रविवार, 16 अगस्त 2015

नगरपालिका पोकरण क्षेत्र के सभी मतदाताओं को मतदान करने कि की अपील

पोकरण नगरपालिका आम चुनाव-2015
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दिवस 17 अगस्त को
नगरपालिका पोकरण क्षेत्र के सभी मतदाताओं को मतदान करने कि की अपील

जैसलमेर, 16 अगस्त/ जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्वमोहन शर्मा ने एक अपील जारी कर 17 अगस्त, सोमवार को मतदान के दिवस नगरपालिका पोकरण क्षेत्र के सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे। उन्होंने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान दिवस 17 अगस्त को मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपना मत अवष्य ही डाले।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरपालिका पोकरण क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे भय मुक्त होकर निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में करे।


---000---
पोकरण नगरपालिका आम चुनाव-2015
मतदान अधिकारी मतदान के दिवस अपना व्यवहार निष्पक्ष रखें- रिटर्निंग अधिकारी षेखावत
पीठासीन एवं मतदान अधिकारी स्वंत्रत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की व्यवस्था सुनिष्चित करें- एरिया मजिस्ट्रेट षर्मा
अन्तिम प्रषिक्षण प्राप्त कर मतदान दल मतदान केन्द्रो के लिए रवाना
मतदान सोमवार, 17 अगस्त को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक
जैसलमेर, 16 अगस्त/ रिटर्निंग अधिकारी (एस.डी.एम) पोकरण नरेन्द्रपाल सिंह षेखावत ने कहा कि निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों की चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करानें में अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि सोमवार, 17 अगस्त को होने वाले नगरपालिका पोकरण का आम चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हों इसकें लिए सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारी चुनाव आयोग के निर्देषानुसार मतदान की सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित करंे। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान वें पूर्ण रूप सें निष्पक्षता के साथ मतदान सम्पन करावें।
उन्होनेे कहा कि, कोई भी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी मतदान केन्द्र में स्थापित वोंटिग कम्पाटमेंट में किसी भी सूरत में नहीं जायें यदि वह जायेगा तों उसें तत्काल निलम्बित किया जाकर उसकें विरूद्ध क्रिमीनल कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। यदि बहुत ही जरूरी हों तो वे मतदान केन्द्र में उपस्थित अभिकर्ताओं को साथ लेकर ही वहां जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि, सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी ईवीएम मषीन के संचालन में पारंगत हो गये है इसलिए वें पूरें आत्मविष्वास के साथ मतदान कार्य कों पूर्ण जिम्मेदारी एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन करवाए।

रिटर्निंग अधिकारी शेखावत ने रविवार को नगरपालिका पोकरण आम चुनाव के लिए नियुक्त एरिया,सेक्टर मजिस्ट्रेट,पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण में आयोजित अंतिम प्रशिक्षण में यह बात कही। प्रशिक्षण में एरिया मजिस्ट्रेट एवं उपायुक्त उपनिवेशन नाचना अरूण कुमार शर्मा, रेंवताराम, तहसीलदार पोकरण नारायण गिरी,तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव, सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ.बृजलाल मीणा ,दक्ष प्रशिक्षक एवं व्याख्याता बराईदीन सांवरा के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन व मतदान अधिकारी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि, नगरपालिका क्षेत्र पोकरण के लगभग सभी मतदाताओं को फोटो परिचय पत्र जारी कियें जा चुके है इसलिए वें मतदान के दौरान सबूत के रूप में परिचय पत्र को मानें लेकिन किसी कारणवष मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवानें सें वंचित रह गये है तों राज्य निर्वाचन आयोग द्धारा निर्धारित 19 वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक दस्तावेज पहचान सिद्ध करने के लिए प्रस्तुत करता है तो उसको मतदान से वंचित नहीं रहने दिया जाए।

उन्होंने सैक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देष दिए कि वें मतदान के दिवस पूरी चैकसी बरतें एवं अपने सेक्टर में नियमित रूप से भ्रमण करते हुए शांति व्यवस्था को बनाए रखें। उन्होंने संवेदनषील एवं अतिसंवेदनषील मतदान केन्द्रों पर विषेष निगरानी रखने के निर्देष दिए। उन्होंने बताया कि ऐसे केन्द्रों पर पुलिस के भी पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने आषा जताई की निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारी अपनें दायित्वों का पूर्ण निर्वहन करते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदान कों पूर्ण शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवायेंगें।


एरिया मजिस्टेªट अरूण कुमार शर्मा ने सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को कहा कि वे अपना व्यवहार पूर्ण निष्पक्ष रखे एवं वे किसी भी व्यक्ति का आतिथ्य सत्कार स्वीकार नही करे। उन्होंने कहा कि उनका निष्पक्ष व्यवहार मतदाताओं में झलकना भी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे मतदान से पूर्व प्रातः 6 बजे मोक पोल अभिकर्ताओं के समक्ष अवष्य ही कराए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी की डायरी को सही ढंग से भरने पर भी विषेष जोर दिया। उन्होंने मतदान के दिवस ध्यान रखने योग्य विशेष जानकारी प्रदान की।
प्रषिक्षण प्रभारी डाॅ. बृजलाल मीना ने इस अवसर पर पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को बताया कि वें मतदान के दिवस मोक पोल का प्रदर्षन, आवष्यक रूप से अभिकर्ताओं के समक्ष करावें तथा इसकें पश्चात् मषीन सील करके मतदान के लिए तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि, पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के विविध पहलूओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की जा चुकी है इसलिए वें निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिषा निर्देषों की अक्षरषः पालना करते हुए मतदान कार्य कों सम्पादित करवायें। उन्होंने मतदान के दौरान ध्यान रखनें वाली विषेष बातों के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
सहायक निदेषक डाॅ. बृजलाल मीणा एवं दक्ष प्रषिक्षक बराईदीन सांवरा ने भी ईवीएम के संचालन के संबंध में विषेष बातों का ध्यान रखने के साथ ही अन्य आवष्यक दिषा निर्देषों पर प्रकाष डाला। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी आयोग के निर्देषों के अनुसार समय-समय पर सूचना प्रेषित करने की कार्यवाहीं अनिवार्य रूप से करें। इस दौरान प्रभारी विडियो प्रकोष्ठ एन.डी. ईणखियां ने विडियोग्राफरों को मतदान के दिवस किस प्रकार से विडियोग्राफी करनी है एवं किन बातों का ध्यान रखना है कि पुरी जानकारी दी।
---000---
नगरपालिका क्षेत्र पोकरण में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन करानें के लिए
मतदान दल गतंव्य स्थलों के लिए रवाना
जैसलमेर, 16 अगस्त/ नगरपालिका पोकरण के आम चुनाव-2015 के लिए मतदान केन्द्रो पर सोमवार, 17 अगस्त को स्वंतत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य सम्पन्न करानें के लिए रविवार को राजकीय सीनियर माध्यमिक विधालय पोकरण में आयोजित अंतिम प्रषिक्षण के पश्चात् वहां स्थापित विभिन्न काउन्टरों से ईवीएम मषीन के साथ ही अन्य मतदान सामग्री प्राप्त कर आवंटित मतदान केन्द्रो के लिए रवाना हो गये है।
रिटर्निंग अधिकारी नरेन्द्रपाल सिंह शेखावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पोकरण नगरपालिका के लिए 20 मतदान दल मतदान कार्य को सम्पन्न करवाएंगे। यह मतदान दल रविवार को उन्हें आवंटित वाहनों में बैठकर गतव्य स्थलों के लिए रवाना हो गये है।

बाड़मेर श्री मल्लिनाथ छात्रावास मे सम्मान समारोह आज-


बाड़मेर श्री मल्लिनाथ छात्रावास मे सम्मान समारोह आज-



बाड़मेर राजस्थान प्रशासनिक सेवा मे नवचयनित समाज बंधुओ के सम्मान समारोह को लेकर श्री मल्लिनाथ राजपूत बोर्डिंग हाउस मे शिक्षाविद कमल सिंह महेचा की अध्यक्षता मे बैठक हुई।

कमल सिंह चुली ने कहा ने कहा इन युवाओ ने समाज और प्रदेश का नाम रोशन किया है अतः इनका बड़े स्तर सम्मान होना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को भी इनसे प्रेरणा मिले और वे भी सफल हो सके।

शेर सिंह भुरटिया ने कहा कि नव चयनित युवा हमारे समाज के प्रेरणा पुंज है और इन्होंने इन विपरीत परिस्तिथियों मे भी सफलता हासिल करके मिसाल कायम की है।

महेन्द्र सिंह तारातरा ने बताया कि सम्मान समारोह की तैयारिया अंतिम चरण मे है शहर और आस पास के गाँवों मे सुचना पंहुचा दी गयी है।

बैठक मे महिपाल सिंह चुली,लाल सिंह रामदेरिया,भोम सिंह बलाई आदि उपस्थित रहे।

नेपाल सिंह तिबनियार ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) मे नवचयनित समाजबंधुओ का सम्मान समारोह 17 अगस्त सोमवार को सांय 5 बजे श्री मल्लिनाथ राजपूत बोर्डिंग हाउस,स्टेशन रोड़ बाड़मेर मे रखा गया है।




 

जयपुर।दोस्ती करने से किया मना तो ये क्या कर डाला सिरफ़िरे आशिक ने!



जयपुर।दोस्ती करने से किया मना तो ये क्या कर डाला सिरफ़िरे आशिक ने!


इकतरफा मोहब्बत कब किसी इंसान को सिरफिरा बना देती है इसका ताज़ा वाक्या देखने को मिला राजधानी के जवाहर नगर इलाके में। यहां एक सिरफ़िरे आशिक ने दोस्ती करने से मना करने पर युवती पर तेज़ाब डाल देने की धमकी देकर उससे जमकर मारपीट की।

यही नहीं सिरफिरे आशिक ने युवती के भाई-बहन को भी बुरी तरह से पीटा। आरोपी से तंग आकर आखिरकार पीड़िता ने पुलिस की शरण ली।

दरअसल, जवाहर नगर के टीला नंबर पांच निवासी 20 वर्षीय युवती पर टिक्कू नाम का शख्स दोस्ती करने के लिए दबाव डाल रहा था।दोस्ती से मना करने पर आरोपी ने पीड़िता के भाई-बहन के साथ मारपीट की। इसके बाद उस पर तेजाब डालने की धमकी देकर मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए।

आरोप ये भी है कि सिरफिरे आशिक ने पीड़िता का मोबाइल भी तोड़ दिया। आरोपी शख्स के लगातार बढ़ते हौसले के बाद पीड़िता ने सुरक्षा की गुहार लेकर पुलिस की शरण ली।

crime1

पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर पीड़ित पक्ष के आरोपों की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल शुरू कर दी है।

डूंगरपुर.डूंगरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी पर फायरिंग, मचा बवाल



डूंगरपुर.डूंगरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी पर फायरिंग, मचा बवाल


शहर में सनसनीखेज घटनाक्रम में बाइक सवार हमलावरों ने पार्षद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के युवा नेता पर फायरिंग कर दी। शनिवार रात कलक्ट्रेट के सामने हुई वारदात में हालांकि युवा नेता बाल-बाल बच गया। प्रत्याशी को बदहवास और मामूली जख्मी देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया, लेकिन इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जैन समाज के लोगों में रोष फैल गया। लोग देर रात में ही कलक्टर और एसपी के निवास पर पहुंच गए और कार्रवाई के साथ सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की। वारदात को लेकर दूसरे दिन जैन समाज ने शहर में मौन जुलूस भी निकाला।

कार के गेट में सुराख, चटके शीशे

नगरपालिका चुनाव में वार्ड 23 से कांग्रेस के प्रत्याशी संजय मेहता जनसम्पर्क के बाद देर रात करीब 11.45 बजे कार से अकेले ही न्यू कॉलोनी अपने घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार यहां कलक्ट्रेट के सामने गली में वे कुछ देर रुके, तभी हेलमेट लगाए दो युवा अचानक मोटरसाइकिल पर आए। इनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर मेहता पर दो फायर किए और भाग छूटे। हमले पर कार में ही दुबकने आैर गोलियां गेट आैर शीशे भेदते हुए निकलने से मेहता बच गए। उन्हें चोटें आने आैर अचानक हमले से बदहवास होने पर अस्पताल ले जाया गया।

रात में ही जुटे पार्टी पदाधिकारी

घटना की सूचना आग की तरह शहर में फैली, तो रात में ही सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और जैन समाज के लोग जमा हो गए। सभी लोग कलक्टर एवं एसपी निवास पर गए और घटनाक्रम को लेकर रोष जताते हुए सुरक्षा की मांग की है। इस एसपी ने तत्काल जांच शुरू करवाते हुए मेहता को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।

मौके से कार्टिज बरामद, कातिलाना हमले का केस दर्ज

मामले पर रात में ही मौका मुआयने के दौरान पुलिस को दो खाली कार्टिज बरामद हुए। सीआई मनोज सामरिया ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

ये लो! अब आरएएस अफसर भी ठगा गया, बैंक खाते से निकाले 9 हज़ार

ये लो! अब आरएएस अफसर भी ठगा गया, बैंक खाते से निकाले 9 हज़ार  
शहर में एटीएम ठगों का मायाजाल बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के शिकंजे में न सिर्फ भोले-भाले और काम पढ़े लिखे लोग ही फंस रहे हैं, बल्कि अब पढ़े-लिखे आरएएस अफसर स्तर तक के लोग भी इनके शिकार हो रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक आरएएस अफसर को ठगते हुए बदमाशों ने उनके खाते से 9 हज़ार रूपए निकाल कर चूना लगा डाला।

ठगी का शिकार हुए आरएएस अफसर हैं सेटलमेंट विभाग में भू- प्रबंधन अधिकारी पद पर तैनात केसरलाल मीणा। बदमाशों ने केसरलाल मीणा को उसी तरह से झांसे में लिया जैसे अन्य लोगों को ठगा जाता है। केसरलाल को फोन पर एक शख्स ने खुद को बैंक से होना बताकर उनके एटीएम कार्ड बंद होने की बात कही।

साथ ही उनसे एटीएम नंबर पूछ लिए और खाते से 9 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित को घटना की जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने पर लगी।

पीड़ित आरएएस अधिकारी ने इस सम्बन्ध में जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया है।केसरलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज़ करवाई है कि 14 अगस्त को किसी ने फोन कर स्वयं को बैंक मैनेजर बताया और कहा कि आपका आधार कार्ड नंबर बताओ।

ये भी कहा गया कि आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है। आपकों दूसरा पासवर्ड जारी कर देते है। आप कार्ड के नंबर बता दो। नंबर बताने के कुछ ही देर में बदमाश ने केसरलाल के खाते से 9 हजार रुपए निकाल लिए।

पीड़ित केसरलाल मीणा ने बताया कि बदमाश ने पहले उसके घर पर फोन कर पत्नी से उनके नंबर लिए।

उन्होंने ताज़्ज़ुब इस बात का जताया कि उनके फोन पर कॉल कर्ता की आईडी बैंक मैनेजर के रूप में आई। इस कारण उन्हें इस बात का ज़रा भी अंदेशा नहीं लगा कि उनके साथ ठगी होने वाली है।जांच अधिकारी एसआई सुखवीर सिंह ने बताया कि एक आरएएस अधिकारी से एटीएम नंबर पूछकर 9 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है।

एटीएम हैंग कर युवती के खाते से निकाले 10 हजार

सरस्वती नगर निवासी श्रद्धा श्योपुर रोड पर स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम पर रुपए निकालने गई थी। रुपए निकालने के दौरान अचानक मशीन बंद पड़ गई।इस पर युवती दूसरे एटीएम पर रुपए निकालने पहुंची। इस दौरान उसके मोबाइल पर दस हजार रुपए निकालने का मैसेज आया। इस पर पीड़िता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरें की फुटेज खंगालकर बदमाशों को गिरफ्त में लेने की कोशिश शुरू कर दी है।

गुजरात में दिखे 4 संदिग्ध, तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

गुजरात में दिखे 4 संदिग्ध, तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी 

गुजरात में चार संदिग्ध लोगों के देखे जाने की खबर है। राज्य के कच्छ जिले के कांडला में संदिग्ध लोगों को देखा गया है। बताया जा रहा है कि चारों स्थानीय भाषा में बात नहीं कर रहे थे। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए चारों की तालाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

एक न्यूज चैनल की खबरों के मुताबिक गुजरात के कांडला पोर्ट पर चार संदिग्ध लोगों को देखा गया है। एक स्थानीय मच्छुआरे ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी है। सूचना मिलने के बाद गुजरात पुलिस ने संदिग्धों की तालाश में सर्च ऑपरेशन चलाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चारों संदिग्ध स्थानीय भाषा में बात नहीं कर रहे थे। आशंका होने पर मच्छुआरों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल इस मामले में किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बसोहली के पूंड में भी संदिग्ध दिखने की सूचना आई थी। जिसके चलते पुलिस और सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन सुरक्षा बलों के हाथ कुछ भी नहीं लगा था। इसके बाद भी अलर्ट जारी है। गुरदासपुर और दीनापुर में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस और सुरक्षा बल किसी भी सूचना को नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं।

जब बजरंगबली ने पाकिस्तान में बचाई हिंदुओं की जान

जब बजरंगबली ने पाकिस्तान में बचाई हिंदुओं की जान


हनुमानजी अजर और अमर हैं। उनके मंदिर भारत सहित दुनिया के अनेक देषों में स्थित हैं। पवनपुत्र हनुमान का ऐसा ही एक प्राचीन तथा चमत्कारी मंदिर पाकिस्तान में स्थित है।

1947 में भारत-पाक विभाजन के बाद हिंदुओं के कई पवित्र तीर्थ पाकिस्तान में ही रह गए लेकिन भक्तों के मन में आज भी उनके प्रति अटूट श्रद्धा है।हनुमानजी के इस मंदिर में दर्षन के लिए पाकिस्तान के अलावा भारत से भी श्रद्धालु आते हैं। यह पवित्र स्थल पंचमुखी हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है।

दो देषों के बंटवारे के कारण इसका असर मंदिर पर भी हुआ है। जहां पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की संख्या बहुत कम है, वहीं भारत से यहां जाने के लिए हिंदुओं को पाकिस्तान की सरकार से अनुमति लेनी होती है, जिसमें बहुत वक्त लगता है।विभाजन की त्रासदी भी हनुमानजी के प्रति श्रद्धा को कम नहीं कर सकी और आज भी यहां अनेक श्रद्धालु बाबा के दरबार में षीष झुकाते हैं।

मंदिर के इतिहास और श्रद्धालुओं की मान्यता के अनुसार, यह स्थान करीब 17 लाख साल पुराना है। यहां लाखों वर्षों से बजरंगबली भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण कर रहे हैं।

जिन हिंदुओं ने 1947 में विभाजन के समय अपना घर नहीं छोड़ा, उनके लिए ये मंदिर आस्था का अमिट चिह्न है। उस समय यही उनका प्राण रक्षक बना था। यहां कई हिंदू परिवारों ने षरण ली थी। आज भी यहां मंगलवार और शनिवार को काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।पंचमुखी हनुमान मंदिर कालचक्र के विभिन्न दौर से गुजरकर आज भी शान से खड़ा है। ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार 1882 में इसका पुनर्निमाण हुआ था।

श्रद्धालुओं की मान्यता है कि इस स्थान पर भगवान श्रीराम भी आए थे। यहां बालाजी की प्रतिमा जमीन से प्रकट हुई थी। जहां ये मंदिर है वहां से 11 मुट्ठी भरकर मिट्टी हटाई गई, तब प्रतिमा प्रकट हुई। 11 अंक का इस मंदिर में विशेष महत्व है।यहां की प्रबल मान्यता के अनुसार जो श्रद्धालु बालाजी की 11 परिक्रमाएं पूर्ण करता है, वे उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं। 21 परिक्रमा करने वाले को हनुमानजी पुनः दर्शन का अवसर देते हैं।

मंदिर का इतिहास जितना पुराना है उतनी ही पुरानी है यहां के चमत्कारों की गाथा। पंचमुखी हनुमानजी के दर्शन से असंख्य श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण हुई है।

शनिवार, 15 अगस्त 2015

समदड़ी।2 बालको की पानी के गड्ढे में डूबने से मोत

समदड़ी।2 बालको की पानी के गड्ढे में डूबने से मोत

बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र के मजल गाव में 2 बालको की पानी के गड्ढे में डूबने से मोत समदड़ी तेहसिलदार सहित थानेदार मोके पर कारणों का अभी तक कोई पता नही चल पाया

अमृतसर।पंजाब में मंत्री ने उल्टा फहराया तिरंगा, मचा बवाल



अमृतसर।पंजाब में मंत्री ने उल्टा फहराया तिरंगा, मचा बवाल


देश की आजादी की 69वीं सालगिरह के मौके पर जहां एक ओर पूरा देश जश्न मे डूबा हुआ है वहीं एक सनसनी मामला सामने आया है। यह मामला है उल्टा राष्ट्रध्वज फहराने का। ये काम एक मिनिस्टर ने किया।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब सरकार में राजस्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने ध्वजारोहण के वक्त उल्टा तिरंगा फहराया दिया। यह मामला चारो तरफ फैल गया है।रेवेन्यू मिनिस्टर बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के झंडे फहराने के बाद वहां मौजूद लोग यह देखकर दंग रह गए कि तिरंगा उल्टा है। इस पूरे मामले पर अब कुछ लोगों ने सफाई देते हुए कहा है कि इसमें मजीठिया की कोई गलती नहीं है। यह तो तिरंगा लगाने वाले लोगों की गलती है।गौरतलब है कि मंत्री मजीठिया पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के साले है। मजीठिया की बहन हरसिमरत कौर केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री है