बुधवार, 4 नवंबर 2015

शिमोगा।कर्नाटक के सीएम का सिर काटने की धमकी देने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार



शिमोगा।कर्नाटक के सीएम का सिर काटने की धमकी देने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार

 कर्नाटक भाजपा के एक नेता ने अपने बयान से उस समय विवाद को हवा दे दी, जब उसने सार्वजनिक रूप से धमकी दी कि अगर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया गोमांस खाने की हिम्मत करते हैं तो वह उनका सिर कलम कर देगा।



इसके बाद भाजपा नेता चन्नबसप्पा को भड़काऊ और धमकी भरे बयान देने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्ववर्ती शिवमोगा शहर नगर निकाय परिषद के पूर्व अध्यक्ष एस एन चन्नबसप्पा ने सोमवार शाम यह धमकी दी थी।



भाजपा नेता ने यह टिप्पणी सिद्धरमैया के गोमांस खाने संबंधी कथित बयान के विरोध में पार्टी की स्थानीय शाखा की ओर से आयोजित प्रदर्शन के दौरान की।




इससेे पहले चन्नबसप्पा ने सीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि आप गोमाता के गले पर हाथ रखने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं।



आप खुलेआम तानाशाहीपूर्ण ढंग से कह रहे हैं कि आप गोमांस खाएंगे, अगर आपमें हिम्मत है तो यहां आएं, गोपी सर्किल (शिवमोगा) में आकर खायें और इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि उसी दिन आपका सिर कलम कर दिया जाएगा।



बोले, क्या आप हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं ऐसा नहीं करें। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस बयान को उकसाने वाला करार दिया था।



मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

सिद्धारमैया ने कहा, मैं किसी भी खतरे से नहीं डरता हूं और मुझे किसी का डर नहीं है। अगर कोई खतरा है भी तो उस पर पुलिस ऐक्शन लेगी। सिद्धारमैया ने कहा था, मैंने अभी तक बीफ नहीं खाया है, लेकिन अब जरूर खाऊंगा। आप सवाल करने वाले कौन होते हैं। मुझे जो भी खाने में सहूलियत होगी, मैं वह खाऊंगा।

सड़क हादसा: बाइक सवार दो युवकों की मौत

सड़क हादसा: बाइक सवार दो युवकों की मौत

फतेहपुर. कस्बे में एनएच 11 पर आजाद स्कूल के खेल मैदान के पास मंगलवार देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हुए हैं। घायल सीकर के एसके अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

पुलिस के अनुसार खेल मैदान के पास रात को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो चार युवक गंभीर रूप से घायलावस्था में सड़क पर पड़े थे। चारों को फतेहपुर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।

यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सीकर रैफर में कर दिया। यहांं चिकित्सकों ने फतेहपुर के रघुनाथपुरा के वार्ड चार निवासी निलेश और फतेहपुर के वार्ड 22 निवासी देवीदत्त को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।

जयपुर।सरकारी नौकरी वालों के लिए खुशखबरीः एक साल और कर सकेंगे नौकरी



जयपुर।सरकारी नौकरी वालों के लिए खुशखबरीः एक साल और कर सकेंगे नौकरी


राज्य में अब सरकारी सेवाओं में 65 साल से कम आयु के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक साल तक फिर नौकरी पर रखना आसान होगा। इसके लिए वित्त व कार्मिक विभाग से मंजूरी नहीं लेनी होगी। यदि दो साल तक पद रिक्त रहता तो उस पर पुनर्नियुक्ति के लिए वित्त और कार्मिक विभाग से मंजूरी लेनी होगी। नए नियम का तकनीकी विभागों में ज्यादा फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई राज्य केबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के निर्णयों की जानकारी संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौड़ ने दी। सरकार ने पुनर्विवाह पर कर्मचारियों को तीसरी संतान की छूट और अधीनस्थ अदालत में कर्मचारी भर्ती हाईकोर्ट को सौंपने के नियम बदलने को भी सहमति दी है।

संतान की राह से हटाए रोड़े

राठौड़ ने बताया, 2001 में सरकार ने दो से ज्यादा संतान वालों को नियुक्ति का पात्र नहीं मानने और 5 साल पदोन्नति रोकने की अधिसूचना जारी की थी। कर्मियों की मांग व नैसर्गिंक सिद्धांत को ध्यान में रखते अब पति-पत्नी की मृत्यु या तलाक के बाद पुनर्विवाह पर एक संतान की छूट दी गई है।पदोन्नति-नियुक्ति मामले में यह पहले की दो संतान के साथ नहीं गिनी जाएगी। एक प्रसव में एक से अधिक संतान को भी एक इकाई गिना जाएगा। दो संतान की पाबंदी हटाने के सुझाव पर विचार का रास्ता भी खुला है।

कोर्ट कर्मियों की भर्ती हाईकोर्ट के हवाले

केबिनेट ने राजस्थान अधीनस्थ न्यायालय नियम 1986 में संशोधन कर अधीनस्थ अदालतों के कर्मचारियों की नियुक्ति की केंद्रीयकृत व्यवस्था का प्रावधान किया है। अब इनकी नियुक्ति हाईकोर्ट कर सकेगा। जिला जज खाली पद हाईकोर्ट को बताएंगे। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल या सक्षम अधिकारी नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा।

भारतीय पुलिस सेवा के 27 अफसरों का तबादला

 भारतीय पुलिस सेवा के 27 अफसरों का तबादला

जयपुर | राज्यसरकार ने मंगलवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा के 27 अफसरों का तबादला किया और 11 अफसरों को पदोन्नति के बद पदास्थापित किया है। दलपत सिंह दिनकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस टेलीकम्यूनिकेशन जयपुर से अतिरिक्त महानिदेशक राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर, सुनील दत्त महानिरीक्षक राज्य मानवाधिकार आयोग से महानिरीक्षक टेलीकम्यूनिकेशन, विपिन कुमार पांडेय उपमहानिरीक्षक पुलिस सुरक्षा जयपुर से उपमहानिरीक्षक पुलिस एसओजी जयपुर, सुरेंद्र कुमार उपमहानिरीक्षक आर्म्ड बटालियन जयपुर से परिसहाय राज्यपाल, नितिन दीप एसपी जयपुर ग्रामीण से एसपी अजमेर, सत्यवीर सिंह एसपी सीआईडी मानाधिकार, शरत कविराज एसपी एटीएस जयपुर से एसपी सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, सी संतोष कुमार एसपी बीकानेर से एसपी सीआईडी एसएसबी जोधपुर, विकास कुमार एसपी अजमेर से एसपी एटीएस राजस्थान जयपुर, अजयाल लांबा एसपी अलवर से एसपी एसीबी जोधपुर, डॉ. विष्णुकांत परिसहाय राज्यपाल से एसपी राजसमंद, परम ज्योति एसपी कोटा ग्रामीण से एसपी सीआईडी सिविल राइट्स जयपुर, अंशुमान भौमिया एसपी दौसा से पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर, संदीप सिंह चौहान उपायुक्त पुलिस जयपुर मेट्रो से एसपी सिरोही, सत्येंद्र सिंह एसपी बारां से एसपी सवाईमाधोपुर, ललित माहेश्वरी एसपी इंटेलिजेंस कोटा से एसपी जीआरपी जोधपुर, हेमंत कुमार शर्मा एसपी भीलवाड़ा से एसपी कोटा ग्रामीण, कैलाश विश्नोई उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर से एसपी अलवर, डाॅ. अमनदीप सिंह एसपी एसीबी कोटा से एसपी बीकानेर, सतेंद्र कुमार एसपी राजसमंद से एसपी एसीबी उदयपुर, रणधीर सिंह एसपी एसीबी जयपुर से पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो, समीर कुमार सिंह एसपी सिरोही से पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर, तेजराज सिंह खोरडिया एसपी सवाईमाधोपुर से कमांडेंट 12वीं बटालियन आरएसी नई िदल्ली, प्रीति जैन पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर से एसपी एसीबी जयपुर, अजय सिंह एसपी सीआईडी एसएसबी जोधपुर से एसपी सीआईडी एसएसबी जयपुर, योगेश यादव एसपी करौली से एसपी दौसा, पंकज कुमार चौधरी कमांडेंट 11वीं बटालियन आरएसी आईआर नई दिल्ली से एसपी एससीआरबी जयपुर लगाए गए हैं।

ये11 हुए पदस्थापित

इसकेअलावा पदोन्नति पर मनीष अग्रवाल को एसपी सीआईडी एसएसबी कोटा, अनिल कुमार को एसपी करौली, मदनगोपाल मेघवाल को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर, प्रदीप मोहन शर्मा को एसपी भीलवाड़ा, दीपक भार्गव एसपी एसीबी जयपुर, सुनील कुमार विश्नोई कामंडेंट आरपीटीसी जोधपुर, दुष्टदमन सिंह एसपी बारां, कल्याणमल मीणा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर, किशोरीलाल मीणा कमांडेंट पीटीएस झालावाड़, शिवराज मीणा कमांडेंट पीटीएस किशनगढ़, रामेश्वर मीणा एसपी जयपुर ग्रामीण लगाए गए हैं।

मंगलवार, 3 नवंबर 2015

भरतपुर यौन शोषण के आरोप में बाल अपचारी गिरफ्तार, भरतपुर के बाल सम्प्रेषण गृह की घटना



भरतपुर यौन शोषण के आरोप में बाल अपचारी गिरफ्तार, भरतपुर के बाल सम्प्रेषण गृह की घटना


राजस्थान में भरतपुर के बाल सम्प्रेषण गृह में बाल अपचारियों के बीच यौन शोषण मामले में पुलिस ने आज एक बाल अपचारी को बालिग मानते हुए गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए भरतपुर आई बाल विकास एवं अधिकारिता विभाग की निदेशक हंसा देव सिंह के इस मामले के आरोपी सुभाष जाट के बालिग होने का खुलासा करने के बाद इसे गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि पिछले दिनों भरतपुर के बाल सम्प्रेषण गृह में बाल अपचारियों के बीच यौन शोषण मामले का खुलासा करते बाल सम्प्रेषण गृह में ही निरुद्ध एक अन्य बाल अपचारी ने शेखुपुरा बयाना निवासी सुभाष जाट तथा एक अन्य बाल अपचारी के खिलाफ मारपीट तथा यौन शोषण करने का मामला मथुरा गेट थाने में दर्ज कराया था।

अनंतपुरम।पति के किसी महिला से अवैध रिश्ते होने का था शक, गुस्से में मासूम बच्चों के साथ किया खौफनाक काम



अनंतपुरम।पति के किसी महिला से अवैध रिश्ते होने का था शक, गुस्से में मासूम बच्चों के साथ किया खौफनाक काम


आंध्र प्रदेश में एक जिले में खौफनाक वाक्या सामने आया है। यहां के अनंतपुरम जिले के बेस्तरापल्ली गांव में एक महिला ने दो बच्चों की हत्या के बाद खुद आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को केस रजिस्टर करके बॉडी को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लक्ष्मी (25) नाम की महिला ने अपने चार वर्षीय बेटे भरत और आठ माह के दूसरे बेटे को जलकुंड में डुबोकर मार डाला और उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पति के अवैध संबंध होने का था शक

महिला को संदेह था कि उसके पति नरेश का किसी और महिला के साथ नाजायज संबंध है। इसे लेकर वह अपने पति से लगातार झगड़ा करती थी। नरेश अपनी पत्नी को नजरअंदाज करता था और घर भी कम आता था। संदेह जताया जा रहा है कि इसी से दुखी होकर लक्ष्मी ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

बीजेपी जिलाअध्यक्ष का चुनाव बुधवार को।मण्डल अध्यक्षो की घोषणा के साथ आपसी कलह सामने आई।।

बीजेपी जिलाअध्यक्ष का चुनाव बुधवार को।मण्डल अध्यक्षो की घोषणा के साथ आपसी कलह सामने आई।।

बीजेपी में सर्वसम्मति के नाम अपने अपने प्यादे मण्डल अध्यक्षो के रूप में सेट कर बीजेपी के नेताओ ने कार्यकर्ताओ को नाराज कर दिया।बुधवार को बीजेपी जिला अध्यक्ष का चुनाव हे।इसके लिए एक लॉबी वर्तमान अध्यक्ष कान सिंह कोटड़ी को मंडल अध्यक्षो की तर्ज पर सर्वसम्मति से बनाने के पक्ष में खुल के आया वाही दूसरे नेता चुनाव होने की स्थति में बालाराम मूंढ को मैदान में उतरने की तैयारो में हैं ।रूप सिंह राठौड़ भी दावेदारी करेंगे मगर उनका कुछ नेता इस कारन विरोध कर रहे की उनके आने से उनकी चवन्नी चलनी बन्द हो जायेगी।बीजेपी के स्थानीय नेता रूप सिंह की बजाय कान सिंह कोटड़ी को स्वीकार कर सकते हैं।।

बाड़मेर पंचायत समिति सदस्य बीदावत युवती के साथ आपत्तिजनक स्थति में मंदिर से पकडे गए

बाड़मेर पंचायत समिति सदस्य बीदावत युवती के साथ आपत्तिजनक स्थति में मंदिर से पकडे गए 


बाड़मेर मंदिर परिषर में अश्लील हरकते करते एबीवीपी गर्ल्स कोलेज बाड़मेर की महासचिव प्यारी प्रजापत एव बाड़मेर निवासी कल्याणसिंह बीदावत को चोहटन की पुलिश ने किया गिरफ्तार विरात्रा के डेयरी डूंगर मंदिर में लगे सी सी टी वि कैमरे में कैद हुए तश्वीर के आधार पर ट्रस्ट के सदस्यों ने पुलिश को बुलाया अब दोनों थाने में बता रहे धर्म के भाई बहिन पुलिश ने बुलाया परिजनों का लड़की का भाई ठाकराराम पंहुचा थाने

जयपुर।सामुहिक दुष्कर्म के आरोपी पूर्व प्रधान को हाईकोर्ट की फटकार



जयपुर।सामुहिक दुष्कर्म के आरोपी पूर्व प्रधान को हाईकोर्ट की फटकार


हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व सामुहिक दुष्कर्म व अपहरण के आरोपी कामां के पूर्व प्रधान जलीस खान को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों ना जलीस की जमानत रद्द कर दी जाए ? न्यायाधीश प्रशांतकुमार अग्रवाल ने यह अंतरिम आदेश पीडि़ता की जमानत निरस्तगी की अर्जी पर दिए। जलीस खान कामां की पूर्व विधायक व संसदीय सचिव जाहिदा खान के पति हैं।

एडवोकेट उदयप्रदीप गौड़ ने बताया कि आरोपी जलीस खान के खिलाफ अधीनस्थ अदालत ने पीडि़ता के बयानों के आधार पर प्रसंज्ञान लेकर गिर तारी वारंट से तलब किया था।

जलीस लंबे समय तक फरार रहा था और उसने पिछले साल ही सरेंडर किया था। अधीनस्थ अदालत ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया था लेकिन हाईकोर्ट ने 17 जुलाई,2014 को जलीस की जमानत याचिका मंजूर कर उसे रिहा करने के आदेश दिए थे। जलीस ने रिहा होते ही पीडि़ता व उसके परिजनों को अपने खिलाफ बयान देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

इस संबंध में रुपबास थाने में दो एफआईआर भी दर्ज हैं और इनमें अनुसंधान जारी है। जलीस ने जमानत पर रिहा होने के बाद पीडि़ता व उसके परिजनों को धमकी देकर जमानत आदेश की शर्तों का उल्लंघन किया है। इसलिए उसकी जमानत निरस्त की जाए।