अमृतसर।पंजाब में मंत्री ने उल्टा फहराया तिरंगा, मचा बवाल
देश की आजादी की 69वीं सालगिरह के मौके पर जहां एक ओर पूरा देश जश्न मे डूबा हुआ है वहीं एक सनसनी मामला सामने आया है। यह मामला है उल्टा राष्ट्रध्वज फहराने का। ये काम एक मिनिस्टर ने किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब सरकार में राजस्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने ध्वजारोहण के वक्त उल्टा तिरंगा फहराया दिया। यह मामला चारो तरफ फैल गया है।रेवेन्यू मिनिस्टर बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के झंडे फहराने के बाद वहां मौजूद लोग यह देखकर दंग रह गए कि तिरंगा उल्टा है। इस पूरे मामले पर अब कुछ लोगों ने सफाई देते हुए कहा है कि इसमें मजीठिया की कोई गलती नहीं है। यह तो तिरंगा लगाने वाले लोगों की गलती है।गौरतलब है कि मंत्री मजीठिया पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के साले है। मजीठिया की बहन हरसिमरत कौर केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें