शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2015

रांची।झारखंड में PM मोदी ने किया सोलर प्लांट का उद्घाटन, कहा- मेरे आने से मीडिया को मिलेगा मसाला



रांची।झारखंड में PM मोदी ने किया सोलर प्लांट का उद्घाटन, कहा- मेरे आने से मीडिया को मिलेगा मसाला


प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में शुक्रवार को सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब तक सोने व कोयले के भंडार के नाम से जाना जाने वाला झारखंड अब सोलर एनर्जी के रास्ते पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला कोर्ट होगा जो पूर्णरुप से सोलर एनर्जी से संचालित होगा।

सोलर प्लांट का उद्घाटन करते हुए पीएम मोेदी ने कहा कि पूरी दुनिया आज पर्यावरण को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि कोच्चि एयरपोर्ट दुनिया सबसे पहला सोलर पॉवर एयरपोर्ट है। अब फरीदाबाद मेट्रो लाइन पर भी सोलर पॉवर लगा हुआ है। पावर प्लांट के उद्धाटन का कार्यक्रम एक तरह से मैंने छीन लिया। जिला कोर्ट में मेरे आने से मीडिया के मित्रों को आज मसाला मिल जाएगा।

केस कम रहेंगे पेंडिंग

पीएम मोदी ने कहा कि जब सोलर एनर्जी से कोर्ट चलेगा तो पर्यावरण की रक्षा तो होगी ही, साथ ही लोगों को न्याय भी जल्द मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि बिजली की कमी की वजह से भी कोर्ट का काम पेंडिंग पड़ा रहता है। सोलर प्लांट से काम करने में सहयोग मिलेगा।

LED बल्ब यूज करने की अपील

उन्होंने गांधी जयंती के मौके पर लोगों से अपील कि वह एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें। पीएम ने कहा कि अगर आप पैसा और पॉवर दोनों बचाना चाहते हैं तो एलईडी बल्ब का उपयोग करें। ये संभवत महंगा हो सकता है लेकिन इससे बिजली की खपत में कमी आएगी।

जयपुर 'चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें जवानÓ



जयपुर 'चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें जवानÓ


थलसेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने जवानों से कहा कि तेजी से बदलते सुरक्षा वातावरण में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हुए श्रेष्ठता हासिल करें।

वे गुरुवार को मिलिट्री स्टेशन में गोरखा राइफल्स (फ्रंटियर फोर्स) की पांचवी बटालियन की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बटालियन सेना की शानदार इन्फैन्ट्री यूनिटों में से एक है।

अफसरों और जवानों की वर्तमान पीढ़ी के लिए रेजिमेंट का गौरवपूर्ण इतिहास प्रेरणादायी है। जनरल दलबीर और अन्य सेवारत व सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, जेसीओ व अन्य रैंक ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए। 5/5 जीआर की टुकड़ी ने सेनाध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान उन्होंने प्लेटिनम जुबली फस्र्ट डे कवर जारी किया।

सामरिक तैयारियों का लिया जायजा

थलसेनाध्यक्ष ने गुरुवार को यहां सेना के दक्षिण-पश्चिम कमान मुख्यालय का दौरा कर सामरिक तैयारियों व कमान के अधीन कार्यरत विभिन्न सैन्य इकाइयों के सतत प्रशिक्षण के लिए किए जा रहे उपायों का जायजा लिया। सेना प्रमुख शुक्रवार को दिल्ली लौटेंगे। जनरल दलबीर दो दिवसीय अधिकारी दौरे पर गुरुवार सुबह जयपुर पहुंचे थे।

वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। कमान मुख्यालय के दौरे में थलसेनाध्यक्ष ने आर्मी कमाण्डर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सामरिक तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने सैन्य इकाइयों के प्रशिक्षण के लिए कमान की ओर से किए जा रहे प्रयासों का जायजा लेते हुए इनकी सराहना की।

हर युद्ध में श्रेष्ठता साबित की है गोरखा राइफल ने

बटालियन की स्थापना 1 अक्टूबर 1940 को 3/6 गोरखा राइफल के रूप में हुई थी और 1 जनवरी 1948 को इसे 5/5 जीआर नाम दिया गया। बटालियन ने दूसरे विश्व युद्ध और स्वतंत्रता के बाद 1948, 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों- में श्रेष्ठता साबित की। मातृभूमि की रक्षार्थ यूनिट के 213 जांबाजों की शहादत सेना के इतिहास में दर्ज है।

अफीम तस्कर को 5 साल कठोर कैद

अफीम तस्कर को 5 साल कठोर कैद

कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र में करीब 4 साल पहले गिरफ्तार दो आरोपितों में से अदालत ने गुरुवार को एक को 5 साल कठोर कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया, जबकि दूसरे को दोष मुक्त कर दिया।

उद्योग नगर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी विजयशंकर शर्मा ने 15 सितम्बर 2011 को कोटा दाल मिल के पास संदिग्ध दिखने पर दो लोगों को पकड़ा था। उन्होंने अफीम छिपाकर रखी हुई थी। तलाशी लेने पर मंदसौर के बसई निवासी अनिल जैन के कब्जे से डेढ़ किलो और कनीराम से एक किलो अफीम बरामद की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज किया था।

एनडीपीएस अदालत ने अनिल जैन को दोषी पाए जाने पर 5 साल कठोर कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया, जबकि एनडीपीएस एक्ट की पालना नहीं होने पर कनीराम को दोषमुक्त कर दिया।

जयपुर नाकारा हो चुकी सरकार .हाईकोर्ट

जयपुर नाकारा हो चुकी सरकार .हाईकोर्ट



हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नाकारा बताते हुए मौखिक टिप्पणी की है कि शर्म की बात है सरकार ने आयोगों में नियुक्ति नहीं की इसलिए हाईकोर्ट को स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेना पड़ा। सरकार में रिसर्जेंट राजस्थान के अलावा कोई काम नहीं हो रहा है। मुख्य सचिव को बुलाकर दिनभर खड़ा रखेंगे तब पता चलेगा।

न्यायाधीश अजय रस्तोगी व एएस ग्रेवाल की पीठ ने स्वप्रेरणा से दर्ज याचिका पर गुरुवार को यह टिप्पणी की। फिर सुनवाई 26 अक्टूबर तक टाल दी। कोर्ट में सुबह मामला लगते ही सरकार से खाली आयोगों पर जवाब मांगा।

उत्तर नहीं मिलने पर सुनवाई चार बजे रखी। इसमें दिए सरकार के जवाब को न्यायमित्र प्रतीक कासलीवाल ने गोलमोल व अस्पष्ट बताया। कहा-जवाब चार आयोगों तक सीमित है। कोर्ट ने सभी खाली आयोग और न्यायाधिकरणों की जानकारी मांगी थी।

मालूम हो, अल्पसंख्यक आयोग, सूचना आयोग, राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग, सफाई कर्मचारी आयोग व राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय न्यायाधिकरण में अध्यक्ष-सदस्यों के पद खाली हैं। कई आयोग के बारे में वेबसाइट पर जानकारी नहीं है। राज्य मानवाधिकार आयोग में पांच साल से अध्यक्ष नहीं है। इस पर सुप्रीम कोर्ट हर्जाना लगाने को कह चुका है।

नाकारा...

डीजे स्तर के न्यायिक अधिकारी को अध्यक्ष का कार्य दिया हुआ है। दो में नियुक्ति जल्द, दो की प्रक्रिया शुरू आयोग में खाली पदों के बारे में गुरुवार को पेश जवाब में सरकार ने कहा है कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चयन की प्रक्रिया चल रही है, इसके लिए चयन कमेटी बनाई है। कमेटी ने तीन नामों की सिफारिश की है।

अध्यक्ष की नियुक्ति अंतिम चरण में है। अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य नियुक्ति का कार्य भी अंतिम चरण में है। मानवाधिकार आयोग तथा महिला आयोग अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष के लिए मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, गृहमंत्री व नेता प्रतिपक्ष की चयन कमेटी की बैठक होने वाली है।

एेसे बरसा कोर्ट

मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर कोर्ट ने कहा, यह शर्मनाक है कि हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश के स्थान पर केवल न्यायिक अधिकारी को चार्ज दे रखा है।

सरकार के काम को लेकर कोर्ट को स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेना पड़ रहा है, यह शर्म की बात है। सरकार नाकारा हो चुकी है, रिसर्जेंट राजस्थान के अलावा कोई काम नहीं हो रहा है।

जयपुर शीघ्र की जाएगी 1200 चिकित्सकों एवं 20 हजार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती: राठौड़

जयपुर   शीघ्र की जाएगी 1200 चिकित्सकों एवं 20 हजार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती: राठौड़

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि शीघ्र ही राज्य में 1200 चिकित्सकों एवं बीस हजार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी।
राठौड़ ने गुरूवार को भरतपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि इसके लिए विभाग ने जिलेवार नवीन नियुक्ति की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उन्होंने संभाग के धौलपुर, करौली एवं भरतपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से विस्तार पूर्वक जानकारी लेकर चिकित्सा विभाग की विकास कार्य एवं मौसमी बीमारियों के सबन्ध में चर्चा की।


उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सुनिश्चित व्यवस्था एवं नियंत्रण के लिए संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 'कुशल मंगल' कार्यक्रम के अन्तर्गत उच्च जोखिम गर्भावस्था की सुनिश्चित व्यवस्था की जाए।
राठौड़ ने संभाग में डेंगु, मलेरिया, स्वाईन लू एवं स्क्रब टाईस जैसी मौसमी बीमारियों की जिलेवार समीक्षा करते हुए संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को उपचार एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।


उन्होंने संभाग में सीएससी एवं पीएचसी पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग में संसाधनों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने भरतपुर में डेंगू के मरीजों की रिपोर्ट एवं स्थिति के बारे में संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निजी चिकित्सा संस्थानों को नोटिस देने के आदेश दिए।


उन्होंने संभाग में फॉगिंग मशीनों की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए खराब पड़ी मशीनों को दुरूस्त करवाकर क्षेत्र में प्रभावित क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग करवाने को कहा।

जोधपुर सनसनीखेज: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म



जोधपुर सनसनीखेज: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म


शहर के निकटवर्ती दईकड़ा गांव में दो युवकों ने स्कूली छात्रा के अश्लील फोटो खींच ब्लैकमेल व दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो व मामला उजागर होने पर पीडि़ता ने बनाड़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

एएसआई सुंदरपाल के अनुसार सोलह वर्षीय छात्रा ने श्रवण चौधरी, झूमर व शोभाराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। श्रवण व झूमर पर दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग तथा शोभाराम के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर रुपए मांगने का आरोप है।

एससी-एसटी सेल के एसीपी को जांच सौंपी गई है। छात्रा का आरोप है कि दो वर्ष पहले जब वह गांव के ही स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती थी तब छुट्टी होने पर श्रवण व झूमर उसे परेशान करते थे, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया।

डेढ़ वर्ष पहले झूमर ने उसका हाथ पकड़ा, लेकिन उसने हाथ छुड़ा लिया। तब छात्रा ने उसे थप्पड़ मारी और घर चली गई।

छह-सात माह पहले आरोपी उससे मिले और कहा कि उनके मोबाइल में छात्रा के फोटो हैं। उन्होंने अश्लील फोटो के साथ जोड़कर उसकी फोटो तैयार की है।

फोटो सार्वजनिक कर बदनाम करने की धमकी देते हुए झूमर ने पचास हजार रुपए मांगे। राशि लेने के लिए दोनों ने रात्रि में आने का कहा। साथ ही कमरे का दरवाजा खुला रखने की हिदायत दी।

आरोप है कि रुपए लेने के बाद फोटो डिलीट करने को कहा। इसके बाद श्रवण चौधरी और झूमर ने उसे बेहोश करके दुष्कर्म किया।

एक माह पहले तबीयत खराब होने पर उसने स्कूल जाना बंद कर दिया। तब स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के पिता को बुलाकर किसी युवक के साथ उसकी फोटो दिखाई।

इसके बाद मामला सामने आया और वह थाने पहुंची तथा मामला दर्ज कराया। उसका आरोप है कि शोभाराम ने भी अश्लील फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे पचास हजार रुपए मांगे थे।

UN में नवाज शरीफ को सुषमा का करारा जवाब, कहा- आतंकवाद छोड़े PAK, तभी होगी बातचीत



विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. PAK प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बुधवार को दिए चार सूत्रों के जवाब में सुषमा ने कहा कि दोनों देशों के बीच शांति कायम करने के लिए चार नहीं, बल्कि‍ एक सूत्र की ही आवश्यकता है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान पहले आतंकवाद छोड़े, तभी आगे बात होगी.

पड़ोसी मुल्क को निशाने पर लेते हुए विदेश मंत्री ने कहा, 'हम मानते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच शांति और बेहतर संबंध के लिए चार सूत्र नहीं, बल्कि एक सूत्र की ही काफी है. पाकिस्तान पहले आतंकवाद छोड़े, तभी बातचीत होगी. दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अभी तक बात नहीं कर पाए हैं. बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते.'



सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत बीते 25 वर्षों से आतंकवाद से पीड़ित है. हाफिज सईद और जकीउर रहमान लखवी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, 'आज सबसे बड़ा आतंकवादी खुलेआम घूम रहा है. मुंबई हमले का आरोपी खुलेआम घूम रहा है. आतंकवाद पर निष्कर्ष निकला तो भारत द्विपक्षीय बातचीत के लिए तैयार है.'




विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र के देशों से अपील की कि सभी को साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ मिलकर प्रस्ताव पास करना होगा. उन्होंने गांधी जयंती का जिक्र करते हुए कहा कि शुक्रवार को महात्मा गांधी की जयंती है और पूरी दुनिया इसे अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाएगी.




'शांति सैनिक भेजने वालों की भी लें राय'

अपने संबोधन के दौरान सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत यूएन के शांति प्रयासों के साथ है. लेकिन यह दुख की बात है कि जो देश शांति सैनिक भेजते हैं, निर्णय प्रक्रिया में उनकी कोई भूमिका नहीं है. मेरा अनुरोध है कि शांति सैनिक भेजने वाले देशों से भी निर्णय लेने में राय ली जाए.




संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यशैली के बारे में बोलते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि हमारा भविष्य ऐसा होना चाहिए कि हम अपनी पीढ़ियों को ऐसा विश्व दें, जो टिकाऊ हो. हमें सुरक्षा परिषद के निर्णायक तंत्र में और अधिक विकासशील देशों को शामिल करना होगा. साथ ही छह दशक पहले सुरक्षा परिषद के जो मानक तय किए गए थे, उनमें बदलाव की जरूरत है.

पति का कद छोटा था, पत्नी ने दिया तलाक



साउदी में एक महिला ने अपने पति को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसका कद बहुत छोटा था.

20 वर्षीय इस महिला ने कहा कि वह अब और अधिक इस रिश्ते को नहीं निभा सकती है. एक लीगल नोटिस में इस महिला ने दावा किया है कि 7 महीने चली इस शादी को संभालना उसके लिए बहुत ही कष्टकारी रहा है.



हालांकि बीते इन महीनों में वह लगातार अपने पति से यह बात छिपाती रही और ऐसा करना उसके लिए बहुत दुखभरा था.




हालांकि इस मामले में संलिप्त पति-पत्नी का नाम कहीं भी जाहिर नहीं किया गया है. वहीं तलाक की खबरों को काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि जब लड़की को लड़के के कद के बारे में पहले ही पता था, तो उसे इस शादी से मना कर देना चाहिए था. उसे यह रिश्ते स्वीकार ही नहीं करना चाहिए था.




हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी प्रेम संबंध में कद को इतना महत्व दिया जा रहा है. राइस यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस के एक संयुक्त अध्ययन में यह बात सामने आई है कि औरतों को अमूमन लंबे मर्दों की चाहत होती है. यह एक परंपरागत सोच तो है ही, इसके अलावा यह भी देखने में आया है कि महिलाएं लंबे पुरुषों के साथ खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हैं.




ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से प्राप्त डेटा के अनुसार, करीब 13.5 फीसदी आदमी अपने से कद में छोटी महिलाओं को डेट करना चाहते हैं. जबकि करीब आधी फीसदी महिलाएं अपने से लंबे मर्दों को डेट करना चाहती हैं.

PM मोदी समेत कई राजनेताओं ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि



देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है. आज बापू की 146वीं जयंती है. PM नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं ने सुबह को राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.

राजघाट पर सुबह से ही बापू को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. उन्हें नमन करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं.



लालबहादुर शास्त्री को भी नमन कर रहा है राष्ट्र

देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर भी कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. शास्त्रीजी का 'जय जवान, जय किसान' का नारा आज भी देश के विकास का मूलमंत्र साबित हो रहा है.