शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2015

जैसलमेर 250 साल पुरानी विश्वविख्यात जहाझनुमा सालिम सिंह हवेली का अस्तित्व खतरे में


 जैसलमेर 250 साल पुरानी विश्वविख्यात जहाझनुमा सालिम सिंह हवेली का अस्तित्व खतरे में 


ख़ास रिपोर्ट साभार विमल भाटिया 

शिल्प सौन्दर्य बारीक नक्काशी व खूबसूरत जालीदार झरोखे वाली 250 साल पुरानी विश्वविख्यात जहाझनुमा सालिम सिंह हवेली का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा हैं जर-जर अवस्था में पहुंचने के बाद अब हवेली हिलने लगी हैं। कभी भी भूकंप या अन्य डिजास्टर आने की दिशा में शहर के मुख्य रास्ते पर स्थित होने के कारण भारी जान-माल के नुकसान होने की संभावना है। यहां देशी विदेशी सैलानियों का तांता भी लगा रहता हैं क्षतिग्रस्त हवेली के किसी भाग के गिरने से सैलानियों की भी जन-हानि हो सकती है।

राज्य सरकार द्वारा इस प्राचीन धरोहर को 40 साल पूर्व संरक्षित स्मारक घोषित करने के बावजूद आज दिन तक किसी भी सरकारी स्तर पर इस हवेली की सुध नहीं ली गई हैं हर तरह से अनदेखी का शिकार इस हवेली का एक हिस्सा 1993 व 2006 मंे भारी वर्षा से ढह गया था जबकि 26 जनवरी 2001 में आये जबरदस्त भूकंप के कारण हवेली का अन्य हिस्सा भी भर-भराकर ढह गया था जिसकी आज दिन तक मरम्मत नहीं हो पाई हैं हालांकि राज्य सरकार ने जुलाई 2007 में 10 लाख रूपए इस हवेली की मरम्मत के लिये स्वीकृत किये थे मगर यहां पर किसी प्रकार का कार्य नहीं करवाये जा सकने के कारण यह राशि भी लेप्स हो गई, इस हवेली के मालिकानों में से एक कमल सिंह मोहता द्वारा राज्य सरकार को हवेली के जीर्ण क्षीर्ण अवस्था में पहुंचने के कारण इसकी मरम्मत के लिये पिछले 20 सालों में अनगिनत पत्र लिखे लेकिन सरकारी स्तर पर इस खूबसूरत हवेली की मरम्मत के लिये कभी किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। करीब एक सप्ताह पूर्व राजस्थान पुरातत्व विभाग के इंजीनीयर की एक टीम ए.ई.एन महेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में यहां आई थी उन्होंने क्षतिग्रस्त हवेली के संबंध में जानकारी एकत्रित की थी।

ए.ई.एन महेन्द्र गुप्ता ने एक बातचीत में बताया कि सालिम सिंह की हवेली की वस्तु स्थिति की जानकारी के लिये वे यहां आये हैं उन्होंने पूरी हवेली में घूमकर इसकी स्थिति का जायजा लिया हैं इसकी रिपोर्ट को वो सरकार को प्रेषित कर रहे हैं अतिशीघ्र ही इसकी मरम्मत के संबंध में कोई कार्यवाही होगी।

कमल सिंह मोहता जो इस हवेली के मालिक में से एक हैं ने बताया कि उन्होंने सरकार को कई पत्र लिखे हैं जिसमें बताया हैं कि वर्तमान में हवेली के कई पत्थर हिल रहे हैं कभी जबरदस्त वर्षा या आंधी आती हैं तो इनके गिरने की पूर्ण संभावना हैं यदि इससे कोई जन हानि होती हैं तो प्रशासन व पुरातत्व विभाग जिम्मेदार होगा।

उन्होंने बताया कि 1993 में इसका एक भाग गिर चुका हैं जिसकी मरम्मत के लिये 10 लाख मंजूर भी हुवे थे, लेकिन आज दिन तक मरम्मत का कोई कार्य शुरू नहीं हो पाया, स्वीकृति रकम कहां गई उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। राज्य सरकार ने इसे संरक्षित स्मारक घोषित कर बोर्ड लगाने के अलावा कोई कदम नहीं उठाये हैं वे कहते हैं हवेली के कई हिस्सा बंद हैं दीवारों में दरारें आ गई हैं भीतरी भाग के छज्जे टूट गये हैं वर्षा के पानी की निकासी नहीं है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। वे कहते हैं कि इस हवेली के चारों ओर 38 बंगलियां थी जिनमें 15 से ज्यादा गिर गई हैं।

विख्यात इतिहासविद् नंदकिशोर शर्मा बताते हैं कि पीर पाषाण शिलाओं से युक्त 180 फीट उंची जहाझनुमा से हवेली के निर्माण की शुरूआत संवत 1819 में दीवान सालिम सिंह के पिता स्वरूप सिंह ने किया था बाद में दो मंजिला बनने के बाद सालिम सिंह ने इस हवेली को सोनार किले की उंचाई तक ले जाने के लिये 9 मंजिला का निर्माण भी करवाया, लेकिन तत्कालीन महारावल उपर की दो मंजिलों को हटवा दिया।

वे कहते हैं कि एतिहासिक धरोहर को बचाने के लिये यदि कोई सघन प्रयास नहीं किये गये तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती हैं इसकी बंगलियां, झरोखे, व घुमटियों के कंगूरे, धीरे धीरे जीर्ण क्षीर्ण अवस्था में पहुंचते हुवे गिरने की कगार पर है। जल्दी कोई कड़े कदम नहीं उठाये तो एतिहासिक धरोहर को हम हमेशा के लिये खो देंगे।

जैसलमेर. युद्ध स्थल में रखा पाकिस्तानी टैंक जिस पर भारतीय सैनिकों ने मनाया था जीत का जश्न।






जैसलमेर. युद्ध स्थल में रखा पाकिस्तानी टैंक जिस पर भारतीय सैनिकों ने मनाया था जीत का जश्न।

जैसलमेर. लौंगेवाला युद्ध स्थल।

देसी सैलानियों के लिए अद्भुत



कोणार्क कोर ने 1965 के युद्ध की स्वर्ण जयंती के मौके पर तैयार किया रण क्षेत्र पर्यटकों के लिए खोला, तनोट जाने वाले देख सकेंगे बॉर्डर पर असली युद्ध स्थल

1971 स्मारक
लोंगेवाला युद्ध स्थल पर देसी सैलानियों की आवक शुरू हो गई है। गुरुवार को मुम्बई से आए हेमंत कुमार उनकी पत्नी ने बताया कि उन्होंने बॉर्डर फिल्म देख रखी है और अन्य कई जगहों पर युद्ध से जुड़ी प्रदर्शनी म्यूजियम देखे हैं लेकिन युद्ध स्थल देखने का पहली बार मौका मिला है। यह वाकई में अद्भुत है और रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इस पवित्र जमीन पर कदम रखते ही मन जोश जज्बे से भर जाता है।


जैसलमेर



वर्ष1971 के युद्ध में लोंगेवाला में पाकिस्तानी सेना की पूरी टैंक ब्रिगेड को भारतीय थलसेना की 23 पंजाब की टुकड़ी ने धूल चटा दी थी। करीब डेढ़ दशक पहले 'बॉर्डर' फिल्म में युद्ध का बखूबी चित्रांकन किया गया था। अब थलसेना ने इस गौरवशाली युद्ध को 45 साल बाद जीवंत कर दिखाया है। 1965 के युद्ध की स्वर्ण जयंती के मौके पर कोणार्क कोर ने लोंगेवाला में इस युद्ध स्थल को वैसे ही सजीव किया है, जैसे वर्ष 1971 में 4 5 दिसंबर की रात को हुआ था। यहां पर युद्ध स्थल बनाने के साथ उस दौर का सैन्य सामान, टैंक आदि प्रदर्शित किए हैं। साथ ही थिएटर में बेहतरीन दृश्य श्रव्य माध्यम से इसे जीवंत किया है। इसे पर्यटकों के लिए गत 24 अगस्त को खोल दिया गया।


तनोट जाने वाले पर्यटक अब इस स्थल को देख सकेंगे।
1971 युद्ध की गाथा

4-5दिसंबर 1971 को पाकिस्तान की दो आर्म्ड रेजिमेंट ने करीब 1 हजार सैनिकों के साथ भारत पर हमला कर दिया था। उस समय लोंगेवाला में मेजर कुलदीपसिंह चांदपुरी के नेतृत्व में केवल 120 जवान तैनात थे। जैसलमेर एयरबेस पर चार हंटर विमान थे जो रात में उड़ान नहीं भर सकते थे। ऐसे में मेजर चांदपुरी के जिम्मे पाक सेना को लोंगेवाला में रोकने की जिम्मेदारी थी। केवल 120 जवानों ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए पाक सेना को धूल चटा दी। उनके टैंक नेस्तनाबूद कर दिए और लोंगेवाला तक आई पाक सेना को आगे नहीं बढ़ने दिया। दिन उगने के साथ हंटर विमानों ने पाक सेना के टैंकों की कब्रगाह यहीं खोद दी। भारतीय सैनिकों के हौसले उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से सेना ने लोंगेवाला में उसी स्थान पर युद्ध स्थल बनाया है।
हमारे सैनिकों को श्रद्धांजलि है
ब्रिगेडियरविपुल सिंघल ने गुरुवार को युद्ध स्थल पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारा सौभाग्य है कि यहां पर युद्ध हुआ था और उस पवित्र जमीन पर आज हम मौजूद हैं। एल्फा कंपनी 23 पंजाब के 120 जवानों ने 70 टैंकों 1 हजार पाक सैनिकों को नेस्तनाबूद कर दिया था। बहादुर सैनिकों के खून से सींची हुई जमीन है यह। हमने उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से युद्ध को रीक्रिएट किया है। यहां से युवा पीढ़ी प्रेरणा लेगी और यह युद्ध स्थल जैसलमेर का नया टूरिस्ट प्वाइंट बनकर उभरेगा। इस अवसर पर कर्नल हरप्रीतसिंह, कर्नल अहमद, ले. कर्नल मनीष ओझा भी मौजूद थे।
असली युद्ध स्थल के ठीक सामने तैयार किया स्मारक
लोंगेवालामें इस युद्ध स्मारक का निर्माण ठीक उसी स्थान पर किया गया हैं, जहां 4 दिसंबर 1971 की रात को भारत के बहादुर सैनिकों ने अपने जज्बे के दम पर पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए 179 दुश्मनों को हताहत करने के साथ-साथ उसके 37 टैंकों को भी ध्वस्त किया था। युद्ध की दृश्यावली का सजीव चित्रण बंकरों, बारूदी सुरंगों और बर्बाद हुए टैंकों अन्य सैन्य वाहनों की मदद से किया गया है। उच्च नैतिक मूल्यों से ओत-प्रोत भारतीय सैनिकों की चित्रावली भी प्रदर्शित की गई है, जिनका देश के प्रति समर्पण बलिदान भाव ही लोंगेवाला विजय की आधारशिला बना। युद्ध में पाकिस्तानी टैंकों को ध्वस्त करने वाली 106 एमएम रिकाइलेस गन को भी इस संग्रहालय में गौरवपूर्ण तरीके से स्थापित किया गया है। लोंगेवाला युद्ध की सजीव प्रस्तुति क चलचित्र के माध्यम से प्रदर्शित करने के लिए संग्रहालय में एक सिनेमाहॉल भी है। इस प्रस्तुति में मेजर कुलदीपसिंह चांदपुरी के युद्ध विश्लेषणों को सम्मिलित कर इसे इतना सजीव बना दिया गया है कि इसे देखते हुए हर कोई गर्व से भर उठता है।

बाड़मेर में थी तलाश, पिस्टल समेत पाली में पकड़ा

बाड़मेर में थी तलाश, पिस्टल समेत पाली में पकड़ा


आरोपी के कब्जे से मिली 9 एमएम की पिस्टल, जीप चाेरी मेंं भी वांछित 
  बाड़मेर
पुलिसने गुरुवार दिन में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी प्रकाश जाट बाड़मेर में सदर थाना क्षेत्र के शिवकर गांव का रहने वाला है, जो कुछ दिन पहले पिकअप जीप चोरी कर फरार हुआ था। वाहन चोरी के अन्य मामले में भी बाड़मेर पुलिस को उसकी तलाश है। आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी वाले गिरोह के भी संपर्क में रहा है, जिसके बारे में पाली पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है। बाड़मेर पुलिस से बचने के लिए वह पाली में कहीं छिपने का ठिकाना ढूंढ रहा था। कुछ समय पहले प्रकाश पाली की फैक्ट्रियों में काम कर चुका है। 
पुलिस ने बताया कि गुरुवार दिन में सूचना मिली कि मंडिया रोड इलाके में एक युवक संदिग्धावस्था में घूम रहा है, जिसके पास हथियार हो सकते हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने तलाश कर बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र के शिवकर निवासी प्रकाश जाट (22) पुत्र लूंबाराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी के कब्जे से मिली 9 एमएम की पिस्टल कंट्री मैड है, जिसमें तीन कारतूस लोड किए हुए थे। आरोपी के खिलाफ बाड़मेर में वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस दौरान कुछ दिन पहले वह पिकअप जीप चोरी कर फरार हो गया था, जिसे उसने मादक पदार्थों की तस्करी वाले गिरोह को बेच दिया। इस बारे में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। यह आरोपी कुछ समय पहले पाली के मंडिया रोड इलाके में फैक्ट्रियों में काम करता था। बाड़मेर पुलिस द्वारा उसका पीछा करने पर वह पाली में छिपने का ठिकाना ढूंढ़ने की फिराक में था। इस बीच पाली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना बाड़मेर पुलिस को दी है। 

बाड़मेर विवाहिता ने पढ़ने की जिद की तो ससुराल वालों ने गर्म चिमटे से दागा


 बाड़मेर विवाहिता ने पढ़ने की जिद की तो ससुराल वालों ने गर्म चिमटे से दागा



{सिणधरी थाना क्षेत्र के पायला खुर्द की घटना
{पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

| बाड़मेर
एकविवाहिता के ससुराल में पढ़ने की जिद पर उसको गर्म चिमटे से दागने और उसके साथ मारपीट कर जंजीरों के बंधक बनाने का मामला जिले के सिणधरी थाने में दर्ज हुआ है। विवाहिता का आरोप है कि उसके सास-ससुर, पति और ननद ने मिलकर उसे प्रताड़ित किया। वो बीए प्रथम वर्ष में पढ़ रही है, लेकिन ससुराल वालों ने उसे परीक्षा देने तक नहीं दिया। पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन के बाद सिणधरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धतरवालों की ढाणी पायला खुर्द निवासी विवाहिता प्रमिला पत्नी जुगताराम की शादी एक साल पहले जुगताराम पुत्र बनाराम जाट पायला खुर्द के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके पिता का देहांत हो गया। उसके भाई-बहन नाबालिग है। विवाह के समय उसकी विधवा मां ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। सुसराल जाने के बाद उसके सास-ससुर, पति, नणद उसे बिन बाप की बेटी के ताने देकर उसके परेशान करने लगे। वर्ष 2014 में बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए उसने जब फॉर्म भरा तो ससुराल वालों ने नाराज होकर पढ़ाई नहीं करने देते, कभी किताबें जला देते तो कभी फाड़ देते। इसके बाद 21 25 मई को दो पेपर देने के लिए ससुराल वालों ने उसे जाने दिया। यातनाएं देकर परेशान किया जाने लगा।


बाड़मेर. चिमटे से दागने से शरीर पर आए घाव।
पुलिस ने शुरू की जांच


एसपीके निर्देश पर सिणधरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ससुराल पक्ष के लोगों को पाबंद भी किया गया। अब पूरे मामले की जांच के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस का कहना है कि पहले मामले की वास्तविक घटना की जांच हो जाए, आरोपियों को पाबंद कर दिया है। अगर दोषी पाए गए तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

एक माह तक कमरें में बंधक बनाकर रखा, मारपीट की

विवाहिताका आरोप है कि करीब एक माह पहले उसके पति जुगताराम, ससुर बनाराम, सास हीरों नणद मूली ने मिलकर उसे झोंपे में बंद कर दिया। जंजीरों से मारपीट की और उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद समाज के मौजिज लोगों ने समझाइश की। इसके बावजूद 28 सितंबर की रात में वह सो रही थी, इस दौरान उसका पति, ससुर, सास नणद उसके पास आए और उसे पकड़ मारने लगे। लोहे के गर्म चिमटे से शरीर पर दागा, जिससे कई घाव शरीर पर बन गए। इसके बाद उसका जेवर वगैरह छीन लिए और उसे घर से निकाल दिया। सूचना मिलने पर उसकी मां पहुंची और उसे सिणधरी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के बाद बुधवार को एसपी के समक्ष पेश हुई और पूरी आपबीती सुनाई।

गुरुवार, 1 अक्तूबर 2015

संबलपुर।यहां है महात्मा गांधी का मंदिर, रोज होता है उपदेशों का पाठ



संबलपुर।यहां है महात्मा गांधी का मंदिर, रोज होता है उपदेशों का पाठ

भारत के कई गांव-शहरों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमाएं लगी हुई हैं, लेकिन एक गांव ऐसा भी है जहां बापू का मंदिर है। यह मंदिर ओडिशा के संबलपुर जिले के भटारा गांव में स्थित है। मंदिर का निर्माण ग्रामीणों ने किया था। मंदिर में तिरंगे के नीचे गांधीजी की प्रतिमा है। प्रतिमा की ऊंचाई करीब 6 फीट है।



मंदिर के प्रवेश द्वार के निकट ही भारत माता की प्रतिमा है और अशोक स्तंभ बना हुआ है। ग्रामीण बताते हैं कि 1928 में आजादी के आंदोलन के समय गांधीजी यहां आए थे। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक किया और छुआछूत जैसी सामाजिक बुराई छोड़ने का आह्वान किया।







बाद में यहां के गांधीवादी नेता अभिमन्यु ने बापू के मंदिर के निर्माण की पहल की। अभिमन्यु इस क्षेत्र से विधायक भी बने थे। मंदिर का डिजाइन भी स्थानीय शिल्पी ने तैयार किया था। 23 मार्च 1971 को मंदिर की आधारशिला रखी गई।







मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दिया और निर्माण कार्य में भाग लिया। गांधीजी की कांस्य प्रतिमा का निर्माण एक काॅलेज के छात्रों ने किया था। 11 अप्रेल 1974 को मंदिर का उद्घाटन प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री नंदिनी सतपथी ने किया।







मंदिर में हर रोज गांधीजी की आरती होती है और उनके उपदेशों का पाठ किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और गांधी जयंती पर यहां का नजारा अनोखा होता है। इन खास मौकों पर दूर-दूर से लोग मंदिर में दर्शन करने आते हैं।

आर.एस.एस. का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान- प्रो. देवनानी



आर.एस.एस. का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान- प्रो. देवनानी

भाजपा का मण्डल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

कार्यकर्ताओं को भी संघ व विचार परिवार की कार्यप्रणाली की दी जानकारी, प्रशिक्षण में सीखी बातों को आम जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता

अजमेर 01 अक्टूबर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान है। संघ एवं इससे जुड़े विचार परिवार के संगठनों ने राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और राष्ट्रवाद की अलख जगाए रखी । संघ ने देश को एकता के सूत्रा में बांधा और समाज के हर वर्ग की बात को राष्ट्रीय पटल पर रखा है। कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में सीखी बातों को आत्मसात करे और इन खूबियों को आमजन के बीच प्रचारित करें।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज होटल मेरवाड़ा ऐस्टेट में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय महाअभियान के तहत भाजपा के मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग को सम्बोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं विचार परिवार विषय पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश का एक मात्रा ऐसा संगठन है। जिसने तमाम तरह के भेदभाव से उपर उठकर देश को एकता के सूत्रा में बांधा और राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि संघ ने सदैव देश हित को सर्वोपरि रखा । समाज के सभी वर्ग, जो विविध व्यवसाय और कार्यप्रणाली से जुड़े है। संघ ने उन सभी वर्गो की उन्नति तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कंधे से कंधा मिला कर कार्य किया। देश में मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय मजदूर संघ के माध्यम से कार्य किया गया । मजदूर संघ ने “राष्ट्र हित में करेंगे काम, काम का लेंगे पूरा दाम“ की सोच के साथ देश के मजदूरों को उनका हक दिलाया और मजदूर के उन्नयन का यह क्रम अनवरत जारी है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि देश के साधु संतों और धर्म से जुड़े लोगों को विश्व हिन्दु परिषद के जरिये एक मंच पर बैठाया गया । देश की आध्यात्मिक उन्नति के लिए यह कार्य बेहद आवश्यकता जिसे सफलता पूर्वक पूरा किया गया। युवाओं से जुड़ा बजरंग दल हो या महिलाओं की दुर्गावाहिनी, इन संगठनों ने समाज के हित को सर्वाेपरि रखा।

उन्होंने कहा कि देश को संस्कारवान एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत विद्यार्थी उपलब्ध कराने का जिम्मा विद्या भारती ने संभाल रखा है। यह एक मात्रा ऐसी संस्था है जहां विद्यार्थी एक दूसरे को भैया और बहन कहकर सम्बोधित करते है। विद्या भारती विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता के भाव विकसित करती है। इसी तरह अन्नदाता किसानों की समस्याओं को राष्ट्र पटल पर भारतीय किसान संघ और आदिवासियों के कल्याण के लिए वनवासी कल्याण संघ कार्य कर रहे है। दोनों ही संस्थाओं को व्यापक समर्थन व स्नेह मिला है।

इसी तरह गरीब बस्तियों में सेवा भारती संस्था काम कर रही हैं। सेवा भारती के 1.22 लाख प्रकल्पों के माध्यम से गरीब और जरूरतमंदों को सहयोग किया जा रहा है। वकीलों के साथ अधिवक्ता परिषद, स्वदेशी के लिए स्वदेशी जागरण मंच, देशी ज्ञान-विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान भारती, विदेशी इतिहासकारों द्वारा बिगाड़े गये इतिहास को सुधारने के लिए इतिहास आंकलन समिति सहित कई ऐसे संस्थान है जो राष्ट्रहित में लगातार कार्यरत है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इन संगठनों का सहयोग नही भूलना चाहिए। कार्यकर्ता इस प्रशिक्षण शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण और विभिन्न संगठनों की राष्ट्रवादी सोच को आत्मसात करें और समाज को इन बेहतरीन संगठनों द्वारा समाज हित में की जा रही कार्यवाही से अवगत कराएं। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय सेविका समिति, जनसंघ, राष्ट्रीय सिख संगत, भारतीय सिन्धु सभा आदि के समाज में योगदान को भी रेखांकित किया।

इस अवसर पर भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धमेन्द्र गहलोत, श्री शिवशंकर हेडा, श्री धर्मेश जैन एवं श्री जयकिशन पारवानी सहित पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


सरकार आपके द्वार की तर्ज पर जिलों में भी जाएगी सरकार: राजे

सरकार आपके द्वार की तर्ज पर जिलों में भी जाएगी सरकार: राजे



सवाईमाधोपुर आम जनता से रुबरु होने के लिए 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के जैसे ही अब सरकार जिलों में भी जाएगी । राज्य सरकार 'जिलों में सरकार' कार्यक्रम शुरू करने जा रही है ।
सुबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने सवाईमाधोपुर दौरे के दौरान कहा कि ’सरकार आपके द्वार’ और ’न्याय आपके द्वार’ कार्यक्रम की सफलता के बाद अब राज्य सरकार ने ’जिलों में सरकार’ कार्यक्रम की शुरूआत की है।
अब राजे खुद हर महिने में 8से 0 दिन के लिए जिलों में जायेंगी और वहां विकास की जमीनी हकीकत देखकर विकास कार्याें को गति देने का काम करेंगी।मुख्यमंत्री गुरूवार को सवाईमाधोपुर जिले के कुतलपुरा मालियान, खिलचीपुर, कुण्डेरा और चकेरी गांव में औचक निरीक्षण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वे बारी-बारी से प्रदेश के सभी विकास अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों और अतिरिक्त जिला कलक्टरों से सीधा संवाद करेंगी।
राजे ने कहा कि यह अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की क्रियान्विति के साथ-साथ विकास कार्याें को अंजाम देते हैं। फील्ड में इन अधिकारियों की क्या कठिनाई है और इनकी क्या परफोर्मेंस है इस बारे में भी वास्तविक जानकारी लेंगी।राजे ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्वच्छता कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जो ग्राम पंचायतें बेहतर काम करेंगी उनका चयन कर उन्हें विकास के लिए सरकार अतिरिक्त राशि उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में 10-10 ग्राम पंचायतों का ग्रुप बनाया जायेगा और उनमें से एक स्वच्छ एवं विकसित ग्राम पंचायत का चयन किया जायेगा। स्वच्छता में श्रेष्ठ काम करने वाली 4 पंचायतों को विकास कार्याें के लिए 10-10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि दी जायेगी।इससे पहले मुख्यमंत्री ने कुतलपुरा मालियान गांव में आंगनबाड़ी तथा दस्तकार संगठन का औचक निरीक्षण किया। दस्तकार संस्थान में महिलाओं द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों और ब्लाॅक प्रिंटिंग पर आधारित कपड़ों की खरीददारी की।
इस औचक निरिक्षण के दौरान राजे के साथ न पुलिस थी, न लम्बा चौड़ा काफिला और न ही प्रशासनिक अधिकारी। राजे के साथ विधायक दीया कुमारी, जिला कलक्टर आनंदी और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी साथ थे, जिनको भी पता नहीं था मुख्यमंत्री कहां जायेंगी।इसके बाद मुख्यमंत्री ने खिलचीपुर में ग्रामीण गौरव पथ, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी अचानक निरीक्षण किया। खिलचीपुर में मुख्यमंत्री ने मिड-डे मील भी चखा और उसकी क्वालिटी को लेकर नाराजगी जताई।
उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि बच्चों को दिए जाने वाला मिड-डे मील पौष्टिक और स्वादिष्ट होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर को भी अचानक स्कूलों में जाकर मिड-डे मील की गुणवत्ता जांचने के लिए निर्देश दिए।कुण्डेरा गांव में उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण किया एवं बेहतर बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कुण्डेरा गांव के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी अचानक निरीक्षण किया।
इसके बाद वे अकस्मात ही चकेरी गांव में अटल सेवा केन्द्र, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा शारदे बालिका छात्रावास में पहुंची जहां उन्होंने बालिकाओं से बातचीत की और वहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने सुविधाओं में और सुधार करने के निर्देश दिए।

अजमेर।लगाए ट्रकों के ब्रेक, टोल टैक्स के खिलाफ हड़ताल

अजमेर।लगाए ट्रकों के ब्रेक, टोल टैक्स के खिलाफ हड़ताल

टोल वसूली के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर ट्रांसपोटर्स की गुरुवार से ट्रकों की हड़ताल शुरु हो गई। दोनों यूनियनों के सुर अलग हैं। अजयमेरू थोक ट्रांसपोर्ट विकास समिति ने हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है। वहीं अजमेर ट्रक ट्रांसपोर्ट संघ फिलहाल हड़ताल में शामिल नहीं है।
अजयमेरु थोक ट्रांसपोर्ट विकास समिति ने हड़ताल में शामिल होने का निर्णय किया गया। समिति के मंत्री मोइन खान ने बताया कि ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल में उनकी यूनियन शामिल है।
सुबह 6 बजे से ट्रकों का चक्का जाम शुरु हो गया। लगभग 400 ट्रांसपोर्ट कम्पनियों ने अपना कारोबार बंद रखा। माल की बुकिंग नहीं की जाएगी। जिले के लगभग 7 हजार ट्रकों का आवागमन प्रभावित हुआ। वहीं अजमेर ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष पुष्कर नारायण ने बताया कि फिलहाल उनकी यूनियन हड़ताल में शामिल नहीं होगी।
यह है मांगें-
टोल टैक्स वसूली से मुक्ति मिले- ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से टीडीएस कटौती तत्काल समाप्त हो
- कैरिज बाय रोड नियम 2011 की अनिवार्यता तुरंत समाप्त हो
- ट्रांसपोर्ट नगर हाईवे पर ही स्थापित किया जाए
- ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े अन्य व्यवसायियों को भी भूमि आवंटन किया जाए
- आरटीओ की अवैध वसूली बंद की जाए


कीमतों पर पड़ेगा असर
ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल से रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता कम हो सकती है। इससे इन वस्तुओं के दाम बढ़ सकते हैं। हड़ताल की सूचना के चलते कुछ व्यापारियों से पहले से ही वस्तुओं का स्टॉक कर चुके हैं। हालांकि अजमेर ट्रक ट्रांसपोर्ट संघ के अध्यक्ष पुष्कर नारायण का कहना है कि कुछ दिन की हड़ताल से कोई फर्क नही पड़ेगा।

नई दिल्ली।'फाइलें दबाकर बैठने वाले अधिकारी लें VRS, नहीं तो कर दिया जाएगा बाहर'



नई दिल्ली।'फाइलें दबाकर बैठने वाले अधिकारी लें VRS, नहीं तो कर दिया जाएगा बाहर'


सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सरकारी अधिकारियों को काम में लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत देते हुए गुरुवार को कहा कि फाइलें दबाने और विकास कार्यों में बाधक बनने वाले अधिकारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लेनी चाहिए।

गडकरी ने यहां सड़क सम्पदा प्रबंधन प्रणाली पर राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में कहा कि फाइलें दबाकर बैठे रहने और देश को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने की राह में रोड़ा बनने वाले ऐसे अधिकारी देश को नहीं चाहिए।

उनकी सरकार का तेज गति से काम करने का माहौल बनाने का प्रयास है इसलिए जो अधिकारी फैसले नहीं ले पाते, काम नहीं करना चाहते और फाइलें दबाकर बैठे रहते हैं, उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लेनी चाहिए अन्यथा उन्हें बाहर कर दिया जाएगा।