देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है. आज बापू की 146वीं जयंती है. PM नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं ने सुबह को राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राजघाट पर सुबह से ही बापू को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. उन्हें नमन करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं.
लालबहादुर शास्त्री को भी नमन कर रहा है राष्ट्र
देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर भी कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. शास्त्रीजी का 'जय जवान, जय किसान' का नारा आज भी देश के विकास का मूलमंत्र साबित हो रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें