गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015

नई दिल्ली।दाल, प्याज के बाद डीजल हुआ महंगा



नई दिल्ली।दाल, प्याज के बाद डीजल हुआ महंगा
petrol_price

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढऩे के मद्देनजर डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। नई दरें आज मध्यरात्रि से प्रभावी हो गई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने बुधवार जारी बयान में कहा है कि दाम बढऩे से दिल्ली में डीजल 44 रुपए 95 पैसे प्रतिलीटर मिलेगा।

हालांकि पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले एक सितंबर को पेट्रोल की कीमत में दो रुपए प्रतिलीटर और डीजल में 50 पैसे प्रतिलीटर की कटौती की गई थी।चार महीने में पहली बार डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है। इससे पहले आईओसीएल ने 16 मई को इसकी कीमत में दो रुपए 71 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी की थी। इसके बाद से डीजल के दाम लगातार घटे हैं।उल्लेखनीय है कि तेल विपणन कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के साथ ही डालर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर के आधार पर हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा करती है।

देश के चार महानगरों में डीजल के भाव रुपए प्रतिलीटर में इस प्रकार से हैं-

डीजल-

महानगर-----पुरानी दरें---- नई दरें

दिल्ली............44.45.........44.95

कोलकाता.......48.23.........48.71

मुंबई..............49.51..........52.08

चेन्नई............45.56..........46.08

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें