ये लो! अब आरएएस अफसर भी ठगा गया, बैंक खाते से निकाले 9 हज़ार
शहर में एटीएम ठगों का मायाजाल बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के शिकंजे में न सिर्फ भोले-भाले और काम पढ़े लिखे लोग ही फंस रहे हैं, बल्कि अब पढ़े-लिखे आरएएस अफसर स्तर तक के लोग भी इनके शिकार हो रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक आरएएस अफसर को ठगते हुए बदमाशों ने उनके खाते से 9 हज़ार रूपए निकाल कर चूना लगा डाला।
ठगी का शिकार हुए आरएएस अफसर हैं सेटलमेंट विभाग में भू- प्रबंधन अधिकारी पद पर तैनात केसरलाल मीणा। बदमाशों ने केसरलाल मीणा को उसी तरह से झांसे में लिया जैसे अन्य लोगों को ठगा जाता है। केसरलाल को फोन पर एक शख्स ने खुद को बैंक से होना बताकर उनके एटीएम कार्ड बंद होने की बात कही।
साथ ही उनसे एटीएम नंबर पूछ लिए और खाते से 9 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित को घटना की जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने पर लगी।
पीड़ित आरएएस अधिकारी ने इस सम्बन्ध में जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया है।केसरलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज़ करवाई है कि 14 अगस्त को किसी ने फोन कर स्वयं को बैंक मैनेजर बताया और कहा कि आपका आधार कार्ड नंबर बताओ।
ये भी कहा गया कि आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है। आपकों दूसरा पासवर्ड जारी कर देते है। आप कार्ड के नंबर बता दो। नंबर बताने के कुछ ही देर में बदमाश ने केसरलाल के खाते से 9 हजार रुपए निकाल लिए।
पीड़ित केसरलाल मीणा ने बताया कि बदमाश ने पहले उसके घर पर फोन कर पत्नी से उनके नंबर लिए।
उन्होंने ताज़्ज़ुब इस बात का जताया कि उनके फोन पर कॉल कर्ता की आईडी बैंक मैनेजर के रूप में आई। इस कारण उन्हें इस बात का ज़रा भी अंदेशा नहीं लगा कि उनके साथ ठगी होने वाली है।जांच अधिकारी एसआई सुखवीर सिंह ने बताया कि एक आरएएस अधिकारी से एटीएम नंबर पूछकर 9 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है।
एटीएम हैंग कर युवती के खाते से निकाले 10 हजार
सरस्वती नगर निवासी श्रद्धा श्योपुर रोड पर स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम पर रुपए निकालने गई थी। रुपए निकालने के दौरान अचानक मशीन बंद पड़ गई।इस पर युवती दूसरे एटीएम पर रुपए निकालने पहुंची। इस दौरान उसके मोबाइल पर दस हजार रुपए निकालने का मैसेज आया। इस पर पीड़िता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरें की फुटेज खंगालकर बदमाशों को गिरफ्त में लेने की कोशिश शुरू कर दी है।
शहर में एटीएम ठगों का मायाजाल बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के शिकंजे में न सिर्फ भोले-भाले और काम पढ़े लिखे लोग ही फंस रहे हैं, बल्कि अब पढ़े-लिखे आरएएस अफसर स्तर तक के लोग भी इनके शिकार हो रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक आरएएस अफसर को ठगते हुए बदमाशों ने उनके खाते से 9 हज़ार रूपए निकाल कर चूना लगा डाला।
ठगी का शिकार हुए आरएएस अफसर हैं सेटलमेंट विभाग में भू- प्रबंधन अधिकारी पद पर तैनात केसरलाल मीणा। बदमाशों ने केसरलाल मीणा को उसी तरह से झांसे में लिया जैसे अन्य लोगों को ठगा जाता है। केसरलाल को फोन पर एक शख्स ने खुद को बैंक से होना बताकर उनके एटीएम कार्ड बंद होने की बात कही।
साथ ही उनसे एटीएम नंबर पूछ लिए और खाते से 9 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित को घटना की जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने पर लगी।
पीड़ित आरएएस अधिकारी ने इस सम्बन्ध में जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया है।केसरलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज़ करवाई है कि 14 अगस्त को किसी ने फोन कर स्वयं को बैंक मैनेजर बताया और कहा कि आपका आधार कार्ड नंबर बताओ।
ये भी कहा गया कि आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है। आपकों दूसरा पासवर्ड जारी कर देते है। आप कार्ड के नंबर बता दो। नंबर बताने के कुछ ही देर में बदमाश ने केसरलाल के खाते से 9 हजार रुपए निकाल लिए।
पीड़ित केसरलाल मीणा ने बताया कि बदमाश ने पहले उसके घर पर फोन कर पत्नी से उनके नंबर लिए।
उन्होंने ताज़्ज़ुब इस बात का जताया कि उनके फोन पर कॉल कर्ता की आईडी बैंक मैनेजर के रूप में आई। इस कारण उन्हें इस बात का ज़रा भी अंदेशा नहीं लगा कि उनके साथ ठगी होने वाली है।जांच अधिकारी एसआई सुखवीर सिंह ने बताया कि एक आरएएस अधिकारी से एटीएम नंबर पूछकर 9 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है।
एटीएम हैंग कर युवती के खाते से निकाले 10 हजार
सरस्वती नगर निवासी श्रद्धा श्योपुर रोड पर स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम पर रुपए निकालने गई थी। रुपए निकालने के दौरान अचानक मशीन बंद पड़ गई।इस पर युवती दूसरे एटीएम पर रुपए निकालने पहुंची। इस दौरान उसके मोबाइल पर दस हजार रुपए निकालने का मैसेज आया। इस पर पीड़िता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरें की फुटेज खंगालकर बदमाशों को गिरफ्त में लेने की कोशिश शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें