शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2015

बाड़मेर में थी तलाश, पिस्टल समेत पाली में पकड़ा

बाड़मेर में थी तलाश, पिस्टल समेत पाली में पकड़ा


आरोपी के कब्जे से मिली 9 एमएम की पिस्टल, जीप चाेरी मेंं भी वांछित 
  बाड़मेर
पुलिसने गुरुवार दिन में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी प्रकाश जाट बाड़मेर में सदर थाना क्षेत्र के शिवकर गांव का रहने वाला है, जो कुछ दिन पहले पिकअप जीप चोरी कर फरार हुआ था। वाहन चोरी के अन्य मामले में भी बाड़मेर पुलिस को उसकी तलाश है। आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी वाले गिरोह के भी संपर्क में रहा है, जिसके बारे में पाली पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है। बाड़मेर पुलिस से बचने के लिए वह पाली में कहीं छिपने का ठिकाना ढूंढ रहा था। कुछ समय पहले प्रकाश पाली की फैक्ट्रियों में काम कर चुका है। 
पुलिस ने बताया कि गुरुवार दिन में सूचना मिली कि मंडिया रोड इलाके में एक युवक संदिग्धावस्था में घूम रहा है, जिसके पास हथियार हो सकते हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने तलाश कर बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र के शिवकर निवासी प्रकाश जाट (22) पुत्र लूंबाराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिस्टल तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी के कब्जे से मिली 9 एमएम की पिस्टल कंट्री मैड है, जिसमें तीन कारतूस लोड किए हुए थे। आरोपी के खिलाफ बाड़मेर में वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस दौरान कुछ दिन पहले वह पिकअप जीप चोरी कर फरार हो गया था, जिसे उसने मादक पदार्थों की तस्करी वाले गिरोह को बेच दिया। इस बारे में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। यह आरोपी कुछ समय पहले पाली के मंडिया रोड इलाके में फैक्ट्रियों में काम करता था। बाड़मेर पुलिस द्वारा उसका पीछा करने पर वह पाली में छिपने का ठिकाना ढूंढ़ने की फिराक में था। इस बीच पाली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना बाड़मेर पुलिस को दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें