गुरुवार, 1 अक्तूबर 2015

सरकार आपके द्वार की तर्ज पर जिलों में भी जाएगी सरकार: राजे

सरकार आपके द्वार की तर्ज पर जिलों में भी जाएगी सरकार: राजे



सवाईमाधोपुर आम जनता से रुबरु होने के लिए 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के जैसे ही अब सरकार जिलों में भी जाएगी । राज्य सरकार 'जिलों में सरकार' कार्यक्रम शुरू करने जा रही है ।
सुबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने सवाईमाधोपुर दौरे के दौरान कहा कि ’सरकार आपके द्वार’ और ’न्याय आपके द्वार’ कार्यक्रम की सफलता के बाद अब राज्य सरकार ने ’जिलों में सरकार’ कार्यक्रम की शुरूआत की है।
अब राजे खुद हर महिने में 8से 0 दिन के लिए जिलों में जायेंगी और वहां विकास की जमीनी हकीकत देखकर विकास कार्याें को गति देने का काम करेंगी।मुख्यमंत्री गुरूवार को सवाईमाधोपुर जिले के कुतलपुरा मालियान, खिलचीपुर, कुण्डेरा और चकेरी गांव में औचक निरीक्षण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वे बारी-बारी से प्रदेश के सभी विकास अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों और अतिरिक्त जिला कलक्टरों से सीधा संवाद करेंगी।
राजे ने कहा कि यह अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की क्रियान्विति के साथ-साथ विकास कार्याें को अंजाम देते हैं। फील्ड में इन अधिकारियों की क्या कठिनाई है और इनकी क्या परफोर्मेंस है इस बारे में भी वास्तविक जानकारी लेंगी।राजे ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्वच्छता कार्यक्रम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जो ग्राम पंचायतें बेहतर काम करेंगी उनका चयन कर उन्हें विकास के लिए सरकार अतिरिक्त राशि उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में 10-10 ग्राम पंचायतों का ग्रुप बनाया जायेगा और उनमें से एक स्वच्छ एवं विकसित ग्राम पंचायत का चयन किया जायेगा। स्वच्छता में श्रेष्ठ काम करने वाली 4 पंचायतों को विकास कार्याें के लिए 10-10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि दी जायेगी।इससे पहले मुख्यमंत्री ने कुतलपुरा मालियान गांव में आंगनबाड़ी तथा दस्तकार संगठन का औचक निरीक्षण किया। दस्तकार संस्थान में महिलाओं द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों और ब्लाॅक प्रिंटिंग पर आधारित कपड़ों की खरीददारी की।
इस औचक निरिक्षण के दौरान राजे के साथ न पुलिस थी, न लम्बा चौड़ा काफिला और न ही प्रशासनिक अधिकारी। राजे के साथ विधायक दीया कुमारी, जिला कलक्टर आनंदी और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी साथ थे, जिनको भी पता नहीं था मुख्यमंत्री कहां जायेंगी।इसके बाद मुख्यमंत्री ने खिलचीपुर में ग्रामीण गौरव पथ, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी अचानक निरीक्षण किया। खिलचीपुर में मुख्यमंत्री ने मिड-डे मील भी चखा और उसकी क्वालिटी को लेकर नाराजगी जताई।
उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि बच्चों को दिए जाने वाला मिड-डे मील पौष्टिक और स्वादिष्ट होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर को भी अचानक स्कूलों में जाकर मिड-डे मील की गुणवत्ता जांचने के लिए निर्देश दिए।कुण्डेरा गांव में उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण किया एवं बेहतर बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कुण्डेरा गांव के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी अचानक निरीक्षण किया।
इसके बाद वे अकस्मात ही चकेरी गांव में अटल सेवा केन्द्र, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा शारदे बालिका छात्रावास में पहुंची जहां उन्होंने बालिकाओं से बातचीत की और वहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने सुविधाओं में और सुधार करने के निर्देश दिए।

अजमेर।लगाए ट्रकों के ब्रेक, टोल टैक्स के खिलाफ हड़ताल

अजमेर।लगाए ट्रकों के ब्रेक, टोल टैक्स के खिलाफ हड़ताल

टोल वसूली के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर ट्रांसपोटर्स की गुरुवार से ट्रकों की हड़ताल शुरु हो गई। दोनों यूनियनों के सुर अलग हैं। अजयमेरू थोक ट्रांसपोर्ट विकास समिति ने हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है। वहीं अजमेर ट्रक ट्रांसपोर्ट संघ फिलहाल हड़ताल में शामिल नहीं है।
अजयमेरु थोक ट्रांसपोर्ट विकास समिति ने हड़ताल में शामिल होने का निर्णय किया गया। समिति के मंत्री मोइन खान ने बताया कि ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल में उनकी यूनियन शामिल है।
सुबह 6 बजे से ट्रकों का चक्का जाम शुरु हो गया। लगभग 400 ट्रांसपोर्ट कम्पनियों ने अपना कारोबार बंद रखा। माल की बुकिंग नहीं की जाएगी। जिले के लगभग 7 हजार ट्रकों का आवागमन प्रभावित हुआ। वहीं अजमेर ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष पुष्कर नारायण ने बताया कि फिलहाल उनकी यूनियन हड़ताल में शामिल नहीं होगी।
यह है मांगें-
टोल टैक्स वसूली से मुक्ति मिले- ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से टीडीएस कटौती तत्काल समाप्त हो
- कैरिज बाय रोड नियम 2011 की अनिवार्यता तुरंत समाप्त हो
- ट्रांसपोर्ट नगर हाईवे पर ही स्थापित किया जाए
- ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े अन्य व्यवसायियों को भी भूमि आवंटन किया जाए
- आरटीओ की अवैध वसूली बंद की जाए


कीमतों पर पड़ेगा असर
ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल से रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता कम हो सकती है। इससे इन वस्तुओं के दाम बढ़ सकते हैं। हड़ताल की सूचना के चलते कुछ व्यापारियों से पहले से ही वस्तुओं का स्टॉक कर चुके हैं। हालांकि अजमेर ट्रक ट्रांसपोर्ट संघ के अध्यक्ष पुष्कर नारायण का कहना है कि कुछ दिन की हड़ताल से कोई फर्क नही पड़ेगा।

नई दिल्ली।'फाइलें दबाकर बैठने वाले अधिकारी लें VRS, नहीं तो कर दिया जाएगा बाहर'



नई दिल्ली।'फाइलें दबाकर बैठने वाले अधिकारी लें VRS, नहीं तो कर दिया जाएगा बाहर'


सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सरकारी अधिकारियों को काम में लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत देते हुए गुरुवार को कहा कि फाइलें दबाने और विकास कार्यों में बाधक बनने वाले अधिकारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लेनी चाहिए।

गडकरी ने यहां सड़क सम्पदा प्रबंधन प्रणाली पर राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में कहा कि फाइलें दबाकर बैठे रहने और देश को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने की राह में रोड़ा बनने वाले ऐसे अधिकारी देश को नहीं चाहिए।

उनकी सरकार का तेज गति से काम करने का माहौल बनाने का प्रयास है इसलिए जो अधिकारी फैसले नहीं ले पाते, काम नहीं करना चाहते और फाइलें दबाकर बैठे रहते हैं, उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लेनी चाहिए अन्यथा उन्हें बाहर कर दिया जाएगा।

हिस्ट्रिशीटर आनंदपाल ने किया नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली की युवती से रेप

हिस्ट्रिशीटर आनंदपाल ने किया नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली की युवती से रेप

जयपुर कानोता थाना इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा दिल्ली से नौकरी का झांसा देकर बुलाई गई युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती को बंधक बनाकर आरोपी ने दुष्कर्म किया।

जैसे-तैसे युवती आरोपी के चंगुल से निकलकर पुलिस तक पहुंची और जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया है।थानाधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह पीडि़ता थाने पहुंची और और पुलिस को सूचना दी। युवती ने बताया कि वह दिल्ली के बसंत कुंज इलाके में रहती थी। उसका परिचित विक्की उसको मंगलवार को जयपुर में आगरा रोड पर विजयनगर निवासी आनंदपाल सिंह के पास छोड़ गया।आनंदपाल ने उसकों बंधक बनाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया है। वहीं शनिवार को मजिस्ट्रेट के सामने पीडि़ता के बयान दर्ज कराए जाएंगे। आरोपी आनंदपाल सिंह कानोता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।पूछताछ में पीडि़ता ने बताया कि उसका परिचित विक्की ने टेलिकॉम की कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। हां करने पर वह आनंदपाल सिंह के पास छोडकर चला गया। आंनदपाल ने भी अच्छी नौकरी दिलाने को कहा था।

झुंझुनू।राजस्थान में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार



झुंझुनू।राजस्थान में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार


राजस्थान में झुंझुनू जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने वाले आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने हरियाणा के लुहारु से गिरफ्तार कर लिया।

जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने छह साल की मासूम बालिका से दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर झुंझुनू लाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीडि़त बच्ची का शव हवाई पट्टी झुंझुनू के पास एक गढ्ढे में मिला और घटना की गंभीरता को देखते हुए राजकीय बीडीके अस्पताल में बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना एवं पुलिस के अनुसंधान में आरोपी के हरियाणा में छुपे होने की जानकारी सामने आई जिस पर आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की जाकर हरियाणा रवाना की गई, आरोपी को लुहारु हरियाणा से गिरफ्तार कर टीम झुंझुनू के लिए रवाना हो चुकी है।उन्होंने बताया कि पीडि़ता के पिता छठी बमौरी थाना चन्देला जिला छतरपुर मध्यप्रदेश हाल वार्ड नं. 05 सीतसर निवासी ने थाना सदर पर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मंगलवार दोपहर 2 बजे के आसपास मेरी 06 साल की लड़की गुम हो गई और शहर व आसपास के गांवो मे काफी तलाश की मगर नहीं मिली।

जालोर वृद्धजनों के अनुभवों को आत्मसात् करते रहे -डाॅ. सोनी



सीनियर सिटिजन स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

वृद्धजनों के अनुभवों को आत्मसात् करते रहे -डाॅ. सोनी


जालोर 1 अक्टूम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि वृद्धजनों के अनुभवों और उनके मार्गदर्शन में युवाओं को रहते हुए अपने संस्कारों को जीवित रखना होगा वही वृद्धजन भी वर्तमान पीढी को अपने संस्कारों से पल्लवित करते रहे।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर जालोर विकास समिति द्वारा सीनियर सिटीजन स्नेह मिलन व सार्वजनिक वाचनालय उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित वृद्धजनों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दादा-दादी व माता-पिता से जो संस्कार मिलते हैं वे हमें अपने जीवन के क्षेत्रा में आगे बढने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। उन्हांेने कहा कि आज की युवा पीढी को वृद्ध लोगों के सानिध्य में रहकर बहुत कुछ सीखना चाहिए। उन्होंने वृद्धजनों से आग्रह किया कि वे अपने अन्दर की ताजगी को सदैव बनाये रखते हुए कर्मशील बने रहे, क्योंकि कर्मशीलता से ही हम सबका मार्ग प्रशस्त हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सबका यह सौभाग्य हैं कि हम जालोर नगर के वृद्धजनों का इतने बडे स्तर पर सम्मान कर रहे हैं।

जिला कलक्टर ने इस अवसर पर वृद्धजनों के लिए उद्घाटित किये गये वाचनालय के लिए अपनी तरफ से एक वर्ष के लिए इण्डिया टुडे उपलब्ध करवाये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि वृद्धजन इस वाचनालय का बेहत्तर तरीके से संचालन करें। समारोह में जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि जालोर विकास समिति ने आज मुझे इस कार्यक्रम में आमन्त्रिात कर मेरा ज्ञानवर्द्धन किया हैं तथा आज मैंने यह पाया कि जालोर के इतनी बडी संख्या में वृद्धजन जिसमें सभी क्षेत्रो के निपुण व्यक्ति उपस्थित हो। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे क्षेत्रा के विकास के लिए तत्पर हैं तथा भविष्य में इससे बढकर कार्य करेगी।

समारोह में जालोर नगरपरिषद सभापति भंवरलाल माली ने वृद्धजनों के लिए पार्क में विभिन्न प्रकार की सुविधाऐं मुहैया करवाने की घोषणा की। समारोह के प्रारम्भ में जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने सीनियर सिटीजन स्नेह मिलन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी का स्वागत किया । समाजसेवी भंवरलाल चैपडा,ने अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा कि जालोर ने विकास के अनेक आयाम छुए हैं फिर भी हमें इसमे ओर सुधार करना होगा तथा विकास के लिए वृद्धजनों का मार्गदर्शन प्राप्त करते रहना होगा। समारोह में रविन्द्रंिसह बालावत, मधुसूदन व्यास, पी.एम. नारायण कुट्टी व हिम्मतसिंह गहलोत ने भी अपने विचार व्यक्त किये वही समारोह के अन्त मंे पदमाराम चैधरी ने आभार ज्ञापित किया। समारोह का संचालन ईश्वरलाल शर्मा ने किया। समारोह के प्रारम्भ में जिला कलक्टर व जालोर विधायक तथा जालोर नगरपरिषद सभापति ने संयुक्त रूप से पार्क में स्थित सार्वजनिक वाचनालय का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक गणेशीराम मेघवाल सहित लगभग 100 से अधिक वृद्धजन उपस्थित थे। समारोह में उपस्थित वृद्धजनों मंे से सबसे अधिक आयु के पी.एम.नारायण कुट्टी एवं तालिब हुसैन सम्मा का जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। समारोह के दौरान जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, समाजसेवी भंवरलाल चैपडा ने आगन्तुक सभी वृद्धजनों का उनके स्थान पर जाकर मय परिचर के माल्यार्पण कर स्वागत किया।

---000---

अजमेर राशन डीलर्स को भी अपने निवास पर बनवाने होंगे शौचालय



अजमेर राशन डीलर्स को भी अपने निवास पर बनवाने होंगे शौचालय

अजमेर 01 अक्टूबर। अजमेर जिले में चल रहे खुले में शौच से मुक्ति अभियान के तहत जिले के उचित मूल्य दुकानदारों को भी उनके निवास पर शौचालय निर्माण अनिवार्य किया गया है। जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी ने बताया कि ऐसे सभी दुकानदारों को 20 अक्टूबर तक शौचालय निर्माण करवाकर शपथ पत्रा प्रस्तुत करना होगा। यह शपथ पत्रा संबंधित क्षेत्रा के प्रवर्तन अधिकारी या निरीक्षक को प्रस्तुत करना होगा। अगर किसी उचित मूल्य दुकानदार के निवास पर शौचालय बना नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Honour Killing :प्रेम प्रसंग से नाखुश पिता ने अपनी ही बेटी को उतारा मौत के घाट

Honour Killing :प्रेम प्रसंग से नाखुश पिता ने अपनी ही बेटी को उतारा मौत के घाट

राजस्थान के अलवर जिले में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें पिता नें अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाखुश होकर उसे मौत के घाट उतार डाला। मृतका ने हाल ही में देबाशीष नाम के शख्स से शादी की थी ।


पत्नी की ऑनर किलिंग के बाद पति अपनी पत्नी की हत्या का मामला दर्ज करवाने के लिए दर दर भटकता रहा लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नही सुनी । यहां तक कि स्थानीय पुलिस ने भी उसका सहयोग नही किया । हार थककर पीडित नया बास अलवर निवासी देबाशिष मीणा को जयपुर अपराध शाखा के डीजी पंकज कुमार सिंह से गुहार लगानी पडी । जिसके बाद अपराध शाखा में ऑनर किलिंग का मामला दर्ज किया गया ।

झूठी शान के खातिर प्रेमी जोड़ों को मारना ऑनर किलिंग है । कड़े कानून के बावजूद ऑनर किलिंग घटनाये नही रूक रही है । ताजा मामला राजस्थान के अलवर जिले का है जहाँ इंटरकास्ट मेरिज करना पिता को इतना नागुजारा गुजरा कि उन्होंने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।

राजस्थान के अलवर जिले के देवाशीष 2008 में अपने ही गांव की प्रतिभा गुर्जर को दिल दे बेठा । दोनों का प्यार धीरे धीरे परवान चढ़ने लगा। 11 मई 2015 को दोनों ने दिल्ली में हिन्दु विवाह अधिनियम 1955 के तहत आर्य समाज में शादी कर ली।





शादी की रात ही दोनों जम्मू स्थित वैष्णों देवी मंदिर चले गये । देबाशीष ने अपनी शादी की बात अपने दोस्त अर्जुन को बताई जहां से यह बात लडकी के पिता बिशनसिंह के पास पहुंची ।



पिता बिशनसिंह ने पहले तो दोनों को विश्वास में लेकर अलवर बुला लिया और शादी की सहमति देते हुए समाजिक रीति रिवाज से शादी करवाने के लिए प्रतिभा को अपने साथ ले गए । प्रतिभा के पिता ने प्रतिभा की बहन अंजली की शादी के बाद दोनों की शादी करवाने की बात कही।



बहन की शादी के बाद प्रतिभा ने देवाशीष को फोन करना बंद कर दिया जिससे देबाशीष को कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ। मामले की जांच करने के लिए देबाशीष प्रतिभा के गांव भरतपुर के नगर थाना स्थित खखावली पहुंचा और माजरा समझा ।



देबाशीष को पता चला की प्रतिभा के परिवार वालों ने उसकी करंट लगाकर हत्या कर दी है । प्रतिभा के परिवार वालों की धमकिया मिलने के बाद देबाशीष जयपुर पहुंचा और महिला संगठनों की सहायता ले रहा है ।



मामले को लेकर देबाशीष ने स्थानीय थाना और कोर्ट के चक्कर लगाए लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नही सुनी बल्कि कुछ लोगों ने देवाशीष को जान से मारने की धमकी दी । झूठी शान के खातिर प्रेमी जोड़ों को मारना ऑनर किलिंग है इसे सुप्रीम कोर्ट बर्बर, सामंती परंपरा और समाज के लिए कलंक बता चुका है ।

कोर्ट ने निचली अदालतों को ऐसे रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केसों में कड़ी से कड़ी सजा देने को कहा है । इसके बावजूद देवाशीष पुलिस के चक्कर काट रहा । लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई और ना ही चार्जशीट पेश हुई।

परिवादी देबाशीष ने अपनी पत्नी की ऑनर किलींग के मामले में डीजी पंकजकुमार सिंह के हस्तक्षेप के बाद अपराध शाखा में मृतका के पिता बिशनसिंह, चाचा अजीत सिंह, ईश्वर सिंह , अमीचंद और चाचा का लडका राहुल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है ।



देवाशीष को सामाजिक संगठनों की मदद से हो सकता है कि न्याय मिल भी जाये। लेकिन सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2014 में 15-25 की उम्र के 28 लोग सिर्फ ऑनर किलिंग के शिकार बने हैं। फिर चाहे प्रतिभा गुर्जर हो आरुषि-हेमराज या फिर नीतीश कटारा केस । इन सब घटनाओं ने रिश्तों को कलंकित किया। लेकिन इन सब के बीच देवाशीष मीणा की घटना ने समाज के साथ पुलिस के उन पहरेदारों पर सवाल खड़े कर दिए है जिनके कांधों पर ऐसे गंभीर अपराध को रोकने का जिम्मा है ।

मानवेन्द्र सिंह ने सेतराउ सहित कई गाँवो में जन समस्याए सुनी।।

मानवेन्द्र सिंह ने सेतराउ सहित कई गाँवो में जन समस्याए सुनी।।


बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने आज सेतराऊ सहित कई गाँवों का दौर कर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना।।उन्होंने कहा की रामसर चौहटन क्षेत्र में नर्मदा नहर का पानी उपलब्ध होने के साथ पेयजल की समस्या पर काबू पा लिया जायेगा।।उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी भी उपलब्ध कराई।मानवेन्द्र सिंह ने आज रामसर क्षेत्र के आधा दर्जन गाँवो में जन समस्याए सुनी ,लोगो की भारी भीड़ उनके स्वागत में उमड़ी ,मानवेन्द्र ने कहा की आम जन की समस्याओ को निपटने के लिए वो युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं ,काफी योजनाए शिव विधानसभा के लिए लाये जिनमे कुछ पूर्ण भी हो गयी ,सड़क बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओ से जनता को वंचित नही रखा जाएगा उनके साथ तहसील दार सहायक अभियंता जलदाय विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी थे।