गुरुवार, 24 सितंबर 2015

बांसवाड़ा.बांसवाड़ा में हथियारों की खेप के साथ एक गिरफ्तार



बांसवाड़ा.बांसवाड़ा में हथियारों की खेप के साथ एक गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त एक आरोपित को हथियारों की खेप के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित नबीपुरा शाहनवाज उर्फ सोनू खान पुत्र शाहजमाल खान से तीन पिस्तौल, एक मैगजीन व काट्र्रिज 7.65 एमएम के तथा चार धारदार तलवारें बरामद की हैं। पुलिस ने आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। आरोपित से और अधिक हथियार मिलने की उम्मीद है।

मुखबीर की सूचना पर की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि नबीपुरा क्षेत्र में घूम रहे आरोपित शाहनवाज की सूचना कोतवाली थाना प्रभारी गोपीचन्द मीणा को मुखबीर से मिली थी। इस दौरान यह भी पता चला की आरोपित बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद फरोख्त में लिप्त है। बुधवार को आरोपित के नबीपुरा में होने की इत्तला मिली। इस पर एसआई श्यामलाल, दीपक कुमार, हैड कांस्टेबल अमर सिंह, मनीष कुमार, जितेन्द्र सिंह की एक टीम का गठन कर आरोपित की गिरफ्तार के लिए भेजा गया। पुलिस ने जब आरोपित की तलाशी ली तो उसकी जेब से बगैर अनुज्ञा पत्र के एक देशी पिस्तौल 32 बोर, मैगजीन काट्र्रीज 7.65 एमएम का बरामद हुआ। उसके पास और अधिक हथियार होने का संदेह होने पर और पूछताछ की तो उसने 2 हथियार और होना बताया।

खाली प्लॉट में छिपाए थे हथियार

एसपी ने बताया कि आरोपित ने दो अन्य हथियार प्लास्टिक की थैली में लपेटकर मकान के आगे पड़े खाली भूखण्ड में एक पत्थर के नीेचे दबा रखे थे। इनमें एक 32 बोर पिस्टल व दूसरा हथियार 12 बोर का देशी कटट लोहे का जिसके पिछे लकड़ी का हत्था लगा हुआ मिला। इनके साथ एक जिन्दा काट्र्रीज 7.65 एमएम का भी मिला। घर की तलाशी के दौरान आरोपित के कमरे से तीन तलवारें बरामद हुई। इनमें एक कवर में लिपटी हुई हॉकीनुमा धारदार तलवार भी मिली।

पत्रिका ने जताई थी आशंका

उल्लेखनीय है कि शहनवाज का सोमवार को उसकी सास सुरैया पत्नी सलीम तथा साली के साथ विवाद हुआ। उसी दिन शाहनवाज का सात पिस्तौल, कई जिंदा कारतूसों के फोटो शहरभर में वायरल हुए। यह चर्चा भी रही कि लंबे समय से अवैध हथियारों की जब्ती के मामले में पुलिस की कार्रवाई नहीं होने की वजह से हथियार तस्करों के हौसले बुलंद बने हैं। इस पर राजस्थान पत्रिका ने शहर में अवैध हथियारों के कारोबारी फिर सक्रिय शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले को उजागर किया। साथ ही हथियारों के फोटो को भी प्रकाशित किया जिसमें अवैध हथियारों को दर्शाया गया था। इस पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपित की धरपकड़ कर हथियारों की जब्ती की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें