गुरुवार, 24 सितंबर 2015

बांसवाड़ा.बांसवाड़ा में हथियारों की खेप के साथ एक गिरफ्तार



बांसवाड़ा.बांसवाड़ा में हथियारों की खेप के साथ एक गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त एक आरोपित को हथियारों की खेप के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित नबीपुरा शाहनवाज उर्फ सोनू खान पुत्र शाहजमाल खान से तीन पिस्तौल, एक मैगजीन व काट्र्रिज 7.65 एमएम के तथा चार धारदार तलवारें बरामद की हैं। पुलिस ने आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। आरोपित से और अधिक हथियार मिलने की उम्मीद है।

मुखबीर की सूचना पर की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि नबीपुरा क्षेत्र में घूम रहे आरोपित शाहनवाज की सूचना कोतवाली थाना प्रभारी गोपीचन्द मीणा को मुखबीर से मिली थी। इस दौरान यह भी पता चला की आरोपित बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद फरोख्त में लिप्त है। बुधवार को आरोपित के नबीपुरा में होने की इत्तला मिली। इस पर एसआई श्यामलाल, दीपक कुमार, हैड कांस्टेबल अमर सिंह, मनीष कुमार, जितेन्द्र सिंह की एक टीम का गठन कर आरोपित की गिरफ्तार के लिए भेजा गया। पुलिस ने जब आरोपित की तलाशी ली तो उसकी जेब से बगैर अनुज्ञा पत्र के एक देशी पिस्तौल 32 बोर, मैगजीन काट्र्रीज 7.65 एमएम का बरामद हुआ। उसके पास और अधिक हथियार होने का संदेह होने पर और पूछताछ की तो उसने 2 हथियार और होना बताया।

खाली प्लॉट में छिपाए थे हथियार

एसपी ने बताया कि आरोपित ने दो अन्य हथियार प्लास्टिक की थैली में लपेटकर मकान के आगे पड़े खाली भूखण्ड में एक पत्थर के नीेचे दबा रखे थे। इनमें एक 32 बोर पिस्टल व दूसरा हथियार 12 बोर का देशी कटट लोहे का जिसके पिछे लकड़ी का हत्था लगा हुआ मिला। इनके साथ एक जिन्दा काट्र्रीज 7.65 एमएम का भी मिला। घर की तलाशी के दौरान आरोपित के कमरे से तीन तलवारें बरामद हुई। इनमें एक कवर में लिपटी हुई हॉकीनुमा धारदार तलवार भी मिली।

पत्रिका ने जताई थी आशंका

उल्लेखनीय है कि शहनवाज का सोमवार को उसकी सास सुरैया पत्नी सलीम तथा साली के साथ विवाद हुआ। उसी दिन शाहनवाज का सात पिस्तौल, कई जिंदा कारतूसों के फोटो शहरभर में वायरल हुए। यह चर्चा भी रही कि लंबे समय से अवैध हथियारों की जब्ती के मामले में पुलिस की कार्रवाई नहीं होने की वजह से हथियार तस्करों के हौसले बुलंद बने हैं। इस पर राजस्थान पत्रिका ने शहर में अवैध हथियारों के कारोबारी फिर सक्रिय शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले को उजागर किया। साथ ही हथियारों के फोटो को भी प्रकाशित किया जिसमें अवैध हथियारों को दर्शाया गया था। इस पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपित की धरपकड़ कर हथियारों की जब्ती की।

बांसवाड़ा.दुष्कर्म के अभियुक्त को सात साल की कठोर कैद



बांसवाड़ा.दुष्कर्म के अभियुक्त को सात साल की कठोर कैद


विवाहिता को बहला-फुसलाकर ले जाने एवं दुष्कर्म के अभियुक्त को अपर जिला एवं सेशन न्यायालय कैंप कुशलगढ़ ने सात साल कठोर कारावास सुनाया। साथ ही दस हजार रुपए के जुर्माने से भी दण्डित करने के आदेश दिए हैं। प्रकरण के अनुसार न्यायिक अभिरक्ष में चल रहे अभियुक्त सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र हिम्मतगढ़ी निवासी सद्दाम पुत्र जलाल खां दो साल से न्यायिक अभिरक्षा में है। अपर लोक अभियोजक हेमेन्द्रनाथ पुरोहित अभियुक्त अक्टूबर 2013 को कुशलीपाड़ा गांव से एक विवाहिता को अपने भाई टीपू सुल्तान के साथ मिलकर बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर दाहोद से बड़ौदा ले गया और वहां अपने दोस्त नाहटा पुत्र लालू के किराए के कमरे में सद्दाम ने दुष्कर्म किया।

बुधवार, 23 सितंबर 2015

बाड़मेर।भगवान सिद्धि विनायक को आज लगाया जायेगे छप्पन भोग

बाड़मेर।भगवान सिद्धि विनायक को आज लगाया जायेगे छप्पन भोग

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। हमीरपुरा स्थित ओबीसी बैंक की गली में बिराजे सिद्धिविनायक के समक्ष मंगलवार को म्युजिकल चेयर गणपति प्रश्नोतरी का आयोजन हुआ। सिद्धिविनायक युवा ग्रुप के सदस्य मुकेश मालू ने बताया कि प्रतियोगिता पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओ को हमारे ग्रुप की और से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मालू ने बताया कि हमारे ग्रुप की और से बुधवार को भगवान गणपति को छप्पन भोग लगाने का कार्यक्रम रखा गया है।

बाड़मेर। जसोल माता के दर्शनार्थ पैदल संघ हुआ रवाना

बाड़मेर। जसोल माता के दर्शनार्थ पैदल संघ हुआ रवाना

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। 22 सितम्बर। जय माँ अम्बे युवा ग्रुप के तत्वाधान में जसोल माँ पैदल यात्रा संघ मंगलवार को बाड़मेर से जसोल के लिए रवाना हुआ। जिसे ओबीसी बैंक मैनेजर गणेश कृष्ण कामथ और ऑफिसर राजेश गहलोत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। गणेश कृष्ण कामथ ने सभी जातरूओं की कुशल मंगलमय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर नरेश माली,सरूप सोनी ,मांगीलाल जैन ,छगनसिंह चैहान ,जगदीश परमार, गौतम भार्गव, दिनेश माली पप्पू माली (पपसा) हंसराज खत्री,गणपतसिंह सहित सैकड़ो भक्तगण उपसिथत रहें। भक्तो ने चालो-चालो माजीसा धाम, माजीसा तेरी जय बोलेगे के जयकारों के साथ डीजे की धुन के साथ नाचते-गाते हुए माहौल को भकितमय बना दिया। इस दौरान बाबूलाल माली ,बंटीसिंह, शैतान भार्गव,सुरेश माली ,सैकड़ो महिला पुरूष एवं युवा जसोल के लिए रवाना हुए।

JASOL2.jpg दिखाया जा रहा है


बाड़मेर। भा. ज. यु. मो. का योग शिविर 25 को

बाड़मेर। भा. ज. यु. मो. का योग शिविर 25 को



बाडमेर 22 सितम्बर। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के निर्देशानुसार 25 सितम्बर को पण्डित दीन दयाल जी की जयन्ति के उपलक्ष में भा.ज.यु.मो बाडमेर द्वारा स्थानीय आदर्श स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया जायेगा। भा.ज.यु.मो के जिला उपाध्यक्ष तनेराज सिह गहलोत ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भा.ज.यु.मो जिला अध्यक्ष सवाई कुमावत के नेतृत्व में दिनाक 25 सितम्बर को प्रातः 5.30 पर आदर्श स्टेडियम मे योग शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह शिविर योग गुरू हनुमानाराम के सानिध्य में होगा इस योग शिविर में भा.ज.यु.मो कार्यक्रर्ताओ द्वारा नागरिको को आह्ावान किया जा रहा है कि इस योग शिविर में ज्यादा से ज्यादा पधारकर शिविर का लाभ उठाये। तत्पश्चात इसी रोज 11 बजे सिटी डिस्पेन्सरी गांधी चैक, बाडमेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जहा युवाओ द्वारा रक्तदान किया जायेगा इसी रोज दोपहर 2 बजे सफेद आकडा मंिदर में भारतीय जनता युवा मोर्चा का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा।

news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। विरावा धाम के लिये पैदल यात्रियों का जत्था आज होगा रवाना

बाड़मेर। विरावा धाम के लिये पैदल यात्रियों का जत्था आज होगा रवाना 



बाड़मेर।  हर साल की भांति इस साल भी जय माँ विरावा पैदल यात्रा संघ जटिया समाज बाड़मेर की तरफ से पैदल यात्रियों का जत्था बुधवार को दोपहर दो बजे जटियो के पुराने वास स्थित गंगे मैया मन्दिर से विरावा के लिए रवाना होगा । जय माँ विरावा पैदल यात्रा संघ कल अपनी नवमीं सफल यात्रा के लिये प्रस्थान करेगा।संघ के अध्यक्ष नारायण जाटोल बताया की बाड़मेर से रवाना होकर मांगता,धोरीमना,से रामजीगोल होते हुवे दिनांक 26सितम्बर  को विरावा पहुँचकर माँ के दर्शन करेगा वही इस बार विरावा धाम में संघ की तरफ से एक शांम माँ विरावा के नाम,विराट भजनसंध्या का आयोजन किया जायेगा। 

news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। हैफा हीरो का शौर्य दिवस आज मनाया जायेगा

बाड़मेर। हैफा हीरो का शौर्य दिवस आज मनाया जायेगा


बाड़मेर 22 सितम्बर। हैफा हीरो मेजर दलपतसिंह का शौर्य दिवस बुधवार प्रातः 10 बजे स्थानीय रावणा राजपूत छात्रावास शहीद सर्किल पर आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक फुसाराम पंवार ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केप्टन मोहनसिंह गहलोत पूर्व कमाडेण्ट, विशिष्ट अथिति केसर चैहान, उप निरिक्षक पुलिस, निम्बसिह पंवार, व्याख्याता, महाविद्यालय, बाडमेर, गोरधनसिह राठौड, जिला अध्यक्ष, फुसाराम पंवार, कार्यक्रम संयोजक, हरिसिह राठौड, नगर महामंत्री, सुरेन्द्रसिह दईया, जिला युवा अध्यक्ष, भवानीसिह मेपावत, नगर युवा, अध्यक्ष, कार्यक्रम की अध्यक्षता अमोलकसिह दईया, नगर अध्यक्ष के सानिध्य में रखा गया। इस कार्यक्रम में रावणा राजपूत समाज के प्रतिभावन छात्र छात्राएं आठवी से एम.ए. तक के विद्यार्थियों का सम्मान किया जायेगा तथा समाज के नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य, नव निर्वाचित पार्षदगण, नव नियुक्त सरकारी कर्मचारी, राष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाडि़यों का सम्मान तथा रावणा राजपुत छात्रावास में सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान भी किया जायेगा। पंवार ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी समाज के पदाधिकारियों का निर्देश दिये गये है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावे।

news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। ग्राम संसाधन व्यक्तियों का प्रशिक्षण 25 को

बाड़मेर। ग्राम संसाधन व्यक्तियों का प्रशिक्षण 25 को

बाडमेर, 22 सितम्बर। महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण कार्य हेतु ग्राम संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी कार्यक्रम अधिकारी नवलाराम चौधरी  ने दी।

news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। कर्मचारियो की उपस्थिति जांच के लिए दल गठित

बाड़मेर। कर्मचारियो  की उपस्थिति जांच के लिए दल गठित


बाड़मेर, 22 सितम्बर। प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशो की पालना में  जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बाड़मेर जिले में  स्थित राजकीय कार्यालयो , निगम बोर्ड, स्वायतशाषी संस्थाओ के कार्यालयो में  कार्यरत सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो  की उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए निरीक्षण दलो  का गठन किया है।



जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बाड़मेर तहसील क्षेत्र के लिए उपखंड अधिकारी बाड़मेर, शिव एवं गडरारोड़ के लिए उपखंड अधिकारी शिव, चैहटन के लिए उपखंड अधिकारी चोहटन , रामसर के लिए तहसीलदार रामसर, गुड़ामालानी के लिए उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी, सिणधरी के लिए तहसीलदार सिणधरी, बायतू एवं गिड़ा के लिए उपखंड अधिकारी बायतू, पचपदरा के लिए उपखंड अधिकारी बालोतरा, सिवाना एवं समदड़ी के लिए उपखंड अधिकारी सिवाना, धोरीमन्ना के लिए उपखंड अधिकारी धोरीमन्ना एवं सेड़वा तहसील क्षेत्र के लिए तहसीलदार सेड़वा को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्हांेने बताया कि इन अधिकारि
यो को निर्देश दिए गए है कि उनको आवंटित तहसील क्षेत्र में  स्थित राजकीय कार्यालयो, निगम बोर्ड, स्वायतशाषी संस्थाओ  के कार्यालयो में कार्यरत सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो की उपस्थिति की आकस्मिक जांच का कार्य सम्पन्न करेंगे। तथा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियांे के नामों की सूची निर्धारित प्रपत्र में  जिले की बेवसाइट पर जारी करने के लिए उसी दिन जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।