मंगलवार, 1 सितंबर 2015

सात समंदर पार से पहुंचे पावणे

बाड़मेर सात समंदर पार से पहुंचे पावणे

सात समंदर का हवाई फासला तय कर शीतकालीन प्रवास के लिए प्रवासी परिन्दे कुरजां के पहले जत्थे ने जिले के पचपदरा, रैवाड़ा आदि इलाकों में दस्तक दी है।
यहां सोमवार को भोर की पहली किरण के साथ कलरव और आसमान में उड़ान भरते प्रवासी परिन्दों के समूह ने माहौल में नई जान फूंक दी। इन्हें निहारने के लिए लोग छतों पर खड़े नजर आए।
पचपदरा के तालर मैदान, इमरतिया, हरजी, गुलाबसागर तालाब के साथ ही गोपड़ी रोड पर खेतों में दिन भर कुरजां की अठखेलियां जारी रही। हर वर्ष की तरह इस बार भी तय समय पर साइबेरिया सहित ठंडे मुल्कों से शीतकालीन प्रवास के लिए विभिन्न प्रजातियों के विदेशी पखेरू अपनी मुआफिक ठौर पचपदरा पहुंच चुके हैं।
इनमें सबसे ज्यादा तादाद कुरजां की है। लगभग छह माह तक ये परिन्दे शीतकालीन प्रवास पर इस इलाके में रहेंगे। फरवरी माह के आखिर या मार्च माह के पहले सप्ताह में ये विदेशी मेहमान स्वदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।
अनुशासन की बानगी
विदेशी परिंदे कुरजां में अनुशासन इनकी खास पहचान है। कतारबद्ध उड़ान भरते इन पक्षियों की यह खासियत लोगों का मन मोह लेती है। उड़ान में नवजात परिंदे सबसे आगे रहते हैं। यहां प्रवास के बाद स्वदेश रवानगी के वक्त भी दल का नेतृत्व नवजात परिन्दे ही करते हैं।
अनुकूल आबोहवा
इस बार क्षेत्र में अच्छी बारिश से तालाब लबालब हैं। कुरजां व अन्य परिन्दों के लिए चुग्गे-पानी की कोई कमी नहीं है। ऐसे में इन पक्षियों के लिए इस बार का प्रवास काफी सहूलियत भरा रहेगा।
धरातल पर साकार नहीं हुई योजना
कुरजां सहित विदेशी परिंदों की तादाद व इनके छह माह तक प्रवास को लेकर पचपदरा में पर्यटन विकास को लेकर बनी योजना अभी तक धरातल पर साकार रूप नहीं ले पाई है। भारतीय पर्यटन विभाग की ओर से सर्वे भी हो चुका है। जिला कलक्टर ने भी गत माह पचपदरा में भ्रमण कर पर्यटन विकास की संभावनाओं को नजदीकी से देखा था।
संरक्षण व पर्यटन विकास हो
कुरजां सहित विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी परिन्दों को संरक्षण की जरूरत है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बनी योजना पर अमल हो। इसके लिए पंचायत समिति की बैठक में भी मांग रखी जाएगी।
गायत्री जागरवाल, पंचायत समिति सदस्य

प्रेमिका की गला रेतकर हत्या

प्रेमिका की गला रेतकर हत्या


अबोहर. एक युवक ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक को उपचार के लिए श्रीगंगानगर के लालगढिय़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि खुईयां सरवर पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अबेाहर के सरकारी अस्पताल में रखवाया है। मृतका के पिता के बयानों पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार मौजगढ़ निवासी मृतका पूजा रानी मौजगढ़ गांव में ही स्थित एक टॉफियों की फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। गांव का ही युवक राजू पुत्र बनवारी लाल उसे काफी समय से परेशान कर रहा था। पूजा सोमवार को जब रोज की भांति फैक्ट्री में काम पर जा रही थी तो सुबह करीब साढ़े 8 बजे राजू ने उसे रास्ते में रोककर अपने प्यार का इजहार किया तो पूजा के इनकार करने पर गुस्साए राजू ने उस पर हमला कर दिया। लहूलुहान हुई पूजा ने शोर मचाया, जब तक लोग पहुंचे वह दम तोड़ चुकी थी।

वारदात के बाद राजू ने पास के ही खेत में जाकर कीटनाशक का सेवन कर लिया। उसे लोगों ने तुरंत उपचार के लिए श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती करवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतका के पिता प्रेम कुमार के बयानों पर राजू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

यहां बनेगा राजस्थान का पहला टेम्पल टाउन, बनेगी संतो की नगरी

यहां बनेगा राजस्थान का पहला टेम्पल टाउन, बनेगी संतो की नगरी


अजमेर तीर्थ गुरु पुष्कर को टेम्पल टाउन के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण ने देश के साधु-संतों के लिए पुष्कर के पास संत नगरी के नाम से आध्यात्मिक स्थल बसाने की योजना बनाई है। जिला प्रशासन ने संत नगरी के लिए पुष्कर के निकट होकरा और कानस में जमीन की तलाश शुरू की है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गत 13 जून को बूढ़ा पुष्कर फीडर के शिलान्यास समारोह में पुष्कर को टेम्पल टाउन के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने टेम्पल टाउन के लिए पुष्कर, मध्य पुष्कर और बूढ़ा पुष्कर को जोड़ते हुए योजना बनाने को कहा था।

गत दिनों आयोजित बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने प्रशासन को पुष्कर के पास देश के सभी मठ और पीठों के साधु संतों के लिए संत नगरी बसाने को कहा। संत नगरी में केवल साधु-संतों को ही भूखंड दिए जाएंगे जहां वे अपने मंदिर और आश्रम बना सकेंगे। संत नगरी में साधु संत और महात्मा अपने योग और तपस्या के साथ आध्यात्मिक शिक्षा का कार्य भी कर सकेंगे।

पुष्कर साधु-संतों की पहली पसंद

देश के साधु-संतों की पहली पसंद पुष्कर है। बड़ी संख्या में साधु-संतों ने पुष्कर और उसके आसपास के गांवों में जमीन लेकर अपने आश्रम और मंदिर बना रखे हैं। साधु-संत आश्रम बनाने के लिए अक्सर आसपास जमीन तलाश रहते हैं। जिन साधु-संतों के आश्रम नहीं हैं वे यहां धर्मशालाओं या मंदिरों की शरण लेते हैं। प्राधिकरण की इस पहल से न केवल साधु-संतों को सुविधा होगा बल्कि पुष्कर का आध्यात्मिक महत्व भी और बढ़ेगा।

बूढ़ा पुष्कर का महत्व बढ़ेगा

कानस और होकरा में अजमेर विकास प्राधिकरण की सैकड़ों बीघा जमीन है। जिला प्रशासन चिह्नित करने के बाद एडीए से जमीन ली जाएगी। होकरा और कानस में संत नगरी बसने से बूढ़ा पुष्कर सरोवर पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित हो सकेगा।

इनका कहना है

पुष्कर के पास संत नगरी बसाने की योजना है। जमीन की तलाश कर रहे हैं। कानस और होकरा में एडीए की जमीन है।

हीरालाल मीणा, उपखंड अधिकारी पुष्कर

बीकानेर ट्रेफिक हैड कांस्टेबल निलंबित



बीकानेर ट्रेफिक हैड कांस्टेबल निलंबित


चालान फर्द की छाया प्रति पर जुर्माना वसूलने पर यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल अमरचंद को निलंबित कर दिया गया है।

उसे ट्रेफिक पुलिस से हटा कर पुलिस लाइन में उपस्थिति देने के आदेश किए गए हैं और 16सीसीए में आरोप पत्र थमा कर विभागीय जांच शुरु की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक संतोषकुमार चालके ने एक शिकायत के आधार पर पहले प्राथमिक जांच कराई और फिर निलंबन आदेश जारी किए।

प्रारंभिक जांच टीआई सुरेश शर्मा ने ही की। रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई शुरु की गई। हेडकांस्टेबल के पास जो फर्द उपलब्ध थी उसे जांच के लिए जब्त किया गया है।

सोमवार, 31 अगस्त 2015

भारत-पाक स्वर्ण जयंती स्मरणोत्सव (1965 युद्ध) पर कोणार्क कोर द्वारा लाइट एण्ड साउण्ड शो का आयोजन

भारत-पाक स्वर्ण जयंती स्मरणोत्सव (1965 युद्ध) पर

कोणार्क कोर द्वारा लाइट एण्ड साउण्ड शो का आयोजन












भारत और पाकिस्तान के वीच लड़ी गई्र्र 1965 की जंग पर जोधपुर स्टेषन के कोणार्क युद्ध स्मारक पर वीर षहीदों की बहादुरी और उनके परम त्याग को श्रद्धांजलि अर्पित करते हूए 31 अगस्त 2015 को एक लाइट एंव षब्द प्रर्दषन का आयोजन किया गया।


1965 की भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित इस प्रदर्षन का मुख्य उद्देष्य हमारे बहादुर सैनिकों के त्याग को याद करना और उन्हें आभार प्रकट करना था।  इस प्रदर्षन के दौरान दोनों देषों की 1965 की युद्ध नीति, मुख्य घटनाक्रमों और उन सभी लड़ाइयों जिसमें भारतीय सेना ने विजय का झन्डा लहराया था, पर प्रकाष डाला गया और साथ ही साथ उपस्थित सभी दर्षकों को इस 50 मिनिट के षो के दौरान भारत की सन 1965 की राजनैतिक, रणनीतिक और आॅपरेषनल घटनाओं से रूवरू करवाया गया।



कोणार्क कोर द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देष्य उन बहादुर ष्ूारवीरों को श्रद्ध्रांजलि अर्पित करना था, जो न केवल अपनी मातृभूिम की रक्षा के लिये देषभक्ति और समर्पण भावों के साथ चट्टान की तरह खडे़ रहे परन्तु दुष्मन के महत्वपूर्ण क्षेन्नों पर कब्जा करके दुष्मन को धूल भी चटाई।  उन्होने अपने अदम्य साहस और बहादुरी से पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया था।



इस प्रेरणादायक प्रदर्षन ने सभी को यह संदेष दिया कि हमारे देष के उन बहादुर जवानों और उन अमर षहीदों को कभी भुलाया नही जायेगा बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी उनके बहादुरी की गाथाऐं सुनाई जायेंगी।

नई दिल्ली।पटेल आरक्षण: हार्दिक पटेल का अश्लील वीडियो हुआ वायरल



नई दिल्ली।पटेल आरक्षण: हार्दिक पटेल का अश्लील वीडियो हुआ वायरल

गुजरात सरकार की नींद उड़ा देने वाले हार्दिक पटेल अब खुद मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करने वाले 22 साल के हार्दिक का सेक्सी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 
वीडियो में वे एक विदेशी लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हार्दिक के कई दोस्त भी नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी इसकी कोई जानकारी नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कितने दिनों पुराना है। अभी वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है।







गौरतलब है कि हार्दिक पटेल लगभग पिछले डेढ महीने से गुजरात राज्य में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग के लिए आंदोलन कर रहे हैं। दार्दिक की अगुआई में पटेल समुदाय आरक्षण और ओबीसी दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है।







आपको बता दें कि हार्दिक पटेल को गुजरात में काफी बदनाम माना जाता है और उनका बंदूक से प्रेम जग जाहिर है। इंटरनेट पर बंदूक के साथ उनकी तस्वीरें आसानी से मिल रही हैं।







अब देखना यह होगा कि वीडियो के सामने आ जाने के बाद हार्दिक पटेल के आंदोलन पर क्या प्रभाव पड़ता है।







गौरतलब कि हार्दिक पटेल गुजरात के कड़ी तालुका के भाजपा कार्यकर्ता भरतभाई पटेल के बेटे हैं। उन्होंने तीन साल पहले अहमदाबाद के सहजानंद कॉलेज से स्नातक किया है।

सर्वे रिपोर्ट राज्य सरकार को भिजवाई, अनुमोदन होते ही वितरित होगी मुआवजा राशि

सर्वे रिपोर्ट राज्य सरकार को भिजवाई, अनुमोदन होते ही वितरित होगी मुआवजा राशि

जालोर 31 अगस्त - जालोर जिले में गत दिनों हुई अतिवृष्टि का राज्य सरकार के निर्देशानुसार सर्वे करवाया जाकर सर्वे रिपोर्ट 27 अगस्त को भिजवाई जा चुकी है तथा राज्य सरकार से अनुमोदन प्राप्त होते ही सम्बन्धित व्यक्तियों को मुआवजा राशि प्रदान की जायेगी।
जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में सर्वे कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार को गत 27 अगस्त को सर्वे रिपोर्ट भिजवाई गई तथा आॅन लाईन बजट की मांग की गई है। उन्होनें बताया कि सर्वे रिपोर्ट के तहत लगभग 5 हजार 100 पक्के व 34 हजार कच्चे मकान आंशिक व पूर्ण क्षतिग्रस्त हुए है वही लगभग 5 हजार 200 झौपडियाॅं, 2 हजार केटल शेड् एवं 2 हजार 600 पशुओं की क्षति हुई है जिसके लिए लगभग 25 करोड की राशि का आंकलन किया गया है। इसी प्रकार 5 हजार 234 किसानों के 1258 हैक्टर भूमि के कारण लगभग 5 करोड तथा 4 हजार 621 किसानों के 1356 हैक्टर भूमि पर मिट्टी भराव के कारण क्षति होने पर लभगभ 1 करोड 36 लाख रूपयों की मांग कायम की गई है। उन्होने बताया कि समस्त सर्वे कार्य की रिपोर्ट राज्य सरकार को भिजवाई जा चुकी है तथा जैसे ही राशि प्राप्त होगी उसके अनुरूप तत्काल राशि वितरित की जायेगी। उन्होनें बताा कि जिले में सडकों के नुक्सान, नहर, आंगनवाडी व स्वास्थ्य भवन तथा स्कूल आदि के लिए पृथक से मांग कायम की गई है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिले में 8 व्यक्तियों की अतिवृष्टि व बाढ के दौरान मृत्यु होने पर 32 लाख रूपयों की मुआवजा राशि पूर्व मे ही उनके परिजनों को प्रदान की चुकी है।
----000---
राजस्व मंत्राी चैधरी मंगलवार को सांचैर आयेगें
जालोर 31 अगस्त - राज्य के राजस्व मंत्राी अमराराम चैधरी 1 सितम्बर मंगलवार को सांचैर आयेगे तथा अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों को जायजा लेगें।
राजस्व मंत्राी के निजी सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व मंत्राी अमराराम चैधरी मंगलवार को प्रातः 8.00 बजे बालोतरा से रवाना होकर 10.30 बजे सांचैर पहुचेंगे तथा सांचैर में अतिवृष्टि व बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के उपरान्त सांयकाल 4.00 बजे बालोतरा के लिए प्रस्थान करेगें।

अलवर नारायणपुर.खुदाई में मिले 276 सिक्के, प्रशासन और ग्रामीण मौके पर पहुंचा

अलवर नारायणपुर.खुदाई में मिले 276 सिक्के, प्रशासन और ग्रामीण मौके पर पहुंचा


विजयपुरा ग्राम पंचायत में सोमवार को मनरेगा कार्य के दौरान चल रही खुदाई के दौरान श्रमिकों को तांबे के 276 सिक्के मिलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
खुदाई में सिक्के निकलने पर ग्राम सचिव संजय सिंह एवं सरपंच मोहनलाल वर्मा ने इसकी सूचना थानागाजी उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार पांडे एवं तहसीलदार हनुमानसिंह देवल को दी। सूचना पर उपखण्ड अधिकारी ने नारायणपुर नायब तहसीलदार प्रहलाद वर्मा व कानूनगो गिर्राज प्रसाद को मौके पर भेजा।
नायब तहसीलदार प्रहलाद ने वहा मिले सिक्कों को गिना और मौका मुआयना किया। इसके बाद थानागाजी तहसीलदार ने भी मौका मुआयना किया। नारायणपुर थानाधिकारी रामजीलाल सैनी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और 276 प्राचीन तांबे के सिक्कों को अपने कब्जे में लिया।नारायणपुर पुलिस ने सिक्कों को जब्त कर पुलिस थाने पहुंचाया। पुलिस थाने में सिक्कों को जमा कराने के बाद पुरातत्व विभाग की टीम के यहां पहुंचने पर ही इन सिक्कों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही इन सिक्कों के इतिहास के बारे में जानकारी मिलेगी कि ये सभी सिक्के किस धातु के हैंं।
थानाधिकारी नारायणपुर रामजीलाल सैनी ने बताया कि हनुमान सिंह देवल तहसीलदार थानागाजी ने मौके पर पहुंच कर 276 सिक्के जब्त कर लिए हैं, जिन्हे मंगलवार को तहसील में जमा कराया जाएगा।

बीएड करने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, कहीं चूक ना जाए ये मौका

बीएड करने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, कहीं चूक ना जाए ये मौका

अजमेर बीएड महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पीटीईटी कांउसलिंग के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 3 सितम्बर रखी गई है। अब तक करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवा लिया है। साथ ही करीब 91 हजार ने रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवा दिया है।
सत्र 2015-16 में करीब 800 महाविद्यालयों में 97 हजार सीटों के लिए काउंसलिंग करवाई जाएगी। जिन महाविद्यालयों में ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा उनकी सूची वेबसाइट पर एक-दो दिन में अपलोड कर दी जाएगी।
पीटीईटी समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन तथा विकल्प भरने का अवसर एक ही बार दिया जाएगा।