गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015

दूदू (जयपुर) हाइवे पर हादसे में चार की मौत



दूदू (जयपुर) हाइवे पर हादसे में चार की मौत


जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस हाइवे राजमार्ग संख्या-8 पर बुधवार तड़के 4 बजे सावरदा के समीप सड़क हादसे में टैक्सी कार के चालक सहित चार जनों की मौत हो गई। सभी मृतक जयपुर के रहने वाले थे और वे 28 सितम्बर को किसी कार्य से जयपुर से टैक्सी किराए पर लेकर इंदौर, मध्यप्रदेश गए थे। लौटते समय यह हादसा हो गया।

पुलिस का मानना है कि दुर्घटना का कारण कार चालक को झपकी लगना है। झपकी लगने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान जयपुर की तरफ ही जा रहे अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सड़क किनारे कच्ची पटरी पर चली गई। घटना से तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना व थाना प्रभारी कालूराम मीना ने कार में फंसे तीनों शवों को बाहर निकालवाया और घायल को दूदू के अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे एसएमएस अस्पताल जयपुर रैफर किया गया, लेकिन उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

हादसे के शिकार

कैलाश चन्द खण्डेलवाल (65) प्लॅाट नं. 73, विवेकानन्द मार्ग, निवारू रोड, रामनिवास (45)

प्लॉट नं. 33, सीता विहार, वैद्यजी

का चौराहा, मूलाराम (26) सत्य नगर, निवारू रोड व कार चालक भागचन्द (30), प्लॉट नं. 42, वृन्दावन विहार, निवारू रोड, जयपुर शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें