हिस्ट्रिशीटर आनंदपाल ने किया नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली की युवती से रेप
जयपुर कानोता थाना इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा दिल्ली से नौकरी का झांसा देकर बुलाई गई युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती को बंधक बनाकर आरोपी ने दुष्कर्म किया।
जैसे-तैसे युवती आरोपी के चंगुल से निकलकर पुलिस तक पहुंची और जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया है।थानाधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह पीडि़ता थाने पहुंची और और पुलिस को सूचना दी। युवती ने बताया कि वह दिल्ली के बसंत कुंज इलाके में रहती थी। उसका परिचित विक्की उसको मंगलवार को जयपुर में आगरा रोड पर विजयनगर निवासी आनंदपाल सिंह के पास छोड़ गया।आनंदपाल ने उसकों बंधक बनाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया है। वहीं शनिवार को मजिस्ट्रेट के सामने पीडि़ता के बयान दर्ज कराए जाएंगे। आरोपी आनंदपाल सिंह कानोता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।पूछताछ में पीडि़ता ने बताया कि उसका परिचित विक्की ने टेलिकॉम की कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। हां करने पर वह आनंदपाल सिंह के पास छोडकर चला गया। आंनदपाल ने भी अच्छी नौकरी दिलाने को कहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें