फांसी लगा ली। कथित आरोपी की बेटी पीड़ित छात्रा की रूम पार्टनर है।

नानपुर थाना प्रभारी मॉनिस टोपो ने बताया कि माछलिया गांव निवासी 10 वीं कक्षा की एक छात्रा ने शुक्रवार को अपने पिता के खलिहान में एक पेड़ पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने एक टीचर पर यौन प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।

आरोपी टीचर छात्रा की सहेली और नानपुर में उसकी रुम पार्टनर का पिता भी है। हालांकि पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही है। छात्रा का अब तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। शव अलीराजपुर जिला अस्पताल में रखा है।

नई दिल्ली।जम्मू से पकड़ा गया एक और ISI जासूस, भारत-PAK के रसूखदार लोगों से हैं इनके ताल्लुक



नई दिल्ली।जम्मू से पकड़ा गया एक और ISI जासूस, भारत-PAK के रसूखदार लोगों से हैं इनके ताल्लुक


पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने आरोप में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जम्मू से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसका नाम सबर बताया गया है। बता दें कि इस मामले में कैफतुल्ला खान, अब्दुल रशीद और मुन्नवर जैसे आईएसआई एजेंट पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।



ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाने की तैयारी

क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रवींद्र यादव ने सबर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया है कि सबर को दिल्ली लाकर पूछताछ की जाएगी, जिससे जासूसी कांड के कई अहम राज से परदा उठ सकता है और इससे जुड़े कई और लोगों की जानकारी मिल सकती है। सबर को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम सबर को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाने की तैयारी कर रही है।


सबर से मिल सकती है कई अहम जानकारियां

शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि सबर आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले गिरोह के बारे में कई अहम जानकारी रखता है। शुक्रवार को राजौरी जिले से पकड़े गए सेना के एक सेवानिवृत्त हवलदार मुन्नवर अहमद मीर से इसके करीबी रिश्ते होने की बात सामने आई है। कैफतुल्ला और मुन्नवर दोनों ने पुलिस पूछताछ में सबर के नाम का जिक्र किया था इसी आधार पर उसकी गहन खोज की गई थी और आखिरकार आज उसे जम्मू से पकड़ लिया गया।

भारत और पाकिस्तान के कई रसूखदारों लोगों से संबंध

जब से पुलिस ने आईएसआई के इन एजेंटों को पकड़ा है तभी से ये लोग रोज नया राज उगल रहे हैं। इनके पास से कई सीडी और दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनसे इनके तार भारत और पाकिस्तान में कई रसूख वाले लोगों से जुड़े होने की जानकारी मिली है।

पकड़े गए जासूसों के बारे में जानकारी

'कैफतुल्ला' को पुलिस ने दिल्ली से पकडा था जबकि 'रशीद' को जम्मू-कश्मीर से पकड़ा गया था रशीद सीमा सुरक्षा बल में बतौर हवलदार काम कर रहा था। कैफतुल्ला की निशानदेही पर पुलिस ने रशीद और 'मुन्नवनर' को पकड़ा। पाकिस्तानी एजेंट कैफतुल्ला मूल रूप से राजैारी जिले का रहने वाला है और वहां एक स्कूल में लाइब्रेरियन का काम करता था। सबर के बारे में पता चला है कि वह भी किसी स्कूल में शिक्षक है।

जोधपुर 70 हजार की रिश्वत लेते एसीपी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार



जोधपुर 70 हजार की रिश्वत लेते एसीपी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार


पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी के पद पर कार्यरत जगदीश बिश्नोई शनिवार को सत्तर हजार की रिशवत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। जोधपुर एसीबी की स्पेशल युनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीपी को हिरासत में लिया।

एसीबी पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी ईस्ट पर पोस्टेड डीवायएसपी जगदीश बिश्नोई को शनिवार दोपहर एक मध्यस्थ से सत्तर हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी की स्पेशल युनिट ने रंगे हाथों पकड़ा। बताया जा रहा है कि एससी-एसटी के किसी मामले के निस्तारण के लिए बिश्नोई ने इस रकम की मांग की।ये रकम एक मध्यस्थ के जरिए एसीपी तक पहुंचाई गई थी। खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया कि इस मामले में रिश्वत के रुपए एसीपी को किसने भिजवाए थे। एसीबी की टीम ने रिश्वत के रुपए बरामद करते हुए एसीपी जगदीश बिश्नोई और मीडिएटर को पुलिस कस्टडी में ले लिया है। प्रकरण में जांच अभी जारी है।