गुरुवार, 1 अक्तूबर 2015

शिक्षकों की कमी से परेशान विद्यार्थियों ने जड़ा विद्यालय पर ताला, तहसीलदार के आस्वासन पर खोला ताला ।



शिक्षकों की कमी से परेशान विद्यार्थियों ने जड़ा विद्यालय पर ताला, तहसीलदार के आस्वासन पर खोला ताला ।

जगदीश सैन पनावड़ा

बाड़मेर/बायतु । उपखण्ड क्षेत्र के कानोड़ कस्बे में गुरुवार को स्कुल में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र आंदोलन पर उत्तर आए । छात्रों और अभिभावकों का कहना हैं की कानोड़ विद्यालय को विज्ञान संकाय में क्रमोनत कारने के बाद सरकार ने शिक्षकों के पदों की घोषणा तो कर दी मगर आधा सत्र बीत जाने के बाद भी शिक्षकों की नियुक्ति नही हो पा रही इससे बच्चों की पढ़ाई ख़राब हो रही हैं। इस समस्या को कई बार प्रसासन को अवगत करवाने के बाद भी कोई समाधान नही हो पाया । गुरुवार को विद्यालय के बाहर छात्रों ने शांति पूर्ण तरीके से धरना देकर गिड़ा तहसीलदार को ज्ञापन सौपा । मौके पर पहुँचे गिड़ा तहसीलदार ने समस्या को जल्द निपटाने का कहकर धरना समाप्त करवाया । छात्रों और अभिभावकों ने ज्ञापन सौपकर कहा की जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की जाए नही तो आने वाली 6 तारीख को कानोड़ में होने वाली कलेक्टर की रात्रि चौपाल का बहिष्कार किया जायेगा ।




इस विद्यालय में वर्तमान में 24 पद स्वीकृत हैं जिनमें से सिर्फ 10 पद भरे हुए हैं ।

इस विद्यालय में 430 विद्यार्थी अध्यनरत हैं ।




यह पद हैं खाली




1. प्रधानाचार्य

2. व्याख्याता 3 पद

3. वरिष्ठ अध्यापक गणित 2 पद

4. लेवल । पद 1

5. लेवल ॥ पद 4

6. वरिष्ठ लिपिक 1 पद

7. कनिष्ठ लिपिक 1 पद

8. लैब टेक्नीशियन 1 पद




इनका कहना हैं




ज्ञापन हमनें ले लिया हैं आज ही कलेक्टर साहब को मेल करवाकर स्थिति की जानकारी भेज दी जायेगी जल्द ही deeo साहब से बात कर के समस्या का समाधान किया जायेगा ।

" नानगाराम तहसीलदार गिड़ा "




ज्ञापन के माध्यम से हमने प्रसाशन को अवगत करवा दिया हैं अगर आने वाली 6 तारीख तक स्टाफ की नियुक्ति नही हुई तो जिला कलेक्टर की होने वाली रात्रि चौपाल का बहिष्कार किया जायेगा ।

" तेजाराम जाजड़ा किसान नेता "




आधे से ज्यादा सत्र बीतने के बाद भी शिक्षकों के नहीँ लगने से हमारी पढ़ाई ख़राब हो रही हैं ना ही कोई लैब में जानकारी देने वाला हैं इस कारण हमें पूरी शिक्षा नहीँ मिल रही हैं ।

"माधु सिंह राठौड़ कक्षा 11 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानोड़ ।

चूका राजपुरोहित कक्षा 11 रा.उ.मा. वि.कानोड़ "

जोधपुर देर रात घर में फंदा लगा की आत्महत्या



जोधपुर देर रात घर में फंदा लगा की आत्महत्या


अजमेर लांसर लाइन ऑफिसर एंक्लेव के एक क्वार्टर में रहने वाले व्यक्ति ने देर रात अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि मृतक आदतन शराबी था। महामंदिर पुलिस ने गुरुवार सुबह कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

महामंदिर पुलिस थानान्तर्गत पावटा चौकी प्रभारी नरपत सिंह ने बताया कि मसूरिया के बर्गी कॉलोनी हाल अजमेर लांसर लाइन ऑफिसर एंक्लेव के क्वार्टर नंबर 100/1 में राजू (40) पुत्र बाबूलाल बर्गी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। वह यहां मजदूरी का कार्य करता था।

बुधवार देर रात करीब तीन बजे वह अपने कमरे में गया और किसी कपड़े से फंदा लगा लिया। उसके फंदा लगाने के दौरान हुई आहट के कारण घरवालों को इसका पता लग गया। वे उसे नीचे उतारकर आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक को शराब पीने की लत थी। आत्महत्या का कारण सामने नहीं आए हैं। मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर महामंदिर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज किया।

जोधपुर ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, अफरा-तफरी



जोधपुर ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, अफरा-तफरी


शिप हाउस रोड पर चारण हॉस्टल के निकट गुरुवार सुबह ट्रांसफाॅर्मर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार शिप हाउस रोड स्थित चारण हॉस्टल के पास में सुबह साढ़े नौ बजे के करीब ट्रांसफाॅर्मर में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना नागौरी गेट फायर स्टेशन को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आधे घंटे में आग पर काबू कर लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

शाही इमाम के बेटे शाबान बुखारी करेंगे हिंदू युवती से निकाह

शाही इमाम के बेटे शाबान बुखारी करेंगे हिंदू युवती से निकाह

नई दिल्ली। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के उत्तराधिकारी 20 वर्षीय शाबान बुखारी हिंदू युवती को शरीक-ए-हयात बनाने जा रहे हैं। निकाह के लिए युवती ने इस्लाम कुबूल कर लिया है। सूत्र बताते हैं कि सब कुछ तय हो चुका है। शाबान के निकाह के लिए 13 नवंबर की तारीख मुकर्रर की गई है। दावत-ए-वलीमा 15 नवंबर को होगा।


बताया जा रहा है कि निकाह और दावत-ए-वलीमा में चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे। कार्ड बांटे जा रहे हैं। आयोजन के लिए महिपालपुर में एक समारोह स्थल की बुकिंग की बात सामने आई है। स्नातक के छात्र रहे शाबान को पिछले वर्ष नवंबर में पुरानी दिल्ली स्थित एतिहासिक जामा मस्जिद में भव्य समारोह में इमाम सैयद अहमद बुखारी ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।




सूत्रों के मुताबिक ढाई साल से चल रहे अफेयर को निकाह में बदलने को लेकर दोनों परिवारों में काफी जद्दोजहद चली। जिस युवती से शाबान बुखारी के निकाह की बात सामने आ रही है, वह दिल्ली की ही बताई जा रही हैं। बुखारी परिवार का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने इस्लाम कुबूल कर लिया है। कुरान याद कर रही हैं।




इस पूरे मामले पर सैयद अहमद बुखारी के भाई याहया बुखारी ने कहा कि उनका उस घर से ताल्लुक नहीं है और न ही आगे होगा।




चर्चाओं का दौर




ऑल इंडिया मजलिस उलेमा के रामपुर के जिलाध्यक्ष मौलाना असलम जावेद कासमी ने मंगलवार को मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि शाही इमाम के बेटे की शादी हिंदू परिवार की लड़की से तय हुई है। इस अच्छे फैसले का हम स्वागत करते हैं और आग्रह करते हैं कि हिंदू बच्ची को जबरन मुस्लिम न बनाएं, बल्कि अपने बेटे को हिंदू धर्म में शामिल करते हुए हिंदू रस्म-रिवाज से दोनों का विवाह करें। यह काम सोमनाथ मंदिर या राम जन्म भूमि में हो सकता है। दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर भी अच्छा स्थान रहेगा।




'हम किसी भी मामले में कोई गैर शरई काम नहीं कर सकते। जिस लड़की से मेरे बेटे की शादी होने वाली है, वह कुरान हिफ्ज कर रही है। वह नमाज रोजे की पाबंद है। यूपी में पंचायत चुनाव होने वाले हैं, इसलिए मुझे बदनाम करने के लिए इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। हमें यह भी मालूम हो गया है कि यह बात किसके इशारे पर कही गई है।' - इमाम सैयद अहमद बुखारी


साभार नई  दुनिआ 

-

अहमदाबाद।दुष्कर्म पीड़िता किशोरी बच्चे को जन्म देने पर अड़ी

अहमदाबाद। उत्तर गुजरात के एक गांव में चार सौतेले भाइयों के बारी-बारी से दुष्कर्म की शिकार किशोरी को 5 माह का गर्भ है। शारीरिक रूप से कमजोर होने के बावजूद वह बच्चे को जन्म देने पर अड़ी है।

मेहसाणा के एक गांव में पांच माह पहले चार युवकों ने अपनी ही 14 वर्षीय बहन के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया था। किशोरी अब गर्भवती है तथा बच्चे को जन्म देने पर अड़ी है।


चिकित्सक व उसके परिजन बताते हैं कि कम उम्र व शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण उसे व बच्चे को जान का जोखिम है, लेकिन पीड़िता हर हाल में बच्चे को जन्म देकर इस दुनिया में लाना चाहती है।


आरोपी व पीड़िता गांव के एक ही मोहल्ले में रहते हैं। महिलाएं किशोरी के गर्भवती होने पर ताने मारती है जबकि अपने ही परिवार के दुष्कर्म के आरोपी युवकों का बचाव करती हैं।


ऐसे में पीड़िता का यहां जीना मुश्किल हो गया है। पीड़िता का कहना है कि जो भी हो वह बच्चे को जन्म देगी। उसके साथ जो भी विवाह करना चाहेगा उसे इस बच्चे को भी स्वीकारना पड़ेगा।

दूदू (जयपुर) हाइवे पर हादसे में चार की मौत



दूदू (जयपुर) हाइवे पर हादसे में चार की मौत


जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस हाइवे राजमार्ग संख्या-8 पर बुधवार तड़के 4 बजे सावरदा के समीप सड़क हादसे में टैक्सी कार के चालक सहित चार जनों की मौत हो गई। सभी मृतक जयपुर के रहने वाले थे और वे 28 सितम्बर को किसी कार्य से जयपुर से टैक्सी किराए पर लेकर इंदौर, मध्यप्रदेश गए थे। लौटते समय यह हादसा हो गया।

पुलिस का मानना है कि दुर्घटना का कारण कार चालक को झपकी लगना है। झपकी लगने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान जयपुर की तरफ ही जा रहे अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सड़क किनारे कच्ची पटरी पर चली गई। घटना से तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना व थाना प्रभारी कालूराम मीना ने कार में फंसे तीनों शवों को बाहर निकालवाया और घायल को दूदू के अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे एसएमएस अस्पताल जयपुर रैफर किया गया, लेकिन उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

हादसे के शिकार

कैलाश चन्द खण्डेलवाल (65) प्लॅाट नं. 73, विवेकानन्द मार्ग, निवारू रोड, रामनिवास (45)

प्लॉट नं. 33, सीता विहार, वैद्यजी

का चौराहा, मूलाराम (26) सत्य नगर, निवारू रोड व कार चालक भागचन्द (30), प्लॉट नं. 42, वृन्दावन विहार, निवारू रोड, जयपुर शामिल हैं।

लकड़ी की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की लकड़ी खाक


लकड़ी की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की लकड़ी खाक

जयपुर झोटवाड़ा के निवार रोड पर बाहुबली नगर में बुधवार देर रात एक लकड़ी की फैक्ट्री में लगी आग लग गई।
आग लगने से चारो और अफरातफरी मच गई। यह आग बहुवली नगर के एक लकड़ी की फैक्ट्री में लगी है।
आग से लाखों की लकड़ी जलने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के बाद आननफानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई।
जिसके बाद मौके पर पहूँछे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जोधपुर शोषण से परेशान महिला सिपाही ने की आत्महत्या



जोधपुर शोषण से परेशान महिला सिपाही ने की आत्महत्या


पुलिस महकमे में दो साथी सिपाहियों द्वारा शोषण तथा पति द्वारा जिम्मेदारी वहन न करने से परेशान एक महिला कांस्टेबल ने बुधवार को बनाड़ रोड पर कैंट रेलवे के सामने स्थित मकान में कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली।

महिला मूलत: रियां निवासी थी और पति से अलग यहां किराए से रह रही थी। जांच में मिले सुसाइड नोट में उसने एसीपी के एक गनमैन व निलम्बित कांस्टेबल पर जिन्दगी खराब करने तथा गनमैन के भाई पर धमकाने के आरोप लगाए हैं।

थानाधिकारी जब्बरसिंह चारण के अनुसार मृतका शोभा (29) पत्नी सुरेन्द्र सिंह जाट पुलिस लाइन में पदस्थापित थी। दोपहर साढ़े बारह बजे उसने कीटनाशक खा लिया। जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसने अपनी बुआ नैनी को फोन करके जहर खाने की जानकारी दी।

नैनी भी कांस्टेबल है। वह तुरन्त उसके घर पहुंची तथा गम्भीर हालत में 108 एम्बुलेंस की सहायता से शोभा को महात्मा गांधी अस्पताल के भर्ती कराया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीसीयू में भर्ती किया गया।

तीन घंटे तक संघर्ष करने के बाद शाम को उसकी मृत्यु हो गई। डीसीपी (पूर्व) विनीत कुमार राठौड, एसीपी (मण्डोर) जसवंतसिंह तथा थानाधिकारी चारण ने देर शाम मौका मुआयना किया। उसकी शादी चार-पांच वर्ष पहले सुरेन्द्र से हुई थी। जो प्राइवेट काम करता है। उसका पीहर बिलाड़ा के पास बोयल गांव में है।

नई दिल्ली।दाल, प्याज के बाद डीजल हुआ महंगा



नई दिल्ली।दाल, प्याज के बाद डीजल हुआ महंगा
petrol_price

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढऩे के मद्देनजर डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। नई दरें आज मध्यरात्रि से प्रभावी हो गई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने बुधवार जारी बयान में कहा है कि दाम बढऩे से दिल्ली में डीजल 44 रुपए 95 पैसे प्रतिलीटर मिलेगा।

हालांकि पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले एक सितंबर को पेट्रोल की कीमत में दो रुपए प्रतिलीटर और डीजल में 50 पैसे प्रतिलीटर की कटौती की गई थी।चार महीने में पहली बार डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है। इससे पहले आईओसीएल ने 16 मई को इसकी कीमत में दो रुपए 71 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी की थी। इसके बाद से डीजल के दाम लगातार घटे हैं।उल्लेखनीय है कि तेल विपणन कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के साथ ही डालर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर के आधार पर हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा करती है।

देश के चार महानगरों में डीजल के भाव रुपए प्रतिलीटर में इस प्रकार से हैं-

डीजल-

महानगर-----पुरानी दरें---- नई दरें

दिल्ली............44.45.........44.95

कोलकाता.......48.23.........48.71

मुंबई..............49.51..........52.08

चेन्नई............45.56..........46.08